सोमवार, 23 मार्च 2015

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गाँव भयंकर अकाल की चपेट में,विपक्ष के अलावा कोई नही उठा रहा मुद्दा !

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गाँव भयंकर अकाल की चपेट में,विपक्ष के अलावा कोई नही उठा रहा मुद्दा !
 


रिपोर्ट :- पप्पू कुमार बृजवाल /बाड़मेर 



बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांव इस समय भयंकर अकाल की चपेट में है। बाड़मेर जिले में देश का सर्वाधिक गोवंश पाया जाता है, जिसमें कई दुर्लभ एवं उत्कृष्ट नस्ल की गायें पायी जाती हैं। लेकिन चारा और पानी के अभाव के कारण आज इस क्षेत्र में गायों के कंकालों के ढेर लग रहे हैं। और आये दिन चारे पानी के अभाव के चलते पशुधन दम तोड़ रहा है पशु पालक अपने सामने पशुओ को दम तोड़ता देख उनकी स्थिति पागलों जैसी हो गई है। 


 

उसके बावजूद भी इनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है गडरा रोड तहसील के कई गाँवो के लोग पिछले कई दिनों से अकालग्रस्त गाँवो में पशु शिविर खोलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है मगर अभी तक यंहा पर प्रशानिक अधिकारियो के अलावा सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पंहुचा है ग्रामीणों का कहना है की जिले के सभी जनप्रतिनिधि एक साथ उनकी पैरवी करे तो सरकार को मजबूर होकर पशुपालको के लिए कुछ कदम उठाना ही पड़ेगा ।

रविवार, 22 मार्च 2015

dekhe pepar ब्रेकिंग। कल दशवी बोर्ड का एग्जाम आज पेपर बाजार में ,सही या गलत कल पता चलेगा

ब्रेकिंग। कल दशवी बोर्ड का एग्जाम आज पेपर बाजार  में ,सही या गलत कल पता चलेगा 





देश के किसानों को भ्रमित कर रहा है विपक्ष: नरेन्द्र मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर किसान को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए रविवार को स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण कानून में प्रस्तावित बदलाव कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए है।
Image Loading


श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में देशभर के किसानों को संबोधित करते हुए उनसे अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर गुमराह नहीं हों। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि यह विधेयक उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए है और उनके हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।



उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक में किसान का मुआवजा चार गुना किया गया है, भूमि के बदले उसे मुआवजा तो मिलेगा ही उसे कॉरिडॉर बनने की स्थिति में अपने गांव में ही रोजगार मिलेगा और उसके एक बेटे को सरकारी नौकरी दी जाएगी।




श्री मोदी ने कहा कि पुराने कानून में भूमि अधिग्रहण के संबंध में देश में प्रचलित ऐसी 13 बातों जिनमें सबसे ज्यादा जमीन ली जाती है, को शामिल नहीं किया गया था जैसे रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग और खदान के काम। इन्हें बाहर रखने से इन 13 प्रकार के कामों के लिए जमीन लेने पर किसानों को वही मुआवजा मिलेगा जो पहले वाले कानून से मिलता था।



उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नये अधयादेश में इन 13 बातों को जोड़ दिया और सुनिश्चित किया कि ज़मीन भले रेलवे के लिए हो, भले राजमार्ग बनाने के लिए हो, लेकिन उसका मुआवजा भी किसान को चार गुना तक मिलना चाहिए।



उन्होंने कहा कि अगर अध्यादेश न लाया जाता तो किसान की जमीन तो पुराने वाले कानून से जाती रहती लेकिन उसको कोई पैसा नहीं मिलता।



उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर भ्रम फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह की कोशिश गांव और किसान को कमजोर करने के षडयंत्र हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भूमि-अधिग्रहण कानून 120 साल पहले बना था और पिछले 60-65 साल से वही कानून चलाने वाले आज किसानों के हमदर्द बन कर आंदोलन चला रहे हैं। वही लोग 2013 में आनन-फानन में एक नया कानून लाए और किसान के हित में हमने भी उनका साथ दिया। कानून लागू होने के बाद हमें लगा कि किसान के साथ धोखा हो रहा है।



प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कानून को लेकर राज्यों से भी आवाज़ आई। कानून को बने एक साल हो गया था लेकिन उस समय कांग्रेस शासन वाले महाराष्ट्र और हरियाणा के अलावा कोई राज्य कानून लागू करने को तैयार ही नहीं था इसलिए सरकार को लगा कि इस कानून की खामियों को बदल कर इसमें सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को लगा कि यह कानून पिछली सरकार ने आनन-फानन में बनाया और इसमें कुछ कमियां रह गई हैं इसलिए कमियों को दूर करने की कोशिश की गई। उनका कहना था कि सरकार का इरादा किसानों, उनकी संतानों तथा गांव का भला करना है इसीलिए कानून में एक प्रामाणिक प्रयास करके कमियों को दूर करने की कोशिश की गई।




- नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। धन्यवाद।

- आपके पत्रों के आधार पर सरकार में गलतियाँ ठीक करूंगा, काम में तेजी लाऊंगा और न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा।

- आपका मुझ पर भरोसा है और मैं इस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा, ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

- मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो मुझे लिख करके भेजा है, पूरी सरकार को मैं हिलाऊंगा, सरकार को लगाऊंगा कि क्या हो रहा है।

- गुजरात में तो किसान की हालत बहुत ख़राब थी, गांव के गांव खाली हो जाते थे. बदलाव आया, हम पूरे देश में ये बदलाव चाहते हैं।

- आपको उर्वरक का जो फालतू खर्चा होता है वो बच जाएगा। आपकी फसल बढ़ेगी, उस पर हम काम कर रहे हैं।

- भूमि अधिग्रहण नहीं, आपकी भूमि अधिक ताकतवर बने इसीलिए हम “सोइल हेल्थ कार्ड” की बात लेकर के आये हैं, हर किसान को इसका लाभ मिलने वाला है।

- मेरे किसान भाइयों-बहनों हमारी कोशिश है कि देश ऐसे आगे बढ़े कि आपकी जमीन पर पैदावार बढ़े, इसीलिए हमने कोशिश की है सोइल हेल्थ कार्ड की।

- भूमि अधिग्रहण बिल की कमियों को दूर करने के लिए हमारे प्रयास प्रामाणिक हैं फिर भी कोई कमी है तो हम सुधार के लिए तैयार हैं।

- इंडस्ट्रियल कोरीडोर प्राइवेट नहीं है, ये सरकार बनाएगी और उस इलाके के लोगों को रोजगार देगी, जो गांव और किसानों की भलाई के लिए है।

- कोरीडोर के नजदीक जितने गांव आयेंगे उनको वहां कोई न कोई रोजी-रोटी का अवसर मिल जायेगा और उनके बच्चों को रोजगार मिल जायेगा।

- रोड के बगल में सरकार इंडस्ट्रियल कोरीडोर बनाती है, प्राइवेट नहीं, पूंजीपति नहीं, धन्ना सेठ नहीं, सरकार बनाती है।

- मेरे भाइयों-बहनों ये व्यावहारिक विषय है। व्यापार के लिए नहीं है, गावं की भलाई के लिए है, किसान की, उसके बच्चों की भलाई के लिए है।

- क्या हम चाहतें हैं कि हमारे किसानों के बच्चे दिल्ली-मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में जिन्दगी बसर करने के लिए मजबूर हो जाएं?

- भ्रम फैलाया जाता है कि सहमति की जरुरत नहीं हैं। भाइयों- बहनों ये राजनीतिक कारणों से जो बाते की जाती हैं, मेहरबानी करके उससे बचिये।

- प्रोजेक्ट की समय-सीमा बांध कर हमने सरकार की जिम्मेवारी को फिक्स किया है।

- हमने प्रोजेक्ट की समय-सीमा बाँध दी है और उतने सालों में अगर प्रोजेक्ट पूरा नहीं होता हैं तो जो किसान चाहेगा वही होगा।

- हमने एक अथॉरिटी बनायी है जो जिले के किसानों की समस्याओं का समाधान जिले में ही करेगी। वहां अगर संतोष नहीं होता तो कोर्ट जा सकते हैं।

- हिंदुस्तान में कोई भी सरकार आपके कानूनी हक़ को छीन नहीं सकती, संविधान के तहत आप किसी भी कोर्ट में जा कर दरवाजा खटखटा सकते हैं।

- मेरे किसान भाइयों-बहनों एक भ्रम फैलाया जाता है कि आपको कानूनी हक नहीं मिलेगा, आप कोर्ट में नहीं जा सकते, ये सरासर झूठ है।

- मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूँ कि निजी व्यवसाय करने वाले को, 2013 जमीन अधिग्रहण कानून के जितने नियम हैं, वो सारे लागू होंगे।: मोदी

- अगर सुरक्षा के क्षेत्र में कोई आवश्कता हो तो वह जमीन किसानों से मांगनी पड़ेगी और मुझे विश्वास है कि वो किसान देगा: मोदी

- हम तो जय-जवान, जय-किसान वाले हैं. जय जवान का मतलब है देश की रक्षा. देश की रक्षा के विषय में हिंदुस्तान का किसान कभी पीछे हटता नहीं है।: मोदी

- ये जो सारे भ्रम फैलाए जा रहे हैं, वो सरासर किसान विरोधी के भ्रम हैं. किसान को गरीब रखने के षड्यन्त्र का ही हिस्सा हैं: मोदी

- किसान की भलाई के लिए जो हम कदम उठा रहे हैं उसके बावजूद भी अगर किसी राज्य को ये नहीं मानना है तो वे स्वतंत्र हैं : मोदी

- क्या मैं राज्यों पर भरोसा करूँ या न करूँ? इतना बड़ा देश, राज्यों पर अविश्वास करके चल सकता है क्या ?: मोदी

- मेरे किसान भाइयों-बहनों 2014 में कानून बना है लेकिन राज्यों ने उसका विरोध किया. मुझे बताइए क्या मैं राज्यों की बात सुनूं या न सुनूं ?: मोदी

- प्रक्रियाएं लम्बी और जटिल हैं और क्या मैं मेरे अपने किसानों को इस अफसरशाही के चुंगल में फिर एक बार फ़सां दूं ?: मोदी

- हम इस बात पर सहमत हैं कि सबसे पहले सरकारी जमीन का फिर बंजर भूमि, फिर आखिर में अनिवार्य हो तब जाकर के उपजाऊ जमीन को हाथ लगाया जाए।: मोदी

- ये नयी चीज़ हमने जोड़ करके सरकार कि जिम्मेवारी को फिक्स किया है : मोदी

- परिवार के युवक को नौकरी मिले। खेत मजदूर की संतान को भी नौकरी मिलनी चाहिए, ये भी हमने जारी रखा है: मोदी

- शहरीकरण के लिए जो भूमि का अधिग्रहण होगा, उसमें विकसित भूमि 20 प्रतिशत उस भूमि मालिक को मिलेगी ताकि उसको आर्थिक रूप से हमेशा लाभ मिले: मोदी

- पिछली सरकार के कानून के 4 गुना मुआवजे में रत्ती भर भी फर्क नहीं है और जो 13 योजनाएं नहीं थी उसको भी हमने उसमे जोड़ दिया है : मोदी

- सबसे पहले हमने 13 कानून जो कि भूमि अधिग्रहण कानून के बाहर थे, उसको हम इस नए कानून के दायरे में ले आये ताकि किसान को पूरा मुआवजा मिले।: मोदी

- इसीलिए हमें अध्यादेश लाना पड़ा, हम अध्यादेश न लाते तो किसान की जमीन पुराने वाले कानून से जाती रहती, उसको कोई पैसा नहीं मिलता: मोदी

- हमने इसको ठीक किया और कहा- उसका मुआवजा भी किसान को 4 गुना तक मिलना चाहिए। कोई मुझे कहे, क्या ये सुधार किसान विरोधी है क्या?: मोदी

- पिछली सरकार के कानून में 13 चीज़ों को बाहर रखा गया, मतलब किसानों को वही मुआवजा मिलेगा जो पिछले कानून से मिलता था। ये ग़लती थी कि नहीं?: मोदी

- आपको मालूम है, हिंदुस्तान में 13 कानून ऐसे हैं जिसमें सबसे ज्यादा जमीन संपादित की जाती है, जैसे रेलवे, नेशनल हाईवे, खदान: मोदी

- हमारा इरादा है कि किसानों का भला हो, गाँव का भी भला हो और इसीलिए कानून में अगर कोई कमियां हैं, तो दूर करनी चाहिए : मोदी

- ये सारी बातें देख कर लगा कि थोड़ा पुनर्विचार ज़रूरी हैI यदि कुछ कमियां रह जाती हैंI तो उसको ठीक करना चाहिए: मोदी

- किसान हितैषी का दावा करने वालों ने अध्यादेश में जो मुआवजा देना तय किया था उसे आधा कर दिया। अब ये है किसानों के साथ न्याय?: मोदी

- एक साल हो गया, कोई राज्य कानून लागू करने को तैयार नहीं। महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकारों ने लागू किया था: मोदी

- जब हमारी सरकार बनी, तब राज्यों की तरफ से बहुत बड़ी आवाज़ उठीI इस कानून को बदलना चाहिए, कानून में कुछ कमियां हैं: मोदी

- आनन- फानन में नया कानून लाया गया, हमने भी कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दिया था। किसान का भला हो तो साथ कौन नहीं देगा: मोदी

- जो लोग आज किसानों के हमदर्द बन कर के आंदोलन चला रहे हैं, उन्होंने भी इसी कानून के तहत देश को चलाया, राज किया: मोदी

- आप जानते हैं भूमि अधिग्रहण का कानून 120 साल पहले आया थाI देश आज़ाद होने के बाद भी 60-65 साल वही कानून चला: मोदी

- मैं कोशिश करूंगा कि सत्य आप तक पहुचाऊं : मोदी

- किसान भाइयों, ये आपके ढेर सारे सवालों के बीच भूमि अधिग्रहण बिल की चर्चा है, मैं हैरान हूँ कि कैसे- कैसे भ्रम फैलाए गए हैं: मोदी

- मैं मेरे किसान भाइयों-बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं राज्य और भारत सरकार के सभी विभागों को और अधिक सक्रिय करूंगा: मोदी

- किसान कहता है कि हम इतनी मेहनत करते हैं, लोगों का तो पेट भरते हैं लेकिन हमारा जेब नहीं भरता, हमें पूरा पैसा नहीं मिलता है: मोदी

- गांव में सड़क, बिजली नहीं है, खाद की कीमतें बढ़ रही हैं, आपके दर्द को मैं समझ सकता हूँ : मोदी

- राज्य सरकारों को मैंने कहा है कि केंद्र-राज्य मिल कर इन मुसीबत में फंसे हुए किसानों को जितनी ज्यादा मदद कर सकते हैं करें: मोदी

- मैं इस संकट की घड़ी में आपके साथ हूँ : मोदी

- इस बार बेमौसमी बरसात हो गयी, महाराष्ट्र में ओले गिरेI सभी राज्यों में, ये मुसीबत आयी और हर कोने में किसान परेशान हो गया : मोदी

- मैं जरूर बदलाव के लिए, प्रामाणिकता से प्रयास करूंगा और उसके सभी पहलुओं पर सरकार को जगाऊँगा,ये मैं विश्वास दिलाता हूँ : मोदी

- ये सब पढ़ कर के तो मुझे कभी-कभी शर्मिन्दगी महसूस होती थी कि हम लोगों ने क्या किया है ! मेरे पास जवाब नहीं है: मोदी

- कई विषयों और समस्याओं की चर्चा की गयी हैं I हमें राज करने का अधिकार तब है जब हम इन छोटी-छोटी बातों को भी ध्यान दें :मोदी

- मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ, कि आपने जितने सवाल पूछे हैं, मैं उन सबके विषय में, पूरी सरकार में जागरूकता, संवेदना लाऊँगा :मोदी

- मैंने किसानों के साथ बात करने के लिए सोचा, तो मुझे कल्पना नहीं थी की इतने सारे सवाल पूछेंगे, ये देखकर के मैं हैरान हो गया: मोदी

 

बाड़मेर गडरा सरहद से समाचार निःशूल्क जाॅच शिविर गडरारोड में सम्पन्न,

बाड़मेर गडरा सरहद से समाचार निःशूल्क जाॅच शिविर गडरारोड में सम्पन्न,


निःशूल्क जाॅच शिविर गडरारोड में सम्पन्न,
नाक, कान व गला जाॅंच शिविर गडरा में सम्पन्न,

रमेश बालच  

न्यूज गडरारोड:-सरहदी तहसील व पंचायत समिति गडरारोड के मुख्यालय मैन बाजार में रेल्वे स्टेशन के सामने बस स्टेण्ड पर डाॅ. किशन कुमावत ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट द्वारा नाक, कान, गला जाॅंच शिविर लगाया गया। जिसमें गरीब ग्रामीण दुर-दराज के क्षत्रों से आए और अपनी निःशुल्क जाॅच व बिमारी संबंधी सलाह ली। इस शिविर मंे 92 मरीजों ने अपना स्वास्थय परीक्षण करवाया। यह शिविर कल्याण मेडिकोज के प्रमुख रमेश चन्द्र चाण्डक द्वारा आयोजित करवाया गया। जिसमें नरेश कुमार वणल, स्वरूप पंवार, सुरेश कुमार, जसराज चैधरी, बाबूलाल, गोरधन, गणपतलाल, गोपाल द्वारा जनसहयोग कर मरीजों की निःशुल्क जाॅच शिविर में सहायता कर मरीजों को लाभान्वित करवाया गया। जिसमें मुख्यतय नाक, कान गले संबंधित बिमारीयों का ईलाज किया एवं सर्जरी संबंधित मरीजों का निःशुल्क आॅपरेशन अपोलो ई.एन.टी. हाॅस्पीटल राजकीय स्कूल नं. 04 के सामने, देना बैंक वाली बिल्डिंग, चोहटन रोड़ बाड़मेर में निदान किया जायेगा। कुमावत ने मरीजों को बिमारी बढने से पहले ही उपचार लेने की सलाह दी।
फोटो साथ में:- तीन  
2. बामसेफ की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न,
बामसेफ का संभाग स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर में,
न्यूज गडरारोड:-
                बामसेफ की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय पर स्थानीय उद्यान महावीर पार्क में नरसाराम मेघवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए बामसेफ जिला उपाध्यक्ष प्रकाश बोस ने बताया कि इस बैठक में आठ मार्च को भारत मुक्ति मोर्चा की विशाल रैली दिल्ली के रामलीला मैदान मे ंसम्पन्न हुई, जिसकी समीक्षा की गई। तथा आगामी जोधपुर संभाग स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर में 29 मार्च को एवं बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यक्रम बीकानेर में 29 मार्च को तथा राष्ट्रीय आदीवासी एकता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन डूंगरपुर में 03 अपे्रल को सम्पन्न होगा। जिसके लिए हुम्मन रिसोर्स फण्ड जनरेट के लिए ब्लाॅक वार जिम्मेदारीयां सौंपी गई। जिसमें चोहटन से कैलाश कागा, पीराराम देवड़ा, रामसर से देवीलाल कोडेचा,  राहुल बालाच, गडरारोड से स्वरूप पंवार, सुरेश मुलनिवासी, बालोतरा से अमराराम राठौड़, सिवाना से पुराराम अर्जीयाना, पादरू से दानाराम राठौड़, धोरिमन्ना से मुकेश मुलनिवासी, बायतु से कैलाश कड़ेला, बाड़मेर शहर में डाॅ. श्रवण कोडेचा, घनश्याम सेजू, शिव से श्यामलाल पंवार, हीरालाल बोध, सेड़वा से अशोक हाथला, बाड़मेर ग्रामीण से मनोज पंवार, जयपाल वाल्मिकी को जिम्मेदारीयां सौंपी गई। तथा इस बैठक में दिपक कुमार पंवार, सुरेश सिंगारिया, भरत मुलनिवासी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष तोगाराम मेघवाल, प्रकाश हाथला, जगदीश तंवर, राजेन्द्र परिहार, मिल कुमार, नैनाराम, संदिप बोस, प्रवीण पंवार, हीरालाल, जगदीश तंवर, सहित बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा 

जधपुर मिलिट्री हस्पताल जोधपुर ने सतत् चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम. गहन देखभाल और आपातकालीन चिकित्सा का आयोजन किया



जधपुर मिलिट्री हस्पताल जोधपुर ने सतत् चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम. गहन देखभाल और आपातकालीन चिकित्सा का आयोजन किया


जोधपुर चिकित्सा अधिकारियों के कौषल को अद्यतन करने हेतु एक सतत् चिकित्सा षिक्षा (सी.एम.ई) कार्यक्रम का आयोजन सैन्य अस्पताल, जोधपुर में 22 मार्च को किया गया, जिसमें सैन्य अस्पताल के अलावा अन्य अस्पताल जैसे कि एस.एन. मेडिकल काॅलेज, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल और एम्स जोधपुर के अतिथि वक्ताओं ने वार्ता एवं व्याख्यान दिया । इस कार्यक्रम में कुल 45 चिकित्सकों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने सम्बन्धित विषिष्टताओं के विषय में मार्गदषन दिया ।




लेफ्टिनेन्ट् जनरल बाॅबी मैथ्युज, जनरल अफसर कमानडिंग कोनार्क कोर इस सी.एम.ई में मुख्य अतिथि थें । उन्होनें चिकित्सा सेवा से जुड़े पेषेवरों के बीच आपसी समन्वय और सम्पर्क स्थापित करने के लिये इस अस्पताल के सभी सैन्य अधिकारियों एवं जवानों और सिविल कर्मचारियों को इस सी.एम.ई के सफल और शानदार आयोजन पर शाबाषी और बधाई दी ।



बाड़मेर होंठ आउट तालु बच्चो की स्क्रीनिंग कर आबू भेजा

बाड़मेर होंठ आउट तालु  बच्चो की स्क्रीनिंग कर आबू भेजा 



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाये जा रहे राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिहं बिस्ट के निर्देशन में संचालित टीमो द्वारा कटे हॉट एवं तालू से पीड़ित स्क्रीन किये गये बच्चो को दिनांक 21.03.15 शनिवार को जिला स्वास्थ्य भवन से गलोबल हॉस्पिटल माउन्ट आबू भेजा गया। डॉ अनिल कुमार झा ने बताया की ईलाज के दोरान इन बच्चो को ओपरेशन/ समस्त चिकित्सा सुविधाये ग्लोबल हॉस्पिटल माउन्ट आबू द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया के बाड़मेर जिले से 2 लड़के एवं 2 लड़कियो को उपचार हेतु भेजा गया । इन बच्चो के साथ इनके माता पिता को बी इनके साथ भेजा गया हैं जिनका खर्चा भी निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम के दोरान ग्लोबल हॉस्पिटल के प्रतिनिधि राजेन्द्र, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस गहलोत, डॉ मुकेश गर्ग, कालू शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

खास खबर बालोतरा में प्रवासी परिंदो रिफ एंड रीव की अठखेलियां



बालोतरा में प्रवासी परिंदो रिफ एंड रीव की अठखेलियां


खास खबर।  ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। थार ओर रेगिस्तान कहे जाने वाले मरूस्थलिय जिले बाड़मेर की

आबोहवा में आ रहे भोगोलिक परिवर्तन से ये इलाका विदेशी परिंदो की पसंद

बनता जा रहा है। बालोतरा उपखंड में पहले से ही प्रवासी पक्षी कुरजा हर

वर्ष डेरा डालते है वही अब बालोतरा शहर में विदेषी पक्षी रीफ एंड रिव की

उपस्थिती ने पक्षी प्रेमीयो को अचरज में डाल दिया है। शहर के बीच मे

स्थित भगतंिसंह सभा स्थल में पिछले तीन महिनो से विदेशी पक्षी रिफ एंड

रिव नामक परिंदो का समुह दाना चुगने उमड़ रहा है। पक्षी प्रेमियो के

अनुसार रिफ एंड रिव नाम का यह पक्षी विदेशो से भारत के समुद्र तटीय इलाको

गुजरात व महाराष्ट्र आदि में आता है पर इसकी थार ओर मरूस्थलीय इलाके

बालोतरा में उपस्थिति अचंभित करने वाली है। भगतसिंह सभा स्थल पर लंबे समय

से पक्षियो के सेवादार का काम करने वालो का कहना है कि दीपावली के बाद से

ही इन पक्षियो की आवक शुरू हो गई थी ओर अब गर्मीयो का शुरूवात के साथ ही

ये पक्षी वापस अपने घर का रूख कर रहे है। पक्षी प्रेमीयो की मांग है कि

बालोतरा उपखंड मे अनेक स्थानो पर विदेशी प्रवासी पक्षीयो की आवक होती है

उन स्थानो को पर्यटक स्थलो के रूप में विकसित करना चाहिये। भगतसिंह सभा

स्थल में लंबे समय से पक्षियो की सेवा करने के काम में जुटे सेवादार

सेवाराम सोनी ने बताया कि दीपावली के बाद से रिफ एंड रिव का बालोतरा में

आना शुरू हुआ है। पहले तो कबुतरो के साथ दाना चुगने वाले इन पक्षियो के

विदेशी होने की जानकारी नही थी पर जब इनके फोटो जोधपुर के पक्षी

विशेषज्ञो को भेजे गये तब जानकारी मिली।

पारंपरिक अंदाज में निकली गणगौर यात्रा, हजारों की संख्या में दिखे विदेशी



जयपुर। पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट और नगर निगम की ओर से दो दिवसीय गणगौर की पारंपरिक सवारी अपनी शाही धूमधाम और शान के साथ रविवार शाम 5.30 बजे त्रिपोलिया गेट, सिटी पैलेस से शुरु होकर चौडा़ रास्ता, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार से होते हुए तालकटोरा पहुंची। यात्रा में जहां एक ओर राजस्थानी से लेकर विदेशी पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। त्रिपोलिया गेट से निकलने वाली गणगौर की सवारी के जुलूस का दीदार करने वालों की संख्या हिंद होटल से लेकर सड़कों और शहर में बने मकानों की छतों पर भी देखने को मिली।


पारम्परिक सवारी को देखकर लगा कि राजस्थान में भले ही भारतीय त्यौहारों और मेलों में बड़ा बदलाव आया हैं, लेकिन गणगौर की सवारी का आकर्षण आनंद आज भी उसी तरह मनाया जाता है जैसा कि राजा महाराजाओं के समय देखने को मिलता था। यही वजह है कि पिंकसिटी के हर तीज त्योहरों को देखने के लिए विदेशी पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ दिखाई देती है।




पारम्परिक जुलूस में जहां एक ओर हाथी का हाथी का गणगौर मां की सवारी को सलामी देना दिलचस्प पहलू था तो दूसरी और राज्य की पारंपरिक नृत्य शैली और फोक म्यूिजक था, इन प्रस्तुतियों में कच्ची घोड़ी, कालबेलिया, बहरूपिया, अलगोजा, गैर, और चकरी डांस का मनोरंजक डांस देखने को मिला। इतना ही नहीं जुलूस को आकर्षक अंदाज में ढालने के लिए तोप गाड़ी, सुसज्जित रथ, घोड़े और श्रृंगार से सुसज्जित ऊंट और ट्रैडिशनल बैंड की परोफोर्मेंस का नजारा दिखा।

आठवीं में नहीं होंगे फेल



आठवीं कक्षा में अब कोई विद्यार्थी फेल नहीं होगा। सभी विद्यार्थियों को कक्षोन्नति नियमों के तहत दूसरी कक्षा में भेजा जाएगा। बोर्ड परीक्षा में भी विद्यार्थी फेल नहीं होंगे। सभी विद्यार्थियों को ग्रेडिंग दी जाएगी।



एक ही होगी परीक्षा




आठवीं बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा या गृह परीक्षा में से एक ही परीक्षा देने के संशोधित आदेश हुए है। इस आदेश के बाद जिले के करीब 27 हजार से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिली है। उन्हें अब बोर्ड परीक्षा के अलावा गृह परीक्षा नहीं देनी होगी।




एेसे मिलेगी ग्रेड




परीक्षा में 91 से100 प्राप्तांक वालों को ए प्लस, 76 से 90 को ए, 61 से 75 को बी, 41 से 60 को सी और 0 से40 को डी ग्रेड मिलेगी।




ग्रेड देंगे

आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को कक्षोन्नति नियमों के तहत आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। सभी को ग्रेड दी जाएगी।




बसंत लखावत, अध्यक्ष, आठवीं बोर्ड परीक्षा, पाली

अहमदाबाद।शराब पीकर बकरियां हुई टल्ली और फिर...



अहमदाबाद।

गुजरात के मेहसाणा जिले में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां बकरियां ने शराब पी ली और नशे में धुत हो गईं। उनका नशा कम करने के लिए उन्हें दूध-मक्खन खिलाया गया।



मेहसाणा जिले के खेरालू शहर में पुलिस ने छापेमारी में जब्त शराब की बोतलों को एक खुले मैदान में नष्ट किया, जिससे वहां कुछ गड्ढ़ों में शराब भर गई। जिसे घास चर रही बकरियों ने पी ली और नशे में धुत हो गई।




प्रशासन ने जब्त की गई शराब को रोड रोलर से तोड़ दिया था। जिससे शराब मैदान में बने छोटे-छोटे गड्ढ़ों में भर गई। उसके बाद बकरियों ने इसे पी लिया। कुछ बकरियां पीने के बाद नशे में होगी और कुछ पीकर बेहोश हो गई। बकरियों को नशे में देखकर सभी लोग हैरान रह गए और उनके नशे को कम करने के लिए कई प्रयास किए गए।




बकरियों के मालिक पाटनी ने बताया कि घटना के कई घंटे बाद बकरियों को होश आया। पाटनी ने शराब का प्रभाव कम करने के लिए बकरियों को मक्खन-दूध खिलाया और उन्हें बांध दिया ताकि वे हंगामा नहीं करें।

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के सिग्नल

 बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के सिग्नल

राजस्थान से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 15 से 20 किलोमीटर के अंदर भारतीय क्षेत्र के कई इलाकों में पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के सिग्नल आराम से पकड़ रहे हैं। इन सिग्‍नलों के जरिए बाड़मेर के कई तस्करों, जासूसों द्वारा पाकिस्तानी सीमा के जरिए देश सामरिक व गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एंजेसी आईएसआई को दी जा रही हैं। वैसे दूर संचार के क्षेत्र मे अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक किसी भी देश का मोबाइल नेटवर्क दूसरे देश की सीमाओं मे 500 मीटर तक जा सकता है। इस तरह पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लघंन किया जा रहा है। साथ ही हमारे देश की सुरक्षा के लिए यह सिग्नल सुराख बन रहे है और खतरे की घंटी साबित हो रहे है।

पाकिस्तान ने लगाए नए मोबाइल टॉवर

पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ रची गई एक और नई साजिश के तहत राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट अपने क्षेत्र मे करीब तीन दर्जन से ज्यादा नए मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं। इन मोबाइल टॉवरों के सिग्नल भारतीय क्षेत्र मे 15 से 20 किमी अंदर तक पहुंचने पर यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। पाकिस्तान मोबाइल कंपनियों के सिग्नल आराम से काफी अंदर तक भारतीय क्षेत्र मे आने से कई कुख्यात तस्करों और जासूसों द्वारा थार एक्सप्रेस के जरिए बड़ी संख्या मे पाक मोबाइल सिम मंगवाए गए हैं। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से आ रहे यात्रियों की स्कैनिंग करने की कोई सुविधा न होने से पाकिस्तान की सीमा से धड़ल्ले से मोबाइल सिम, पाकिस्तानी गानों से भरी हुई तथा भड़काऊ भाषणों से भरी चिप भारतीय सीमा में लाई जा रही है।

राजस्थान की सीमा पर मोबाइल पकड़ रहे पाकिस्तानी सिग्नल, जासूसों की मिल रही मदद

बाड़मेर में सामने आए हैं जासूसी के कई मामले

बाड़मेर से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुरुआत से ही तस्करी के कारण सुर्खियों में रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां पर बाड़मेर में सब्जी का ठेला चलाते हुए सबको धोखा देकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करता हुआ एक शख्‍स गिरफ्तार हुआ था। वहीं 2009 मे बब्बर खालसा नामक आंतकी संगठन के लिए बड़ी मात्रा में बारूद हथियार और कई दूसरे संगठनों के लिए हेरोइन भी बड़ी मात्रा मे यहां सप्लाई होते समय पकड़ी गई थी।

सुत्रों के अनुसार राजस्थान सीमा के जिन क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर लगाए हैं। उसमें खोखरापार छाछरो जमातंर फोर्ट मंथार बंगलो मंडी सादी कगंज सहित कई क्षेत्र प्रमुख हैं। इनमें जिन कंपनियों के सिग्नल भारतीय क्षेत्र में पहुंच रहे है, उसमें वेरिडटेल औसिस पाक टेलीनार पीके पीएल पाकपाल मोबाइलिंग यूफोन, पीटी, सोराल, हच आदि प्रमुख हैं।

संसद भवन परिसर में लगी भीषण आग


नई दिल्ली । संसद परिसर में रविवार को भीषण आग लग गई। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार संसद परिसर के रिसेप्शन के पास रविवार दोपहर 2 बजे के करीब यह आग लगी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि रकाबगंज गुरुद्वारा गेट के रिसेप्शन के पास आग लगी है। इसी गेट से विजिटर्स को संसद परिसर में दाखिला मिलता है। इसके ठीक बगल में उस गेट का भी रिसेप्शन है जहां से सांसदों की एंट्री होती है। घटना की वजह एसी प्लांट में आग लगना बताया जा रहा है।

कल्याणपूर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

कल्याणपूर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ मुक़दमा दर्ज 


ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा उपखंड के कल्याणपूर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ

कल्याणपुर पुलिस थाने में दो से अधिक संताने होने ओर फर्जी दस्तावेजो से

चुनाव लड़ने का मामला दर्ज हुआ है। कल्याणपुर सरपंच राधा देवी के खिलाफ

चुनाव लड़ने वाली मधुबाला व्यास ने इस्तगासे के जरिये थाने में मुकदमा

करवाया है कि सरपंच के दो से अधिक संताने है, चुनाव लड़ने के दोरान पेश

किये गये दस्तावेजो में सरपंच ने तीसरी संतान होने का तथ्य छूपा दिया साथ

ही आरोप लगाया गया है कि सरपंच के शेक्षिक दस्तावेज की फर्जी हैं।

कल्याणपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में

शुरू की है।

बाड़मेर । झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा,झांकियों ने मनमोहा

बाड़मेर । झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा,झांकियों ने मनमोहा

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान (बाड़मेर)

बाड़मेर । सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल की जयंति व चेटिचंड़ महोत्सव पर शहर में शनिवार शाम विशाल शोभायात्रा निकाल कर धूूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियो ने शहरवासियों का मनमोह लिया शोभायात्रा झूले लाल मन्दिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस झूले लाल मंदिर पर आकर विर्सजित हुई। शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर में कई जगहों पर तोरणद्वार लगाए गए तथा शहरवासियों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।


फसल खराबा: सदमे से 9 किसानों की मौत, दो ने की खुदकुशी

फसल खराबा: सदमे से 9 किसानों की मौत, दो ने की खुदकुशी


बूंदी

केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में ओलावृष्टि से बर्बाद किसान प्रेमशंकर मीणा (19) ने शनिवार को फंदा लगाकर जान दे दी।



बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि में फसल की बर्बादी को देखने के बाद हाड़ौती में अब तक 11 किसानों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा बूंदी में पांच, बारां व कोटा में तीन-तीन किसान शामिल हैं। आत्महत्या का यह दूसरा प्रकरण है। कोटा जिले के रामनगर के किसान ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। बाकी सभी की मौत सदमे से हुई है।




पुलिस एवं परिजनों के अनुसार प्रेमशंकर ने गांव में 25 बीघा भूमि ज्वाराकाश्त पर ले रखी थी। इसमें गेहूं की बुवाई की थी। गत दिनों हुई ओलावृष्टि से सारी फसल तबाह हो गई।




फसल के लिए उधार ली रकम चुकाने को लेकर वह तनावग्रस्त था। सुबह वह अपने घर से चारा लेने जाने की बात कहकर रस्सी साथ लेकर घर से निकला था। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसका शव पेड़ पर झूलता देखा तो परिजनों को सूचना दी।




क्षेत्र में सर्वाधिक नुकसान

बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से कोटा संभाग के कोटा और बूंदी जिले के किसानों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा। फसल खराबा होने के बाद से किसान अपने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं।




राहत का इंतजार कर रहे किसानों को असमय हुए नुकसान से गहरा धक्का पहुंचा है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां अब तक प्रशासन और राजनेता नहीं पहुंचे हैं। यहां के किसानों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।




सोनिया-वसुंधरा भी पहुंचीं

बेमौसम हुई बरसात से फसलों के नष्ट होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत केन्द्र और राज्य के सभी प्रमुख नेता हाल जानने के लिए कोटा और बूंदी जिले के दौरे पर पहुंचे, लेकिन सदमे से जान देने वाले किसानों की सुध किसी ने नहीं ली।




परिजनों को सांत्वना

बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी किसान विनोद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए शनिवार को सांसद ओम बिरला व पीपल्दा विधायक विद्याशंकर नंदवाना पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बारां, बूंदी जिले में मृतक किसानों के घर कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा।