रविवार, 22 मार्च 2015

आठवीं में नहीं होंगे फेल



आठवीं कक्षा में अब कोई विद्यार्थी फेल नहीं होगा। सभी विद्यार्थियों को कक्षोन्नति नियमों के तहत दूसरी कक्षा में भेजा जाएगा। बोर्ड परीक्षा में भी विद्यार्थी फेल नहीं होंगे। सभी विद्यार्थियों को ग्रेडिंग दी जाएगी।



एक ही होगी परीक्षा




आठवीं बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा या गृह परीक्षा में से एक ही परीक्षा देने के संशोधित आदेश हुए है। इस आदेश के बाद जिले के करीब 27 हजार से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिली है। उन्हें अब बोर्ड परीक्षा के अलावा गृह परीक्षा नहीं देनी होगी।




एेसे मिलेगी ग्रेड




परीक्षा में 91 से100 प्राप्तांक वालों को ए प्लस, 76 से 90 को ए, 61 से 75 को बी, 41 से 60 को सी और 0 से40 को डी ग्रेड मिलेगी।




ग्रेड देंगे

आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को कक्षोन्नति नियमों के तहत आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। सभी को ग्रेड दी जाएगी।




बसंत लखावत, अध्यक्ष, आठवीं बोर्ड परीक्षा, पाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें