बालोतरा। भारतीय किसान संघ की बेठक हुई आयोजित ,जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ बालोतरा की बेठक डाक बंग्ले में आयोजित हुइ। बेठक मे समुचे उपखण्ड के काष्तकारो ने भाग लिया। बेठक के दोरान बेमोसम बारिष से हुये खराबे पर चिंता व्यक्त करते हुये किसानो ने सरकार से फसलो में हुये खराबे का समुचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी। बेठक के बाद में किसानो ने भारतीय किसान संघ के बेनर तले जिला कलेक्टर मधुसुधन शर्मा को डाक बंग्ले में ज्ञापन दिया।
रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
ज्ञापन मे किसानो ने बेमोसम हुई बारिष से हुये खराबे का किसानो को सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की गई। किसानो ने जिला कलेक्टर को अगवत करवाया कि नुकसान का सर्वे करने वाले कार्मिक कार्यालयो में बेठे बेठे ही मनमर्जी से सर्वे करते है जिससे वास्तविक नुकसान का आंकलन नही होता है ओर किसानो को राहत नही मिलती है। किसान संघ ने फसलो में हुये नुकसान का वास्तविक सर्वे करने के लिये कार्मिको को पाबंद करने की मांग की है।