नई दिल्ली: भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में विपक्षी पार्टियां भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मार्च निकालेंगी। यह मार्च संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक निकाला जाएगा। कांग्रेस के अलावा इस मार्च में जेडीयू, टीमएसी, सीपीआई(एम), एसपी, डीएमके और आईएनएलडी आदि पार्टियां शामिल होंगी।
मार्च के बाद विपक्ष नए भूमि विधेयक के खिलाफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौपेंगा। मार्च का समन्वय जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव कर रहे हैं। मार्च में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जेडीएस चीफ एचडी देवेगौड़ा, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी. राजा, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, एसपी के रामगोपाल यादव, डीएमके की कनिमोई, आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला के शामिल होने की भी उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें