राजनीतिक दलों ने पंचायत चुनाव में दलित महिलाओं को आरक्षण देकर उनकी पंचायती राज व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित की, लोकतांत्रिक व्यवस्था में दलितों की भागीदारी दबंगों को पच नहीं रही.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कुंअरपुर गांव में एक ऐसी ही घटना घटित हुई है. यहां की दलित महिला कपासी बाई जब उप सरंपच के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गईं, तो दबंगों ने पहले तो दोबारा चुनाव करने की बात कहकर बवाल खड़ा किया और फिर चुनाव संभव नहीं हुआ, तो महिला के मुंह में गोबर भर दिया.
गांव के दबंगों को कपासी बाई का उप सरंपच बनना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पहले तो कपासी बाई और उसके परिजनों से मारपीट की और फिर कपासी के मुंह में गोबर भर दिया.
हालांकि इस घटना को पुलिस पूरी तरह से नकार रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों पक्षों में मारपीट जरूर हुई है, लेकिन गोबर खिलाने की बात गलत है. दिलचस्प यह है कि पुलिस ने महिला पर गोबर फेंके जाने की बात स्वीकार की है.
शिवपुरी के एसआई राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर बलवे का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें