शनिवार, 10 जनवरी 2015

दिल्ली-फरीदाबाद का सीरियल किलर गिरफ्तार आठ हत्याएं कबूलीं -

दिल्ली क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने दिल्ली और फरीदाबाद में सिलसिलेवार हत्या की आठ वारदातों को अंजाम देने के आरोप में रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट कर हत्याएं करता था। हत्या आरोपी रिक्शा चालक की पहचान यूपी के बदायूं के अंतर्गत भतौली गांव निवासी 27 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है।




यह जानकारी डीसीपी क्राइम सुमित कुमार ने शुक्रवार को टाउन नंबर-पांच में अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपी रिक्शा चालक ने पांच अक्तूबर की रात को नेहरू कॉलोनी निवासी राममूर्ति की हत्या कर शव को टाउन नंबर-चार में फेंकने, 18 अक्तूबर को मूल रूप से मऊ हाल दिल्ली अशोक नगर निवासी 28 वर्षीय टेक्नीशियन तारिक नसीम की गला घोंटकर हत्या कर शव को बड़खल पुल के नीचे फेंकने, चार नवंबर को एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव सेक्टर-19 के सामने निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंकने, पांच नवंबर को फतेहाबाद निवासी 60 वर्षीय सतीश की गमछे से गला घोंटकर शव को टाउन नंबर-पांच में बांके बिहारी मंदिर के पास फेंकने और 31 दिसंबर की सुबह यूपी हाथरस के विशुनदास गांव निवासी 28 वर्षीय वीरेंद्र की हत्या कर शव को सेक्टर-29 में पेट्रोल पंप के नजदीक फेंकना कबूल किया है।




आरोपी ने दिल्ली में सन् 2009, सन् 2011 और 2012 में हत्या की तीन वारदातों को करना कबूल किया है। इन हत्याओं में आरोपी के साथ श्यामू और बद्रू नाम के दो युवक भी थे। आरोपी छह माह पहले ही दिल्ली में हुई हत्या की तीनों वारदातों में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। तीन माह से आरोपी फरीदाबाद में अपनी बहन के पास रह रहा था। डीसीपी क्राइम ने बताया कि चश्मदीदों से मिले हुलिए के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया।



जिन लोगों ने दिल्ली को बर्बाद किया, उन्हें सजा दें, नरेंद्र मोदी ने कहा -



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकते हुए आम आदमी पार्टी को सीधे निशाने पर लिया और यहां की जनता से अपील की कि जिन लोगों ने दिल्ली का एक साल बर्बाद और तबाह किया उन्हें ऐसी सजा दे कि वे फिर नहीं पनपने पाएं।
Image Loading



मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटा कर 58 साल करने जैसे कई झूठ फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ की बड़ी फैक्ट्री पूरे जोर शोर से चल रही है। वे झूठ बोलने में माहिर हैं। लेकिन मोदी कोई पीठ में छुरा घोंपने वाला इंसान नहीं है। यह सरासर झूठ है। आगे भी ऐसे जाने कितने झूठ फैलाए जाएंगे, लेकिन आप उन पर भरोसा नहीं करना।




दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनने का आहवान करते हुए उन्होंने कहा, एक साल बर्बाद हो गया दिल्ली का। जिसने दिल्ली का एक साल बर्बाद और तबाह किया, उन्हें (चुनाव में) सजा दी जाए। जिन्होंने दिल्ली को स्थिर सरकार नहीं दी उन्हें पनपने नहीं दिया जाए।




राष्ट्रीय राजधानी में 49 दिन की सरकार चलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर जोरदार प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, कभी ऐसा नेता देखा है जो खुद कहे कि मैं अराजकतावादी हूं। अगर वह अराजकता चाहते हैं तो जंगलों में जाकर नक्सलियों में शामिल हो जाएं। दिल्ली में नक्सलवाद नहीं चलने दिया जा सकता है।




भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का दिल्लीवासियों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा दिल्ली में ऐसी स्थिर और मजबूत सरकार देगी जो न सिर्फ खराब हुए एक साल की खाई भरेगी बल्कि 15 साल के (कांग्रेस शासन के) अधूरे सपनों को भी पूरी करेगी। आप नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, जिनको जो काम आता है उन्हें वह काम दीजिए। जिन्हें फुटपाथ पर बैठने, धरना देने की आदत और मास्टरी हो उन्हें वह मास्टरी करने दें और हमारी मास्टरी अच्छी सरकार बनाने की है, हमें वह करने दें।



दोस्ती ठुकराई तो छात्रा पर पेट्रोल फेंक लगाई आग



जयपुर। एकतरफा प्रेम के चलते एक सिरफिरे युवक ने एक इंजीनियरिंग छात्रा पर पेट्रोल डाल उसका चेहरा जलाने का प्रयास किया। युवक ने छात्रा पर पहले पेट्रोल फेंका और फिर आग लगाकर भाग गया।




छात्रा ने बचाव में अपना बैग आगे किया, जिससे उसका चेहरा तो बच गया, लेकिन हाथ और बाल जल गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार दोपहर मालवीय नगर में सरेराह हुई।




जा रही थी पढ़ने

पुलिस के अनुसार मालवीय नगर में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा शुक्रवार दोपहर बिड़ला इंस्टीट्यूट में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में बिहार निवासी रविशंकर साहू ने उसे रोका और उससे प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने को कहा। छात्रा के मना करने पर युवक ने उसपर पेट्रोल डाला और आग लगाकर भाग गया।




आग से छात्रा का हाथ और बाल जल गए। छात्रा ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने छह घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।




पूरी तैयारी के साथ आया था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा था। घटना को अंजाम देने की नीयत से उसने मालवीय नगर स्थित एक पेट्रोल पंप से ही बोतल में पेट्रोल भरवाया और एक दुकान से लाइटर खरीदा। पुलिस ने आरोपी के पास से बोतल और लाइटर भी बरामद कर लिया है।
students throw gasoline on the fire after rejected friendship


बहन से मिलने आया था

आरोपी रविशंकर साहू कल ही जयपुर में रहने वाली बहन से मिलने आया था। जांच में पुलिस को आरोपी से ट्रेन का एक टिकट मिला, जो बिहार से जयपुर आने का था। आरोपी शुक्रवार को बिहार से जयपुर आया था।




स्कूल में साथ पढ़ते थे दोनों

छात्रा और आरोपी तीन साल पहले प्रताप नगर स्थित एक स्कूल में 11वीं कक्षा में साथ पढ़ते थे। पीडिता नोएडा की रहने वाली है, जयपुर में हॉस्टल में रहकर पढ़ रही है। स्कूल में पढ़ाई के बाद आरोपी बिहार चला गया था। -  

श्रीगंगानगर पैसों के खातिर बुआ-पोते को मारा, 2 बच्चियों को बेचा -



श्रीगंगानगर। पैसों के खातिर अपनी बुआ को कुल्हाड़ी से काटकर मार दिया। इसके बाद उसके पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी। यहीं नहीं, उसने बुआ की पोती और दोहिती को महज एक लाख रूपए में बेच दिया।
murder Charged arrested gaganger police


इस मामले के मुख्य आरोपी पति-पत्नी को गजसिंहपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बेची गई मासूम बच्चियां भी बरामद कर ली गई।




एसपी हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि राजू उर्फ धर्मेद्र सिंह और उसकी दूसरी पत्नी जसवीर उर्फ जसोदा को गिरफ्तार किया है।




राजू ने अपनी बुआ छिंद्रपाल कौर की चाय में नशीला पदार्थ मिला बेहोश कर कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी जबकि उसके पोते रवि की गला घोंटकर हत्या की और उसे नहर में फेंक दिया।




राजू अपनी बुआ के जेवर और पैसे भी ले गया था। बुआ की एक पोती और एक दोहिती को भी एक लाख रूपए में बेच दिया जिन्हें बरामद कर लिया गया है।




चार हत्याएं कर चुका है

राजू वर्ष 2001 में पत्नी और मां की हत्या कर चुका है। इस मामले में उसे 17 जुलाई 2012 को आजीवन कारावास सुनाया गया। वह जोधपुर जेल से पैरोल पर आया और फरार हो गया। इसके बाद बीकानेर निवासी जसोदा से शादी की।




उसकी मदद से 2014 में उसने अपने सगे भाई को मार दिया। इस दौरान वह जमानत पर आया और 2010 में श्रीगंगानगर से किराए पर जीप ली।




जीप लूटने के लिए रेवाड़ी (हरियाणा) ले जाकर चालक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। भाई और चालक की मौत का मामला अभी तक खुल नहीं पाया था। -  

शुक्रवार, 9 जनवरी 2015

हावड़ा के लिए जल्द ही एक और ट्रेन!बाड़मेर हावड़ा से सीधा जुड़ जाएगा।



जोधपुर। मारवाड़ के लोगों को इस वर्ष रेल बजट में नई ट्रेन के रूप में एक और सौगात मिलना लगभग तय है। इस ट्रेन के जरिए बाड़मेर हावड़ा से सीधा जुड़ जाएगा।
Another train to Howrah soon!


अब तक बाड़मेरवासियों को हावड़ा जाने के लिए जोधपुर से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। जल्द ही बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन वाया डेगाना, रतनगढ़ होकर संचालित की जाएगी। इससे इस रूट के यात्री भी लाभान्वित होंगे।




जोधपुर रेल मण्डल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में इस ट्रेन को शामिल किया गया है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत रेलवे ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि फिलहाल मारवाड़ से हावड़ा के लिए जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक मात्र ट्रेन संचालित हो रही है।




ट्रेन में होंगे 24 कोच

लाडनूं नागरिक परिषद् सदस्य अनिल कुमार खटेड़ की ओर से सूचना का अधिकार के तहत मण्डल रेलवे जोधपुर से इस संबंध में जानकारी मांगी। जिसमें बताया गया कि बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।




ट्रेन में 1 सेकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 6 सामान्य व 2 एसएलएआर कोच समेत कुल 24 कोच होंगे। यह ट्रेन वाया बालोतरा, जोधपुर, डेगना, खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, रेवाड़ी दिल्ली होते हुए हावड़ा तक संचालित होगी।




जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में 191 फीसदी यात्रीभार

मण्डल रेलवे जोधपुर ने बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन की सख्त जरूरत बताई है। इसके पीछे मुख्य कारण हावड़ा के लिए संचालित एक मात्र ट्रेन जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट में अत्यधिक यात्रीभार होना है।




आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार अप्रेल 2014 से सितम्बर 2014 के बीच जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट में 191.15 फीसदी यात्रीभार रहा।




यह होगा फायदा

लाडनूं स्थित जैन विश्व भारती संस्थान में देश के सभी हिस्सों से छात्र पढ़ने आते हैं। इससे यहां वर्षभर हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। नई ट्रेन शुरू होने से इन यात्रियों को लाडनूं के लिए ट्रेन मिल सकेगी।




विश्व प्रसिद्ध तालछापर मृग अभ्यारण्य व प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर आने वाले लाखों यात्रियों को रेल सुविधा का लाभ मिल सकेगा।




खाटू, डीडवाना, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू के प्रवासी काफी संख्या में हावड़ा, कोलकाता, वर्द्धमान, आसनसोल, बिहार व उत्तरप्रदेश रहते हैं।




वर्तमान में यहां से कोई सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण इन्हें जयपुर, दिल्ली उतरकर बस व अन्य साधनों से यहां तक का सफर तय करना पड़ता है। नई ट्रेन शुरू होने से ये लोग लाभान्वित होंगे।




बाड़मेर में तेल उत्पादन किया जा रहा है, इससे यहां देश के अन्य हिस्सों से सालभर हजारों लोग आते-जाते रहते हैं। बालोतरा में भारी मात्रा में पोपलिन व अन्य कपड़ों का उत्पादन होता है। ट्रेन शुरू होन से दोनों शहरों के हजारों लोगों व व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। - 

शशि थरूर और सुनंदा के बीच कैटी कौन?



नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में रोज नया पर नया खुलासा हो रहा है. अब पुलिस के सामने इस केस में एक नया नाम सामने आया है. और वो नाम है कैटी नाम की एक युवती का. कैटी का इस मर्डर से क्या कनेक्शन है. दिल्ली पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है.




सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. अब तक शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर और पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार के ईर्द-गिर्द घूम रहे केस में करीब एक साल बाद कैटी नाम की लड़की का ज्रिक सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक शथि थरूर और सुनंदा पुष्कर के नौकर नारायण ने पुलिस पूछताछ में कैटी का नाम लिया है.



मैडम(सुनंदा पुष्कर) और साहब(शशि थरूर) के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. दिसंबर 2013 में मैंने दुबई में दोनों के बीच पहली बार बड़ी लड़ाई देखी थी. पूछताछ में नौकर ने जिस झगड़े की बात की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस झगड़े की जड़ में कैटी नाम की लड़की थी.



'कैटी' नाम की लड़की को लेकर सुनंदा पुष्कर-शशि थरूर में होता था झगड़ा: नौकर

नौकर नारायण ने पूछताछ में बताया है कि कैटी को लेकर झगड़ा इतना बढ़ जाता था कि सुनंदा शशि थरूर का घर छोड़कर अपने किसी दोस्त संजय के घर रहने चली जाती थीं. संजय पहले सुनंदा के घर भी जाते थे लेकिन बाद में संजय का सुनंदा के घर आना जाना बंद हो गया.



आखिर कौन है. कैटी और आखिर सुनंदा और थरूर के बीच झगड़े में कैटी की क्या भूमिका थी. नौकर के बयान के आधार पर पुलिस अब कैटी के बारे में पता लगा रही है. इससे पहले तक पाकिस्तान की महिला पत्रकार मेहर तरार का नाम इस मामले में सामने आ रहा था.



दूसरी ओर 1 जनवरी को दर्ज नई FIR में पुलिस ने सुनंदा की मौत की वजह जहर को बताया है. FIR में शरीर पर कुल 15 चोट के निशान मिलने का दावा किया है. FIR में चोट नंबर 10 पर इंजेक्शन लगाने का निशान है. चोट नंबर 12 पर दांत से काटने का निशान है.



FIR के मुताबिक सुनंदा के शरीर पर मिले ज्यादातर चोट के निशान किसी झगड़े के दौरान लगे हैं. एम्स की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने FIR में लिखा है कि सभी जख्म सुनंदा की मौत से 12 घंटे से पहले से लेकर 4 दिन पुराने हो सकते हैं.



नौकर नारायण के खुलासे के बाद अब दिल्ली पुलिस इस केस में एक दर्जन लोगों से पूछताछ करने जा रही है. लेकिन इस मामले में शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

वैवाहिक कलह में पति ही क्यों कष्ट झेलें: सुप्रीम कोर्ट -



नई दिल्ली। वैवाहिक कलह के मामलों में कोर्ट द्वारा पत्नियों की अपील को तवज्जो दी जाती रही थी लेकिन अब ऎसा नहीं होगा।
supreme court refuses to be libral towards wives only in matrimonial disputes



गुरूवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एचएल दत्तू और जस्टिस एके सिकरी ने यह माना कि वैवाहिक कलह से जुड़े मामलों में कोर्ट केवल पत्नियों की ओर से नरमी बरतता है लेकिन हर बार ऎसे मामलों में केवल पति ही क्यों कष्ट झेले?




न्यायिक पीठ ने इस बारे में सूचित किया है कि अब से यदि मामले को ट्रांसफर करने की अपील दायर की जाती है तो यह मंजूरी सहूलियत के आधार पर नहीं बल्कि ऎसे मामले याचिका की मेरिट के आधार पर फैसला किया जाएगा, चाहे अपील किसी पक्ष ने की हो।




गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऎसे ही एक मामले में फैसला दिया। जिसमें पत्नी ने अपील की थी कि मामले को गाजियाबाद से बेतुल कोर्ट में शिफ्ट किया जाए। लेकिन कोर्ट ने पति को होने वाली संभावित परेशानियों को देखते हुए अपील खारिज कर दी।

 

बाड़मेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,मकर सक्रान्ति उत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा

बाड़मेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,मकर सक्रान्ति उत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा


बाड़मेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बाड़मेर नगर में आगामी आने वाली मकर सक्रान्ति उत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। उत्सव की तैयारी के लिए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संघ के बाड़मेर विभाग के विभाग प्रचारक श्री बाबुलाल जी नें कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की। बैठक में नगर के सभी स्तर के संघ स्वसेवक उपस्थित रहे। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मकर सक्रान्ति के निमित्त संघ के कार्यकत्र्ता अपने अनुसांघिक संगठन वनवासी कल्याण परिषद् के लिए धन संग्रह करेगा। चूंकि इस दिन दान की बहुत ही बड़ी महत्ता रहती है । इसके लिए संघ की केन्द्र की योजना द्वारा इस वनवासी कल्याण परिषद् के लिए धन एकत्रित किया जाएगा। इस परिषद् द्वारा वनवासी, गिरीवासी, निर्धन एवं तात्कालिक आपदाओं से घिरे समाज को राहत देने एवं समाज देव के उत्कर्ष, स्वावलम्बन, सेवा, सहयोग की दृष्टि से सम्पूर्ण देश मे एक लाख पचास हजार के लगभग सेवा कार्यों का संचालन किया जा रहा है, इसके अलावा तात्कालिक सेवायें, जैसे - जम्मू कश्मीर व उत्तराखण्ड आपदा एवं अकालग्रस्त क्षेत्रों में गोवंश संरक्षण हेतु भी कार्य चलाये जा रहे हैं। ये सभी कार्य वनवासी कल्याण परिषद् के सहयोग एवं सेवाभाव से ही सम्पन्न हो रहे हैं।
मकर सक्रान्ति के दिन संघ के सभी स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की टोलियों का निर्माण करके नगर के प्रमुख स्थान कृषि मण्डी, सिणधरी चैराहा, अहिंसा सर्कल, गाँधी चैक, जवाहर चैक, विवेकानन्द सर्कल पर दान पात्रों के माध्यम से घर घर जाकर धन संग्रह किया जाएगा। स्वयंसेवक नगर के स्थानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बाजारों एवं दुकानों पर भी धन संग्रह किया जाएगा। मकर सक्रान्ति के उत्सव के निमित्त संघ के सभी आनुसांगीक संगठन भी सहयोग करेंगे। इसकी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है। इसके लिए संघ के सभी शाखाओं के मुख्यशिक्षक-कार्यवाह एवं नगर, जिला एवं विभाग के कार्यकत्र्ता तन-मन-धन से अपना सहयोग दे रहे हैं।





बाड़मेर पंचायत राज चुनाव समाचार। कचहरी परिसर से

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव राजनितिक दलों की बैठक आज
बाडमेर, 9 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता के संबंध में बैठक का आयोजन 10 जनवरी को सायं 3.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नोई ने सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिले के विधायको एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव तैयारियों के संबंध में बैठक रविवार को
बाडमेर, 9 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में रविवार 11 जनवरी को प्रातः 11.00बजे कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान मतदान क्रेन्दों पर चर्चा, ग्राम पंचायत वार जातिय संरचना पर चर्चा, कार्यकारी प्रतियों के संबंध में सूचना, पंचायत समिति स्तरीय संग्रहण व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं पर चर्चा, आदर्श आचार संहिता की पालना, मीडिया रिपोर्ट तथा शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित प्रगति सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावद्वितीय चरण की अधिसूचना जारी 

शुक्रवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

बाडमेर, 9 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2015 के तहत द्वितीय चरण की अधिसूचना शुक्रवार को प्रकाशित की गई। इसके साथ ही द्वितीय चरण के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य प्रारम्भ हो गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में द्वितीय चरण के तहत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1, 11, 12, 13, 17, 19, 20, 21, 27, 36 व 37 के जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन तथा पंचायत समिति सिणधरी, बाड़मेर, कल्याणपुर, गडरारोड, समदडी एवं शिव के पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन की सूचना जारी की गई।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन हेतु जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 में भारतीय जनता पार्टी की हेमु देवी तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 में बहुजन समाज पार्टी के रविन्द्र कुमार व निर्दलीय गणपत कुमार ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

इसी प्रकार पंचायत समिति बाड़मेर के सदस्यों के निर्वाचन के लिए शुक्रवार 5 उम्मीदवारों ने अपने 6 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। रिटर्निग अधिकारी तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुकेश चैधरी ने बताया कि शुक्रवार को निर्वाचन क्षेत्र संख्या 30 से गणेश गर्ग ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, 7 से सागाराम ने निर्दलीय, 27 से मनीषा चैधरी ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, 1 से प्रेमिका ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा 3 से सुशीला ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की तरफ सेनाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

बाड़मेर सिणधरी से होगा नया सवेरा

बाड़मेर सिणधरी से होगा नया सवेरा
बाडमेर, 9जनवरी। जिले में चिकित्सा संस्थानों में आयोजित डोडा पोस्ट नशा मुक्ति केम्पों के सफल क्रियान्वयन, सुपरविजन एवं समीक्षा हेतु जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार सायं जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 31 मार्च, 2015 के बाद डोडा पोस्त की बिकवाली पर रोक लग जाएगी। इससे पहले डोडा पोस्त का व्यसन करने वाले लोगों को नशामुक्त करने को लेकर सत्रह जिलों में नया सवेरा कार्यक्रम चलेगा। जिले में 13 जनवरी को सिणधरी से इसका शुभारम्भ होगा। शिविर प्रभारी मनोचिकित्सक होंगे जो जयपुर व कोटा से यहां लगाए गए है। जिले में सात सदस्यीय टीम को जयपुर में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। इसके बाद 22 जनवरी को धोरीमना, 2 फरवरी को बायतू, 11 को बाटाडू, 21 को चैहटन, 10मार्च को बाडमेर व 20 मार्च को बालोतरा में शिविर लगेंगे। शिविर के प्रभारी मनोचिकित्सक बनाए गए है। उन्होने शिविरों में अधिकतम लोगों को लाभाविन्त करने के लिए इनका वयापक प्रचार - प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यसन मुक्त हो चुके लोगो के पुनर्वास के लिए समाज कल्याण विभाग को कार्य योजना बनाने को कहा।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमन्त सिंघल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक संजय सावलानी एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाड़मेर संभागीय आयुक्त ने की समीक्षा पंचायती राज चुनाव

बाड़मेर संभागीय आयुक्त ने की समीक्षा  पंचायती राज चुनाव
निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए माकूल व्यवस्था की हिदायत
बाडमेर, 9 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2015 के लिए संभागीय आयुक्त हेमन्त गेरा ने जिले में निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए माकूल व्यवस्था की हिदायत दी है। उन्होने शुक्रवार को कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज चुनाव के लिए आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त गेरा तथा पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने जिले में चुनाव बन्दोबस्तों की विस्तृत समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने मतदान व्यवस्थाओं तथा जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी।

इस अवसर पर गेरा ने मतदान दलों के गठन तथा उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होने अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के मतदान दलों की समीक्षा की। उन्होने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस बार सर्दियों के मध्यनजर सायंकाल में अंधेरा हो जाता है इसलिए मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व्यवस्था भी की जाए। बिजली गुल होने पर प्रकाश का वैकल्पिक प्रबन्ध भी रखा जाए।

संभागीय आयुक्त ने जोनल मजिस्टेªेटों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर चैकन्ने रहने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि पंचायती राज चुनाव में करीबी मुकाबला होने से संवेदनशीलता बढ जाती है इसलिए वे प्रतिदिन की संवेदनशीलता पर नजर बनाए रखें।

गैरा ने कहा कि अधिकांश लोगों को पिछले चुनावों का लम्बा अनुभव है लेकिन यह चुनाव अलग प्रकृति का है तथा इसमें विशेषतः ग्राम पंचायत के चुनाव में बेहद करीबी मुकाबला होने से कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे मे वे बेहद सजग रहकर कार्य करें। उन्होने कहा कि मतदान के दिन वे मतदान आरम्भ होते ही सभी केन्द्रों पर बारीक नजर रखे तथा धीमी गति से हो रहे मतदान वाले केन्द्रों के प्रति सतर्क रहें।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जोनल मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में नियुक्त पुलिस मोबाईल टीम से भी समन्वय बनाए रखें।

इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों, उनकी प्रकृति तथा उनके निस्तारण की भी समीक्षा की गई।

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने जिले में पंचायती राज चुनाव की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पुलिस बलों के नियोजन व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नाई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

पंचायत चुनाव के मध्यनजर पुलिस थाना सदर जैसलमेर के क्षेत्र में फ्लेग मार्च

पंचायत चुनाव के मध्यनजर पुलिस थाना सदर जैसलमेर के क्षेत्र में फ्लेग मार्च
जैसलमेर आगामी पंचायत चुनाव 2015 के मध्यनजर चुनाव के समय शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखन हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार दिलीप खदाव उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में आज दिनंाक 09.01.2015 को पुलिस थाना सदर के क्षेत्र में स्थित संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र हमीरा, बासनपीर, बडोडा गाॅव, किता, डाबला, छत्रैल एवं मोकला मंे पुलिस जाब्ते, आर.एस.सी. एवं पुलिस कमाण्डों द्वारा फ्लेग मार्च किया गया।

फ्लेग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा समस्त मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने तथा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इसके साथ-साथ क्षेत्र में निवासरत आमजन से चुनाव के समय अपने हथियार पुलिस थानों में जमा करने के निर्देश दिये गये। चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा समस्त आमजन को मतदान के दौरान पुलिस द्वारा कि गई व्यवस्थाओं की पालना करने तथा शांति बनाये रखने हेतु अपील की जाकर निर्देश दिये गये।

जैसलमेर अरूण बल्लाणी न चुनाव प्रचार का श्रीगण्ेष किया।

जैसलमेर  अरूण बल्लाणी न चुनाव प्रचार का श्रीगण्ेष किया।
     

   जैसलमेर  पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया आरम्भ होने के साथ ही पंचायत समिति जैसलमेंर  के निर्वाचन क्ष्ैात्र संख्या दो (खींवसर,बोहा,मोकला एवं पारेवर ब्लोक) से नेक निर्भिक उम्मीदवार अरूण बल्लाणी ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रस्तुत करने के समय जैनेन्द्र बल्लाणी, सूरसिंह,मनोज,लक्ष्मीनारायण श्रीमाली उपस्थित थे। नामांकन प्रस्तुत करने के पष्चात अरूण बल्लाणी ने अपने समर्थको कोजराज बोरावट,जुगल बोहरा राजेन्द्र अवस्थी ,पंकज,राहुल,सुमित के साथ निर्वाचन क्षैत्र कंडियाला,मोती किलो की ढाणी,  बोहा ,गोगादे,लाखा,सेलत बैलदारो की ढाणी,खींवसर,मोकला पारेवर के मतदाताओं से सम्पर्क कर अपने पक्ष में मत व समर्थन की मांग कर एक बार सेवा का अवसर  प्रदान करने की बात कही। अरूण बल्लाणी ने बताया कि उनके दादा जी स्व.श्री कन्हैयालाल बल्लाणी इस क्षैत्र के 18 वर्षो तक र्निविरोध सरपंच रहे है एवं गा्रमीण विकास में सदैव अग्रण्ी रहे है उन्ही की तर्ज पर मैं भी निर्वाचन क्षैत्र के औद्योगिक एवं खनिज विकास के साथ साथ सर्वांगींण विकास के लिये तत्पर रहूंगा। 

वेदांता समूह खरीद सकता है आरएसएमएम में हिस्सेदारी ​​

वेदांता समूह खरीद सकता है आरएसएमएम में हिस्सेदारी ​​


वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने दिए संकेत — राज्य की खान नीति पर अग्रवाल ने दिया सुझाव, खनन क्षेत्र में नीति सरल हो, नियम कायदे साफ हो,          राजस्थान में है अपार संभावनाएं वे
— रिसर्जेंट राजस्थान समिट में भी वेदातां समूह करेगा बडे निवेश समझौते
— अग्रवाल ने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में कमी से भारत को मंदी का कोई खतरा नहीं


जयपुर| सरकारी कंपनी राजस्थान माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के निजीकरण होने पर वेदांता समूह उसमें हिस्सेदारी खरीद सकता है। वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इसके संकेत दिए है। आरएसएमएम में हिस्सेदारी खरीदने के सवाल पर अग्रवाल ने साफ कहा कि उनका समूह तैयार है, शेयर होल्डर और बोर्ड से बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

vedanta-group-likely-to-buy-shares-in-rajasthan-mines-and-minerals-ltd

अग्रवाल ने राज्य की नई बनने वाली खान नीति पर सुझाव देते हुए कहा कि नीति सरल होनी चाहिए, नियम कायदे साफ हो, राजस्थान में अपार संभावनाए हैं। वेदांता समूह राजस्थान में तेल के उत्पादन को भी बढाएगा, कैयर्न एनर्जी अभी उत्पादन कर रहा है। अग्रवाल ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कमी से भारत को मंदी का कोई खतरा नहीं है।



उल्लेखनीय है कि वेदांता समूह अभी हिंदुस्तान जिंक में जिंक और चांदी का उत्पादन कर रहा है। वेदांता समूह ने कैयर्न एनर्जी को भी खरीद लिया है, इसके बाद यह कंपनी खनन और तेल क्षेत्र की बहुत बडी कंपनी बन गई है।

सर्दी का कहर लगातार जारी

सर्दी का कहर लगातार जारी
राजस्थान में सर्दी का कहर लगातार जारी है और शहरवासी लगातार सर्दी की मार झेल रहे हैं। हालाकि प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में इजाफा हुआ है, लेकिन अभी भी कई इलाको में सर्दी अपने तेवर दिखा रही है| वहीं जिन इलाकों के तापमान में इजाफा हुआ है| ठण्डी हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है।

rajasthan-shivers-under-low-temperatures-still

राजधानी जयपुर में जयपुर का मिनिमम तापमान 6.6 रहा, वहीं ठंडी हवा लगातार जारी है। माॅसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले एक दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन कोहरे और ठण्डी हवा जारी रहेगी। वहीं कोहरे के चलते सड़क, रेलवे और हवाई यातायात प्रभावित रहा|


STATIONMINIMUM
TEMP. °C
AJMER11.0
JAIPUR6.6
PILANI4.7
KOTA9.2
SIKAR5.0
DABOK AP
7.0
BARMER11.0
JAISALMER9.0
JODHPUR8.6
MOUNT ABU3.5
BIKANER9.4
CHURU4.7
GANGANAGAR4.8