सर्दी का कहर लगातार जारी

सर्दी का कहर लगातार जारी
राजस्थान में सर्दी का कहर लगातार जारी है और शहरवासी लगातार सर्दी की मार झेल रहे हैं। हालाकि प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में इजाफा हुआ है, लेकिन अभी भी कई इलाको में सर्दी अपने तेवर दिखा रही है| वहीं जिन इलाकों के तापमान में इजाफा हुआ है| ठण्डी हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है।

rajasthan-shivers-under-low-temperatures-still

राजधानी जयपुर में जयपुर का मिनिमम तापमान 6.6 रहा, वहीं ठंडी हवा लगातार जारी है। माॅसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले एक दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन कोहरे और ठण्डी हवा जारी रहेगी। वहीं कोहरे के चलते सड़क, रेलवे और हवाई यातायात प्रभावित रहा|


STATIONMINIMUM
TEMP. °C
AJMER11.0
JAIPUR6.6
PILANI4.7
KOTA9.2
SIKAR5.0
DABOK AP
7.0
BARMER11.0
JAISALMER9.0
JODHPUR8.6
MOUNT ABU3.5
BIKANER9.4
CHURU4.7
GANGANAGAR4.8

टिप्पणियाँ