जैसलमेर अरूण बल्लाणी न चुनाव प्रचार का श्रीगण्ेष किया।
जैसलमेर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया आरम्भ होने के साथ ही पंचायत समिति जैसलमेंर के निर्वाचन क्ष्ैात्र संख्या दो (खींवसर,बोहा,मोकला एवं पारेवर ब्लोक) से नेक निर्भिक उम्मीदवार अरूण बल्लाणी ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रस्तुत करने के समय जैनेन्द्र बल्लाणी, सूरसिंह,मनोज,लक्ष्मीनारायण श्रीमाली उपस्थित थे। नामांकन प्रस्तुत करने के पष्चात अरूण बल्लाणी ने अपने समर्थको कोजराज बोरावट,जुगल बोहरा राजेन्द्र अवस्थी ,पंकज,राहुल,सुमित के साथ निर्वाचन क्षैत्र कंडियाला,मोती किलो की ढाणी, बोहा ,गोगादे,लाखा,सेलत बैलदारो की ढाणी,खींवसर,मोकला पारेवर के मतदाताओं से सम्पर्क कर अपने पक्ष में मत व समर्थन की मांग कर एक बार सेवा का अवसर प्रदान करने की बात कही। अरूण बल्लाणी ने बताया कि उनके दादा जी स्व.श्री कन्हैयालाल बल्लाणी इस क्षैत्र के 18 वर्षो तक र्निविरोध सरपंच रहे है एवं गा्रमीण विकास में सदैव अग्रण्ी रहे है उन्ही की तर्ज पर मैं भी निर्वाचन क्षैत्र के औद्योगिक एवं खनिज विकास के साथ साथ सर्वांगींण विकास के लिये तत्पर रहूंगा।
जैसलमेर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया आरम्भ होने के साथ ही पंचायत समिति जैसलमेंर के निर्वाचन क्ष्ैात्र संख्या दो (खींवसर,बोहा,मोकला एवं पारेवर ब्लोक) से नेक निर्भिक उम्मीदवार अरूण बल्लाणी ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रस्तुत करने के समय जैनेन्द्र बल्लाणी, सूरसिंह,मनोज,लक्ष्मीनारायण श्रीमाली उपस्थित थे। नामांकन प्रस्तुत करने के पष्चात अरूण बल्लाणी ने अपने समर्थको कोजराज बोरावट,जुगल बोहरा राजेन्द्र अवस्थी ,पंकज,राहुल,सुमित के साथ निर्वाचन क्षैत्र कंडियाला,मोती किलो की ढाणी, बोहा ,गोगादे,लाखा,सेलत बैलदारो की ढाणी,खींवसर,मोकला पारेवर के मतदाताओं से सम्पर्क कर अपने पक्ष में मत व समर्थन की मांग कर एक बार सेवा का अवसर प्रदान करने की बात कही। अरूण बल्लाणी ने बताया कि उनके दादा जी स्व.श्री कन्हैयालाल बल्लाणी इस क्षैत्र के 18 वर्षो तक र्निविरोध सरपंच रहे है एवं गा्रमीण विकास में सदैव अग्रण्ी रहे है उन्ही की तर्ज पर मैं भी निर्वाचन क्षैत्र के औद्योगिक एवं खनिज विकास के साथ साथ सर्वांगींण विकास के लिये तत्पर रहूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें