टोंक में दिन-दहाड़े नाबालिग छात्रा का अपहरण
टोंक| टोंक में दिन दहाड़े एक नाबालिग छात्रा के रहस्यमयी तरीके से अपहरण के मामले ने सभी को चौंका दिया है| स्कूली छात्रा का पहले स्कूल जाते समय कार में अपहरण किया गया और फिर ऑटो में बिठाकर कर रिहा कर दिया गया| छात्रा के रहस्यमयी तरीके से अपहरण की वारदात ने पुलिस की करीब तीन घण्टे तक नींद उड़ाए रखी|
सीनियर क्लास की एक छात्रा शुक्रवार सुबह जब घर से स्कूल से रवाना हुई तो रस्ते में कुछ बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से उतारा और अपनी कार में डालकर फरार हो गए| जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस भी सकते में आ गई| छात्रा के दिन—दहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी| 3 घण्टे तक पुलिस की नींद उड़ी रही, लेकिन इसी बीच पुलिस की मेहनत रंग लाई और जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में काम में ली गई कार को बरामद कर लिया|
अपहरण की यह वारदात काफी रहस्यमयी तरीके से हुई| आरोपियों और छात्रा की खोज में जुटी पुलिस को उस समय फिर राहत मिली कि छात्रा अपने घर पहुंच गई| पुलिस की माने तो बदमाशों ने उसे सवाईमाधोपुर चौराहे पर ले जा कर एक आॅटो में रवाना कर दिया, जिसके बाद छात्रा अपने घर पहुंच गई| वाकई अपहरण की इस रहस्यमयी गुत्थी का राज क्या रहा...इसे सुलझाना पुलिस के लिए भी चुनौती ही मानी जा सकती है|
सीनियर क्लास की एक छात्रा शुक्रवार सुबह जब घर से स्कूल से रवाना हुई तो रस्ते में कुछ बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से उतारा और अपनी कार में डालकर फरार हो गए| जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस भी सकते में आ गई| छात्रा के दिन—दहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी| 3 घण्टे तक पुलिस की नींद उड़ी रही, लेकिन इसी बीच पुलिस की मेहनत रंग लाई और जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में काम में ली गई कार को बरामद कर लिया|
अपहरण की यह वारदात काफी रहस्यमयी तरीके से हुई| आरोपियों और छात्रा की खोज में जुटी पुलिस को उस समय फिर राहत मिली कि छात्रा अपने घर पहुंच गई| पुलिस की माने तो बदमाशों ने उसे सवाईमाधोपुर चौराहे पर ले जा कर एक आॅटो में रवाना कर दिया, जिसके बाद छात्रा अपने घर पहुंच गई| वाकई अपहरण की इस रहस्यमयी गुत्थी का राज क्या रहा...इसे सुलझाना पुलिस के लिए भी चुनौती ही मानी जा सकती है|