गुरुवार, 8 जनवरी 2015

10वीं, 12वीं CBSE परीक्षा दो मार्च से

10वीं, 12वीं CBSE परीक्षा दो मार्च से


नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। दो मार्च से दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं दो मार्च से 26 मार्च तक और 12 वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी।

cbse-board-examination-2014-15-date-sheet-31580

10वीं क्लास की परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है
अंग्रेजी-सोमवार 2 मार्च
विज्ञान-मंगलवार 3 मार्च
तमिल, तेलूगू, फ्रेंच,एनसीसी-बुधवार 4 मार्च
पेंटिंग-स्पेनिश-सोमवार 9 मार्च
सामाजिक विज्ञान-मंगलवार 10 मार्च
हिंदी-गुरूवार 12 मार्च
आईटी-शनिवार 14 मार्च
गणित-सोमवार 16 मार्च
संगीत-बुधवार 18 मार्च
ग्रह विज्ञान-शुक्रवार 20 मार्च

नोट: 23, 24 और 26 मार्च को पंजाबी सहित अन्य क्षेत्रीय व विदेशी भाषाओं की परीक्षा ली जाएगी।



कक्षा 12वीं परीक्षा कार्यक्रम:

अंग्रेजी-सोमवार 2 मार्च
बिज़नेस स्टडीज़-बुधवार 4 मार्च
भौतिकी-सोमवार 9 मार्च
मार्केटिंग, इतिहास-बायोटेक्नोलॉजी-मंगलवार 10 मार्च
रसायन शास्त्र-गुरूवार 12 मार्च
मास मीडिया,क्षेत्रीय नृत्य-शुक्रवार 13 मार्च
हिंदी एवं क्षेत्रिय भाषा- शनिवार 14 मार्च
फैशन स्टडीज, एग्रीकल्चर, बैंकिग आदि-सोमवार 16 मार्च
गणित-माइक्रोबायलॉजी, बायो केमिस्ट्री-बुधवार 18 मार्च
जीव विज्ञान-सोमवार 23 मार्च
राजनीति शास्त्र-मंगलवार 24 मार्च
ग्रह विज्ञान-गुरूवार 26 मार्च
कंप्यूटर साइंस-शुक्रवार 27 मार्च
फिजिकल एजूकेशन-सोमवार 30 मार्च
सोशेलॉजी- मंगलवार 31 मार्च
एकाउंटेंसी-सोमवार 6 अप्रेल
दर्शन शास्त्र-मंगलवार 7 अप्रेल
भूगोल-बुधवार 8 अप्रेल
लीगल स्टडीज़-शुक्रवार 17 अप्रेल

इसके अलावा एकाउंटेंसी की परीक्षा 6 अप्रैल को, दर्शन शास्त्र 7 अप्रैल को, भूगोल आठ अप्रैल को, मनोविज्ञान की परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। लीगल स्टडीज की परीक्षा 17 अप्रैल को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें