अलवर में 49 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन
अलवर| अलवर जिले के राजगढ़ कसबे रैफरल अस्पताल में 49 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन किये गए हैं|नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिलाओं को अस्पताल में बिना बैड के ही निचे फर्श पर लेटना पड़ा|कई घंटो तक महिलाये जमीन पर पड़ी रही, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बेड उपलब्ध नहीं कराये|मामले की सूचना की जानकारी मिलने के बाद जब मिडिया कर्मी अस्पताल पहुंचे तो सभी महिलाओं को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया|इस मामले में अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर मिडिया के कैमरे से बचते दिखाई दिए और अपनी लापरवाही को छिपाते दिखे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें