शुक्रवार, 9 जनवरी 2015

थानेदार की प्रेम कहानी वाट्सएप पर लीक



सीकर। जिले के थाना में तैनात प्रभारी की प्रेम कहानी सोशल एप वाट्सएप पर वायरल हो गई है। 37 मिनट 10 सेकंड का यह ऑडियो व्हाट्स एप व अन्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
sikar sho love story viral on WhatsApp



इसमें थानाधिकारी एक महिला से गाड़ी में चले हुए मोबाइल पर बात कर रहे हैं। गाड़ी से जाते समय महिला के वापस लौटने की बात पर उन्होंने गाड़ी को वापस घुमा भी लिया। अब थानाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।




यह ऑडियो क्लिप पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर रहे है।




जानकार सूत्रों ने बताया कि थानाधिकारी से बात कर रही महिला पुलिसकर्मी है। उसका पति सेना मे नौकरी करता है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें