शुक्रवार, 9 जनवरी 2015

टोंक में दिन-दहाड़े नाबालिग छात्रा का अपहरण

टोंक में दिन-दहाड़े नाबालिग छात्रा का अपहरण


टोंक| टोंक में दिन दहाड़े एक नाबालिग छात्रा के रहस्यमयी तरीके से अपहरण के मामले ने सभी को चौंका दिया है| स्कूली छात्रा का पहले स्कूल जाते समय कार में अपहरण किया गया और फिर ऑटो में बिठाकर कर रिहा कर दिया गया| छात्रा के रहस्यमयी तरीके से अपहरण की वारदात ने पुलिस की करीब तीन घण्टे तक नींद उड़ाए रखी|

minor-girl-abducted-in-day-light-in-tonk-rajasthan

सीनियर क्लास की एक छात्रा शुक्रवार सुबह जब घर से स्कूल से रवाना हुई तो रस्ते में कुछ बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से उतारा और अपनी कार में डालकर फरार हो गए| जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस भी सकते में आ गई| छात्रा के दिन—दहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी| 3 घण्टे तक पुलिस की नींद उड़ी रही, लेकिन इसी बीच पुलिस की मेहनत रंग लाई और जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में काम में ली गई कार को बरामद कर लिया|


अपहरण की यह वारदात काफी रहस्यमयी तरीके से हुई| आरोपियों और छात्रा की खोज में जुटी पुलिस को उस समय फिर राहत मिली कि छात्रा अपने घर पहुंच गई| पुलिस की माने तो बदमाशों ने उसे सवाईमाधोपुर चौराहे पर ले जा कर एक आॅटो में रवाना कर दिया, जिसके बाद छात्रा अपने घर पहुंच गई| वाकई अपहरण की इस रहस्यमयी गुत्थी का राज क्या रहा...इसे सुलझाना पुलिस के लिए भी चुनौती ही मानी जा सकती है|

पेरिस में फायरिंग का कहर जारी, कुछ लोगों को बंधक बनाया

पेरिस में फायरिंग का कहर जारी, कुछ लोगों को बंधक बनाया


नई दिल्ली। पेरिस में फायरिंग की घटनाएं लगातार तीसरे दिन भी जारी है आज लगातार तीसरे दिन भी पेरिस में फायरिंग जारी है। खबर है कि हमलावरों ने डमार्टिन-ए-गोल शहर के पास पुलिस की कार पर गोलीबारी की है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया है।

third-attack-in-paris,-regular-firing-continues-52289

दो दिनों से पूरा फ्रांस आतंकी घटनाओं से त्रस्त है, प​हले आतंकियों ने शार्ली हेब्दो मैगज़ीन के दफ्तर पर हमला बोला जिसमें संपादक समेत 12 पत्रकारों की मौत हो गई, वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हत्यारे फरार हो गए थे। हालांकि इनमें से एक आरोपी ने कल सरेंडर कर दिया, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं। गुरूवार को दूसरा हमला एक अन्य शहर की मस्जिद के पास हुआ जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ मगर फायरिंग की एक अन्य घटना में महिला पुलिसकर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ी। फ्रांस पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा है कि कुछ अज्ञात कार सवार खाने-पीने का सामान एवं पेट्रोल पंप को लूट कर भाग रहे थे जिसमें पुलिस द्वारा पीछा करने पर फायरिंग को अंजाम दे डाला।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में सवार तीन लोग फरार आतंकी ही हैं जो पेरिस से 40 किलोमीटर दूर एक गोदाम में जा छुपे है और उन्होनें वहां लोगों को बंधक भी बना लिया है। वहीं फ्रांस के गृहमंत्री बर्नाड कैजेन्यू ने कहा कि आतंकियों की तलाश जारी है। सभी जिम्मेदार संस्थाओ को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द आतंकियों को पकड़ा जाए।

ओएनजीसी और केयर्न देश में बढ़ाएंगे गैस के भंडार



बाड़मेर। प्रतिष्ठित तेल संस्थान ओएनजीसी और थार में तेल और गैस उत्पादक व अन्वेषक कंपनी केयर्न इंडिया ने अपने संयुक्त उद्यम की साझेदारी के रूप में केंद्र सरकार को बाड़मेर के रागेश्वरी क्षेत्र में गैस भंडार के विकास और निर्माण की 70 करोड़ की परियोजना का प्रस्ताव दिया है।
Cairn and ongc joint venture for growth oil depot


उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अब जल्द ही पेट्रोलियम मंत्रालय, हाइड्रोक्लोराइड महानिदेशक और अन्वेषक कंपनियों की एक संयुक्त समिति में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। परियोजना के अनुसार, इस योजना पर 24.5 करोड़ खर्च कर 35 से 37 कुएं खोदने में खर्च किया जाएगा और बाकी अन्य जरूरतों पर व्यय होगा। केयर्न के सहयोगी बोर्ड ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बाड़मेर के रागेश्वरी ब्लॉक में अनुमानित 2017 तक गैस उत् पादन हाल के 25 एमएमएससीएमडी प्रति दिन उत्पादन से 2.80 लाख मीट्रिक स्टैंडर्ड घन मीटर तक जाने की सम्भावना है।




इस ब्लॉक की अपनी गैस उत् पादन क्षमता के आधार पर अनुबंध के 10 साल के विस्तार पर नवीनतम क्षेत्र विकास योजना, एफ डीपी व प्रबंधन समिति विचार कर अनुमोदन करेगी। महत् वपूर्ण बात यह है कि इससे प्रस्तावित ब्लॉक से निकलने वाली गैस की संभावित मात्रा तय होगी कि केयर्न इंडिया के सरकारी अनुबंध का नवीनीकरण 5 साल के लिए होगा या 10 साल के लिए रहेगा। ध्यान रहे कि केयर्न इंडिया के बाड़मेर ब्लॉक का अनुबंध मई 2020 तक ही वैध है। केयर्न कंपनी चाहती है कि कम से कम 10 वर्ष के लिए अनुबंध बढ़ा दिया जाए।




राजस्थान का बाड़मेर ब्लॉक

देश के सबसे बड़ी तटवर्ती कच्चे तेल क्षेत्र राजस्थान के बाड़मेर ब्लॉक ने देश के उत्पादन का लगभग 25 फीसदी का योगदान दिया है। वित्त वर्ष 2014 में प्रतिदिन तेल की 200,000 बैरल बीओपीडी अधिकतम उत्पादन का आंकड़ा छुआ। केयर्न इंडिया ने वित्त वर्ष 2013 के मुकाबले 2014 में लगभग 3 फ ीसदी अधिक का शुद्ध मुनाफ ा दर्ज किया।

 

थानेदार की प्रेम कहानी वाट्सएप पर लीक



सीकर। जिले के थाना में तैनात प्रभारी की प्रेम कहानी सोशल एप वाट्सएप पर वायरल हो गई है। 37 मिनट 10 सेकंड का यह ऑडियो व्हाट्स एप व अन्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
sikar sho love story viral on WhatsApp



इसमें थानाधिकारी एक महिला से गाड़ी में चले हुए मोबाइल पर बात कर रहे हैं। गाड़ी से जाते समय महिला के वापस लौटने की बात पर उन्होंने गाड़ी को वापस घुमा भी लिया। अब थानाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।




यह ऑडियो क्लिप पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर रहे है।




जानकार सूत्रों ने बताया कि थानाधिकारी से बात कर रही महिला पुलिसकर्मी है। उसका पति सेना मे नौकरी करता है। -  

पंचायत चुनाव में सामने आया कांग्रेस नेता का अश्लील एमएमएस -



झुंझुनूं। बहुचर्चित भंवरी देवी कांड ने राजस्थान की पूरी राजनीति में भूचाल ला दिया था। अब झुंझुनूं जिले के कांग्रेस नेता मोहरसिंह सोलाना गिड़ानिया का एक एमएमएस सामने आया है।

mohar singh solana mms leaked

यह वीडियो क्लिप पंचायत चुनाव से ठीक पहले आया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है। हांलाकि गिडानिया ने कहा कि अभी तक उन्होंने एमएमएस नहीं देखा है, लेकिन किसी परिचित ने इसकी जानकारी दी है। गिड़ानिया कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हैं।




पुलिस अभी तक इस मामले मे कोई भी शिकायत दर्ज किए जाने से इनकार कर रही है पर इस मामले की जानकारी जिला एसपी को मिली चुकी है।




युवक के साथ अश्लील हरकत

यह एमएमएस 52 सेंकेंड का है। इस वीडियो क्लिप में उनको एक युवक के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया है। यह एमएमएस सुर्खियों में आने बाद गिड़ानिया ने एसपी सुरेंद्र कुमार गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने एसपी से कार्रवाई करने की मांग की।




"मेरे खिलाफ साजिश है"

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहरसिंह सोलाना गिड़ानिया ने कहा कि उनकी बहू जिला परिषद की चुनाव लड़ रही है। चुनाव के दिनों में इस तरह की हरकत से उनका राजनितिक कॅरियर खत्म करने की साजिश की जा रही है।




अभी तक नहीं शिकायत

वहीं, एसपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की शिकायत नहीं आई है, और ना ही मोहरसिंह नाम का कोई व्यक्ति इस बारे में उनसे मिला है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होने डाक द्वारा कोई शिकायत भेजी है तो इसकी जांच करवाली जाएगी। - 

ब्रेकिंग न्यूज़ ।आकोड़ा में 21 मिग विमान गिरा

ब्रेकिंग न्यूज़ ।आकोड़ा में 21 मिग विमान गिरा
बाड़मेर के आकोड़ा गाँव  में विमान गिरा जिससे मकान हुआ क्षतिग्रस्त। आकोड़ा में गंगसिंह की ढाणी पर गिरा विमान।मानव रहित विमान (अन मैन एयर वाईकल )उत्तरलाई से रवाना होने के बाद इंजन में खराबी के विमान क्रेश ।उत्तरलाई से नियमित उड़ान पर था विमान

गुरुवार, 8 जनवरी 2015

तस्करी करके हरियाणा ले जाये रहे 14 ऊंटो को पोखरन पुलिस द्वारा किया जब्त तथा 3 तस्करो को किया गिरफतार

 तस्करी करके हरियाणा ले जाये रहे 14 ऊंटो को पोखरन पुलिस द्वारा किया जब्त तथा 3 तस्करो को किया गिरफतार

विष्व विख्यात रेगिस्तानी जहाज ऊंट पर संकट लागातर गहराता जा रहा हैं तथा देष में तस्करो के कई गिरोह सक्रिय हैं जो ऊंट की तस्करी कर उसकी प्रजाति को समाप्त करने में तुले हुवें हैं। गुरुवार सांय जैसलमेर पुलिस ने पोकरन के पास एक ऐसे ही तस्करो के गिरोह का भंडाफोड़ कर हरियाणा में तस्करी तथा वध करने के लिए ले जाये जा रहे एक ट्रक से 14 ऊंटो को बरामद किया हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में उत्तरप्रदेष के तीन तस्करो को गिरफतार किया हैं। गौरतलब हैं कि राजस्थान सरकार ने एक कानून पास कर ऊंटो के वध पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि जैसलमेर के पोकरण थानाधिकारी प्रेमदान रतनू द्वारा गोमट गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर नाकाबंदी व संदिग्ध वाहनो की तलाषी का अभियान चलाया जा रहा था, इसी अभियान के दौरान उन्होने हरियाणा के ट्रक नं एच.आर.55-3459 को रुकवा कर तलाषी ली तो उसमें 14 ऊंट निर्दयीता पूर्वक ठूस-ठूस कर भरे हुवें मिले। उस वाहन में बैठे हुवें 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि इन ऊंटो को हरियाणा के सोनीपत में ले जाये जा रहे हैं, जहां पर इन्हें बूचर खाने में भिजवाया जाएगा।
उन्होने बताया कि पकड़े गए तस्करो ने अपने नाम इम्जिहाज उम्र 38 निवासी बागपत उतरप्रेदष, जाकिर उम्र 28 निवासी पीपली खेरा मेरठ और सेहजाद उम्र 20 निवासी बागपथ बताया हैं। पूछताछ में उन्होने बताया कि ये ऊंट उन्होने जैसलमेर व मोहनगढ़ क्षेत्र से खरीदे हैं तथा स्थानीय लोगो ने उनको मदद की हैं। फिलहाल पुलिस ने इन ऊंटो केा जब्त कर लावा गांव के एक समाज सेवी को देखरेख के लिए प्रदान की हैं। पुलिस ने थारा एक्ट 11 के तहत मुकमदा दर्ज कर जांच शुरु की हैं।
    गौरतलब हैं कि धरती पर ऊंटो की लगातार कम होती जा रही हैं तथा इसके बूचर खाने में ले जाने व तस्करी की गतिविधियों में भारी इजाफा हुआ हैं। इसके अलावा विषेषज्ञों ने यह आषंका व्यक्त की हैं कि अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले सालो में डायनोसोर की भांति ऊंट भी धरती से लुप्त हो जाएगा।

फर्जी डिग्री मामला-जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का चेयरमैन गिरफ्तार -

जयपुर । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फर्जी डिग्री के मामले में जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चेयरमैन कमल मेहता को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन से एसओजी टीम उनका पीछा कर रही थी। टीम ने गुरूवार शाम दिल्ली के कैलश ईस्ट से मेहता को गिरफ्तार कर लिया ।Fake degree case : Chairman of Jodhpur National Univ arrested from Delhi

एसओजी के एसपी लालचंद कायल ने बताया कि फर्जी डिग्री देने के मामले में आरोपित कमल मेहता के दिल्ली में होने की सूचना मिली। रविवार को एक टीम दिल्ली में पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि मेहता को अभ्भी फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया गया है। मेहता के खिलाफ श्याम नगर थाने में कॉपरेटिव बैंक से संबंधित दो मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज ने बुधवार को श्याम नगर थाने में दर्ज दोनों मामलों को एसओजी के पास ट्रांसफर कर दिए हैं। इन मामलों की भी एसओजी जांच करेगी।


21 दिसंम्बर को हुआ था फर्जीवाड़े का खुलासा


एसओजी ने घर बैठे घर बैठे जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की एमए, बीए की डिग्री देने वाले गिरोह का 21 दिसंम्बर को पर्दाफाश कर जयपुर स्थित जगतपुरा निवासी मनोज पारीक, चित्तौड़गढ़ की सुभाष्ा कॉलोनी निवासी श्याम सिंह और भीलवाड़ स्थित बसंत विहार निवासी दर्शित अजमेरा को गिरफ्तार किया था। मनोज पारीक जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का नेशनल कॉर्डिनेटर था और सोढाला में विश्वविद्यालय की ओर से डाटा सेंटर संचालित कर रहा था। यहां पर ही फर्जी डिग्री तैयार की जाती थी। फर्जी डिग्री बनाने में विश्वविद्यायल के चेयरमैन कमल मेहता का नाम सबसे पहले सामने आया था। - 

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। स्कूली छात्र ने पंखे से लटकर लगाई फांसी

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। स्कूली छात्र ने पंखे से लटकर लगाई फांसी


बाड़मेर। बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर में 15 वर्षीय स्कूली छात्र ने गुरुवार दोपहर अपने ही घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी अनुसार स्वरूप (15) जाती माली 9 वी क्लास में पढ़ता था।गुरुवार दोपहर उसने शास्त्री नगर स्थित अपने घर में छत पंखे से गले में रस्सी लगाकर फांसी लगा ली।
समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा। घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष।



पेरिस में मेग्ज़ीन के दफ्तर पर हमला, दस की मौत

पेरिस में मेग्ज़ीन के दफ्तर पर हमला, दस की मौत


नई दिल्ली। पेरिस में चार्ली हेब्डो नामक मैग्ज़ीन के दफ्तर में घुसे कुछ अज्ञात लोगों की ओर से की गई फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई। फ्रेंच मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हमला करने वाले इस्लामिक लोग बताए जा रहे हैं जो कि 2012 में इस मैग्ज़ीन द्वारा पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून छापे जाने से नाराज़ थे। चार्ली हेब्डो के दफ्तर से गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी गई। रिपोर्टस के अनुसार काले रंग के कपड़ों में आए बंदुकधारी लोगों ने 'पैगंबर का बदला लिया जाएगा' के नारे लगाए उसके बाद दफ्तर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।
shooting-reported-at-paris-magazine-charlie-hebdo-32970

ब्रेकिंग न्यूज़ बाड़मेर आबकारी विभाग ने १०३ कार्टन अवैध शराब बरामद की

ब्रेकिंग न्यूज़ बाड़मेर आबकारी विभाग ने १०३ कार्टन अवैध शराब बरामद की 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक माकन पर दबिश देकर १०३ कार्टन अवैध शराब बरामद करने  हासिल की ,जिला आबकारी अधिकारी मोहन लाल पूनिया ने बताया की 

आबकारी विभाग ने कार्य वाही कर शास्त्री नगर स्थित एक मकान से अवैध शराब की बरामद।जो करीब 103 कार्टन अवैध शराब की बरामद की जिसकी कीमत तीन लाख हैं।  अवेध शराब का आरोपी मोके से हुआ फरार

6 साल की मासूम का रेप कर हत्या

6 साल की मासूम का रेप कर हत्या

माहोली| उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दरिंदो ने एक मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है| हवस का शिकार बनाने के बाद दरिंदों ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया|

6-year-old-minor-raped-and-murdered-in-maholi-badapur-up

माहोली के बाडापुर गांव में रहने वाली एक मासूम का रेप कर हत्या करने का मामला सामने आया है| मासूम की उम्र मात्र 6 साल थी| इस मामले में पुलिस ने बताया कि, "बच्ची मंगलवार रात से गायब थी और उसका खेतों के बीच में पड़ा मिला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है|"

पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है और वारदात के स्थान से सबूत जुटाए जा रहे हैं| बच्ची के घरवालों वालों का आरोप है कि पहले बची के साथ रेप किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई|इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है| पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस की जाँच को गति मिलेगी|

10वीं, 12वीं CBSE परीक्षा दो मार्च से

10वीं, 12वीं CBSE परीक्षा दो मार्च से


नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। दो मार्च से दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं दो मार्च से 26 मार्च तक और 12 वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी।

cbse-board-examination-2014-15-date-sheet-31580

10वीं क्लास की परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है
अंग्रेजी-सोमवार 2 मार्च
विज्ञान-मंगलवार 3 मार्च
तमिल, तेलूगू, फ्रेंच,एनसीसी-बुधवार 4 मार्च
पेंटिंग-स्पेनिश-सोमवार 9 मार्च
सामाजिक विज्ञान-मंगलवार 10 मार्च
हिंदी-गुरूवार 12 मार्च
आईटी-शनिवार 14 मार्च
गणित-सोमवार 16 मार्च
संगीत-बुधवार 18 मार्च
ग्रह विज्ञान-शुक्रवार 20 मार्च

नोट: 23, 24 और 26 मार्च को पंजाबी सहित अन्य क्षेत्रीय व विदेशी भाषाओं की परीक्षा ली जाएगी।



कक्षा 12वीं परीक्षा कार्यक्रम:

अंग्रेजी-सोमवार 2 मार्च
बिज़नेस स्टडीज़-बुधवार 4 मार्च
भौतिकी-सोमवार 9 मार्च
मार्केटिंग, इतिहास-बायोटेक्नोलॉजी-मंगलवार 10 मार्च
रसायन शास्त्र-गुरूवार 12 मार्च
मास मीडिया,क्षेत्रीय नृत्य-शुक्रवार 13 मार्च
हिंदी एवं क्षेत्रिय भाषा- शनिवार 14 मार्च
फैशन स्टडीज, एग्रीकल्चर, बैंकिग आदि-सोमवार 16 मार्च
गणित-माइक्रोबायलॉजी, बायो केमिस्ट्री-बुधवार 18 मार्च
जीव विज्ञान-सोमवार 23 मार्च
राजनीति शास्त्र-मंगलवार 24 मार्च
ग्रह विज्ञान-गुरूवार 26 मार्च
कंप्यूटर साइंस-शुक्रवार 27 मार्च
फिजिकल एजूकेशन-सोमवार 30 मार्च
सोशेलॉजी- मंगलवार 31 मार्च
एकाउंटेंसी-सोमवार 6 अप्रेल
दर्शन शास्त्र-मंगलवार 7 अप्रेल
भूगोल-बुधवार 8 अप्रेल
लीगल स्टडीज़-शुक्रवार 17 अप्रेल

इसके अलावा एकाउंटेंसी की परीक्षा 6 अप्रैल को, दर्शन शास्त्र 7 अप्रैल को, भूगोल आठ अप्रैल को, मनोविज्ञान की परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। लीगल स्टडीज की परीक्षा 17 अप्रैल को होगी।

विहिप कराना चाहता है करीना की 'घर वापसी'‏

विहिप कराना चाहता है करीना की 'घर वापसी'‏



नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा 'दुर्गा वाहिनी' ने मुस्लिम युवकों से शादी करने वाली हिंदू लड़कियों की 'घर वापसी' के लिए नया अभियान शुरू किया है जिसमें विहिप ने अपनी मैगज़ीन के कवर पेज पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का फोटो छापा है। 'हिमालय ध्‍वनी' नाम की मैगजीन के कवर का हेडलाइन 'लव जेहाद' है और इसमें करीना का आधा चेहरा नकाब से ढका है। इसमें यह भी कहा गया है कि लव जेहाद को भी घर वापसी अभियान में शामिल किया जाना चाहिए।

vhp-uses-kareenas-pics-for-ghar-waapasi-campaign-56981


हिमाचल प्रदेश में विहिप के मुखपत्र 'हिमालय ध्वनि' के संपादकीय में 'लव जेहाद' और 'धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण' को मुद्दा बनाया गया है। मैगजीन के कवर पर करीना कपूर की तस्वीर छापे जाने के सवाल पर पत्रिका की संपादक एवं विहिप की महिला विंग 'दुर्गा वाहिनी' की क्षेत्रीय संयोयक रजनी ठुकराल ने कहा कि क्यूंकि करीना सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उनकी तस्वीर छापी गई है। गौरतलब है कि करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी और उनकी सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान पर भी 'लव जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है'। ठुकराल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में लव जेहाद के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में वहां के लगभग 3000 गांवों में हिंदू औरतों के लिए 'घर वापसी' का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अलवर में 49 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन

अलवर में 49 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन


अलवर| अलवर जिले के राजगढ़ कसबे रैफरल अस्पताल में 49 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन किये गए हैं|नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिलाओं को अस्पताल में बिना बैड के ही निचे फर्श पर लेटना पड़ा|कई घंटो तक महिलाये जमीन पर पड़ी रही, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बेड उपलब्ध नहीं कराये|मामले की सूचना की जानकारी मिलने के बाद जब मिडिया कर्मी अस्पताल पहुंचे तो सभी महिलाओं को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया|इस मामले में अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर मिडिया के कैमरे से बचते दिखाई दिए और अपनी लापरवाही को छिपाते दिखे|

tubectomy-performed-on-49-alwar-women-by-hospital-without-beds