बुधवार, 7 जनवरी 2015

राजस्थान बारहवीं बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी



अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
twelfth examination program released


परीक्षाएं 12 मार्च से छह अप्रेल तक चलेगी। बोर्ड की वेबसाइट पर भी परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है।




कार्यक्रम के अनुसार बारहवीं बोर्ड परीक्षा गुरूवार 12 मार्च से शुरू होकर छह अप्रेल तक पूरी होगी




दिनांक --- परीक्षा पेपर




12 मार्च --- अंग्रेजी अनिवार्य




13 मार्च --- हिंदी अनिवार्य




14 मार्च --- कम्प्यूटर विज्ञान/इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिस/मल्टीमीडिया वेबटेक




16 मार्च --- लेखाशास्त्र/राजनीतिक विज्ञान/भू विज्ञान/कृषि




17 मार्च --- समाज शास्त्र




18 मार्च --- व्यवसाय अध्ययन/ भौतिक विज्ञान/ इतिहास




19 मार्च --- कंठ संगीत/वाद्य संगीत तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन दिलरूबा, बांसुरी व गिटार




20 मार्च --- लोक प्रशासन




23 मार्च --- अंग्रेजी साहित्य




24 मार्च --- गणित/ टंकण लिपि हिंदी




25 मार्च --- दर्शनशास्त्र




26 मार्च --- जीवविज्ञान/ हिंदी साहित्य/उर्दूसाहित्य/ सिंधी साहित्य/गुजराती साहित्य/पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य/फारसी/प्राकृत भाषा/ टंकण लिपि अंग्रेजी




27 मार्च --- मनोविज्ञान




30 मार्च --- संस्कृत साहित्य




31 मार्च --- अर्थशास्त्र/ रसायन विज्ञान/ शीघ्र लिपि हिंदी/अंग्रेजी




1 अप्रेल ---गृह विज्ञान




4 अप्रेल --- चित्रकला




6 अप्रेल --- भूगोल की परीक्षा होगी।  

देह व्यापार के लिए दुबई भेजी गई 8000 नेपाली गर्ल्स? -



नई दिल्ली। सीबीआई ने एक अंतरराष्ट्रीय आपरेशन के तहत पता लगाया है कि एक संगठित रैकेट ने गैर कानूनी ढंग से युवा नेपाली लड़कियों को देह व्यापार के लिए दुबई भेजा है।
up to 8,000 nepali girls trafficked to dubai


सीबीआई के अनुसार दिसंबर 2014 में लगभग 6000-8000 नेपाली लड़कियां, जिनकी उम्र 20 से 30 साल है, उन्हें गैर कानूनी तरीके से दिल्ली के रास्ते दुबई भेजा गया।




सीबीआई ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आव्रजन विभाग और नेपाली अधिकारियों को बताया कि इन लड़कियों को पर्यटक वीजा पर भेजा गया है।




सीबीआई ने यह जानकारी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, एयर इंडिया, कतर एयरवेज, अप्रवासन ब्यूरो और दिल्ली स्थित 15 ट्रैवल एजेंटों से जानकारी एकत्र की।

 

मानवेंद्र ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने

मानवेंद्र ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने


शिव  विधायक मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने पशु शिविर, चारा, पानी-बिजली व्यवस्था की जानकारी ली।

जनसुनवाई के दौरान किसान नेता चुतरसिंह कोटड़िया ने एनएच-15 को शिव बाजार में चौड़ा कर बाईपास निकालने सहकारी बैंकों द्वारा किसानों से ब्याज सहित ऋण वसूलने की बात रखी। इस पर विधायक ने उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया।

इस दौरान पूर्व सरपंच नारणाराम मेघवाल किसान नेता पूर्णसिंह राजपुरोहित ने राजडाल से धारवी जाने वाले कटाण रास्ते को डामरीकरण कर पक्का करने की बात कही। मौके पर साजनसिंह कोटड़िया ने क्षेत्र में पशु शिविर खोलने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में 47 पशु शिविरों की स्वीकृति हो गई है। शीघ्र ही पशु शिविरों का संचालन किया जाएगा। पशु शिविरों की अवधि बढ़ाई गई है। बलराम प्रजापत, उर्से खान धनसिंह ने क्षेत्र की पेयजल समस्या का जिक्र किया। विधायक सिंह ने पीएचईडी अधिकारियों को अविलंब जलापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।

इस दौरान गिरधरसिंह कोटड़िया, सरपंच ईश्वरसिंह कोटड़ा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

अधिकारियोंकी बैठक ली :शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर पशु शिविर, पानी, बिजली व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

कार्यवाहक एसडीएम जगदीश प्रसाद आचार्य, नायब तहसीलदार खुमाणाराम मकवाणा, गडरारोड तहसीलदार डलाराम, विकास अधिकारी किसनाराम विश्नोई, पीएचईडी एईएन नारायणसिंह, डिस्कॉम एईएन कैलाश चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


 

मंगलवार, 6 जनवरी 2015

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक ने किया सरहद का ,दौरा जवानो के सुख दुःख पूछे

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक ने किया सरहद का ,दौरा जवानो के सुख दुःख पूछे 




जैसलमेर विमल भाटिया।


 सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेषक आॅपरेषन के.के.शर्मा ने मंगलवार को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरे के साथ में राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, जैसलमेर सेक्टर नाॅर्थ के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा सहित अन्य कई उच्चधिकारी साथ में। वर्तमान सीमाई परिस्थितियों में उनकी यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ जम्मू कष्मीर से लगती सीमा पर सीमा पार पाकिस्तानी सीमा से बी.एस.एफ की सीमा चैकियों पर चल रही फायरिंग से उस क्षेत्र में पैदा हुई तनाव की स्थिति को देखते हुवे पंजाब, राजस्थान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ को हाई एलर्ट पर रख दिया गया है।
संवेदनषील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनातगी की गई हैं सीमा सुरक्षा बल के उच्चधिकारिक सूत्रो ंसे मिली जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ के अतिरिक्त महानिदेषक के.के.शर्मा अपने तीन दिवसीय राजस्थान के सीमावर्ती दौरे की कड़ी में सोमवार सांय जैसलमेर आये थे। मंगलवार को अपने सीमावर्ती इलाके की कड़ी में सर्वप्रथम में भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चैकी तनोट पहुंचे जहां पर 135 वीं. वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट गजराजसिंह कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी शेर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की, तनोट में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया, तथा अतिरिक्त महानिदेषक ने वहां तनोट मातेष्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अतिरिक्त महानिदेषक शर्मा भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चोकी बबलियान वाला पहुंचे वहां पर उन्होंने बी.एस.एफ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सीमा पार की गतिविधियों के बारे में बी.एस.एफ के अधिकारिक से जानकारी हासिल की। इस विजिट के दौरान अतिरिक्त महानिदेषक ने एक सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुवे उनकी हौसलाअफजाई की तथा वर्तमान परिस्थितियों मे ंउन्हें सदैव मुस्तैद व सतर्क रहने की सलाह दी।
सैनिक सम्मेलन में बी.एस.एफ के जवानों ने हार्ड ड्यूटी एलाउंस बंद करने जैसी कई समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिसे अतिरिक्त महानिदेषक ने हल करने का आष्वासन दिया। अतिरिक्त महानिदेषक ने जवानों को उनके कल्याण के लिये शुरू की गई, कई नई योजनाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस पूरे दौरे के समय राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, सेक्टर नाॅर्थ के डी.आई.जी अमित लोढ़ा सहित अन्य अधिकारी साथ में।जैसलमेर विमल भाटिया। सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेषक आॅपरेषन के.के.शर्मा ने मंगलवार को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरे के साथ में राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, जैसलमेर सेक्टर नाॅर्थ के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा सहित अन्य कई उच्चधिकारी साथ में। वर्तमान सीमाई परिस्थितियों में उनकी यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ जम्मू कष्मीर से लगती सीमा पर सीमा पार पाकिस्तानी सीमा से बी.एस.एफ की सीमा चैकियों पर चल रही फायरिंग से उस क्षेत्र में पैदा हुई तनाव की स्थिति को देखते हुवे पंजाब, राजस्थान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ को हाई एलर्ट पर रख दिया गया है।
संवेदनषील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनातगी की गई हैं सीमा सुरक्षा बल के उच्चधिकारिक सूत्रो ंसे मिली जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ के अतिरिक्त महानिदेषक के.के.शर्मा अपने तीन दिवसीय राजस्थान के सीमावर्ती दौरे की कड़ी में सोमवार सांय जैसलमेर आये थे। मंगलवार को अपने सीमावर्ती इलाके की कड़ी में सर्वप्रथम में भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चैकी तनोट पहुंचे जहां पर 135 वीं. वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट गजराजसिंह कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी शेर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की, तनोट में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया, तथा अतिरिक्त महानिदेषक ने वहां तनोट मातेष्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अतिरिक्त महानिदेषक शर्मा भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चोकी बबलियान वाला पहुंचे वहां पर उन्होंने बी.एस.एफ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सीमा पार की गतिविधियों के बारे में बी.एस.एफ के अधिकारिक से जानकारी हासिल की। इस विजिट के दौरान अतिरिक्त महानिदेषक ने एक सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुवे उनकी हौसलाअफजाई की तथा वर्तमान परिस्थितियों मे ंउन्हें सदैव मुस्तैद व सतर्क रहने की सलाह दी।
सैनिक सम्मेलन में बी.एस.एफ के जवानों ने हार्ड ड्यूटी एलाउंस बंद करने जैसी कई समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिसे अतिरिक्त महानिदेषक ने हल करने का आष्वासन दिया। अतिरिक्त महानिदेषक ने जवानों को उनके कल्याण के लिये शुरू की गई, कई नई योजनाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस पूरे दौरे के समय राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, सेक्टर नाॅर्थ के डी.आई.जी अमित लोढ़ा सहित अन्य अधिकारी साथ में।

बाड़मेर स्वाइन फ्लू संदिघ्ध की मौत ,स्वास्थ्य विभाग चेता

बाड़मेर स्वाइन फ्लू संदिघ्ध की मौत ,स्वास्थ्य विभाग चेता 


बाड़मेर - मूढ़ों की ढाणी इलाके में संदिग्ध स्वाईन फ्लू मरीज की मौत
गुजरात के अहमदाबाद के अस्पताल में हुई मौत
मृतक का नाम सांवल सिंह पुत्र सांगसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी भाटो का डेर मूढो की ढाणी
चिकित्सा विभाग संदिग्ध मरीज की मौत के बाद चेता
मृतक के निवास के आसपास के 60 लोगो को टेमी फ्लू की खुराक दी
28 दिसम्बर मृतक ने तबियत खराब होने की शिकायत की
30 दिसम्बर को बाड़मेर अस्पताल में जांच करवाई
चिकित्सको के रैफर करने के बाद ले जाया गया गुजरात
31 से 3 जनवरी तक मेहसाणा रहा 3 को अहमदाबाद गया
5 जनवरी की रात्रि को हुई युवक की मौत

आगामी पंचायत चुनाव 2015 के मध्य नजर बालोतरा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन

 आगामी पंचायत चुनाव 2015 के मध्य नजर बालोतरा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा पंचायत आम चुनाव 2015 के मध्य नजर श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन में श्री राजेन्द्र प्रसाद वृताधिकारी वृत बालोतरा व थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में कुल 75 सशस्त्र पुलिस व आएसी जवानों के साथ आज दिनांक 06.01.2015 को  पंचायत समिति बालोतरा के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत जसोल में पैदल मार्च व मेवानगर, सिणली, कितपाला, कालुड़ी, टापरा, बुड़ीवाड़ा, जागसा, असाड़ा व माजीवाला में फ्लैग मार्च किया गया। इन ग्राम पंचायतों पर स्थित बूथों को चैक किया गया। ग्रामवासियों व आमजन से विचार विमर्श कर हालात की जानकारी ली गई व लोगों को आश्वस्त किया गया कि आप पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं भयमुस्त वातावरण में वोट दे एवं आपस में शान्ति बनाये रखें। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मतदान पूर्ण रूप से शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के पुख्ता इंतजाम किये गये है। असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकों पाबन्द करवाया जा रहा है। लाईसेन्सी हथियार थाना में जमा करवाये जा रहे है। 
इस फ्लैग मार्च के दौरान सम्पूर्ण क्षैत्र में शान्ति व्यवस्था का माहौल रहा तथा फ्लैग मार्च सफल पूर्वक सम्पन्न करवाया गया।


मानवेन्द्र सिंह ने पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ने की मांग राखी जिला कलेक्टर से की चर्चा

मानवेन्द्र सिंह ने पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ने की मांग राखी जिला कलेक्टर से की चर्चा 


बाड़मेर शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र में अभावग्रस्त क्षेत्रो में खोले गए पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। 

मानवेन्द्र सिंह ने बताया की शिव विधानसभा क्षेत्र में करींब १७८ पशु शिविर स्वीकृत हे जिनकी अवधि जनवरी अंतिम सप्ताह से ख़त्म होने जा रही हैं ,इस शिविरो की अवधि नब्बे दिन निर्धारित हैं ,इससे ज्यादा अवधि बिना मांग के नहीं बढ़तीक्यूंकि  सहायता और आपदा की स्वीकृति केंद्र सरकार स्तर पर होती हैं ,इसी समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर   मधुसूदन शर्मा से मुलाकात कर इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की। शिव विधान  सभा के रामसर में तिरेसठ ,गडरा ,में उन्साठ ,शिव में अड़तालिश और बाड़मेर में आठ पशु शिविर स्वीकृत हैं जिनमे से १७४ पशु शिविरो की अवधि चौबीस जुलाई को और शेष अठारह की मार्च में निर्धारित नब्बे दिन की अवधि समाप्त हो रही हैं ,जिसे समय पर नहीं बढ़ने से पशु धन पर संकट आता ,मानवेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर को पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ने का प्रस्ताव दिया जिसे जिला कलेक्टर द्वारा राज्य सरकार को भेज पशु शिविरो की अवधि को जुलाई तक बढ़ने को लिखा गया हैं ,

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, युवी को नहीं मिली जगह, जडेजा टीम में शामिल


वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, युवी को नहीं मिली जगह, जडेजा टीम में शामिल



2015 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है| बीसीसीआई मुख्यालय में सिलेक्शन कमिटी की बैठक में 30 संभावितों नामों में से 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई है| ये 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे| 2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होना है| वर्ल्ड कप 14 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 29 मार्च को खेला जाएगा।

team-india-15-member-squad-for-world-cup-65654

टीम में एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव का नाम शामिल है| इनके अलावा मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी को एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है|

ट्राई सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है| ट्राई सीरीज के लिए टीम में एम एस धोनी (कप्तान), विराट कोहली, (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, धवल कुलकर्णी का नाम शामिल है|

युवराज सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है| रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल कर लिया गया है| सूत्रों के मुताबिक युवराज सिंह को टीम में लेने को लेकर धोनी सहमत नहीं थे| सेलेक्टर्स ने कहा कि रवींद्र अगले 10 दिन में फिट हो जाएंगे और वर्ल्ड कप में खेलेंगे। जडेजा के कंधे में चोट की वजह से उनके खेलने को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं।

पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी का कहना है कि, ''अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच अच्छा बैलेंस स्थापित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की परिस्थितियां भारतीय टीम के माकूल नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी मुझे टीम पर भरोसा है। हालांकि, मेरी टीम में युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा भी होते। मैं भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

400 लोगों को नपुंसक बनाने के मामले में राम रहीम के खिलाफ जांच करेंगी CBI


400 लोगों को नपुंसक बनाने के मामले में राम रहीम के खिलाफ जांच करेंगी CBI



पहले आसाराम, फिर उसके बेटे नारायण साईं...रफ्तार रूकी नहीं...फिर नाम आया रामपाल का...ये वो लोग हैं...जिन पर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप लगे हैं, लेकिन अब एक नया नाम और इस लिस्ट में शामिल हो गया है| डेरा सच्चा सौदा के संचालक गुरमीत राम रहीम का के खिलाफ कानून का पिटारा खुल गया है और इन पर भी चौंकाने वाले आरोप सामने आये हैं|

forced-castration-on-400-people-by-ram-rahim-investigation-by-cbi-now

राम रहीम पर डेरे के 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगा है| यह मामला दिल्ली में दर्ज किया गया है और दिल्ली की सीबीआई यूनिट ही इस मामले की जांच करेगी| पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस के. कन्नन ने हंसराज चौहान नाम के शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए राम रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए| मेडिकल जांच में नपुंसक साबित हो चुके हंसराज चौहान ने डेरे में सैकड़ों साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की थी|

चौहान ने इस बाबत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी, जिसमें मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई थी| याचिका में कहा गया था कि डेरे में रहने वाले साधुओं को ईश्वर का दर्शन कराने के सपने दिखाए गए| कहा गया कि नपुंसक बनने वाले साधुओं का डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह ईश्वर से साक्षात्कार कराएंगे| याचिका में यह भी आरोप लगाया गया था कि ईश्वर के दर्शन के लालच में आकर डेरे में रहने वाले कई साधुओं ने ऑपरेशन करवा लिया|

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद उनका जीवन नर्क बन गया है| याचिका के मुताबिक, हंसराज चौहान वर्ष 1990 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है| चौहान के मुताबिक, उन्हें वर्ष 2000 में नपुंसक बनाया गया| चौहान का दावा है कि उसके साथ करीब 20 साधुओं को नपुंसक बना दिया गया था| याचिका में विनोद कुमार नामक साधु का हवाला देते हुए कहा गया है कि विनोद ने इस घटना के बाद कुंठा में आकर सिरसा कोर्ट कॉम्पलेक्स में खुदकुशी कर ली थी और इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हुई थी|

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा के सिरसा जिला प्रशासन ने पिछले साल 30 दिसंबर को डेरा सच्चा सौदा आश्रम की जांच की थी| जांच के दौरान आश्रम की वीडियोग्राफी और मैपिंग की गई थी| जांच के लिए पहुंची टीम ने आश्रम में अवैध हथियारों की तलाश की थी| हालांकि, टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था| वहीं डेरा की ओर से कहा गया था कि आश्रम में मौजूद लाइसेंसी हथियारों की सूची देने के लिए कुछ वक्त चाहिए|

टॉयलेट ने अटकाई पंचायती

टॉयलेट ने अटकाई पंचायती


राजस्थान में कुछ ही दिनों बाद होने वाले पंचायत चुनाव में माउंटआबू के ग्रामीण शायद ही चुनाव लड़ पाए| माउंटआबू ग्रामीण पंचायत के सामने अजीबोगरीब संकट है। राजस्थान सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के लिए घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय की अनिवार्यता वाला राजस्थान पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2014 लागू कर दिया है।

no-toilet-structures-in-mount-abu-panchayat-elections-32669

इसके तहत पंचायती चुनाव में वही लड़ सकता है जिसके घर में शौचालय हो, लेकिन माउंटआबू के ओरिया पंचायत में 97 फीसदी गांवों में तो शौचालय है ही नहीं। अब उन्हें बनाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अब उनके चुनाव में खड़े होने को लेकर संकट मंडरा रहा है। जिसे लेकर लोगो में असंमजस की स्थिति बरकार है| यहां पर सरपंच का पद एसटी के लिए रिर्जव है, लेकिन यहां एसटी जाति के लोग न के बराबर ही हैं|

अध्यादेश के अनुसार राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 19 में संशोधन कर यह प्रावधान जोड़ा गया है कि जो व्यक्ति घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय रखता हो और उसके परिवार का कोई भी सदस्य खुले में शौच के लिए नहीं जाता हो, वही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने का पात्र होगा। लेकिन अब यहां के लोगों को राहत मिल सकती है और अब वे शौचालय बना कर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन सरकारी महकमें पर अनुमति लेने के बाद भी क्या कुछ ही दिनों में शौचालय का निर्माण होगा ये मुमकिन होता हुआ नहीं लगता है|

गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की तबियत खराब, एसएमएस के आईसीयू में भर्ती

गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की तबियत खराब, एसएमएस के आईसीयू में भर्ती


— सचिवालय के अपने चैंबर में कटारिया को हुई उल्टी
— हाई ब्लड प्रेशर के चलते हुई तबियत खराब
— सचिवालय डिस्पेंसरी के डॉक्टरों ने किया चैकअप, फिर किया एसएमएस रैफर




जयपुर| गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की तबियत खराब होने से उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कटारिया सचिवालय के अपने चैंबर में कामकाज निपटा रहे थे उसी समय उन्हें घबराहट और बैचेनी हुई और उल्टी हो गई। सचिवालय डिस्पेंसरी के डॉक्टरों ने कटारिया का चैकअप किया, कटारिया को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है।
gulabchand-kataria-admitted-to-icu-sms-hospital-jaipur-rajathan-46564

सचिवालय में प्राथमिक उपचार के बाद कटारिया को करीब 11.45 पर एसएमएस अस्पताल ले जाया गया है। एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है। कटारिया की तबियत स्थिर बताई जा रही है। कटारिया के निजी सचिव ने बताया कि डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है, जल्द ही सामान्य उपचार के बाद तबियत में सुधार आ जाएगा। ​

प्रशासनिक प्रताडऩा से परेशान युवकों ने किया धर्मान्तरण कार्यक्रम स्थिगित

प्रशासनिक प्रताडऩा से परेशान युवकों ने किया धर्मान्तरण कार्यक्रम स्थिगित

हनुमानगढ़| भादरा विधानसभा क्षैत्र के छानी बड़ी उप-तहसील मुख्यालय पर प्रशासनिक प्रताड़ना से परेशान युवकों द्वारा ईस्लाम धर्म अपनाने का कार्यक्रम स्थिगित कर दिया है| गांव में हुई महापंचायत के अनुरोध पर तथा क्षैत्रीय विधायक संजीव बैनीवाल के आश्वासन के बाद इन युवकों ने पंचायत चुनाव तक धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है|

hanumangarh-youth-converting-to-islam-issue-put-on-hold

गौरतालब है कि छानीबड़ी में जोहड़ पायतन, फिरनी भूमि एंव नायक समाज के शहीद लालसिंह की छतरी से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नायक समाज के लोग ग्राम सुधार समिति के साथ 23 नवम्बर से उप-तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे| पिड़ित 2 बार पानी की टंकी पर चढ़ गये थे तथा मांगो को लेकर 8 दिनों तक भूखहड़ताल पर भी रहे, परन्तु प्रशासन उन्हें आश्वासन के बाद आश्वासन देता रहा|

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर धरनार्थीयों से जेसीबी किराये के लिए 5 हजार रूपये भी जमा करवाये परन्तु उपखण्ड़ अधिकारी ने 23 दिसम्बर को पूरे पुलिस जाप्ते के साथ छानी बड़ी जाकर अतिक्रमण हटाने के बजाय धारा 144 का हवाला देते हुए धरनार्थीयो तम्बू उखाड़ दिये, जिसके लेकर युवकों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी थी|

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। सुसराल में ही युवक ने पेड़ से लटकार लगाई फांसी


ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। सुसराल में ही युवक ने पेड़ से लटकार लगाई फांसी

बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के जूना पतरासर गांव में स्थित अपने ससुराल आए एक युवक ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी आनंद सिंह पहुंचे मोके पर। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा। घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष।







बाड़मेर। आयुक्त -सभापति में बढ़ीं दूरियां, थमा शहर का विकास

बाड़मेर। आयुक्त -सभापति में बढ़ीं दूरियां, थमा शहर का विकास

आयुक्त की एकला चलो की नीति से सभापति ,पार्षद नाराज।

बाड़मेर। नगरपरिषद में कांग्रेसनीत बोर्ड का गठन होने के एक माह के भीतर ही आयुक्त और नगर परिषद के सभापति के बीच राजनीतिक दूरियां बढ़ती जा रही है।अब शहर में भी आयुक्त और सभापति के बीच राजनीतिक बढ़ती दूरियां चर्चा होने लगी है।सभापति और आयुक्त के बीच ठन जाने से शहर के विभिन्न कार्यों समस्याओं के समाधान को नगर परिषद आने वाले आम शहरी की सुनवाई नहीं हो रही है। शहर में समस्याएं गंभीर हो गई और विकास कार्य ठप हो गए है।सोमवार को आयुक्त के कार्यालय में नहीं होने कार्मिकों के भी कक्ष खाली होने पर सभापति के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि आयुक्त धर्मपालसिंह जाट अन्य कार्मिकों की भेदभावपूर्ण नीति के कारण नगर परिषद में आमजन का कोई कार्य नहीं हो रहा है। शहर में विकास कार्य और सफाई कार्य सुचारू नहीं है। सब कार्य ठप पड़े है। इसके बाद पार्षद जिला कलक्टर से मिलने पहुंचे और आयुक्त कर्मचारियों की लिखित शिकायत की।

सभापति और आयुक्त के बीच विवाद से थमा शहर का विकास

शिकायत में पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में बोर्ड गठन को एक माह का समय हो गया है,लेकिन आयुक्त कर्मचारियों की भेदभावपूर्ण नीति के कारण पार्षदों और आमजन का कोई कार्य नहीं हो रहा है। पार्षदों ने बताया कि आयुक्त से इस संबंध में कई बार व्यक्तिगत भी बताया गया। आयुक्त पर हठधर्मिता बरतने का आरोप लगाते कहा कि शहर वासियों और पार्षदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में विकास कार्य और सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। पार्षदों ने कहा कि सोमवार को भी कई शहरवासी नगर परिषद कार्यालय आए समस्याएं लेकर आए ,लेकिन आयुक्त कर्मचारियों की गैर मौजूदगी के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।


आयुक्त बोले भामाशाह केम्प में डयूटी
इससंबंध में आयुक्त धर्मपालसिंह जाट ने बताया कि शहर में सोमवार को दो स्थानों पर भामाशाह योजना के तहत शिविर थे। इन शिविरों में कार्मिकों और मेरी ड्यूटी लगी हुई थी। जिला कलक्टर के निर्देश पर भामाशाह शिविरों में गए हुए थे। अब इसे उपस्थिति बताएं या अनुपस्थिति। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार के निर्देशों की पालना कर रहे हैं।



नगरपरिषद में रहे कार्मिक

इससंबंध में आयुक्त को निर्देश दिए थे कि भामाशाह शिविर में इतने कार्मिकों की जरूरत नहीं है। नगर परिषद आवश्यक सेवाओं में आता है। इसलिए यहां भी जरूरी स्टाफ लगाया जाए। 

मधुसूदनशर्मा,जिला कलेक्टर


सोमवार, 5 जनवरी 2015

बाड़मेर हर दूसरे घंटे एक अपराध,बाड़मेर अपराध शहर बना

बाड़मेर हर दूसरे घंटे एक अपराध,बाड़मेर अपराध शहर बना 


बाड़मेर। अपेक्षाकृत शांत व सहज समझे जाने वाले बाड़मेर जिले में अपराध का ग्राफ रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहा है। वर्ष 2014 में थानों में दर्ज अपराध का आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया।

यह पहली बार है कि दर्ज अपराध पांच हजार के अंक से ऊपर चले गए हैं। जिले में प्रतिदिन कम से कम चौदह मामले दर्ज हुए हैं। अपराध के ग्राफ में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होती ही जा रही है। इस बढ़े हुए आंकड़े में चिंता की बात यह है कि गंभीर प्रकृति के अपराधों यथा हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, महिला अत्याचार के मामलों में ज्यादा वृद्धि हुई है।

496 मामले ज्यादा
वर्ष 2014 में कुल 5021 मामले दर्ज हुए, जो वर्ष 2013 में दर्ज 4525 मामलों के मुकाबले 496 ज्यादा हैं। वर्ष 2012 में दर्ज मामलों की संख्या 4107 ही थी। यदि महिला अत्याचार से जुड़े मामलों की ही बात करें तो दो वर्ष के अंतराल में आंकड़ा बढ़कर लगभग दुगुना हो गया है। वर्ष 2012 में 384, 2013 में 584 मामले दर्ज हुए थे, जो 2014 में बढ़कर 726 तक पहुंच गए।

हत्या व हत्या का प्रयास
हत्या व हत्या का प्रयास संगीन वारदात की श्रेणी में आता है। वर्ष 2012 में हत्या के 29 मामले दर्ज हुए। 2013 में 31 व 2014 में 38 हो गए। इस तरह हत्या के सात मामले ज्यादा हुए। हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों में वर्ष 2013 में गिरावट आई थी, लेकिन 2014 में इसमें बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2012 में 30, 2013 में 29 व 2014 में 34 मामले दर्ज हुए।

अपहरण में शत फीसदी इजाफा
व्यपहरण व अपहरण के मामलों में वर्ष भर में सौ फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2012 में 35 मामले दर्ज हुए थे, जो 2013 में घटकर 27 हो गए। लेकिन वर्ष 2014 में रिकॉर्ड 57 मामले दर्ज हुए। अपहरण का यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। अपहरण के अधिकांश मामले सम्पत्ति संबंधी अपराध व औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

लूट व डकैती से सनसनी
लूट व डकैती की वारदातें सनसनी फैलाने वाली है। बीते तीन वर्षो में डकैती की चार वारदातें हुई है, जिसमें तीन वारदातें वर्ष 2014 में हुई। इसमें शहर के निकट मोटर्स शोरूम में डाका डालकर 74 लाख रूपए नकद ले जाने का सनसनीखेज मामला शामिल है। जहां तक लूट की वारदातों का सवाल है तो वर्ष 2012 में केवल तीन वारदातें दर्ज हुई थी, जो 2014 में 19 तक पहुंच गई। 2013 में लूट के 11 मामले दर्ज हुए थे।

हर चौथे दिन लुटी अस्मत
वर्ष 2014 में जिले में दुराचारियों ने हर चौथे दिन एक महिला की आबरू से खिलवाड़ किया। इसमें दुष्कर्म के 93 मामले दर्ज हुए। मसलन 94 घण्टे में एक दुष्कर्म हुआ। वर्ष 2012 में दुष्कर्म के 21 मामले दर्ज हुए थे, जो वर्ष 2013 में बढ़कर 55 तक पहुंच गए। दिल्ली के दामिनी प्रकरण के बाद सख्त कानून बनने के बावजूद दुष्कर्म के मामलों की संख्या बढ़ती गई, जो बीते वर्ष में 93 हो गई।

चोरियों पर थोड़ी नकेल
आंकड़ों के दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष 2014 में चोरी की वारदात के मामलों में पुलिस कमी लाने में सफल रही। वर्ष 2012 में चोरी के 387, 2013 में 389 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन वर्ष 2014 में यह आंकड़ा गिरकर 352 पर आ गया। वर्ष भर में पुलिस सर्वाधिक सुकून की स्थिति यहीं पर रही।

वर्ष भर एक्शन में रही पुलिस
अपराधों की जड़ पर चोट करने के लिए पुलिस वर्ष भर एक्शन में रही। आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, स्वापक औषधि एवं नशीले पदार्थ अधिनियम, एक्सप्लोसिव एक्ट, आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य एक्ट के तहत पुलिस ने वर्ष 2014 में 719 मामले दर्ज किए, जो वर्ष 2013 की तुलना में अधिक है। वर्ष 2012 में विभिन्न एक्ट के तहत 692 व 2013 में 675 मामले दर्ज हुए थे। -