आगामी पंचायत चुनाव 2015 के मध्य नजर बालोतरा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा पंचायत आम चुनाव 2015 के मध्य नजर श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन में श्री राजेन्द्र प्रसाद वृताधिकारी वृत बालोतरा व थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में कुल 75 सशस्त्र पुलिस व आएसी जवानों के साथ आज दिनांक 06.01.2015 को पंचायत समिति बालोतरा के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत जसोल में पैदल मार्च व मेवानगर, सिणली, कितपाला, कालुड़ी, टापरा, बुड़ीवाड़ा, जागसा, असाड़ा व माजीवाला में फ्लैग मार्च किया गया। इन ग्राम पंचायतों पर स्थित बूथों को चैक किया गया। ग्रामवासियों व आमजन से विचार विमर्श कर हालात की जानकारी ली गई व लोगों को आश्वस्त किया गया कि आप पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं भयमुस्त वातावरण में वोट दे एवं आपस में शान्ति बनाये रखें। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मतदान पूर्ण रूप से शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के पुख्ता इंतजाम किये गये है। असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकों पाबन्द करवाया जा रहा है। लाईसेन्सी हथियार थाना में जमा करवाये जा रहे है।
इस फ्लैग मार्च के दौरान सम्पूर्ण क्षैत्र में शान्ति व्यवस्था का माहौल रहा तथा फ्लैग मार्च सफल पूर्वक सम्पन्न करवाया गया।
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा पंचायत आम चुनाव 2015 के मध्य नजर श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन में श्री राजेन्द्र प्रसाद वृताधिकारी वृत बालोतरा व थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में कुल 75 सशस्त्र पुलिस व आएसी जवानों के साथ आज दिनांक 06.01.2015 को पंचायत समिति बालोतरा के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत जसोल में पैदल मार्च व मेवानगर, सिणली, कितपाला, कालुड़ी, टापरा, बुड़ीवाड़ा, जागसा, असाड़ा व माजीवाला में फ्लैग मार्च किया गया। इन ग्राम पंचायतों पर स्थित बूथों को चैक किया गया। ग्रामवासियों व आमजन से विचार विमर्श कर हालात की जानकारी ली गई व लोगों को आश्वस्त किया गया कि आप पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं भयमुस्त वातावरण में वोट दे एवं आपस में शान्ति बनाये रखें। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मतदान पूर्ण रूप से शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के पुख्ता इंतजाम किये गये है। असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकों पाबन्द करवाया जा रहा है। लाईसेन्सी हथियार थाना में जमा करवाये जा रहे है।
इस फ्लैग मार्च के दौरान सम्पूर्ण क्षैत्र में शान्ति व्यवस्था का माहौल रहा तथा फ्लैग मार्च सफल पूर्वक सम्पन्न करवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें