प्रशासनिक प्रताडऩा से परेशान युवकों ने किया धर्मान्तरण कार्यक्रम स्थिगित
हनुमानगढ़| भादरा विधानसभा क्षैत्र के छानी बड़ी उप-तहसील मुख्यालय पर प्रशासनिक प्रताड़ना से परेशान युवकों द्वारा ईस्लाम धर्म अपनाने का कार्यक्रम स्थिगित कर दिया है| गांव में हुई महापंचायत के अनुरोध पर तथा क्षैत्रीय विधायक संजीव बैनीवाल के आश्वासन के बाद इन युवकों ने पंचायत चुनाव तक धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है|
गौरतालब है कि छानीबड़ी में जोहड़ पायतन, फिरनी भूमि एंव नायक समाज के शहीद लालसिंह की छतरी से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नायक समाज के लोग ग्राम सुधार समिति के साथ 23 नवम्बर से उप-तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे| पिड़ित 2 बार पानी की टंकी पर चढ़ गये थे तथा मांगो को लेकर 8 दिनों तक भूखहड़ताल पर भी रहे, परन्तु प्रशासन उन्हें आश्वासन के बाद आश्वासन देता रहा|
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर धरनार्थीयों से जेसीबी किराये के लिए 5 हजार रूपये भी जमा करवाये परन्तु उपखण्ड़ अधिकारी ने 23 दिसम्बर को पूरे पुलिस जाप्ते के साथ छानी बड़ी जाकर अतिक्रमण हटाने के बजाय धारा 144 का हवाला देते हुए धरनार्थीयो तम्बू उखाड़ दिये, जिसके लेकर युवकों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी थी|
गौरतालब है कि छानीबड़ी में जोहड़ पायतन, फिरनी भूमि एंव नायक समाज के शहीद लालसिंह की छतरी से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नायक समाज के लोग ग्राम सुधार समिति के साथ 23 नवम्बर से उप-तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे| पिड़ित 2 बार पानी की टंकी पर चढ़ गये थे तथा मांगो को लेकर 8 दिनों तक भूखहड़ताल पर भी रहे, परन्तु प्रशासन उन्हें आश्वासन के बाद आश्वासन देता रहा|
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर धरनार्थीयों से जेसीबी किराये के लिए 5 हजार रूपये भी जमा करवाये परन्तु उपखण्ड़ अधिकारी ने 23 दिसम्बर को पूरे पुलिस जाप्ते के साथ छानी बड़ी जाकर अतिक्रमण हटाने के बजाय धारा 144 का हवाला देते हुए धरनार्थीयो तम्बू उखाड़ दिये, जिसके लेकर युवकों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी थी|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें