मंगलवार, 6 जनवरी 2015

बाड़मेर स्वाइन फ्लू संदिघ्ध की मौत ,स्वास्थ्य विभाग चेता

बाड़मेर स्वाइन फ्लू संदिघ्ध की मौत ,स्वास्थ्य विभाग चेता 


बाड़मेर - मूढ़ों की ढाणी इलाके में संदिग्ध स्वाईन फ्लू मरीज की मौत
गुजरात के अहमदाबाद के अस्पताल में हुई मौत
मृतक का नाम सांवल सिंह पुत्र सांगसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी भाटो का डेर मूढो की ढाणी
चिकित्सा विभाग संदिग्ध मरीज की मौत के बाद चेता
मृतक के निवास के आसपास के 60 लोगो को टेमी फ्लू की खुराक दी
28 दिसम्बर मृतक ने तबियत खराब होने की शिकायत की
30 दिसम्बर को बाड़मेर अस्पताल में जांच करवाई
चिकित्सको के रैफर करने के बाद ले जाया गया गुजरात
31 से 3 जनवरी तक मेहसाणा रहा 3 को अहमदाबाद गया
5 जनवरी की रात्रि को हुई युवक की मौत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें