नई दिल्ली। सीबीआई ने एक अंतरराष्ट्रीय आपरेशन के तहत पता लगाया है कि एक संगठित रैकेट ने गैर कानूनी ढंग से युवा नेपाली लड़कियों को देह व्यापार के लिए दुबई भेजा है।
सीबीआई के अनुसार दिसंबर 2014 में लगभग 6000-8000 नेपाली लड़कियां, जिनकी उम्र 20 से 30 साल है, उन्हें गैर कानूनी तरीके से दिल्ली के रास्ते दुबई भेजा गया।
सीबीआई ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आव्रजन विभाग और नेपाली अधिकारियों को बताया कि इन लड़कियों को पर्यटक वीजा पर भेजा गया है।
सीबीआई ने यह जानकारी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, एयर इंडिया, कतर एयरवेज, अप्रवासन ब्यूरो और दिल्ली स्थित 15 ट्रैवल एजेंटों से जानकारी एकत्र की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें