शनिवार, 13 दिसंबर 2014

बेकाबू कार पलटी, दो घायल

बेकाबू कार पलटी, दो घायल
रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बालोतरा के पारलू-उमरलाई सड़क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तखतदान लालाराम कार लेकर पारलू से उमरलाई की तरफ जा रहे थे। पारलू से 4 किमी आगे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां लालाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया।

बालोतरा। ट्रक में 35 लाख की अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा। ट्रक में 35 लाख की अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार 
बाड़मेर/बालोतरा पुलिस ने शुक्रवार को मेगा हाइवे पर अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक में लदे कुल 642 कार्टन बरामद करने के साथ दो आरोपियों काे गिरफ्तार किया। शराब की अनुमानित लागत 35 लाख रु बालोतरा एएसपी जसाराम बोस के मुताबिक मुखबिर से इत्तला मिलने पर मेगाहाइवे पर उनके नेतृत्व में कार्यवाहक थानाधिकारी जयकिशन मय जाब्ता ने नाकाबंदी की। 


इस दौरान पचपदरा की ओर से रहे ट्रक काे रूकवा कर तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब पाई गई। इस पर पुलिस ने ट्रक को पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी देवाराम पुत्र पूराराम जाट साथी हीराराम पुत्र भूराराम जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रक को जसोल चौकी ले जाकर खड़ा किया। बोस ने बताया कि ट्रक से अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के 642 कार्टन बरामद किए गए। इनमें रॉयल स्टेज, रॉयल किंग्स व्हिस्की सहित विभिन्न ब्रांड की शराब भरी थी। बोस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, शराब कहां ले जाई जा रही थी, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है।

बालोतरा। तीन माह पुराने दहेज़ हत्या के मामले में प्राथना पत्र भेज न्याय की मांग की

बालोतरा। तीन माह पुराने दहेज़ हत्या के मामले में प्राथना पत्र भेज न्याय की मांग की

बाड़मेर/बालोतरा पचपदरा तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पालियाल कला चारलाई गांव में 8 सितम्बर 2014 को भीखी देवी पत्नी मोहनराम ने अपने घर में फाँसी खा ली जिससे उसकी मौत हो गई इस आशय का मामला कल्याणपुर थाने में दर्ज किया गया। उक्त मामले को लेकर मृतक भीखी देवी के पिता ने 9 सितम्बर 2014 को भीखी देवी के ससुराल पक्ष पर दहेज़ हत्या का आरोप लगाकर एक मुकदमा कल्याणपुर थाने में दर्ज करवाया गया था। जिसमे मृतक भीखी देवी के पिता अखाराम पुत्र बगताराम जाती जाट कड़वासरा निवासी बांकियावास कला ने पुलिस को लिखित में एक प्राथना पत्र दिया जिसमे लिखा की । मेरी पुत्री भीखी देवी उम्र 21 वर्ष की आज से 14 माह पहले मोहनरामपुत्र धौकलराम जाती जाट निवासी पालियाल कला चारलाई के साथ शादी हुई थी । इस शादी में मेने मेरी हैसियत के अनुसार दहेज़ में गले में सोने की कंठी टॉप्स झुमरिया नाक की फीणी पांव में चाँदी की पायल करीब चार तोला सोना और तीस तोला चाँदी के साथ घरेलु बर्तन और फर्नीचर दहेज़ में दिया था ।


शादी के बाद भीखी देवी को और दहेज़ के लिए पति मोहनराम ससुर धौकलराम सास माली देवी निवासी चारलाई कला हमेशा परेशान करते थे । मेरी पुत्री भीखी ने इस बात की शिकायत मेरे से की तो मेने मोहनराम और धौकलराम को मेरी आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत करवाया की में और दहेज़ देने में सक्षम नही हूँ । मगर उक्त तीनो जने मेरी बेटी भीखी को दहेज़ हेतु परेशान और मानसिक प्रताड़ित करते रहते थे । कल 8 सितम्बर 2014 को दोपहर करीब ढाई बजे मेरे चचेरे भतीज बाबूलाल पुत्र सांवलराम जाती जाट कड़वासरा ने मुझे सुचना दी की तुम्हारी पुत्री भीखी देवी ने घर में फाँसी खाकर आत्म हत्याकर ली हैं।
उस समय में मेरे मुरब्बे खेत पर मोहनगढ़ जैसलमेर में था घर से दूर होने के कारण थोडा लेट पहुच पाया । मेरे भाई धन्नाराम व् अमराराम भतीज घमडाराम पुत्र दुर्गाराम पेमाराम पुत्र सांवलराम जाती जाट निवासी बांकियावस कला जो धौकलराम की ढाणी पहुचे । तबतक मौके पर पुलिस भी पहुँच गई थी। मृतक भीखी देवी के पांव जमीन और टिके हुए थे घूँघट निकला हुआ था और आँखे बंद थी । जिससे भीखी देवी के शव देखकर साथ में खड़े लोगों ने मारकर लटकाने का शंदेह जाहिर किया था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था । भीखी देवी के आठ माह का गृभ भी था में देर रात घर पंहुचा और घर परिवार के लोगों और गांव के मौजिज लोगो को बुलाकर पता किया की मेरी बेटी भीखी की हत्या की गई हैं। इस कैस की मौजूदा जाँच सी.ओ.बालोतरा के पास चल रही हैं। इस मामले को घटित हुए करीब तीन माह बीत चुके हैं फिर भी पुलिस की तरफ से कोई मुल्जिम गिरफ्तार नही हुआ हैं। और मूवकिल मुझे खुली धमकिया दी जा रही हैं की तुमको जहा जाना हैं जाओ जाँच चल रही हैं और तुमको किसी उच्च अधिकारी के पास जाना हैं तो जा सकते हो । इतना ही नही बालोतरा कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट मांगने के जवाब में उन्ही तीन चार बातो को दोहराया जा रहा हैं की जाँच चल रही हैं जाँच पूरी होते ही जवाब दे दिया जायेगा ऐसी धीमी कारवाही की वजह से दोषी धमकिया दे रहे हैं बोलते है आप हमारा कुछ नही बिगड़ सकते हो हमारी पहुच उच्च अधिकारियो व् राजनेताओ तक हैं । आप 3 महीनो से हमे गिफ्तार नही करवा सके गो अब क्या करवा पाओगे । इससे हम डर और ख़ौफ़ में जी रहे हैं प्रसाशन से में न्याय मांगता हूँ कानून से मुझे न्याय चाहिए मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए में इस प्रथना पत्र के जरिए कानून से न्याय मांगता हूँ

बाल वाहिनी-बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत

बाल वाहिनी-बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत

खैरथल। कस्बे के बानसूर रोड पर गुरूवार को एक बाल वाहिनी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। एएसआई सुरेश चन्द ने बताया कि गुरूवार सुबह खैरथल-मातौर के बीच खैरथल की ओर से जा रही एक बाल वाहिनी ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार गांव मातौर निवासी प्रदीप (17) पुत्र नरेश कुमार की मौत हो गई,

children vehicle bike collision and one youth death

 जबकि इसी गांव का रहने वाला साजिद (12) पुत्र नसरू गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने उसे अलवर के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। गुरूवार शाम तक इस संबंध में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। -

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, तेज बारिश, 5 की मौत

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, तेज बारिश, 5 की मौत

बारां। शहर समेत जिले में शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। बारां में शुक्रवार को मध्य रात को अचानक बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ कुछ देर मोटे छींटे गिरे, इसके बाद रात लगभग ढाई बजे व तड़के पांच भी बारिश का दौर चला। सुबह पौने दस बजे बाद करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई तथा पानी सड़कों पर बह निकला। 

rain in baran five killed by lightning

नौ बजे जल संसाधन विभाग के फ्लड़ सेल में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दोपहर बाद शाहाबाद उपखंड मुख्यालय समेत क्षेत्र के कई गांवों में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है, वहां धनिये व सरसों की फसल में खासा खराबा हुआ है।

बिजली गिरने से पांच मौतेंजिले में बिजली गिरने से दो दिन में पांच जनों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर बिजली गिरने से सारथल के निकट चारपुरा गांव निवासी गोपालाल भील (35) की मौत हो गई।

शुक्रवार रात शाहाबाद के मोहनपुरा गांव में शिवजी सहरिया तथा किशनगंज के दीगोदपार गांव निवासी धन्नालाल कुशवाहा (65) की मौत हो गई। धन्नालाल के रात को घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो खेत के निकट उसका शव झुलसा हुआ मिला।

जिले में शुक्रवार देर शाम चरड़ाना गांव निवासी लखन मीणा (28) व किशनगंज क्षेत्र के कुंडी गांव निवासी श्योपाल सुमन (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई थी।

इनके अलावा शनिवार को किशनगंज के समीप स्थित तेजाजी का डांडा गांव में शनिवार सुबह बिजली गिरने से उर्मिला सहरिया (40) व राजकुमारी (12) झुलस गए। इनका किशनगंज चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। 

राष्ट्रपति की सेहत बिगड़ी, सेना के अस्पताल में हुए भर्ती -

राष्ट्रपति की सेहत बिगड़ी, सेना के अस्पताल में हुए भर्ती -

president of india Pranab Mukherjee admit in army hospitalनई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद सेना के अस्पताल में शनिवार दोपहर भर्ती कराया गया। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु रजामोनी ने बताया कि राष्ट्रपति को पेट की गड़बड़ी और उससे संबंधित समस्याओं के कारण सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। रजामोनी के अनुसार, मुखर्जी ने सुबह में पेट में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।उन्होंने बताया, `चिकित्सकों ने कम से कम 24 घंटे राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर नजर रखने का फैसला लिया है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है।

राजे सरकार के जश्न में उड़ी पीएम मोदी के अभियान की धज्जियां

राजे सरकार के जश्न में उड़ी पीएम मोदी के अभियान की धज्जियां 

जयपुर। राजे सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर जनपथ पर आयोजित समारोह में भाजपा कार्यकर्ता, नेता और समर्थक पूरे जोश में थे। कहीं राजे तो कहीं मोदी के नारे लग रहे थे। मौसम का मिजाज बिगड़ा था लेकिन लोगों का जोश सातवें आसमान पर था।राज्य के मंत्रियों से लेकर केंद्र के मंत्रियों तक ने पीएम नरेंद्र मोदी की जिस स्वच्छ भारत योजना का बखान किया, उसी योजना की समारोह स्थल पर धज्जियां उड़ गई।
bjp workers mock clean india drive in raje government celebration

समारोह स्थल पर आए लोगों को पीने के लिए पानी का उचित प्रबंध किया गया था। पानी की थैलियां लोगों को पीने के लिए दी जा रही थीं, पानी पीने के बाद लोग उन थैलियों को वहीं जमीन पर फेंक चलते बने। वे इस बात को ही भूल गए कि जिस शख्स के नाम के वे जयकार कर रहे हैं, वे उनके ही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालांकि ऎसा होने पर सीएम वसुंधरा राजे ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और कूडे को कचरे के डिब्बे में ही डालने की अपील की लेकिन कार्यकर्ता तो सरकार के जश्न में ही मस्त थे। -

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014

शर्मनाक! पिता ने किया बेटी से रेप, कराया गर्भपात

शर्मनाक! पिता ने किया बेटी से रेप, कराया गर्भपात
मालपुरा/टोंक। टोरडी गांव में कलयुगी पिता ने तेरह वर्षीय नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। इतना ही नहीं पुत्री के गर्भ ठहरने पर उसका गर्भपात भी करा दिया।

पीडिता की ओर से अपनी चाची को आप-बीती बताने पर चाचा की ओर से थाना मालपुरा मे आरोपित पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपित पिता, चार सहयोगी व गर्भपात करने वाली केकड़ी की चिकित्सक को शाम तक गिरफ्तार कर लिया। 
13 year old daughter rape by father in tonk rajasthan

थाना प्रभारी रमेश तिवाड़ी ने बताया कि गुरूवार सुबह टोरडी निवासी एक जने ने फोन पर अपने ही भाई के खिलाफ उसकी भतीजी के साथ पिछले चार-पांच माह से दुष्कर्म करने व गर्भ ठहरने पर गर्भपात कराने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडिता से पूछताछ की।



उसने बताया कि पिता चार-पांच माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। गर्भ ठहर जाने पर चार-पांच दिन पहले कुछ लोगों के साथ उसको एक वाहन में केकड़ी स्थित कौशल्या नर्सिग होम ले गए, जहां जबरन गर्भपात करा दिया।

पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना करा जांच वृत्ताधिकारी प्रदीप मोगा को सौंप दी। मोगा ने आरोपित पिता, गर्भपात कराने मे सहयोग करने पर टोरडी निवासी अनिता नाथ, इंद्रा खटीक, वाहन चालक बुद्धिप्रकाश बैरवा, हीरा कहार एवं नर्सिग होम की चिकित्सक केकड़ी निवासी शशि शर्मा को शाम को गिरफ्तार कर लिया।

वृत्ताधिकारी ने आरोपितों के बयान दर्ज कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि पीडिता की मां की मृत्यु 7-8 साल पहले हो गई थी। इसके अलावा करीब डेढ़ साल पहले बड़े भाई की भी बीमारी से मृत्यु हो गई।

घर में बाप-बेटी अकेले रहते थे। अन्य परिजन घर के आस-पास ही रहते हैं। पीडिता को गर्भपात कराने के लिए जिस वाहन से केकड़ी ले जाया गया था, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं नर्सिग होम का रिकॉर्ड भी सीज कर दिया है। -

नाबालिग से दुष्कर्म की जांच थानेदार को

नाबालिग से दुष्कर्म की जांच थानेदार को

सीकर। नाबालिग से दुष्कर्म की जांच अब थानाधिकारी ही करेंगे। अब तक ऎसे मामलों की जांच डीएसपी को सौंपने के आदेश थे, लेकिन गुरूवार को एडीजीपी अपराध शाखा पंकज कुमार सिंह ने संशोधित आदेश जारी कर किए। 

sho check to appoint for misdemeanor from minor

यदि थानाधिकारी मामले में एफआर लगाता है तो उसको जांच का सत्यापन डीएसपी से करवाना होगा। दुष्कर्म के बाद पीडिता की हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की जांच डीएसपी करेंगे। डीएसपी के पास संबंधित सर्किल में दर्ज होने वाले पास्को एक्ट के सभी मामलों की जांच होने से सुपरविजन कमजोर हो रहा था।

बाड़मेर। नकली नोट प्रकरण में चार और गिरफ्तार

बाड़मेर। नकली नोट प्रकरण में चार और गिरफ्तार
बाड़मेर.नवाब उर्फ नबिया की आेर से सीमा पार से जाली नोट हथियार प्रकरण में सहयोग करने वाले चार अन्य और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब तक इस प्रकरण में कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। गुरुवार नबिया खा, कचरा खां, हेमाराम, प्रेमाराम गिरधारी को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद उन्हें फिर से 16 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।


 एसपी देशमुख परिस ने बताया कि नबिया के साथी हाथीसिंह,फदरुल्ला उर्फ फदू , अलाना खां कमलसिंह को गिरफ्तार किया। फदरुल्ला उर्फ फदू हाथीसिंह आरोपी मोहम्मद उर्फ मेहमूद को सीमा पार से आने वाली खेपों को लाने में सहयोगी रहे है। पुलिस गिरफ्तार इन चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।


पाकिस्तान से आई थी नकली नोटों की खेप।पाकिस्तान से रोशन ने पहुंचे खेप

पाकिस्तान से आई थी नकली नोटों की खेप।पाकिस्तान से रोशन ने पहुंचे खेप

बाड़मेर सरहदी क्षेत्र में नकली नॉट प्रकरण में नया खुलासा सामबे आया की यह खेप पाकिस्तान से रोशन नामक तस्कर पाकिस्तान सीमा पार कर भारतीय सीमा में ले आया था।यह खेप स्वरूप। का तला के पास अशोक चेक पोस्ट से लाई गयी थी ।


 

सूत्रो ने बताया की पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने मौके की तस्दीक कर दी हे।पूर्व में गिरफ्तार मोहम्मद ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो को चोंकाने वाली जानकारियां दी।जिससे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी तक सकते में आ गए ।यह खेप पाकिस्तान से रोशन खान ने पहुँचै आई

हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा

हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा 

बाड़मेर/जैसलमेर। न्यायालय ने पत्नी की हत्या के आरोपित पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि एकलपार निवासी अर्जुनराम ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसकी पुत्री नेनू की शादी चार वर्ष पहले मोहनराम भील निवासी जेठवाई रोड भील बस्ती से हुईथी।















शादी होने के बाद से अब तक मोहनराम व उसके परिवार वाले लोग नेनू को दहेज की मांग को लेकर परेशान करते थे। इस संबंध में कई बार समझाइश भी की गई, लेकिन नेनू के ससुराल वालों पर कोई असर नहीं हुआ । रिपोर्ट में बताया कि मोहनराम ने नेनू को कई बार  पीटा, तब भी उसके परिवार वालो ने यही कहा था कि वे सम झाएंगे, लेकिन ऎसा नहीं हुआ। नेनू के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई। लोक अभियोजक महेन्द्र चौधरी की ओर से 32 गवाहों और कुल 29 दस्तावेजों को पेश किया गया। जिला एवं सैशन न्यायाधीश ओपी सींवर ने बहस सुनकर अभियुक्त मोहनराम को आजीवन क ारावास व पांच हजार रूपए जुर्माना व छ: माह के कठोर दंड से दंडित किया।

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबीया की रिमांड अवधि बढ़ी ,नबीया और उसके चार साथियो 16 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबीया की रिमांड अवधि बढ़ी ,नबीया और उसके चार साथियो 16 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले में बीते सप्ताह पकडे गए कुख्यात तस्कर नबीया सहित पांच जनो ने जाली भारतीय मुद्रा और कारतूस की खेप का राज उगलना शुरू कर दिया है नबीया और उनके साथियो की निशानदेही पर ए टी एस और पुलिस के टीम ने नबीया के साथियो सहित चार जनो को और गिरफ्तार कर लिया है। उधर कोर्ट ख़त्म हुई नबीया और उसके चार साथियो की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ाते हुए 16 दिसम्बर कर दी है।

पुलिस के अनुसार गुरूवार की रोज नवाब उर्फ नबीया के साथी हाथीसिंह पुत्र विरधसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, फदरुल्ला उर्फ फदू पुत्र इस्माइल उम्र 30 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, अलाना पुत्र रमाजान खाॅ जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर व कमलसिंह पुत्र सरदारसिंह जाति राजपूत उम्र 58 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेडवा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मुलजिमान फदरुल्ला उर्फ फदू व हाथीसिह मुलजिम मोहम्मद उर्फ मेहमूद के सीमा पार से आने वाली खेपों को लाने मे सहयोगी रहे है। उसी तरह मुलजिम अलाना व कमलसिह नबीया उर्फ नवाब गिरोह द्वारा सीमा पार से आने वाली जाली भारतीय मुद्रा व कारतूसों आदि में सहयोगी रहे है। पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है और पुलिस पुरे पको ज़ल्द ही पुरे प्रकरण का खुलसा कर सकती है।

गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

अब आत्महत्या की कोशिश पर नहीं होगी जेल

अब आत्महत्या की कोशिश पर नहीं होगी जेल
आत्महत्या करने वालों को अब पुलिस नहीं पकड़ेगी| मोदी सरकार ने IPC की धारा 309 को खत्म करने का एलान कर दिया है| IPC की धारा 309 के अनुसार आत्महत्या करना एक अपराध था और इस अपराध को करने का प्रयास करने वालों को जेल होती थी|

commiting-suicide-will-not-be-considered-punishable-crime

धारा 309 के अनुसार अगर कोई आत्महत्या करने की कोशिश करता था तो उसे 1 साल के लिए जेल जाना पड़ता था या फिर जुर्माने भरने की सजा होती थी| मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए IPC की धारा 309 को खतम कर दिया है| अब आत्महत्या का प्रयास करने पर जेल नहीं होगी|



मोदी सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश इस कानून को ख़त्म करने के पक्ष में हैं, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है|



लॉ कमिशन ने अपनी एक रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि सेक्शन 309 को अपराध की श्रेणी से हटा दिया जाना चाहिए। इसकी जानकारी लोकसभा में गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दी थी| लॉ कमिशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि IPC की धारा 309 मानवीय दृष्टिकोण से सही नहीं है।



लॉ कमिशन ने कहा था कि पहले से मानसिक प्रताड़ना झेल रहे लोगों को कानूनी अड़चनों में पड़कर और परेशान होना पड़ता है| अगर इस कानून को हटा दिया जायेगा तो मानसिक प्रताड़ना झेल रहे लोगों को और तनाव नहीं झेलना पड़ेगा|



गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू से मिली जानकारी के अनुसार कुछ और दूसरे कानूनों को भी खत्म करने पर विचार किया जा रहा है| CRPC और IPC के दूसरे कानूनों को खत्म करने को लेकर होम मिनिस्ट्री में चर्चा चल रही है|

शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए नए साल में आएगी अच्छी खबर

शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए नए साल में आएगी अच्छी खबर
नए साल में होगी रीट की परीक्षा
— टेट खत्म कर पहली बार शिक्षक भर्ती के लिए होगी रीट
— ​शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा,
— कोर्ट के मामले सुलझने के बाद साफ होगा कितने पद होंगे
— पदों की संख्या तय होने के बाद नए साल में कराई जाएगी रीट परीक्षा
— माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करवाएगा रीट की परीक्षा




जयपुर| शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए नए साल में अच्छी खबर आ सकती है। शिक्षक भर्ती के कोर्ट में लंबित मामलों का हल निकलने के बाद सरकार नए साल में रीट की परीक्षा करवाने पर विचार कर रही है। टेट को खत्म कर सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए एक ही परीक्षा रीट करवाने का फैसला किया है। रीट परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करवाएगा।

reet-exam-to-begin-for-those-preparing-for-teacher-entrance-exam

शिक्षक भर्ती के हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों को निपटाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। 2012 और 2013 की भर्तियों में तिनयुक्तियों का रास्ता साफ होने के बाद ही पता लगेगा कि शिक्षकों के कितने पद खाली होंगे। शिक्षकों के पदों पर फैसला हो जाने के बाद नए साल में पहली बार रीट की परीक्षा करवाई जाएगी।



तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्तियां कांग्रेस सरकार के समय जिला परिषदों के जरिए करवाना शुरू किया, तब से ही उनमें गडबडियों की शिकायतें मिलने लगी थी। गडबडियों की शुरुआत 2011 से हुई। टेट में 60 फीसदी से कम अंकों वालों को पात्र मानने और ज्यदा बोनस अंक देने से विवादों की शुरुआत हुई, मामले कोर्ट में गए जिससे 2011 और 2013 की सभी शिक्षक भर्तियां ही अटक गईं।


भाजपा सरकार ने खत्म किया टेट, टेट की जगह रीट :


भाजपा सरकार ने आते ही टेट की परीक्षा खत्म करके शिक्षक भर्ती के लिए एक ही परीक्षा रीट करवाने का फैसला किया। टेट जिस तरह विवादों में फंसा अब देखना होगा कि सरकार पुरानी गडबडियों से कितना सबक लेती है। लाखों बेरोजगार युवा रीट की नई परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।