बेकाबू कार पलटी, दो घायल
रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बालोतरा के पारलू-उमरलाई सड़क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तखतदान लालाराम कार लेकर पारलू से उमरलाई की तरफ जा रहे थे। पारलू से 4 किमी आगे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां लालाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया।
रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बालोतरा के पारलू-उमरलाई सड़क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तखतदान लालाराम कार लेकर पारलू से उमरलाई की तरफ जा रहे थे। पारलू से 4 किमी आगे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां लालाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया।