राजे सरकार के जश्न में उड़ी पीएम मोदी के अभियान की धज्जियां
जयपुर। राजे सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर जनपथ पर आयोजित समारोह में भाजपा कार्यकर्ता, नेता और समर्थक पूरे जोश में थे। कहीं राजे तो कहीं मोदी के नारे लग रहे थे। मौसम का मिजाज बिगड़ा था लेकिन लोगों का जोश सातवें आसमान पर था।राज्य के मंत्रियों से लेकर केंद्र के मंत्रियों तक ने पीएम नरेंद्र मोदी की जिस स्वच्छ भारत योजना का बखान किया, उसी योजना की समारोह स्थल पर धज्जियां उड़ गई।
समारोह स्थल पर आए लोगों को पीने के लिए पानी का उचित प्रबंध किया गया था। पानी की थैलियां लोगों को पीने के लिए दी जा रही थीं, पानी पीने के बाद लोग उन थैलियों को वहीं जमीन पर फेंक चलते बने। वे इस बात को ही भूल गए कि जिस शख्स के नाम के वे जयकार कर रहे हैं, वे उनके ही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालांकि ऎसा होने पर सीएम वसुंधरा राजे ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और कूडे को कचरे के डिब्बे में ही डालने की अपील की लेकिन कार्यकर्ता तो सरकार के जश्न में ही मस्त थे। -
समारोह स्थल पर आए लोगों को पीने के लिए पानी का उचित प्रबंध किया गया था। पानी की थैलियां लोगों को पीने के लिए दी जा रही थीं, पानी पीने के बाद लोग उन थैलियों को वहीं जमीन पर फेंक चलते बने। वे इस बात को ही भूल गए कि जिस शख्स के नाम के वे जयकार कर रहे हैं, वे उनके ही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालांकि ऎसा होने पर सीएम वसुंधरा राजे ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और कूडे को कचरे के डिब्बे में ही डालने की अपील की लेकिन कार्यकर्ता तो सरकार के जश्न में ही मस्त थे। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें