शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014

पाकिस्तान से आई थी नकली नोटों की खेप।पाकिस्तान से रोशन ने पहुंचे खेप

पाकिस्तान से आई थी नकली नोटों की खेप।पाकिस्तान से रोशन ने पहुंचे खेप

बाड़मेर सरहदी क्षेत्र में नकली नॉट प्रकरण में नया खुलासा सामबे आया की यह खेप पाकिस्तान से रोशन नामक तस्कर पाकिस्तान सीमा पार कर भारतीय सीमा में ले आया था।यह खेप स्वरूप। का तला के पास अशोक चेक पोस्ट से लाई गयी थी ।


 

सूत्रो ने बताया की पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने मौके की तस्दीक कर दी हे।पूर्व में गिरफ्तार मोहम्मद ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो को चोंकाने वाली जानकारियां दी।जिससे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी तक सकते में आ गए ।यह खेप पाकिस्तान से रोशन खान ने पहुँचै आई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें