मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे 8500 पाकिस्तानी

राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे 8500 पाकिस्तानी

देश में 15 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी अवैध रूप से रह रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि जम्मू-कश्मीर जहां सबसे ज्यादा पाकिस्तानी घुसपैठ होती है, वहां केवल आठ ही पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से रहने वाले माने जा रहे हैं। जबकि राजस्थान में यह आंकड़ा 8500 माना गया है। वीजा लेकर आए थे भारत और समय सीमा खत्म होने के बाद वापस न जाकर यहीं रहने लगे । ये वे लोग हैं जो वीजा लेकर पाकिस्तान से भारत आए थे और वीजा की समय सीमा खत्म होने के बाद वापस पाकिस्तान नहीं जाकर यहीं रहने लगे। प्रशासन एक साल में महज 58 पाकिस्तानियों को देश से निर्वासित कर पाया है। न तो स्थानीय पुलिस उनको गिरफ्तार कर निर्वासित करने की कार्रवाई करवा रही है और न ही सरकार इस तरफ ध्यान दे रही है। बड़ा सवाल यह भी है कि जब केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास इस तरह की जानकारी उपलब्ध है और राज्यवार आंकड़े भी हैं कि कहां कितने पाकिस्तानी गलत तरीके से रह रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? जबकि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है।


राज्यों में यह है आंकड़ा
राजस्थान में 8500, महाराष्ट्र में 2023, मध्य प्रदेश में 1779, गुजरात में 1694, पश्चिम बंगाल में 220, उत्तर प्रदेश में 341, हरियाणा में 202, दिल्ली में 151, उत्तराखंड में 94, पंजाब में 81, तमिलनाडु में 42, केरल में 19, अहमदाबाद में 18, जम्मू-कश्मीर में 8, कर्नाटक में 5, पुड़्डुचेरी व आंध्र प्रदेश के में एक-एक पाकिस्तानी 
अवैध तरीके से रह रहे हैं।देश में अवैध रूप से रह रहे हैं 15179 पाकिस्तानी जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में राज्यसभा को दी गई सूचना में माना है कि देश में 15179 पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो 33 में से 17 राज्यों में पाक नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी हजारों की तादाद में पाकिस्तानी रह रहे हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी माना है कि केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों को इनके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होना पुलिस और खुफिया तंत्र की लचर व्यवस्था को दर्शाता है।

और कार्रवाई का आंकड़ा दहाई तक
सरकार ने 2011 में 69 पाकिस्तानियों को देश से निर्वासित किया। 2012 में महज 31 लोग निर्वासित किए गए और 2013 में 58 को देश से निकाला गया। जबकि हर साल 60 से 70 हजार तक पाकिस्तानी भारत आते हैं।

सरहद पार से बढ़ी तस्करी,सरहद से पंजाब जा रहे हे नकली नोट हथियार

सरहद पार से बढ़ी तस्करी,सरहद से पंजाब जा रहे हे नकली नोट हथियार

बाड़मेर पाकिस्तान से लगती पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर आई एस आई ने अपनी गतिविधिया पुनः शुरू कर दी।पंजाब बोर्डर पर अत्यधिक सख्ती के चलते पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ने यह रुख अख्तियार किया।बाड़मेर जैसलमेर की सरहद पर निरंतर राष्ट्र विरोधी गतिविधिया संचालित हो रही हे।जैसलमेर में भी दस रोज पूर्व सरहद पार से दस किलो हेरोइन आने की पुख्ता खबर हे।इस हेरोइन की डिलिवरी लेने पंजाब से लोग भी दो बार जैसलमेर अ चुके हे मगर सफल नहो हो पाये।यह माल सरहद पर डंप हे।इसी तरह बाड़मेर जिले की सरहद पर नकली नॉट और हथियारों की खेप आने की पुख्ता सुचना हे।


पुलिस ने कुख्यात तस्कर नबिया सहित पांच को गिरफ्तार तो कर लिया मगर हिरासत में लिए मास्टर माइंड संदिग्धो से सही इंट्रोगेट नहीं कर पाई ।क्यूकी नबिया इस गैंग का मात्र छोटा मोहरा हे ।मास्टर माइंड नहीं ।मास्टर माइंड कोई और हे।पुलिस यह खुलासा भी कर नहीं पाई की यह नकली नॉट और नबिया से बरामद पाक सेना के कारतूस कहाँ से आये।नबिया के पास कैसे आये।नकली नोटों की बड़ी खेप आई यह तय हे।तस्करो की अपने पाकिस्तानी आकाओ से बातचीत एजेंसियो के पास हे।ऐसी खबर हे।पुलिस को इस बार कड़ी से कड़ी जोड़ कर सप्लाय तक पहुंचना होगा वर्ना अब तक की कार्यवाही से नबिया और उसके साथियो के लिए कोई खास परेशानी का सबब नहीं दिख रहा।नबिया के आलावा इस क्षेत्र में कई कुख्यात तस्कर हे जो इस वक़्त क्षेत्र से गायब हे।पुलिस और एजेंसियों को तस्करो और संदिग्धो से कड़ाई से पूछताछ करनी होगी ।तभी यह जुबान खोलेंगे।वादमेर जैसलमेर सरहद एक बार फिर तस्करो के लिए स्वर्ग साबित हो रही हे।

सिवाना। बस की टक्कर से वृद्ध की मृत्यु

सिवाना। बस की टक्कर से वृद्ध की मृत्यु
बाड़मेर / सिवाना। पादरू रोड पर सोमवार को एक निजी बस की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पादरू से सिवाना आ रही एक निजी बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्ण वाहन चला कर रामदेव मन्दिर
के पास खडे भीखसिंह खींची (65) पुत्र किशोरसिंह निवासी सिवाना को टक्कर मारी।


इससे बस के टायर के नीचे आने से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया ।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लिया। इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज नही हो पाया।

न्यूड बैठकर एक महिला ने प्राइवेट पार्ट से चार्ज किया फ़ोन

न्यूड बैठकर एक महिला ने प्राइवेट पार्ट से चार्ज किया फ़ोन 

न्यूयॉर्क: भले ही फोन चार्ज करने के कई तरीके हो और आपने भी अपना मोबाईल फोन अलग-अलग तरीकों से चार्ज किया होगा। ज्यादातर लोग अपना फोन मोबाईल चार्जर द्वारा ही चार्ज करते है। लेकिन आर्ट बेसेल मियामी में मोबाईल फोन चार्ज करने का एक नया तरीका सामने आया। वहां पर मौजूद पॉप स्टार यूशर ने अपने आईफोन की बैटरी एक महिला के प्राइवेट पार्ट में लगे चार्जर से चार्ज की।


यूशर ने 10 मिनट तक फोन चार्ज किया और इसके लिए 20 यूएस डॉलर भी दिया। न्यूड बैठकर मोबाइल फोन चार्ज करने वाली महिला का नाम लीना मारकुइस बताया जा रहा है। बुधवार रात आर्ट बेसेल में जब यूशर अपना फोन चार्ज कर रहे थे, तब बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर नजारा देख रहे थे। आर्ट बेसेल मियामी के आयोजकों के अनुसार महिला के प्राइवेट पार्ट से मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के पीछे लोगों को जागरूक करना है कि वे टेक्नोलॉजी पर कितने डिपेंड हो गए हैं।

एक विवाह ऎसा भी, जहां दूल्हे ने पेश की मिसाल

एक विवाह ऎसा भी, जहां दूल्हे ने पेश की मिसाल

नागौर/डीडवाना। समाज में आए दिन दहेज प्रताड़ना, पीटकर घर से निकाल देने दहेज के रूप में रोजाना नई डिमांड करने और जरूरतें पूरी करने पर केरोसिन उड़लकर कर जला देने की घटनाओं के बीच सीकर जिले के खण्डेला धाम के पास कंवरपुरा गांव से जिले के कोलिया गांव में बारात लेकर आए दूल्हे ने मिसाल पेश की है।

कंवरपुरा से बारात लेकर आए दूल्हे सत्यपाल ने दहेज लेने से इनकार करते हुए एक मिसाल पेश की। उन्होंने शगुन के रूप में पारम्परिक रूप से दिए जाने वाले केवल चार आइटम लेकर रस्म अदा की।
the groom marriage not dowry in sikar

ग्रामीणों को याद आया पुराना दौर
शगुन के रूप में दूल्हे सत्यपाल द्वारा सूत की चारपाई, पीत्तल का घड़ा, चरी, बाटका व रस्म के रूप में 11 रूपए लेने के दौरान बुजुर्ग ग्रामीणों को अपने जमाने की याद आ गई। बुजुर्गों ने कहा कि दूल्हे की इस पहल से युवाओं में बदलाव आएगा।

सीमित जरूरतों व सुधार की सोच
दुल्हन गोदावरी के भाई भाजपा नेता जयराम ओगरा ने बताया कि हमने बहन की शादी के लिए पूरी तैयारी की थी और खूब संसाधन देने का मन बनाया हुआ था। लेकिन बारात लेकर आए दूल्हे ने इसके लिए बिल्कुल मना कर दिया और शादी को साधारण रूप से करने को कहा। दूल्हे ने कहा कि समाज में सुधार की सोच लेकर उसने यह कदम उठाया है।

धूमधड़ाके से रखा परहेज
शादियों के दौरान बजने वाले डीजे से भी दोनों परिवारो ने दूरी रखी। डीजे प्रथा को नकारते हुए शहनाई वादन किया गया। सादगीपूर्ण तरीके से हुई इस शादी में वर-वधू पक्ष के लोगों ने सामान्य भोजन ग्रहण कर अतिथियों का सत्कार किया।

साधारण परिवार से है दूल्हा
ओगरा ने बताया कि उनके बहनोई जयपुर में योगा क्लासेज चलाते हैं और एक इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रबंधन संभाल रहे हैं।

दूल्हे के पिता मेवाराम ने अपने गांव की एक स्कूल में टैक्सी लगा रखी है। मध्यम वर्ग के इस परिवार की पहल से शादी में शामिल हुए अभिनव राजस्थान के संयोजक डॉ. अशोक चौधरी, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ व भाजपा पदाधिकारी सहभागी बने लोगों ने दूल्हे की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज में सुधार का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

जैसलमेर। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ के खिलाफ युवाओ ने निकाला मौन जुलुस।

जैसलमेर। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ के खिलाफ युवाओ ने निकाला मौन जुलुस।


गर्भवती महिलाओं के ईलाज की जा रही लापरवाही, 

जैसलमेर। बीते दिनो लेडी प्रसूता डॉक्टर उषा दुग्गर के द्वारा कथित तौर इलाज के लिए आई महिला को इलाज में सहयोग न करने और परिजनों से किये गए दुर्व्यवहार के चलते हुए सर्व समाज के आक्रोशित युवा हुए लामबंद।सोशल मीडिया ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका। दैनिक युगपक्ष जैसलमेर के सभी ग्रुपों के सदस्यों ने दिया समर्थन।अस्पताल की अव्यवस्थाओ पर लिखा महिला के परिजन आशीष व्यास का लिखा जोशीला और मार्मिक पत्र सोशल मीडिया में जमकर हुआ वायरल ।हाथों हाथ हुआ माँ तुझे सलाम मोर्चे का निर्माण। विवेक भाटिया बबलू शर्मा इंदु भाटिया जागीरदार पोल जी व्यास देवेन्द्र मेहता हसन कन्धारी सिकन्दर शेख सहित रोहित ओझा आदि ने निभाई आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका।जवाहर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ को दिया जनांदोलन का रूप।शहर में जनमानस में मां तुझे सलाम के प्रति भारी सम्मान।


लामबंद और आक्रोशित होकर पहुचे जिला कलेक्टर के कार्यालय।मौन जुलुस को बताया आगामी समय हेतु चेतावनी ।जिला कलेक्टर की दिया ज्ञापन।लेडी डॉक्टर के प्रति जताया असन्तोष।एनेस्थिया डॉक्टर के हफ़्तों छुट्टी पर रहने से कराया अवगत।डॉक्टरों के अभाव में विश्व्स्तरीय सुविधाओ से युक्त खाली पड़े अस्पताल के उध्दार की रखी मांग।जिला कलेक्टर ने दिया सञ्जिदगी का परिचय।कहा पीएमओ को करेंगे तलब।जानी जायेगी दुर्व्यवहार की शिकायत की सत्यता।दोसी पाये जाने पर होगी नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही।बतौर कलेक्टर अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु जारी है प्रयास।बताया पूरा राजस्थान है डॉक्टरों की कमी का शिकार। हर हाल में व्यवस्था सुधार हेतु रहेंगे प्रयासरत।कार्यालय परिसर में उपस्थित सेकड़ो युवाओ ने भरा जागरूकता का दम्भ। बताया आज के प्रदर्शन को पहला अवसर ।हर हालत में अस्पताल के सुधार की ली सौगंध।जागरूकता के लिए जारी रहेंगे आंदोलन।माँ तुझे सलाम के प्रयासो की शहर भर में तारीफ़।

सोमवार, 8 दिसंबर 2014

बालोतरा। दो ज्वेलर्स शो रूम व दो टेक्सटाईल युनिटो में आयकर का सर्वे

बालोतरा। दो ज्वेलर्स शो रूम व दो टेक्सटाईल युनिटो में आयकर का सर्वे
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतराबालोतरा। बालोतरा में आज शाम को दो ज्लेलर्स शो रूमो ओर दो टेक्सटाईल युनिटो में एक साथ आयकर विभाग ने रेड कर सर्वे का कार्य शुरू किया। बालोतरा में नाकोड़ा ज्वेलर्स ओर एम जी ज्वेलर्स में आयकर विभाग ने सर्वे रेड कर शो रूम के लेखा जोखो को खंगाला।

Displaying 2.jpg

वहीजसोल ओर बालोतरा में दो टेक्सटाईल युनिटो में सर्वे का कार्य शुरू किया। सुत्रो के अनुसार इन सभी प्रतिष्ठानो में आयकर भरने में कुछ गड़बडियो की जानकारी थी जिस पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। सभी चारो प्रतिष्ठानो में अभी भी सर्वे का कार्य चल रहा है। उधर आयकर विभाग के अधिकारी अभी मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी नही दे रहे है।


Displaying 1.jpg

जैसलमेर। 7 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की कोशिश

जैसलमेर। 7 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की कोशिश

जैसलमेर के फलसूंड थानान्तर्गत एक शर्मनाक घटना में पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय मासूस स्कूली बच्ची के साथ एक 19 साल के युवक द्वारा दुराचार करने का प्रयास किया गया, बच्ची के चिल्लाने पर युवक फरार हो जाने में कामयाब हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफतार कर दिया।


पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि जिले के फलसूंड थानात्र्गत एक निजी स्कूल में कक्षा पहली में पढ़ने वाली 7 वर्षीया मासूम छात्रा मध्यान्यार में स्कूल के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान वहां मौजूद मेघाराम भील नामक युवक उसे बहलाफुसला कर पास ही झाडि़यों में ले गया तथा उसके दुराचार का प्रयास करने लगा, इस दौरान बच्ची के चिलाने पर वह घटना स्थल से भाग गया।
उन्होने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अभियुक्त की तलाष कर उसे गिरफतार कर लिया गया। पुलिस ने धारा पोस्को के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।

बाड़मेर। नकली नोट प्रकरण।पुलिस को आगे की कड़ी की तलाश



बाड़मेर। नकली नोट प्रकरण।पुलिस को आगे की कड़ी की तलाश
बाड़मेर गत तीन दिनों से भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले में पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने बड़ा खुलासा कर राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में लिप्त पांच तस्करो को गिरफ्तार कर अहम कार्य किया हे।इस पुरे प्रकरण में एक बात सामने आई की सरहदी क्षेत्र के पुराने तस्कर फिर सक्रिय हो गए ।कुख्यात तस्कर नबिया और हेमाराम नकली नोटों के पर आरोप में पूर्व में जेल जा चुके हे ।
कचरा खान इनके लिए कोरियर का काम करता हे।वाही प्रेम धोबी और गिरधारी खत्री के इस क्षेत्र ने नए और चोंकाने वाले नाम सामने आये हे।नबिया मापूरी के स्मगलिंग डॉन बाबला गैंग का सरगना हे ।जिसका मास्टर माइंड कुख्यात तस्कर रमधा हे।रमधा के सहयोगी इस क्षेत्र में काफी हे जो इसकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।सांचोर के कुख्यात ताड़कर छगन खत्री भी इसी गैंग का एक मोहरा था।पाकिस्तान से आने वाली खेप बाड़मेर जे तस्कर छगन तक सांचोर पहुंचते थे बाद आगे छगन उसे सिद्धपुर हाई वे स्थित एक ढाबे तक पहुंचाने का काम करता था।गुजरात का यही स्थान बाड़मेर के तस्करो का प्रमुख ठिकाना हे।इसीढाबे से आगे आगे एक फेक्टरी हे जिसमे आगे की सप्लाई का और व्यक्ति जा निर्धारण होता रहा हैं।वर्तमान प्रकरण में एजेंसियों के पास दो बड़ी खेप आने की सुचना थी।क्योंकि नबिया और रमधा पिछले एक माह से क्षेत्र में सक्रीय थे।एजेंसिया यह पता करने ने जुटी हे की खेप का माल कही सरहद पर दबा के रखा हे या आगे भेज दिया।पुलिस के सामने यह प्रकरण एक चुनोति हे की तस्करो की पूरी चेन और तह तक पहुंचे।

थार एक्सप्रेस में पाकिस्तान शर्तों के विपरीत भेज रहा है अधिक यात्री

थार एक्सप्रेस में पाकिस्तान शर्तों के विपरीत भेज रहा है अधिक यात्री 


मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते भारत पाकिस्तान को जोड़ने वाली थार एक्सप्रेस में पाकिस्तान शर्तों के विपरीत लगातार ज्यादा यात्री भेज रहा है। भारतीय रेलवे ने दोनों देशों के बीच हुए एमओयू के तहत तय ट्रेन में कोच की संख्या सात से बढ़ा कर 11 तक कर दी, इसके बावजूद पाकिस्तान फिर से कोच बढ़ाने की डिमांड कर रहा है। रेलवे ने पाकिस्तान से साफ कह दिया है कि अब 700 से ज्यादा यात्रियों को नहीं आने दिया जाएगा।


 दोनों देशों ने ट्रेन शुरू करते समय तय किया था कि ट्रेन में सात कोच होंगे और पांच सौ यात्रियों को सरहद पार से आने की इजाजत होगी। इसके बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देशों ने तय किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरत पड़ने पर दो कोच बढ़ाए जा सकेंगे, लेकिन पाकिस्तान हर फेरे में ज्यादा यात्री भेजने की कोशिश करता है। वर्तमान में रेलवे ने ट्रेन में कोच की संख्या 9 से बढ़ाकर 11 कर दी तो पाकिस्तान फिर से दो कोच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इधर, उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को भी एक पत्र लिखा गया है जिसमें पाकिस्तान सरकार के समक्ष ज्यादा यात्री भेजने पर आपत्ति दर्ज करवाने की बात लिखी गई है।

बाड़मेर। अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर। अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक गिरफ्तार



बाड़मेर।जिला पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल के निर्देशानुसार कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई नेहरू नगर में अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद मोहन लाल सिंधी नामक एक आरोपी गिरफ्तार एक मौके से गायब 49 बोतल अंग्रेजी शराब और 9 बोतल बीयर बरामद दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज


खुशखबरी : पश्चिम के सिंहद्वार नर्मदा का पावन नीर

खुशखबरी : पश्चिम के सिंहद्वार नर्मदा का पावन नीर 

राजस्थान के जन हितेशी सरकार के आहात को राहत पहुचने के दावे सरहद के अंतिम छोर के गावो में हकीकत की धरा पर उतरते नजर आ रहे है बीते एक साल में जालोर के सीलु से रवाना हुआ नर्मदा का नीर जल्द ही पश्चिम के सिह द्वार मुनाबाव पहुचने वाला है। नर्मदा का नीर एक साथ तरीबन चार लाख लोगो को खारे पानी और पेयजल संकट से हमेशा हमेशा मुक्त कर देगा। सरकर की बड़ी योजना की सफलता के बाद लोगो के चेहरे पर सकून की लकीरे साफ़ नजर आ रही है। 

Displaying IMG_20141125_150541.jpg

रेतीले राजस्थान का बाड़मेर बरसो से सूखे और पेयजल संकट के चलते हमेशा खबरों की सुर्ख़ियो मे रहा है यही इलाका एक बार फिर सुर्ख़ियो मे है लेकिन ताजा चर्चा सूखे और पेयजल संकट से पर नर्मदा के नीर के सरहद के अंतिम गाव तक पहुचने की बड़ी कवायद को लेकर है। वसुंधरा राजे के पहले मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जालोर के सीलू से राजस्थान में प्रवेश करने के बाद नर्मदा का नीर बाड़मेर के अरनियाली गाव के बाद बड़ी पाइप लाइन से सफर तय कर रहा है और बीते एक साल में इस काम ने तीव्र गति से खुद को बढ़ाया है। सवेदनशील सरकार, कर्मठ जनप्रतिनिधियो और आला अधिकारियो की प्रभावी मोनेटरिंग के चलते नर्मदा का नीर अगली गर्मियों से पहले सरहद की धरा पर पेयजल संकट से हमेशा हमेशा से छुटकारा दिला देगा।

Displaying IMG_20141125_150115.jpg

नर्मदा नहर आधारित पेयजल प्रोजेक्ट एक साथ बाड़मेर के शिव के 110 और रामसर के 95गावो के लोगो तक पेयजल पहुँचाने वाली महत्वकांक्षी परियोजना है। पांच सो तेरह करोड़ की इस महत्वपूर्ण परियोजना मे नर्मदा केनाल के जरिये आने वाले पानी को पूरी तरह से शोधित करने के बाद लोगो तक पहुचाया जायेगा। इस महती परियोजना मे साफ़ पानी संग्रहण के लिए 16 मुख्य सग्रहण सी डब्लू आर ,1 मुख्य संग्रहण स्थल ,2 पम्पिंग स्टेशन और शिव और रामसर मे 86 अलग अलग स्थानो पर एलिवेट सर्विस रिजर्व वायर के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है। काम की गति से साफ़ लग रहा है की इस बार की गर्मी में सरहद पर पानी को लेकर हाहाकार नही मचेगा।

गंभीर और सकारात्मक प्रयास

- नर्मदा नहर आधारित पेयजल प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए गंभीरता से प्रयाश किये जा रहे है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो द्वारा काम की प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद सरहदी लोगो को राहत पहुचने वाली बड़ी परियोजना बन जाएगी।इस परियोजना से जनता के साथ साथ सेना को भी बड़ी राहत मिलेगी

- नेमाराम परिहार
अधीक्षण अभियंता व्रत , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर




- सरहद के गावो तक मीठा पानी पहुचने के बाद यहा के लोगो के बीच जल जनजागरण के आयोजनो को लेकर रुपरेखा तैयार की जा रही है। विभिन्न माध्यमो के जरिये जनता को नर्मदा के पानी के पुरे सफर की जानकारी दी जाएगी। जनता को सरकार के प्रयासों और विभाग के कार्यो के बारे मे भी बताया जायेगा।

- अशोक सिंह राजपुरोहित

जिला आईईसी समन्वयक,सीसीडीयू बाड़मेर

बाड़मेर। तेल चोरी प्रकरण आखिर हो गयी सेटिंग

बाड़मेर। तेल चोरी प्रकरण आखिर हो गयी सेटिंग
बाड़मेर। केयर्न एनेर्जी के क्रूड आयल चोरी के नागाणा थाना में दर्ज प्रकरण में आखिर मामले को रफादफा करने की सेटिंग रविवार रात्रि उत्तरलाई स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में हो गयी ।जंहा मामले में सारी धाराए हटा कर एक धारा रखने ।गिरफ्तार वाहन चालको की हाथो हाथ जमानत और दो दिन बाद टेंकरों की जमानत कोर्ट से करने का सौदा हुआ।जिसे निजी तेल स्टोरेज के सम्बंधित और टेंकर सप्लाय ठेकेदार अगरवाल रोडलिन्स गुजरात के मेनेजर ने उक्त सौदा तय किया।


इस सौदे जे सम्बन्ध में शनिवार को इसी मंच पर लिखा गया था ।इसके बावजूद सौदा हो गया एक किश्त रात को अदा कर दी गई बाकी काम होने पर।वाह राष्ट्रद्रोह का काम बखूबी कैसे किया जाता हे।यह भी देखा एक तरफ पुलिस राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में लिप्त तस्करो को पकड़ने में दिन रात एक कर दिया।दूसरी तरह राष्ट्र धरोहर तेल चोरी करने वालो को बचने के इंतज़ाम खुद पुलिस सुविधा शुल्क ले के कर रही हे।शर्मनाक है 



5 दिन में 12 नवजात बच्चों की मौत

5 दिन में 12 नवजात बच्चों की मौत

बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में 12 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है| पिछले 5 दिनों में 12 नवजात बच्चों की मौत यहाँ हुई है| मृत बच्चों के परिजनों का आरोप है कि शिशु वार्ड के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में संक्रमण बच्चों की मौत का कारण बन रहा है|

bilaspur-chattisgarh-nims-12-newly-born-children-die-in-past-5-days

जबकि डॉक्टर्स इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं| डॉक्टर्स का कहना है कि शिशु वार्ड में किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं फैला है| रामफूल नाम के एक युवक ने अपनी नवजात बेटी को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया था| रामफूल झझपुरी गांव के निवासी हैं| रामफूल की नवजात बेटी का शिशु वार्ड में 3 दिन में निधन हो गया| मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, “बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसके अनुसार सिम्स लाए गए अधिकांश बच्चों की तबीयत पहले से बहुत गंभीर थी|” साथ ही अमर अग्रवाल ने सिम्स प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है|

वहीँ इस मामले में रामफूल का कहना है कि, “शुक्रवार को बच्ची को इंजेक्शन लगाते ही मुंह से झाग निकलने लगा और मौत हो गई. बाद में सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ़्ट कर दिया गया|” सिम्स के उपाधीक्षक डॉक्टर लाखन सिंह का कहना है कि, “छोटे अस्पतालों से गंभीर हालत में लाए गए बच्चों को बचाने के लिए हम हरसंभव कोशिश करते हैं|”

अलवर| 24 घंटे में ही उखड़ गई 51लाख की सड़क

अलवर| 24 घंटे में ही उखड़ गई 51लाख की सड़क

अलवर| अलवर के शाहजहांपुर में आरआरएसएमपी योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर-बर्डोद रोड पर फौलादपुर में 51 लाख की लागत से बनी डामर सड़क बनने से पहले ही उखड़ गई। सड़क का निर्माण कम्पनी ने शनिवार रात करवाया था। रविवार को सुबह जब ग्रामीणों ने बनी सड़क को जगह-जगह से उखड़ा देखा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये|

road-worth-51-lakhs-destroyed-in-24-hours-of-completion

ग्रामीणों में मामले में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग के विरोध में जमकर प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि 51 लाख की राशी से 2.5 किलोमीटर बनने वाली इस सड़क को मैर्सस कर्ण कन्टे्रक्शन कम्पनी बना रहा है। गांव में 5 दिसम्बर को शहीद शमशेर सिहं की अंतेष्ठी एवं 6 दिसम्बर को उनके पिता की मौत के चलते ग्रामीण वहां व्यस्त थे।



ऐसे में मौके का फायदा उठाकर निर्माण कम्पनी ने शनिवार की रात सड़क बना दी। घटिया निर्माण सामग्री के चलते ये सड़क रात में बनकर सुबह वाहनो के अवागमन के साथ ही उखड़ने भी लगी। सड़क पर शनिवार रात को डाली गई घटिया निर्माण सामग्री को ठेकेदार कर्णसिहं यादव ने ग्रामीणों के विरोध के बाद उठवाकर इस मार्ग को पुन: अच्छे मैटेरियल के साथ बनवाने का आस्वासन देने पर ही ग्रामीण शांत हुए। इधर मामले में जब ठेकेदार से बात कि तो उसने रात में एक दो डम्फरो में घटिया माल आ जाने की बात कहकर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की।