सिवाना। बस की टक्कर से वृद्ध की मृत्यु
बाड़मेर / सिवाना। पादरू रोड पर सोमवार को एक निजी बस की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पादरू से सिवाना आ रही एक निजी बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्ण वाहन चला कर रामदेव मन्दिरके पास खडे भीखसिंह खींची (65) पुत्र किशोरसिंह निवासी सिवाना को टक्कर मारी।
बाड़मेर / सिवाना। पादरू रोड पर सोमवार को एक निजी बस की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पादरू से सिवाना आ रही एक निजी बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्ण वाहन चला कर रामदेव मन्दिरके पास खडे भीखसिंह खींची (65) पुत्र किशोरसिंह निवासी सिवाना को टक्कर मारी।
इससे बस के टायर के नीचे आने से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया ।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लिया। इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज नही हो पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें