मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

सरहद पार से बढ़ी तस्करी,सरहद से पंजाब जा रहे हे नकली नोट हथियार

सरहद पार से बढ़ी तस्करी,सरहद से पंजाब जा रहे हे नकली नोट हथियार

बाड़मेर पाकिस्तान से लगती पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर आई एस आई ने अपनी गतिविधिया पुनः शुरू कर दी।पंजाब बोर्डर पर अत्यधिक सख्ती के चलते पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ने यह रुख अख्तियार किया।बाड़मेर जैसलमेर की सरहद पर निरंतर राष्ट्र विरोधी गतिविधिया संचालित हो रही हे।जैसलमेर में भी दस रोज पूर्व सरहद पार से दस किलो हेरोइन आने की पुख्ता खबर हे।इस हेरोइन की डिलिवरी लेने पंजाब से लोग भी दो बार जैसलमेर अ चुके हे मगर सफल नहो हो पाये।यह माल सरहद पर डंप हे।इसी तरह बाड़मेर जिले की सरहद पर नकली नॉट और हथियारों की खेप आने की पुख्ता सुचना हे।


पुलिस ने कुख्यात तस्कर नबिया सहित पांच को गिरफ्तार तो कर लिया मगर हिरासत में लिए मास्टर माइंड संदिग्धो से सही इंट्रोगेट नहीं कर पाई ।क्यूकी नबिया इस गैंग का मात्र छोटा मोहरा हे ।मास्टर माइंड नहीं ।मास्टर माइंड कोई और हे।पुलिस यह खुलासा भी कर नहीं पाई की यह नकली नॉट और नबिया से बरामद पाक सेना के कारतूस कहाँ से आये।नबिया के पास कैसे आये।नकली नोटों की बड़ी खेप आई यह तय हे।तस्करो की अपने पाकिस्तानी आकाओ से बातचीत एजेंसियो के पास हे।ऐसी खबर हे।पुलिस को इस बार कड़ी से कड़ी जोड़ कर सप्लाय तक पहुंचना होगा वर्ना अब तक की कार्यवाही से नबिया और उसके साथियो के लिए कोई खास परेशानी का सबब नहीं दिख रहा।नबिया के आलावा इस क्षेत्र में कई कुख्यात तस्कर हे जो इस वक़्त क्षेत्र से गायब हे।पुलिस और एजेंसियों को तस्करो और संदिग्धो से कड़ाई से पूछताछ करनी होगी ।तभी यह जुबान खोलेंगे।वादमेर जैसलमेर सरहद एक बार फिर तस्करो के लिए स्वर्ग साबित हो रही हे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें