मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

जैसलमेर। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ के खिलाफ युवाओ ने निकाला मौन जुलुस।

जैसलमेर। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ के खिलाफ युवाओ ने निकाला मौन जुलुस।


गर्भवती महिलाओं के ईलाज की जा रही लापरवाही, 

जैसलमेर। बीते दिनो लेडी प्रसूता डॉक्टर उषा दुग्गर के द्वारा कथित तौर इलाज के लिए आई महिला को इलाज में सहयोग न करने और परिजनों से किये गए दुर्व्यवहार के चलते हुए सर्व समाज के आक्रोशित युवा हुए लामबंद।सोशल मीडिया ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका। दैनिक युगपक्ष जैसलमेर के सभी ग्रुपों के सदस्यों ने दिया समर्थन।अस्पताल की अव्यवस्थाओ पर लिखा महिला के परिजन आशीष व्यास का लिखा जोशीला और मार्मिक पत्र सोशल मीडिया में जमकर हुआ वायरल ।हाथों हाथ हुआ माँ तुझे सलाम मोर्चे का निर्माण। विवेक भाटिया बबलू शर्मा इंदु भाटिया जागीरदार पोल जी व्यास देवेन्द्र मेहता हसन कन्धारी सिकन्दर शेख सहित रोहित ओझा आदि ने निभाई आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका।जवाहर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ को दिया जनांदोलन का रूप।शहर में जनमानस में मां तुझे सलाम के प्रति भारी सम्मान।


लामबंद और आक्रोशित होकर पहुचे जिला कलेक्टर के कार्यालय।मौन जुलुस को बताया आगामी समय हेतु चेतावनी ।जिला कलेक्टर की दिया ज्ञापन।लेडी डॉक्टर के प्रति जताया असन्तोष।एनेस्थिया डॉक्टर के हफ़्तों छुट्टी पर रहने से कराया अवगत।डॉक्टरों के अभाव में विश्व्स्तरीय सुविधाओ से युक्त खाली पड़े अस्पताल के उध्दार की रखी मांग।जिला कलेक्टर ने दिया सञ्जिदगी का परिचय।कहा पीएमओ को करेंगे तलब।जानी जायेगी दुर्व्यवहार की शिकायत की सत्यता।दोसी पाये जाने पर होगी नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही।बतौर कलेक्टर अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु जारी है प्रयास।बताया पूरा राजस्थान है डॉक्टरों की कमी का शिकार। हर हाल में व्यवस्था सुधार हेतु रहेंगे प्रयासरत।कार्यालय परिसर में उपस्थित सेकड़ो युवाओ ने भरा जागरूकता का दम्भ। बताया आज के प्रदर्शन को पहला अवसर ।हर हालत में अस्पताल के सुधार की ली सौगंध।जागरूकता के लिए जारी रहेंगे आंदोलन।माँ तुझे सलाम के प्रयासो की शहर भर में तारीफ़।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें