सोमवार, 8 दिसंबर 2014

बालोतरा। दो ज्वेलर्स शो रूम व दो टेक्सटाईल युनिटो में आयकर का सर्वे

बालोतरा। दो ज्वेलर्स शो रूम व दो टेक्सटाईल युनिटो में आयकर का सर्वे
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतराबालोतरा। बालोतरा में आज शाम को दो ज्लेलर्स शो रूमो ओर दो टेक्सटाईल युनिटो में एक साथ आयकर विभाग ने रेड कर सर्वे का कार्य शुरू किया। बालोतरा में नाकोड़ा ज्वेलर्स ओर एम जी ज्वेलर्स में आयकर विभाग ने सर्वे रेड कर शो रूम के लेखा जोखो को खंगाला।

Displaying 2.jpg

वहीजसोल ओर बालोतरा में दो टेक्सटाईल युनिटो में सर्वे का कार्य शुरू किया। सुत्रो के अनुसार इन सभी प्रतिष्ठानो में आयकर भरने में कुछ गड़बडियो की जानकारी थी जिस पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। सभी चारो प्रतिष्ठानो में अभी भी सर्वे का कार्य चल रहा है। उधर आयकर विभाग के अधिकारी अभी मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी नही दे रहे है।


Displaying 1.jpg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें