बाड़मेर। तेल चोरी प्रकरण आखिर हो गयी सेटिंग
बाड़मेर। केयर्न एनेर्जी के क्रूड आयल चोरी के नागाणा थाना में दर्ज प्रकरण में आखिर मामले को रफादफा करने की सेटिंग रविवार रात्रि उत्तरलाई स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में हो गयी ।जंहा मामले में सारी धाराए हटा कर एक धारा रखने ।गिरफ्तार वाहन चालको की हाथो हाथ जमानत और दो दिन बाद टेंकरों की जमानत कोर्ट से करने का सौदा हुआ।जिसे निजी तेल स्टोरेज के सम्बंधित और टेंकर सप्लाय ठेकेदार अगरवाल रोडलिन्स गुजरात के मेनेजर ने उक्त सौदा तय किया।
बाड़मेर। केयर्न एनेर्जी के क्रूड आयल चोरी के नागाणा थाना में दर्ज प्रकरण में आखिर मामले को रफादफा करने की सेटिंग रविवार रात्रि उत्तरलाई स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में हो गयी ।जंहा मामले में सारी धाराए हटा कर एक धारा रखने ।गिरफ्तार वाहन चालको की हाथो हाथ जमानत और दो दिन बाद टेंकरों की जमानत कोर्ट से करने का सौदा हुआ।जिसे निजी तेल स्टोरेज के सम्बंधित और टेंकर सप्लाय ठेकेदार अगरवाल रोडलिन्स गुजरात के मेनेजर ने उक्त सौदा तय किया।
इस सौदे जे सम्बन्ध में शनिवार को इसी मंच पर लिखा गया था ।इसके बावजूद सौदा हो गया एक किश्त रात को अदा कर दी गई बाकी काम होने पर।वाह राष्ट्रद्रोह का काम बखूबी कैसे किया जाता हे।यह भी देखा एक तरफ पुलिस राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में लिप्त तस्करो को पकड़ने में दिन रात एक कर दिया।दूसरी तरह राष्ट्र धरोहर तेल चोरी करने वालो को बचने के इंतज़ाम खुद पुलिस सुविधा शुल्क ले के कर रही हे।शर्मनाक है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें