बाड़मेर। वरघोडे के साथ पैदल संघ हुआ रवाना
बाडमेंर जिन कान्तिसागर सुरि आराधना भवन से प.पू. प्रर्वतनी महोदया सज्जन श्री जी म.सा. की विदुषी षिष्या ज्ञान गंगोत्री प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में कुषल दर्षन मित्र मण्डल बाडमेंर (ब्रह्मसर गु्रप) के तत्वाधान में बाडमेंर से ब्रह्मसर पैदल यात्रा छःरि पालित यात्रा संघ रवाना हुआ।
पैदल यात्रा संध समिति के अध्यक्ष लूणकरण गोलेच्छा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल गोठी ने बताया कि गुरूवार 4 दिसम्बर 2014 को प्रातः 7ः15 के ष्षुभ मुर्हत में प.पू. उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर जी म.सा. व प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. के öारा मांगलिक फरमाने के बाद नाकोडा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन,कुषल वाटिका ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड,जैन श्री संघ अध्यक्ष नैनमल भन्साली एवं आदिनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष रिखबदास मालू के öारा हरी झण्डी दिखाकर पैदल यात्रा संघ को रवाना किया गया।
पैदल यात्रा संघ आराधना भवन से जिन मन्दिर दर्षन करता हुआ भव्य वरघोडे के रूप में हमीरपुरा, चोहटन रोड,रिखबदास ठेकेदार मार्ग ,कल्याणपुरा ,सुभाष चैक, होता हुआ कल्याापुरा पाष्र्वनाथ जिनालय पहुंचा जहां दर्षन, चैत्यवन्दन करने के बाद माल गोदाम रोड,अहिंसा सर्कल होता हुआ भगवान महावीर टाऊन हाल पहुंचा जहां पूज्या श्री जी öारा प्रवचन व मांगलिक का कार्यक्रम हुआ।मांगलिक के बाद प्रभावना वितरण की गई। भव्य वरघोडे में सबसे आगे पैदल यात्रा संघ का बैनर ,ढोल पार्टी,ऊंट,साफा पहने जैन ध्वज लिए श्रावक घेाडे पर बैठे थे,उसके बाद बैण्ड,संघपति पुरूष वर्ग,भव्य भगवान का रथ,कलष लिए महिलाएं,साध्वी मएडल ,महिला वर्ग,इस क्रम में चल रहे थे।वरघोडे का जगह-जगह गुंहलीव पुष्पों के öारा स्वागत किया गया।
समिति के सह सह प्रवक्ता कपिल मालू व कोषाध्यक्ष राजू वडेरा ने बताया कि पैदल यात्रा संघ के करीब 150 यात्री 4 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक यात्रा कर अपने कर्मो की निर्झा करेंगे।यात्रा संघ का प्रथम पडाव हरसाणी फांटा व षुक्रवार को भाडखा में होगा। पैदल यात्रा संघ के वरघोडे के दौरान नाकोडा ट्रस्टी रतनलाल संखलेचा,वीरचन्द वडेरा,हंसराज कोटडीया,खरतरगच्छ संघ के उपाध्यक्ष भूरचन्द संखलेचा, ट्रस्टी बाबूलाल छाजेड,बाबूलाल लूणिया,बाबूलाल तातेड,सोहनलाल संखलेचा,षंकरलाल गुलेच्छा, कुषल वाटिका ट्रस्टी चम्पालाल छाजेड,सम्पतराज मेहता,षान्तिलाल छाजेड,बाबूलाल टी. बोथरा,कैलाष कोटडिया,केवलचन्द छाजेड,,खरतरगच्छ युवा परिषद,कुषल वाटिका युवा परिषद,जिनषासन विहार सेवा गु्रप,कुषल वाटिका महिला परिषद,कुषल दर्षन मित्र मण्डल,के कार्यकर्ताओं सहित सैकडों पुरूष व महिलाएं उपस्थित थी।