शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014

बाड़मेर। संदिग्ध अवस्था में मिला बॉर्डर होमगार्ड का शव!

बाड़मेर। संदिग्ध अवस्था में मिला बॉर्डर होमगार्ड का शव!
बाड़मेर।  बाड़मेर ज़िले के ग्रामीण थानांतर्गत संदिग्ध अवस्था में बॉर्डर होमगार्ड का शव मिलने से आस पास के गावो में घटना की सूचना मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रोज भाडखा  गांव के पास ग्रमीणों ने बॉर्डर होमगार्ड के सिपाही का शव देखा तो ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर ग्रामीण थानाधिकारी मिठुलाल मेघवाल मय जाब्ता मोके पर पहुंचे। पुलिस मौका देखकर जांच शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र निवासी जैसिधर के रूप हुई। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। 


बाड़मेर। वरघोडे के साथ पैदल संघ हुआ रवाना

बाड़मेर। वरघोडे के साथ पैदल संघ हुआ रवाना
बाडमेंर जिन कान्तिसागर सुरि आराधना भवन से प.पू. प्रर्वतनी महोदया सज्जन श्री जी म.सा. की विदुषी षिष्या ज्ञान गंगोत्री प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में कुषल दर्षन मित्र मण्डल बाडमेंर (ब्रह्मसर गु्रप) के तत्वाधान में बाडमेंर से ब्रह्मसर पैदल यात्रा छःरि पालित यात्रा संघ रवाना हुआ।
पैदल यात्रा संध समिति के अध्यक्ष लूणकरण गोलेच्छा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल गोठी ने बताया कि गुरूवार 4 दिसम्बर 2014 को प्रातः 7ः15 के ष्षुभ मुर्हत में प.पू. उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर जी म.सा. व प.पू. साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. के öारा मांगलिक फरमाने के बाद नाकोडा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन,कुषल वाटिका ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड,जैन श्री संघ अध्यक्ष नैनमल भन्साली एवं आदिनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष रिखबदास मालू के öारा हरी झण्डी दिखाकर पैदल यात्रा संघ को रवाना किया गया।



पैदल यात्रा संघ आराधना भवन से जिन मन्दिर दर्षन करता हुआ भव्य वरघोडे के रूप में हमीरपुरा, चोहटन रोड,रिखबदास ठेकेदार मार्ग ,कल्याणपुरा ,सुभाष चैक, होता हुआ कल्याापुरा पाष्र्वनाथ जिनालय पहुंचा जहां दर्षन, चैत्यवन्दन करने के बाद माल गोदाम रोड,अहिंसा सर्कल होता हुआ भगवान महावीर टाऊन हाल पहुंचा जहां पूज्या श्री जी öारा प्रवचन व मांगलिक का कार्यक्रम हुआ।मांगलिक के बाद प्रभावना वितरण की गई। भव्य वरघोडे में सबसे आगे पैदल यात्रा संघ का बैनर ,ढोल पार्टी,ऊंट,साफा पहने जैन ध्वज लिए श्रावक घेाडे पर बैठे थे,उसके बाद बैण्ड,संघपति पुरूष वर्ग,भव्य भगवान का रथ,कलष लिए महिलाएं,साध्वी मएडल ,महिला वर्ग,इस क्रम में चल रहे थे।वरघोडे का जगह-जगह गुंहलीव पुष्पों के öारा स्वागत किया गया।
समिति के सह सह प्रवक्ता कपिल मालू व कोषाध्यक्ष राजू वडेरा ने बताया कि पैदल यात्रा संघ के करीब 150 यात्री 4 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक यात्रा कर अपने कर्मो की निर्झा करेंगे।यात्रा संघ का प्रथम पडाव हरसाणी फांटा व षुक्रवार को भाडखा में होगा। पैदल यात्रा संघ के वरघोडे के दौरान नाकोडा ट्रस्टी रतनलाल संखलेचा,वीरचन्द वडेरा,हंसराज कोटडीया,खरतरगच्छ संघ के उपाध्यक्ष भूरचन्द संखलेचा, ट्रस्टी बाबूलाल छाजेड,बाबूलाल लूणिया,बाबूलाल तातेड,सोहनलाल संखलेचा,षंकरलाल गुलेच्छा, कुषल वाटिका ट्रस्टी चम्पालाल छाजेड,सम्पतराज मेहता,षान्तिलाल छाजेड,बाबूलाल टी. बोथरा,कैलाष कोटडिया,केवलचन्द छाजेड,,खरतरगच्छ युवा परिषद,कुषल वाटिका युवा परिषद,जिनषासन विहार सेवा गु्रप,कुषल वाटिका महिला परिषद,कुषल दर्षन मित्र मण्डल,के कार्यकर्ताओं सहित सैकडों पुरूष व महिलाएं उपस्थित थी।

बालोतरा।शहर का विकाश ही मेरा ध्येय-मदन चोपड़ा

बालोतरा।शहर का विकाश ही मेरा ध्येय-मदन चोपड़ा

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद के नवनिर्वाचित प्रतीपक्ष नेता भाजपा के मदनराज चोपड़ा ने आज पद भार ग्रहण किया। चोपड़ा सुबह नगरपरिषद पहुचे तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने उन्हे मालाओ से लाद दिया। बाद में मदन चोपड़ा के प्रतीपक्ष नेता के रूप में कार्य भार ग्रहण करने पर भाजपा कार्यकताआंे ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। प्रतीपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा ने कहां कि वे शहर के समग्र विकास के लिये सदेव तैयार रहेंगे।

Displaying 2.jpg

गुरुवार, 4 दिसंबर 2014

पत्रकार धीरज बजाज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पत्रकार धीरज बजाज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


सिरसा(प्रैसवार्ता)। सच कहूं, सिरसा के ब्यूरों चीफ एवं सांध्य दैनिक थर्ड वे के संपादक धीरज बजाज ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसे लेकर पत्रकारों में गम है। बताया जाता है कि धीरज बजाज बीती रात अपने एक मित्र के घर पर गए थे, वहां उन्होंने 5 सुसाइड नोट लिखे। अपनी फेसबुक आईडी भी रिमूव कर दी। अपने मोबाइल से डाटा रिमूव किया और फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के कारणा को तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि लाश के पास से 5 सुसाइड नोट बरामद हुए है। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम जारी था। उल्लेखनीय है कि पत्रकार धीरज बजाज ने बहुत कम समय में वो कामयाबी हासिल की थी, जहां आज हर कोई पहुंचना चाहता है। लोगो के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वालेे धीरज बजाज हर पत्रकार के लिए उनके बड़े भाई व छोटे भाई के समान थे। धीरज बजाज के निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति पहुंची है, उसकी पूर्ति संभव नहीं है।

मेड़ता रोड। नहीं मिला सिग्नल...अंधेरे में खड़ी रही ट्रेन

schedule of trains muddled
मेड़ता रोड। नहीं मिला सिग्नल...अंधेरे में खड़ी रही ट्रेन

मेड़ता रोड/नागौर। उतर-पश्चिम रेलवे के मेड़ता रोड में जोधपुर की ओर लगे ऑउटर सिग्नल का तार टूट जाने से जोधपुर से आने वाली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 40 मिनट तक अधेंरे में खड़ी रही। रेल सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात जोधपुर की ओर स्थित ऑउटर सिग्नल के तार टूट जाने से सिग्नल नही हो पाए। इससे जोधपुर से चलकर दिल्ली को जाने वाली सम्पर्क क्रंाति एक्सप्रेस अपने निर्घारित समय रात 8 बजकर 20 मिनट पर ऑउटर सिग्नल पर खड़ी हो गई। रात करीब 9 बजे एसएनटी स्टाफ के मौके पर पहुंचने के बाद ट्रेन को मेड़ता रोड लाया गया। तार टूटने के कारण अटकी सम्पर्क क्रांति के कारण इण्दौर इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी करीब 35 मिनट तक मेड़ता रोड प्लेटफार्म पर खड़ा रखना पड़ा।

जोधपुर। आसाराम को प्लेन से दिल्ली ले जाने की रही चर्चा

जोधपुर।आसाराम को प्लेन से दिल्ली ले जाने की रही चर्चा

जोधपुर। नाबालिग से यौन दुराचार मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को उपचार के लिए दिल्ली एम्स ले जाने की चर्चाओं का दौर बुधवार को भी चलता रहा। उसके समर्थक जेल के बाहर पहंुच गए और वे आसाराम का इंतजार करने लगे। एहतियातन पुलिस जाप्ता जेल के बाहर तैनात रहा। सुबह किसी ने अफवाह फैला दी कि सवा बारह बजे जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से आसाराम को दिल्ली ले जाया जाएगा। इसके लिए आसाराम के किसी समर्थक ने ए महाराज नाम से टिकट भी बुक करवाया है। इस बात पर बड़ी संख्या में उसके समर्थक जेल के बाहर पहंुच गए।

The plane carrying the debate Asaram Delhi

उन्होंने जेल के बाहर आरती की। पुलिस ने उनसे समझाइश की, इसके बाद वे यहां से हटे। सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि आसाराम के मना करने के बाद फिलहाल उन्हें दिल्ली ले जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है।उल्लेखनीय है कि बुधवार को आसाराम का दिल्ली एम्स में मेडिकल चेक अप करवाया जाना था, क्योंकि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जांच दिल्ली एम्स में कराने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने उन्हें बस से ले जाने की व्यवस्था की थी, लेकिन आसाराम ने मना कर दिया था। -

भाभी ने दिया लीवर, विवि दे रहा "दर्द"

भाभी ने दिया लीवर, विवि दे रहा "दर्द"

जोधपुर। जयपुर में एक बेटी ने पिता को अपना लीवर ट्रांसप्लांट किया तो सरकार ने तत्परता दिखाते हुए उसके इलाज का सम्पूर्ण खर्च वहन करने की घोषणा कर की।

इधर ऎसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है। यहां एक भाभी ने अपने देवर को लीवर दिया। लेकिन इस मामले में पीडित अब भी अपने 48 लाख रूपए के मेडिकल क्लेम के लिए तरस रहा है। यह मामला है जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर का।
the lever by law, the university is offering the "pain"

वे गत डेढ़ वर्ष से विवि के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन विवि प्रशासन मामले को लटका रहा है। यह स्थिति तब है जब विवि के पास टीचर्स वेलफेयर फंड में करोड़ों रूपए हैं। इधर इलाज में इतनी राशि खर्च होने से परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। पीडित शिक्षक अपनी बेटी की शादी भी नहीं कर पा रहे।

विवि में भू-गर्भशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एस.के.त्रिवेदी ने दिसम्बर 2012 में गुड़गांव के मेंदाता अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट कराया। डॉ. त्रिवेदी की भाभी वंदना त्रिवेदी ने अपने लीवर का 30 फीसदी हिस्सा डोनेट कर देवर की जान बचाकर मिसाल पेश की।

डॉ. त्रिवेदी ने इलाज के बाद मार्च 2013 में ऑपरेशन में खर्च हुए 48 लाख 97 हजार 652 रूपए का मेडिकल क्लेम का बिल विवि में जमा कराया। लेकिन अभी तक विवि की उदासीनता की वजह से डॉ. त्रिवेदी अपने मेडिकल क्लेम की वजह से परेशान हो रहे हैं।

शिक्षक कल्याणकारी कोष में करोड़ों रूपए
विश्वविद्यालय के जानकारों का कहना है कि विवि में शिक्षकों के लिए कल्याणकारी कोष्ा बना हुआ है। इसमें शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय का ही आर्थिक योगदान है। इसमें वर्तमान में करोड़ों रूपए है। यदि विवि सिंडीकेट में इस प्रकरण में सहानुभूति और संवेदनपूर्वक निर्णय ले तो वह इस कोष (टीचर वेलफेयर फंड) से पूरी राशि का भुगतान कर सकती है।

बेटी का विवाह अटका
इलाज के लिए लाखों रूपए का कर्ज लिया था, जिसके ब्याज की किश्तें, हर महीने 10 हजार की दवाइयों की खर्चा और दो माह में एक बार चैकअप के गुड़गांव जाना पड़ता है। मेडिकल क्लेम की राशि नहीं मिलने की वजह से परेशान हूं। बेटी की शादी करनी है, लेकिन बेटी मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए शादी करने को तैयार ही नहीं है।
- डॉ. एस.के.त्रिवेदी, एसोसिएट प्रोफेसर, जेएनवीयू

मामला सिंडीकेट में है
डॉ. त्रिवेदी का मामला सिंडीकेट में विचाराधीन है। सिंडीकेट के निर्णय के बाद मामला सरकार को भेजा जाएगा। सरकार से इसे स्पेशल केस मानते हुए अलग से अनुदान देने के लिए लिखा जाएगा। सरकार के आदेश के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- जीएस चारण, कुलसचिव, जेएनवीयू

अब सिंडीकेट की बैठक का इंतजार
क्लेम की जांच के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से गठित बोर्ड ने भी अपनी रिपोर्ट में डॉ. त्रिवेदी के मामले को सही माना है। इस पर विवि ने इसे स्पेशल केस मानते हुए सिंडीकेट को रैफर कर दिया। लेकिन पिछले छह माह से तो सिंडीकेट की साधारण बैठक ही नहीं हुई।

गत 21 जून की सिंडीकेट की बैठक के एजेंडे में इसे शामिल किया गया था, लेकिन वह बैठक स्थगित हो गई। अब आगामी सिंडीकेट की बैठक में इस पर विचार करने के बाद सरकार को मामला भेजना प्रस्तावित है। इससे मामले में और विलम्ब हो सकता है। -

विशाल हत्याकाड: हत्यारे कमरे में भूल गए थे दो अंगुलियां -

विशाल हत्याकाड: हत्यारे कमरे में भूल गए थे दो अंगुलियां -

जयपुर। मीनावाला निवासी युवक की अपहरण के बाद हत्या करने के अभियुक्त दो दिन तक उसके घर के आसपास ही टोह लेने के लिए घूमते रहे थे। मंगलवार को दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ओमेक्स फेज-2 स्थित फ्लैट में पहुंची जहां विशालदास की हत्या की थी। फ्लैट की पड़ताल में पुलिस को विशाल की दो अन्य अंगुलियां भी बरामद हो गई। अभियुक्त शव ठिकाने लगाने के चक्कर में इन्हें फ्लैट में भूल गए थे।26 नवंबर को मीनावाला निवासी विशालदास की उसके दोस्त राहुल और दो अन्य अभियुक्तों ने अजमेर रोड पर ओमेक्स-फेज-दो स्थित फ्लैट पर गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल राहुल के परिचित निर्माण नगर निवासी शोभित जोशी और मीनावाला निवासी विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों ने विशाल की हत्या के बाद उसके बायें हाथ की चारों अंगुलियां काट ली थी, जिनमें से दो 29 नवंबर को हसनपुरा बस स्टैंड पर बरामद हुई थीं। बाकी दोनों अंगुलियां बुधवार शाम को फ्लैट में वॉश बेसिन के नीचे से बरामद हुई। फ्लैट से कुछ अन्य सुराग मिले हैं।

assassin forgot two fingers of vishal in room

वहीं, विशालदास की हत्या का मुख्य अभियुक्त राहुल गोयल हत्या के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आ सका। वहीं, शोभित जोशी और विकास को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन के लिए रिमांड पर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दोनों से पूछताछ में पता चला कि कत्ल की रात ही तीनों ने शहर से भागने की योजना बनाई थी। फिर तीन दिन तक यहीं रूके रहे और विशाल के घर के आसपास ही टोह लेते रहे थे। 29 नवंबर को तीनों दिल्ली की तरफ भागे थे। शोभित ने जयपुर के हालात की जानकारी लेने के लिए विकास को भेजा था। -

खुशखबरी! घर बैठे मिलेगा भामाशाह कार्ड

bhamashah card delivered at your home
खुशखबरी! घर बैठे मिलेगा भामाशाह कार्ड

दौसा। प्रदेश में तैयार कराए जा रहे भामाशाह परिवार कार्ड सीधे घर पर ही पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। कार्ड लेकर घर पहुंचा कर्मचारी परिवार के मुखिया या बालिग सदस्य को ही कार्ड सौंपेगा। यदि मुखिया या सदस्य अनपढ़ है तो कार्ड देने से पहले उस पर अंकित सभी जानकारी पढ़कर सुनाएगा। इसकी शुरूआत इसी माह अजमेर जिले से होगी। इसे लेकर मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने निर्देश जारी किए हैं। योजना में नामांकन करा चुके परिवार का कोई सदस्य व्यक्तिगत कार्ड बनवाना चाहे तो वह किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर 30 रूपए शुल्क जमा करा कर बायोमीट्रिक सत्यापन द्वारा आवेदन कर सकता है। कार्ड तैयार होने के बाद उसी ई-मित्र पर पहुंचेगा, जिसे आवेदक बायोमीट्रिक सत्यापन कराकर प्राप्त कर सकता है।



मनचलों ने छेड़ा तो खैर नहीं

मनचलों ने छेड़ा तो खैर नहीं

जयपुर। मनचलों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश की बालिकाएं भी तैयार हो रही हैं। इसके लिए वे स्कूलों में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं। बांसवाड़ा जिले में शुरू हुई इस ट्रेनिंग को अब पुलिस व शिक्षा विभाग ने प्रदेश की सभी स्कूलों में शुरू करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

सबसे पहले बांसवाड़ा को चुना
सशक्त बालिका, सशक्त राजस्थान के संदेश के साथ आत्मरक्षा की ट्रेनिंग सरकार की 90 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल की है । सबसे पहले बांसवाड़ा को चुना है।

आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए पहले कुछ महिला कांस्टेबलों को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग दी गई। इसमें बचाव के साथ हमले के गुर भी सिखाए। इन कांस्टेबलों ने सरकारी स्कूलों में छात्राओं को ट्रेनिंग दी। कैप्सूल कोर्स के रूप में हर स्कूल में दस-दस दिन की ट्रेनिंग दी। बालिकाओं ने इसमें रूचि ली तो जिले की स्कूलों को अभियान में शामिल किया।

rajasthan police giving martial art training of girls in rajasthan

बांसवाड़ा में बालिकाओं ने जो सीखा उसका प्रदर्शन 15 अगस्त को उदयपुर में हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में किया। इसमें बांसवाड़ा की घाटोल स्कूल को मॉडल स्कूल का दर्जा दिया। इसके तर्ज पर ट्रेनिंग प्रदेश में शुरू करने के निर्देश दिए। आरपीए में स्थार्ई रूप से क्लास शुरू की गई। इसमें हर जिले से महिला कांस्टेबल बुलाई जा रही हैं। यहां ट्रेनिंग लेने के बाद वे अपने जिलों में छात्राओं को ट्रेनिंग दे रही है।

ट्रेनिंग के लिए नोडल ऑफिसर बनाए आरपीए डायरेक्टर बी.एल.सोनी ने बताया कि कांस्टेबलों को ट्रेनिंग देने के बाद इस कार्यक्रम में जिला जूड़ो संघ, जिला ताइक्वांडो संघ जैसे संगठनो को जोड़ने के लिए कहा गया है।

ट्रेनिंग में उदयपुर रेंज में सबसे अधिक स्कूलों ने भाग लिया है। इसके बाद पाली व अन्य जिले शामिल हैं।

अधिक से अधिक बालिकाओं को ट्रेनिंग के लिए शिक्षा विभाग पहल कर रहा है। ट्रेनिंग को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में शामिल किया है। शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
राजीव दासोत एडीजी (आरएसी) -   

बुधवार, 3 दिसंबर 2014

पति की हत्या, पत्नी और उसके दो प्रेमी अरेस्ट

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी तथा उसके प्रेमी और देवर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। wife arrested for conspiring with lover to kill husband
पुलिस के अनुसार ग्राम सानडा निवासी नारायण सिंह (40) की लाश 29 नवंबर को उसके खेत के कुएं से मिली थी। बारीकी से जांच करने पर स्पष्ट हो गया कि नारायण सिंह की हत्या उसकी पत्नी 23 वर्षीया लाल कुंवर ने अपने पे्रमी छोटू गुर्जर से मिल कर करवाई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोप छोटू ने नारायण सिंह को शराब पिलाई फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव कुए में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार लाल कुंवर के अपने देवर बालू सिंह से भी अवैध संबंध होने के कारण कुछ माह पहले उसने देवर से भी पति की हत्या करने को कहा था लेकिन वह यह काम नहीं कर सका था। बाद में आरोपी महिला ने अपने प्रेमी छोटू से पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में महिला के देवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। - 

सांसद देवजी पटेल ने राश्ट्रीय खेल विकास को बढ़ावा देने का मुददा उठाया

सांसद देवजी पटेल ने राश्ट्रीय खेल विकास को बढ़ावा देने का मुददा उठाया
जैविक उर्वरकों का उपयोग हों - सांसद देवजी पटेल

नईदिल्ली, 3 दिसम्बर 2014 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान क्षेत्र विकास से संबंधि कई मुद्दें संसद उठायें।

राष्ट्रीय खेल विकास को बढ़ावा दिया जायें - पटेल

सांसद देवजी पटेल ने युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय खेल विधेयक बनाने की मांग रखते हुए कहा कि विधेयक बनने से देश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में युवाओं में खेलों के प्रति रूची बढ़ेगी। सांसद पटेल ने कहा कि बोर्ड आफ कंट्रोल फाॅर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) को खेल कानून या एनएसडीबी के दायरे में लाने के बारे में सरकार का क्या विचार हैं। उक्त विधेयक के संसद में कब तक पुरःस्थापीत होने की संभावना हैं। राज्य मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय खेल विधेयक बिल (एनएसडीबी) तैयार करने के लिए न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल की अध्यक्षता में एक कार्य समूह का गठन किया हैं। इस कार्य समूह द्वारा जूलाई 2013 में विधेयक का एक प्रारंभिक प्रारूप प्रस्तुत किया जिस पर आम जनता और हितधारकों के सुझाव/टिप्पणियों आमंत्रित करने के लिए इसे पब्लिक डोमेन में डाला गया। विधेयक के प्रारूप पर प्राप्त फीडबैक को सम्मिलित करते हुए कार्य समूह द्वारा इसे प्रस्तुत किया जा चुका हैं। इसे भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों को उनकी टिप्पणियों प्राप्त करने के लिए परिचालित किया गया। एनएसडीबी पर अनेक सुझाव/टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है सभी खेल निकाय पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करने वाले उपाय अपनाएं। एनएसडीबी पर प्राप्त सुझावों पर विस्तृत विचार-विमर्श एवं चर्चा की आवश्यकता है, अतः विधेयक के अधिनियमन हेतु एक निश्चित समयावधि दे पाना संभव नहीं हैं।

जैविक उर्वरकों का उपयोग हों - सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल लोकसभा सत्र के दौरान कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारीया से प्रश्न किया कि देश में जैविक उर्वरकों के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जाता हैं। सरकार द्वारा इस संबंध में प्रभावी कदम उठाये जाने चाहिए। सांसद पटेल के प्रश्न का जबाव देते हुए कृषि राज्य मंत्री कुंडारिया ने बताया कि उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 जोकि उर्वरकों की गुणवत्ता के विनियमन के लिए लागू किया गया है। इसके तहत अब तक चार जैविक उर्वरक सिटी कंपोस्ट, वर्मी कंपोस्ट, फास्फेट समृद्ध जैविक खाद और जैविक खाद को अधिसूचित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें नमूनों को लेकर और अपनी अधिसूचित प्रयोगशालाओं में उनके परीक्षण द्वारा जैविक उर्वरकों के गुणवत्ता की जांच करती हैं। राज्य मंत्री कुंडारीया ने सांसद पटेल के उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के संशोधन के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि संशोधन एक नियमित प्रक्रिया है और यह संशोधन जरूरत पड़ने पर किया जाता हैं।

बाड़मेर पुलिस थाना बायतु का ईनामी उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना बायतु का ईनामी उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना बायतु पर वर्ष 2009 में दर्ज प्रकरण में पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहा वांछित अपराधी कैलाश कुमार जैन पुत्र श्री भानमल जैन उम्र 38 वर्ष निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर हाल गांधीपुरम कोयम्बटूर (तमिलनाडू) को श्री मनोज मूढ उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू के नेतृत्व में पुलिस थाना बायतु की टीम द्वारा कोयम्बटूर (तमिलनाडू) से दिनांक 01.12.2014 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अपराधी कैलाष कुमार बायतू थाना के प्रकरण में उदघोषित अपराधी घोषित किया जाकर इसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 1000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था जिसकी दस्तयाबी हेतु श्री मनोज कुमार मूढ थानाधिकारी बायतू के नेतृत्व में श्री पवन कुमार कानि. 362 व जैसाराम कानि. 353 की विषेष टीम बनाकर कोयम्बटूर भेजी गई थी।
उक्त अपराधी पुलिस थाना बायतु के अलावा पुलिस थाना सदर व सिवाना के प्रकरणों में वांछित था तथा जालौर जिले की पुलिस को भी कैलाश जैन की तलाश थीं।

बाड़मेर स्वच्छता जागरूकताएव बेटी बचाओ एक्सप्रेस को दिखायी हरी झन्डी-शर्मा




बाड़मेर स्वच्छता जागरूकताएव बेटी बचाओ एक्सप्रेस को दिखायी हरी झन्डी-शर्मा
भारत सरकार के स्वच्छता अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रधानमंत्री जन-धन योजनाओं का ग्रामीणअचलों में होगा व्यापक प्रचार-प्रसार

बाड़मेर 03 दिसम्बर, 2014 ( ) बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेट मधुसुदन शर्मा ने स्वच्छता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि विकास के लिये स्वच्छता जरूरी है । उन्होने यह भी बताया कि हमसब जानते है कि साफ-सफाई के फायदे है परन्तु गंदगी करने वाले को ना तो रोकते है ना टोकते है । गांव/जिले को स्वच्छ बनाने के लिये सभी को अपने से ही स्वच्छता का बीडा उठाने की अपील की । यह अपील उन्होने भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन एंवम नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से स्वच्छता एक्सप्रेस को रवाना करने के दौरान की

शर्मा ने बताया कि गामीण क्षेत्रो में शौचालय की कमी है जिसके कारण वृध्द जन एंव महिलाओ को परेशानी का सामना करना पडता है सरकार की स्वच्छता अभियान से जुड कर गांवो के हर परिवार को अपने घर में शोचालयबनाने की अपील की ।

इसी क्रम में जिला युवा समन्वयक ओम जोशी ने कहा कि खुले में शोच जाने से होने वाले गंदगी के कारण अस्सी प्रतिशत बीमारियो का कारण यह गंदगी है । उन्होने बताया कि व्यक्ति मोबाईल पर खर्च कर देते है परन्तु शौचालय बनाने में अभी भी हिचकते है । इस सोच को समाप्त करने की अपील करते हुये उन्होने कहा कि राष्टपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने का सभी को मिल कर साकार करने की जरूरत है ।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बाडमेर जिले के सीमावर्ती ईटादा में 4 से 6 दिसम्बर एंवम मते का तला में 7 से 9 दिसम्बर तक विशेष कार्यक्रमो का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाना है कार्यक्रम में ,खीमराज सोनी/कन्हैयालाल राठोड इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा ।



बाड़मेर तपस्या मोक्ष मार्ग का अनूठा उपक्रम है - प्रियरंजना श्री

बाड़मेर तपस्या मोक्ष मार्ग का अनूठा उपक्रम है - प्रियरंजना श्री
साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना श्री जी 54 वीं वर्द्धमान तप ओली का पारणा सम्पन्न
उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब
बाड़मेर 03.12.2014

परम पूज्य गुरूवर्या पारसमणी तीर्थप्रेरीका सुलोचना श्री जी म.सा. की विदुषी सुषिष्या प्रखरव्याख्यात्री साध्वीरत्ना प्रियरंजना श्री म.सा. के पावन निश्रा में एवं साध्वीवर्या साध्वी दिव्याजंना श्री जी साध्वी शुभाजना श्री जी आदि ठाणा के पावन सानिध्य में एवं हिम्मतनगर जैन श्री संघ के तत्वाधान में पारणा महोत्सव पाष्र्वमणी तीर्थ प्रेरिका गणरत्ना श्री सुलोचना श्री जी म.सा. की विदुषी सुषिष्या, प्रवचन प्रभाविका, मधुरभाषी साध्वीरत्ना श्री प्रियरंजना श्री जी म.सा. की 54 वीं वर्द्धमान तप ओली का पारणा हिम्मतनगर में प्रातः 10 बजे समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का आगाज साध्वी प्रियरंजना श्री के मंगलाचरण से सम्पन्न हुआ। साध्वीवर्या ने कहा कि तपस्या और मोक्ष मार्ग अनूठा उपक्रम है, विरले ही व्यक्ति इस मार्ग पर चल सकते है तप करने से काया में मलीन है। शरीर स्वस्थ रहता है तप की अलाग से ज्ञान दर्षन चरित्र में आत्माज्ञान की महत्पूर्ण क्रिया होती है। तप से जीवन में शक्ति मिलती है। हमारे शरीर में दो प्रकार की विद्युत है एक आकर्षण जो बाह्य व्यापी उर्जा को भीतर खींचती है जिससे प्राण शक्ति बढती है दूसरे विकर्षण विद्युत यह भीतर के रोग एवं दूषित तत्वों को जलाती है। व्यक्ति जन्म से नहीं बल्कि कर्म से महान बनता है यह पुण्योदय एवं गुरूदेव की असीम कृपा से ही वर्धमान तप की ओली की आराधना सहज जप हो जाती है।

तत्पष्चात साध्वी शुभाजना श्री जी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तप के बिना मोक्ष संभव नहीं है तप की अनुमोदना हर व्यक्ति करता है तपस्या करना कठिन है साधारण व्यक्ति तपस्या नहीं कर सकते है। साध्वी दिव्याजना श्री ने कहा कि तप की महिमा जितनी कही जाये उतनी कम है तप को सभी वंदन करते है। तप से कर्मो की निर्जरा होती है तथा तप पूर्वकर्मी के उदय से ही तप पूर्वकर्मी के उदय से ही तप की आराधना होती है तप में यदि आप आज भी उतनी आस्था से करेगे तो आपको भी निष्चित लाभ मिलेगा। स्वर्ण उदय होगा अंधकार दुर होगा। गुरू चरणों के पद चिन्हों पर चलने वाले साध्वी प्रियरंजना श्री जी है तथा आठ प्रकार के कर्म जीव के मुख्य शत्रु है राग, द्वैष, कषाय, मोह, माया ये आत्मा के सद्गुणी का नाम कहने वाले है। ज्ञान दर्षन से ही स्वाभाविक परम शक्तियों को ढकने वाली है।

बाद में पारणे के समय साध्वीवर्या ने अभिग्रह पर विस्तार से बताया गया। जिससे क्षैत्र, द्रव्य, काल भाव इत्यादि का संयोग वष सभी अभिग्रह प्रतिफूल हो गये। जैसे ही अभिग्रह प्रतिफूल हुए उस समय श्रृद्धालुओं ने हर्ष-हर्ष जय-जय के नारों से वातावरण को धर्ममय बनाया एवं सभी के चेहरे खुषी से झूम उठे। बाद में पूज्य साध्वीवर्या को श्रद्धालुओं द्वारा पारणा करवाया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद, बड़ौदा, रेणीगुटा, हिम्मतनगर, बाड़मेर सहित आस-पास के कई क्षैत्रों से श्रद्धालुओं उपस्थित रहें।