मेड़ता रोड। नहीं मिला सिग्नल...अंधेरे में खड़ी रही ट्रेन
मेड़ता रोड/नागौर। उतर-पश्चिम रेलवे के मेड़ता रोड में जोधपुर की ओर लगे ऑउटर सिग्नल का तार टूट जाने से जोधपुर से आने वाली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 40 मिनट तक अधेंरे में खड़ी रही। रेल सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात जोधपुर की ओर स्थित ऑउटर सिग्नल के तार टूट जाने से सिग्नल नही हो पाए। इससे जोधपुर से चलकर दिल्ली को जाने वाली सम्पर्क क्रंाति एक्सप्रेस अपने निर्घारित समय रात 8 बजकर 20 मिनट पर ऑउटर सिग्नल पर खड़ी हो गई। रात करीब 9 बजे एसएनटी स्टाफ के मौके पर पहुंचने के बाद ट्रेन को मेड़ता रोड लाया गया। तार टूटने के कारण अटकी सम्पर्क क्रांति के कारण इण्दौर इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी करीब 35 मिनट तक मेड़ता रोड प्लेटफार्म पर खड़ा रखना पड़ा।-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें