बालोतरा।शहर का विकाश ही मेरा ध्येय-मदन चोपड़ा
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद के नवनिर्वाचित प्रतीपक्ष नेता भाजपा के मदनराज चोपड़ा ने आज पद भार ग्रहण किया। चोपड़ा सुबह नगरपरिषद पहुचे तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने उन्हे मालाओ से लाद दिया। बाद में मदन चोपड़ा के प्रतीपक्ष नेता के रूप में कार्य भार ग्रहण करने पर भाजपा कार्यकताआंे ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। प्रतीपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा ने कहां कि वे शहर के समग्र विकास के लिये सदेव तैयार रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें