बुधवार, 3 दिसंबर 2014

पति की हत्या, पत्नी और उसके दो प्रेमी अरेस्ट

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी तथा उसके प्रेमी और देवर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। wife arrested for conspiring with lover to kill husband
पुलिस के अनुसार ग्राम सानडा निवासी नारायण सिंह (40) की लाश 29 नवंबर को उसके खेत के कुएं से मिली थी। बारीकी से जांच करने पर स्पष्ट हो गया कि नारायण सिंह की हत्या उसकी पत्नी 23 वर्षीया लाल कुंवर ने अपने पे्रमी छोटू गुर्जर से मिल कर करवाई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोप छोटू ने नारायण सिंह को शराब पिलाई फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव कुए में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार लाल कुंवर के अपने देवर बालू सिंह से भी अवैध संबंध होने के कारण कुछ माह पहले उसने देवर से भी पति की हत्या करने को कहा था लेकिन वह यह काम नहीं कर सका था। बाद में आरोपी महिला ने अपने प्रेमी छोटू से पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में महिला के देवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें