गुरुवार, 4 दिसंबर 2014

खुशखबरी! घर बैठे मिलेगा भामाशाह कार्ड

bhamashah card delivered at your home
खुशखबरी! घर बैठे मिलेगा भामाशाह कार्ड

दौसा। प्रदेश में तैयार कराए जा रहे भामाशाह परिवार कार्ड सीधे घर पर ही पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। कार्ड लेकर घर पहुंचा कर्मचारी परिवार के मुखिया या बालिग सदस्य को ही कार्ड सौंपेगा। यदि मुखिया या सदस्य अनपढ़ है तो कार्ड देने से पहले उस पर अंकित सभी जानकारी पढ़कर सुनाएगा। इसकी शुरूआत इसी माह अजमेर जिले से होगी। इसे लेकर मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने निर्देश जारी किए हैं। योजना में नामांकन करा चुके परिवार का कोई सदस्य व्यक्तिगत कार्ड बनवाना चाहे तो वह किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर 30 रूपए शुल्क जमा करा कर बायोमीट्रिक सत्यापन द्वारा आवेदन कर सकता है। कार्ड तैयार होने के बाद उसी ई-मित्र पर पहुंचेगा, जिसे आवेदक बायोमीट्रिक सत्यापन कराकर प्राप्त कर सकता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें