बाड़मेर एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
चैहटन 31 नवम्बरः-
नेहरू युवा मंडल चैहटन क्षेत्रिय प्रचार कार्यालय बाड़मेर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैहटन के सयुक्त तत्वाधान में स्थानीय दक्ष महाविद्यालय विश्व एड़स दिवस पर एक विचार गोस्टी का आयोजन किया गया। इस विचार गोस्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ ़ सुरेन्द्र सिंह सियोल ने कि एच .आई.वी. एक वायरस है। जो प्रतिरक्षण प्रणाली विशेषकर सीडी 4 कोशिकाओ पर हमला करता है। डाॅ. सुरेन्द्र सिंह सियोल ने एडस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एड.स के बारे में एक बीमारी का समुह है। एच.आई.वी. का विण्डो अवधि में पता नहीं चलता। एच.आई.वी. पोजीटिव का पता विण्डो अवधी के पश्चात यह शरिर में क्षमता रोधक कम करता है। डाॅ. सुरेन्द्र सिंह सियोल ने एड़स सम्बन्धी सम्पूर्ण क्रान्तियो की खुलकर चर्चा की। मेल नर्स कैलाश कागा ने कहा कि एड़स के रोगियो से घृणा नही करनी चाहिए। इस अवसर के सचिव डंूगर राठी,खेराज गढ़वीर,मेल नर्स शकर कोडेचा उपस्थित थे।
चैहटन 31 नवम्बरः-
नेहरू युवा मंडल चैहटन क्षेत्रिय प्रचार कार्यालय बाड़मेर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैहटन के सयुक्त तत्वाधान में स्थानीय दक्ष महाविद्यालय विश्व एड़स दिवस पर एक विचार गोस्टी का आयोजन किया गया। इस विचार गोस्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ ़ सुरेन्द्र सिंह सियोल ने कि एच .आई.वी. एक वायरस है। जो प्रतिरक्षण प्रणाली विशेषकर सीडी 4 कोशिकाओ पर हमला करता है। डाॅ. सुरेन्द्र सिंह सियोल ने एडस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एड.स के बारे में एक बीमारी का समुह है। एच.आई.वी. का विण्डो अवधि में पता नहीं चलता। एच.आई.वी. पोजीटिव का पता विण्डो अवधी के पश्चात यह शरिर में क्षमता रोधक कम करता है। डाॅ. सुरेन्द्र सिंह सियोल ने एड़स सम्बन्धी सम्पूर्ण क्रान्तियो की खुलकर चर्चा की। मेल नर्स कैलाश कागा ने कहा कि एड़स के रोगियो से घृणा नही करनी चाहिए। इस अवसर के सचिव डंूगर राठी,खेराज गढ़वीर,मेल नर्स शकर कोडेचा उपस्थित थे।