बालोतरा।खेड़ तीर्थ पर बनेगा सिंह द्वार आज हुआ शिलान्यास
बालोतरा। उपखंड के प्राचीन सनातन तीर्थ रणछोड़ राय मंदिर खेड़ में मुख्य प्रवेश द्वार पर 41 फीट उंचा सिंह द्वार बनेगा। सिंह द्वार के निर्माण कार्य का सोमवार का शिलान्यास हुआ। सुबह वैदिक मंत्राचार के साथ खेड़ मंदिर टंस्ट के अध्यक्ष रमेश मंगल सहित टंस्ट के पदाधिकारियो की उपस्थिती में हुआ।शिलान्यास के अवसर पर नगरपरिषद के पूर्व सभापती महेश चोहान सहित टंस्ट के सदस्य महेन्द्र कुमार, राधेश्याम , राजेन्द्र जिंदल, रमेश चंडक,अशोक कुमार, रविन्द्र रामावत, भगवानदास, माधव कुमार सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालु मोजुद थे।
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें