पति को तलवार से मारा, बहन का गला काटा
बताया जाता है कि युवती के भाई ने कथित तौर पर इसलिए इन दोनों की जान ले ली क्योंकि उन्होंने शादी तोड़ने के पंचायत के फरमान को नहीं माना।
सोनू (22) व दानिश्ता (21) ने चार महीने पहले शादी की थी। दोनों दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर फतेहरपुर गांव में रह रहे थे। उनके परिवार करीब 13 साल से पड़ोसी थे।
पुलिस ने हत्या के आरोप में तालिब और उसकी मां नूरजहां को गिरफ्तार कर लिया।
पति के घर लौटने पर गुस्साए
दानिश्ता कुछ समय के लिए मां-बाप के घर लौट आई, लेकिन हाल ही में वह अपने पति से पास चली गई। इससे गुस्साए दानिश्ता के भाई ने शनिवार को सरे आम सोनू की तलवार से हमला कर हत्या कर दी।
बीचबचाव में आई दानिश्ता को भी तालिब ने गला काटकर मार डाला। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें