सोमवार, 1 दिसंबर 2014

पति को तलवार से मारा, बहन का गला काटा

पति को तलवार से मारा, बहन का गला काटा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अनुसूचित जाति के युवक और उसकी मुस्लिम पत्नी की शनिवार को सरेआम हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि युवती के भाई ने कथित तौर पर इसलिए इन दोनों की जान ले ली क्योंकि उन्होंने शादी तोड़ने के पंचायत के फरमान को नहीं माना।


brother killed his sister and her lover in hapur

सोनू (22) व दानिश्ता (21) ने चार महीने पहले शादी की थी। दोनों दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर फतेहरपुर गांव में रह रहे थे। उनके परिवार करीब 13 साल से पड़ोसी थे।

पुलिस ने हत्या के आरोप में तालिब और उसकी मां नूरजहां को गिरफ्तार कर लिया।

पति के घर लौटने पर गुस्साए
दानिश्ता कुछ समय के लिए मां-बाप के घर लौट आई, लेकिन हाल ही में वह अपने पति से पास चली गई। इससे गुस्साए दानिश्ता के भाई ने शनिवार को सरे आम सोनू की तलवार से हमला कर हत्या कर दी।

बीचबचाव में आई दानिश्ता को भी तालिब ने गला काटकर मार डाला। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें