सोमवार, 1 दिसंबर 2014

जैसलमेर पुलिस कंट्रोल रूम 100 नम्बर पर अनचाही काॅल करने वालों की खैर नहीं


जैसलमेर पुलिस कंट्रोल रूम 100 नम्बर पर अनचाही काॅल करने वालों की खैर नहीं

जैसलमेर जिले में पुलिस कंट्रोल का 100 नम्बर जो कि अति आवश्यक एवं जरूरतमंदों के लिए काफी महत्वपूर्ण नम्बर है। जिस पर आमजन द्वारा सुरक्षा की लिहाज से उपयोग किया जाता है। जो कि आज कल अनचाहे काॅल के कारण काफी व्यस्थ रहता है। जिसके कारण जरूरमंद व्यक्ति के काॅल के समय 100 नम्बर व्यस्थ मिलता है। उक्त अनचाहे काॅल अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा प्रभारी सिटी कंट्रोल रूम खेतदान हैड कानि. को निर्देश दिया है कि अनचाहे काॅल करने वालों नम्बरों के धारक का पता लगाकर संबंधित थाना क्षेत्र से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। अगर फिर भी कोई नम्बर बार-बार काॅल करने की चैस्टा करता है, तो उसके विरूद्ध संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल मंे लाई जावे।


आॅपरेशन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार


पर्यटकों के सीजन को देखते हुए, पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ अभियान के तहत आॅपरेशन वेलकम टीम द्वारा आज दिनंाक 01.12.2014 को 01 मोटर साईकिल लपकों को गिरफतार किया ।

प्रभारी आॅपरेशन वेलकम टीम संजीव कुमार उप निरीक्षक मय टीम द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा हेतु गश्त की जा रही थी। दौरान गश्त स्वर्ण नगरी चैराहे के पास से देखा कि एक मोटर साईकिल चालक पर्यटको की गाडी का पिछा कर रहा था। जिसकों रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रूका नहीं जिसका टीम द्वारा पिछा किया गया। टीम द्वारा पिछाकर करते हुए मोटरसाईकिल चालक जामीनखाॅ उर्फ शेरू पुत्र बच्चुखाॅ मुसलमान उम्र 32 साल निवासी कंधारी पाडा जैसलमेर को ढिब्बा पाडा जैसलमेर से दस्तयाब कर गिरफतार किया तथा उसकी मोटर साईकिल संख्या आरजे 15 एसए 9900 बजाज पैसन को कब्जा पुलिस लिया गया।


















जैसलमेर पुलिस की पहल एक से हेलमेट सीट बेल्ट जरुरी

जैसलमेर पुलिस की पहल एक से हेलमेट सीट बेल्ट जरुरी 
मोटर साईकिल चलाते हुए हैलमेट, चार पहियाॅ वाहनों को चलाने के लिए सीटबेल्ट जरूरी
वाहन चालाते वक्त मोबाईल का उपयोग करना पडेगा भारी
नशे की हालत में वाहनों चलाने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
जैसलमेर  आये दिन दूर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/ थानाधिकारियांे एवं यातायात प्रभारियों को सख्त आदेश दिये है कि आज दिनंाक 01.12.2014 से समस्त जिले में मोटर साईकिल चालक के लिए हैलमेट एवं चार पहियाॅ वाहन चालको के लिये सीटबेल्ट को अनिवार्य किया गया है। अतः आप समस्त अपने-अपने हल्का क्षेत्र में ऐसे मोटर साईकिल चालकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाये जो मोटर साईकिल चलाते वक्त हैलमेट का उपयोग नहीं करता तथा जो व्यक्ति चार पहियाॅ वाहन चलाते वक्त सीटबेल्ट नहीं लगाता तथा उसके पास साईड में बैठे व्यक्ति द्वारा सीटबेल्ट नहीं लगाया हुआ हो। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त निर्देशित किया है कि शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जावे क्यांेकि ज्यादातर दूर्घटनाऐं नशे में वाहन चलाने के कारण होती है तथा शराब पीकर वाहन चलाने के वाले के विरूद्ध अगर न्यायालय द्वारा दोष-सिद्ध हो तो उन चालकों के लाईसेंस निरस्त/निलम्बित करने की अनुशंसा परिवहन विभाग के प्राधिकृत लाईसेंस अधिकारी को की जावें।

प्रायः देखने में आया है कि मोटर साईकिल चालक एवं अन्य वाहन चालक वाहन चलाते हुए मोबाईल का उपयोग करता है ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में दुर्घटना संभावित स्थलों की सूची तैयार कर वहाॅ पर निर्देशित चिन्ह लगाते तथा टुटी-फूटी सड़क को संबंधित से दुरूस्त करवाने हेतु निर्देश दिये। इसकेे अलावा समस्त वाहन चालक जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित गतिसीमा में वाहन को चलाये तथा गतिसीमा से अधिक गति में चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जावे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि पुलिस द्वारा बनाये गये नियमों एवं व्यवस्था की पालना करें क्यांेकि पुलिस द्वारा बनाये गये नियम एवं व्यवस्था आमजन की भलाई के लिए है। जिसका आप पालन करे तथा कभी भी ऐसा कार्य नहीं करे जिससे किसी को हानि हो तथा मोटर साईकिल चलाते हुए हैलमेट एवं चार पहियाॅ वाहन चलाते हुए सीटबैल्ट का उपयोग करे तथा अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रखे। अन्यथा नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।














पाकिस्तानी में जेलों में बंद भारतीय कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार

पाकिस्तानी में जेलों में बंद भारतीय कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जेलों में बंद भारतीय कैदियों के साथ न सिर्फ अमानवीय व्यवहार करती है बल्कि उन्हें 'रॉ' का एजेंट बताकर उनके जिंदा शरीर से खून निकालकर खूंखार कुत्तों को पिलाती है.
आईएसआई के अधि‍कारी भूखे खूंखार कुत्तों को भारतीय कैदियों पर खुला छोड़ देते हैं. फिर जिंदा मांस को नोचने और खसोटने का खेल शुरू होता है. कैदियों को तीन साल तक टॉर्चर सेल में रखकर हर दिन करंट लगाया जाता है. बेदर्दी से पीटा जाता है. खाने में नपुंसक बनाने वाली दवा दी जाती है और कैदियों पर जुल्म की यह इंतहा तब तक जारी रहती है, जब‍ तक कि वह पागल न हो जाए.


अफसोस कि यह दर्द भरी दास्तान किसी मनगढ़ंत कहानी का हिस्सा नहीं है. यह तो पाकिस्तान से शनिवार रात 11:30 बजे अटारी पहुंचे 40 भारतीय कैदियों के जीवन का वह हिस्सा, जिसे वह चाहकर भी नहीं भुला सकते. सभी 40 कैदियों में 35 मछुआरे शामिल हैं. जबकि इनमें से तीन कैदी पागल हो चुके हैं और अपने घर का पता तक नहीं बता सकते.
पाकिस्तान के जब कैदियों को रिहा किया तो उसे अपनी अच्छी सोच और नीति का उदाहरण बताया, लेकिन कुपवाड़ा के रहने वाले मुबारक हुसैन शाह और उनके साथि‍यों ने जो किस्सा सुनाया वह न तो झेलने के काबिल है और न ही सुनने के. शाह 12 साल बाद रिहा होकर वतन लौटा है. रावलपिंडी जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए उसने कहा कि वहां कई बार उसके शरीर से खून निकाला गया. यह खून जेल के खूंखार कुत्तों को पिलाया जाता था और बाद में उन्हीं कुत्तों को भारतीय कैदियों पर छोड़ दिया जाता था. शाह ने बताया कि जेल में उसकी एक टांग भी काट दी गई.

कई कैदियों को नहीं है होश
पाकिस्तान से रिहा होकर वतन वापसी करने वाले एक और कैदी जफरूद्दीन की हालत तो इतनी खराब है कि वह खड़े-खड़े ही पेशाब कर देता है. वह कभी कुर्सी पर बैठता है, कभी कमरे में चलने लगता है. कुछ बोलता नहीं, बस खामोश नजरों से देखता रहता है. वह यूपी के एटा का रहने वाला है. रिहा होकर वापस आए मंगल की याददाश्त खो चुकी है. वह भी कुछ नहीं बोल पाता. सिर्फ अपना नाम नाम मंगल बताता है. कभी अपना घर जामनगर कहता है, तो कहता है यूपी का रहने वाला हूं. योगेश खुद को मध्यप्रदेश के डिंडोरी का निवासी बताता है, लेकिन इसके अलावा उसे कुछ याद नहीं है.


1971 के युद्ध के कैदी हैं बंद
अजमेर शरीफ निवासी मोहम्मद फहीम ने बताया कि पाकिस्तान की जेलों में खाने में ऐसी दवा मिलाई जाती है, जिससे भारतीय कैदियों की मर्दानगी खत्म हो जाती है. पाकिस्तानी जेल से लौटे मुबारक हुसैन शाह ने बताया कि 1971 के युद्ध के भारतीय कैदी पाकिस्तान में मुल्तान और स्वात की जेलों में बंद हैं. इस समय रावलपिंडी जेल में सात कैदी बंद हैं. इनमें पठानकोट के पंकज कुमार, लुधियाना के मुहम्मद असमई, अखनूर के मुहम्मद इकबाल शामिल हैं.

मध्यप्रदेश के जिला सागर के गांव घोस पट्टी का प्रहलाद शर्मा अब पागल हो चुका है. एक लड़का जो खुद को अमृतसर का बताता है, वह गूंगा और बहरा हो चुका है. सलीम मसीह भारतीय तो है, लेकिन उसे अपना शहर याद नहीं. लेकिन इसके अलावा उसे कुछ याद नहीं है.

बालोतरा।खेड़ तीर्थ पर बनेगा सिंह द्वार आज हुआ शिलान्यास

बालोतरा।खेड़ तीर्थ पर बनेगा सिंह द्वार आज हुआ शिलान्यास 


Displaying IMG-20141201-WA0043.jpg

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। उपखंड के प्राचीन सनातन तीर्थ रणछोड़ राय मंदिर खेड़ में मुख्य प्रवेश द्वार पर 41 फीट उंचा सिंह द्वार बनेगा। सिंह द्वार के निर्माण कार्य का सोमवार का शिलान्यास हुआ। सुबह वैदिक मंत्राचार के साथ खेड़ मंदिर टंस्ट के अध्यक्ष रमेश मंगल सहित टंस्ट के पदाधिकारियो की उपस्थिती में हुआ।
शिलान्यास के अवसर पर नगरपरिषद के पूर्व सभापती महेश चोहान सहित टंस्ट के सदस्य महेन्द्र कुमार, राधेश्याम , राजेन्द्र जिंदल, रमेश चंडक,अशोक कुमार, रविन्द्र रामावत, भगवानदास, माधव कुमार सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालु मोजुद थे।

बाड़मेर। तड़पते रहे मरीज डॉक्टर करते रहे घायलो के परिजनों से बहस

बाड़मेर। तड़पते रहे मरीज डॉक्टर करते रहे घायलो के परिजनों से बहस

पप्पू कुमार बृजवाल / बाड़मेर 

बाड़मेर। रविवार रात्रि को बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के अागोरिया फांटा के पास सेना के ट्रक और बोलेरो की आमने सामने भिड़त हो गई जिसमे दस लोगो को गंभीर चोटे आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुंची और घायलो को राजकीय अस्पताल पहुँचाया गया जंहा मरीजों के परिजनों और राजकीय अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी के बीच दवाई पर्ची को लेकर कहासुनी हो गई उसके बाद भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने मरीजों को तड़पता छोड़ कर इमरजेंसी वार्ड से बाहर आ गए। डॉक्टरों व मरीजों के परिजनों के बीच करीब आधे तक आपसे में बहस चलती रही इस दौरान राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर हेमंत सिहंल डॉक्टरों से समझाईस करते रहे 


लेकिन डॉक्टरों ने छोटी सी बात को लेकर अपने अधिकारियो के आदेशो को भी दर किनार कर दिया। इतना ही नहीं डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी मरीजों के परिजनों से उलझ कर धमकिया दे रहे थे की सरकार की हमे जरूरत नहीं है बल्कि सरकार को हमारी जरूरत है मामला इतना बढ़ गया की जिले के मुख्या मधु सूदन शर्मा को मोके पर आना पड़ा और डॉक्टरों व मरीजों के परिजनों से समझाईस कर मामला शांत करवाया । करीब आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान डॉक्टरों को इतना भी ख्याल नहीं आया की तड़प रहे मरीजों का इलाज किया जाए। खैर जो कुछ भी हुआ उसमे घायलो के परिजनों का इतना कसूर था उन्होंने डॉक्टर से दवाई पर्ची के बारे में पूछ लिया। जिला कलेक्टर साब को इस पुरे मामले में जांच करवानी चाहिए ताकि भविष्य में आगे ऐसी गलती नहीं करे।

राजस्थान में सर्दी के मौसम में हो रहा गर्मी का एहसास

राजस्थान में सर्दी के मौसम में हो रहा गर्मी का एहसास

जयपुर। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के कारण दिन में सर्दी के मौसम में गर्मी जैसा एहसास हो रहा है।
no cold in rajasthan temprature increased

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान सरहदी गंगानगर में दर्ज किया गया जबकि राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा बढ़कर सात डिग्री हो गया।

जयपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 32.8 तथा न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 18 डिग्री हो जाने से लोगों ने गर्म लबादे उतार फेंके।

चूरू, बीकानेर, जैसलमेर तथा उदयपुर में रात का तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में सर्दी बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

पैतालीस वर्षीय महिला की इज्जत हुई तार -तार

पैतालीस वर्षीय महिला की इज्जत हुई तार -तार 


बैतूल। जादू-टोने के शक में गांव के कुछ लोगों ने एक दलित महिला (45) की इज्जत तार-तार कर दी। पहले तो महिला को निर्वस्त्र कर जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया और उसके बाद उसे तीन घंटे तक पानी मे खड़ा रखा गया।

मामला आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोथिया के ग्राम राईसेड़ा का है। एसपी सुधीर वी लाड ने बताया कि केस दर्ज करने के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dalit woman paraded naked in Betul

उधर, महिला ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक उसे बांधकर रखा। फिर निर्वस्त्र कर व जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इस दौरान महिला की किसी ने मदद नहीं की।

उसी दिन कड़कड़ाती ठंड में रात आठ बजे से 11 बजे तक में गांव के नाले में महिला को घुटने तक पानी में निर्वस्त्र खड़ा रखा गया। ग्रामीणों उसकी पिटाई भी की। महिला ने बताया कि वह शनिवार शाम को एसपी कार्यालय में शिकायत करने गई थी।

उसकी रिपोर्ट पर महिला सेल में जीरो पर केस दर्ज कर आमला थाना भेजा गया है। आमला पुलिस ने इस मामले में छह लोगों सरजेराव, विनय, लक्ष्मण, दिना, मुन्ना, प्रेमनारायण पर केस दर्ज किया है।

आठवीं बोर्ड : परीक्षा वैकल्पिक मगर आवेदन सबसे मांगे

आठवीं बोर्ड : परीक्षा वैकल्पिक मगर आवेदन सबसे मांगे

उदयपुर। राज्य में आठवीं बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक रखी गई है लेकिन अब आठवीं कक्षा के समस्त नियमित विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए आवेदन भरना होगा। शिक्षा विभाग के इस ताजा आदेश से शिक्षकों और विद्यार्थियों में पसोपेश खड़ा हो गया है।

शिक्षकों को अंदेशा है कि आवेदन सभी से भरवाने का मतलब सभी विद्यार्थियों को यह परीक्षा देनी होगी। बोर्ड परीक्षा होने के कारण बच्चों को अनुत्तीर्ण भी किया जा सकेगा जबकि शिक्षा का अधिकार के तहत आठवीं के बच्चों को अनुत्तीर्ण नहीं किया जा सकता।

विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने आठवीं के समस्त विद्यार्थियों से उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर स्थित शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि आठवीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत विकल्प के रूप में की गई थी लेकिन अब सभी विद्यार्थियों से आवेदन भरवाने के कारण माना जा रहा है कि आठवीं बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा इसी सत्र से वैकल्पिक नहीं रही बल्कि अनिवार्य हो गई है।
eighth board optional but sought application from all

बोर्ड परीक्षा में तो फेल भी होंगे!
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आठवीं के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण नहीं किया जा सकता जबकि बोर्ड परीक्षा हुई तो नतीजे में अनुत्तीर्ण भी किया जा सकता है।

वहीं, उन स्कूलों के बच्चों में भी पसोपेश की स्थिति बन गई है, जो एकमात्र शिक्षक के भरोसे हैं। वहां पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को अब फेल होने की चिन्ता सताने लगी है। ऎसे विद्यालयों के शिक्षक भी बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर पसोपेश में हैं।

गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास
विभाग ने सभी नियमित विद्यार्थियों से आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा 2015 के ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड परीक्षा के जरिये विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति गंभीरता और गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। - 

राजस्थान में बैंक हड़ताल, नहीं निकाल पाएंगे पैसे

राजस्थान में बैंक हड़ताल, नहीं निकाल पाएंगे पैसे

जयपुर। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंककर्मी एक दिसम्बर को प्रदर्शन करेंगे तथा तीन दिसंबर को हड़ताल करेंगे। यूनियन फोरम के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि दसवें वेतन समझौते को बेहतर एवं शीघ्र लागू करवाने की मांग को लेकर यूनियन से सम्बंधित बैंकों के 10 लाख कर्मचारी एवं अधिकारी एक दिसंबर को सभी केन्द्रों पर प्रदर्शन करेंगे।

bank strike in rajasthan

जयपुर में यह प्रदर्शन शाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय बैंक संघ से इस सम्बंध में 13 दौर की बातचीत हो चुकी हैं लेकिन संघ एवं सरकार के नकारात्मक रवैए के चलते संतोषजनक प्रगति नहीं हो पाई है। इसी मुद्दे को लेकर 12 नवंबर को भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई थी। -f

मां के संक्रमण से नवजात शिशुओं पर एड्स की मार

मां के संक्रमण से नवजात शिशुओं पर एड्स की मार

भीलवाड़ा। जिले में बचपन भी एड्स के साये में आ चुका है। अब तक जिले में 0 से 14 साल के करीब ढाई हजार मरीज सामने आए हैं, जो एआरटी की दवा ले रहे हैं। जिन बच्चों की मां एचआईवी ग्रस्त हैं, ऎसे बच्चों में एचआईवी संक्रमण की संभावना अधिक रहती है।
aids in childrens

ये है खतरनाक
यदि महिला गर्भ के दौरान एचआईवी से ग्रस्त है, तो बच्चों में संक्रमण फैल सकता है। इसके लिए मगिला को प्री एआरटी की दवा देना जरूरी है। यदि महिल प्री एआरटी की दवा लेती है, बच्चा संक्रमित हो सकता है। किसी भी एचआईवी संक्रमित के बच्चे के जन्म से यानी महिला के प्रसव से दो घंटे पहले नेवरापाइन की डोज देनी होती है, जबकि नवजात को 72 घंटे के अंतराल में यह दवा दी जाती है। - 

पति को तलवार से मारा, बहन का गला काटा

पति को तलवार से मारा, बहन का गला काटा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अनुसूचित जाति के युवक और उसकी मुस्लिम पत्नी की शनिवार को सरेआम हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि युवती के भाई ने कथित तौर पर इसलिए इन दोनों की जान ले ली क्योंकि उन्होंने शादी तोड़ने के पंचायत के फरमान को नहीं माना।


brother killed his sister and her lover in hapur

सोनू (22) व दानिश्ता (21) ने चार महीने पहले शादी की थी। दोनों दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर फतेहरपुर गांव में रह रहे थे। उनके परिवार करीब 13 साल से पड़ोसी थे।

पुलिस ने हत्या के आरोप में तालिब और उसकी मां नूरजहां को गिरफ्तार कर लिया।

पति के घर लौटने पर गुस्साए
दानिश्ता कुछ समय के लिए मां-बाप के घर लौट आई, लेकिन हाल ही में वह अपने पति से पास चली गई। इससे गुस्साए दानिश्ता के भाई ने शनिवार को सरे आम सोनू की तलवार से हमला कर हत्या कर दी।

बीचबचाव में आई दानिश्ता को भी तालिब ने गला काटकर मार डाला। - 

रोडवेज बस में कॉलेज छात्रों से छेड़छाड़। दो बहनो ने दिखाई बहादुरी आरोपियों को किया पुलिस के हवाले

रोडवेज बस में कॉलेज छात्रों से छेड़छाड़। दो बहनो ने दिखाई बहादुरी आरोपियों को किया पुलिस के हवाले  

रोहतक। रोडवेज बस में दो लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों का सेना ने आवेदन रद्द कर दिया। आरोपियों ने सेना की परीक्षा पास कर ली थी। सेना ने यह कदम छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद उठाया है।

साहसी लड़कियों के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी लड़कों के घरवाले उन पर केस वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं क्योंकि उनमें से दो ने सेना में प्रवेश की परीक्षा पास कर ली है और उनको डर है कि उनकी नियुक्ति पर तलवार लटक जाए।

army canceled the applicactions of  eveteasing accused

इस घटना के सामने आने के बाद सेना ने सोमवार को आरोपी लड़कों का आवेदन रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को रोहतक से अपने घर लौट रही दो कॉलेज छात्रों से चलती बस में लड़कों ने छेड़छाड की थी। लड़कियों के विरोध करने पर लड़के उनसे मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर लड़कियों ने भी बेल्ट से उनकी धुनाई कर दी।

इसी दौरान बस में बैठी एक महिला ने घटना का वीडियो बना लिया और पूरा मामला राष्ट्रीय मीडिया पर आ गया। चैनलों पर खबर चलने केे बाद हरियाणा सरकार ने बहादुरी का परिचय देने वाली दो बहिनों को 31-31 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा कर दी ।

लड़कियों के साथ हुई इस घटना को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया था। महिला आयोग ने हरियाणा सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

वहीं दूसरी ओर लड़कियों के पिता का कहना है कि आरोपी लड़कों के घरवाले उन पर इस मामले को ज्यादा तूल न देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। -

बाड़मेर। शम्मा बानो के प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस में खुशी

बाड़मेर। शम्मा बानो के प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस में खुशी

बाड़मेर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की टीम में बाड़मेर के शरहदी क्षेत्र चैहटन प्रधान शम्मा बानो को शामिल करने पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। 


वहीं शम्मा खां के प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनराज जोशी, पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, जिला प्रमुख मदन कौर, उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, नगर परिषद बाड़मेर की पूर्व सभापति उषा जैन, अनुसुचित जाति कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव,युथ कांगेस बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, नगर परिषद बाड़मेर के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एडवोकेट मुकेश जैन, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरीश चन्द्र सोलंकी, पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी, सुनिल रामावत, सोहन लाल चैधरी, सुखदेव वैष्णव, पीरचंद जैन, देवीचंद गोलेच्छा, सेवादल के मुख्य संगठक नरसिंग मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, मिश्रीमल मालू, जगदीश जाखड़, संतोष चैधरी, ओमप्रकाश चैधरी, अबरार मोहम्मद, मोहम्मद रफीक, रमेश आचार्य, अशोक गोलेच्छा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने खुशी जाहिर की।

बायतु। मोटरसाईकिल फिसलने ने एक की मौके पर मौत

बायतु। मोटरसाईकिल फिसलने ने एक की मौके पर मौत

जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर बाड़मेर जिले के सिणधरी थानान्तर्गत कमठाई गांव के पास रविवार को एक मोटरसाईकल फिसलने से मोटर साईकल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अमृतलाल लौहार बायतु निवासी बताया जा रहा हैं । सम्भयता मोटरसाईकल तेज रफ़्तार में होगी जिससे संतुलन बिगड़ गया होगा और मोटरसाईकल सड़क से दूर उछल कर आक की टहनियों में टकराती हुई खेत में जाकर गिरी ।

बालोतरा। चालीस ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

बालोतरा। चालीस ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
रिपोटर्र :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बाड़मेर ज़िले के बालोतरा थानांतर्गत 40 ग्राम स्मैक के साथ दो जनो को गिरफतार किया और उनसे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रविवार की रोज पुलिस ने एसपी देशमुख परिस अनिल के निर्देश पर पिछले कुछ समय से बढ़ रहे स्मैक के करोबार के मदनजर कार्रवाई करते हुए 40 ग्राम स्मैक के साथ दो जनो गिरफ्तार किया और पुलिस को सदेह है की इनके साथ पूरी गेंग है जिसके चलते पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू कर दी है। 


बताया जा रहा है की पकड़ने वाले आरोपी पूर्व में चोरी की वारदात में पकडे जा चुके है। सूत्रों के मुताबिक पकडे जाने वाले आरोपी रवि उर्फ़ रविन्द्र चारण पुत्र किशनदान चारण निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा और पुखराज सिंह राजपुरोहित पुत्र मोहन सिंह राजपुरोहित निवासी किसनासर हाल बालोतरा में रहते है।