सोमवार, 24 नवंबर 2014

बाड़मेर जिला चिकित्सालय होगा लपकों से मुक्त,कलेक्टर की अहम पहल



बाड़मेर जिला चिकित्सालय होगा लपकों से मुक्त,कलेक्टर की अहम पहल 
बाडमेर, 24 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर स्थित जिले का सबसे बडा राजकीय चिकित्सालय समेत प्रमुख कस्बों में स्थित चिकित्सालयों को लपकों से मुक्त किया जाएगा। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को अपने कक्ष में साप्ताहिक बैठक के दौरान ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय समेत प्रमुख कस्बों के अस्पतालों में प्रायः दवाइयों तथा जाॅचों की प्रमुख दुकानों के प्रतिनिधि घूमते रहते है तथा जैसे ही कोई मरीज चिकित्सक के कमरे से परामर्श लेकर निकलता है तो ये उसे लपक लेते है तथा झांसा देकर अपनी दवाईयों व जाॅचों के लिए ले जाते है। जबकि मरीज कई बार अज्ञानवश सरकारी मुफ्त जाॅचों व दवाईयों से वंचित रह जाता है। ऐसे में सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को नहीं मिल पाता है। जिला कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर तथा बालोतरा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रमुख कस्बों में घूमने वाले उन लपकों को चिन्हित कर सूचीयां जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की हिदायत दी ताकि उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा सकें। उन्होने बताया कि कई बार तो ये लपके डाक्टर के कक्ष में खडे रहते है ऐसे में संबंधित डाक्टर को भी पाबन्द किया जाए।

शर्मा ने चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा के दौरान परिवार कल्याण की धीमी प्रगति पर असन्तोष जताते हुए इसमें और तेजी लाने की हिदायत दी तथा परिवार कल्याण के लक्ष्यों की मासिक माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में मौसमी बीमारियों, मलेरिया, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना आदि की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था में माकूल सुधार के निर्देश दिए। उन्होने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिक बढाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने तथा मृत जानवरों को शिकायत के बावजूद नहीं हटाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होने सिणधरी चैराहें पर सडक का पेचवर्क करने एवं निर्माणाधीन कार्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा जिले के अभावग्रस्त क्षेत्रों गडरारोड तथा रामसर में पेयजल परिवहन के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान शर्मा ने बकाया विद्युत कनेक्शनों को तुरन्त जारी करने को कहा तथा सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किसानों को नियत समय पर बिजली आपूर्ति करने को कहा ताकि रबी की फसल में व्यवधान नहीं पहुंचे।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा ने विभागों के साप्ताहिक प्रतिवेदन के बारे में जानकारी दी। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत तथा जलदाय नेमाराम परिहार, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत नगर परिषद, पानी, बिजली, चिकित्सा से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-







-2-

बाड़मेर भाजपा की गुण्डागर्दी मंजूर नहीं ,भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ दिया धरना

बाड़मेर भाजपा की गुण्डागर्दी मंजूर नहीं ,भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ दिया धरना 





चुनाव प्रक्रिया के दौरान कवरेज करने गयी मिडिया पर लगतार बीजेपी कार्यकर्ताओ के हमले के विरोध में बाड़मेर मिडियाकर्मी हुए एकजुट कलेक्ट्रेट के आगे संकेतिक धरना दिया दिन भर काली पट्टी बाँध कर विरोध किया 
बाड़मेर ! नगर निकाय चुनावो की  कवरेज में लगे  मीडियाकर्मियों पर बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार हमले हो रहे है शनिवार और रविवार को लगातार मिडिया पर हमले हुए लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों को बाड़मेर में सत्ता के नशे में चूर भाजपा जिलाध्यक्ष के इशारे पर लगातार हमले हो रहे है  रविवार को बीजेपी प्रत्यासियो की बाड़ेबंदी की कवरेज करने गयी मिडिया टीम पर एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के इशारे पर हमला किया और मीडियाकर्मियों के जबरदस्ती कैमरे बन्द करवा दिए गए और मीडियकर्मियो से मारपीट की इन दोनों घटनाओ से बाड़मेर मिडिया भड़क गया और इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को थार प्रेस क्लब के बैनर तले कलेक्ट्रेट के आगे सांकेतिक धरना दिया। गौरतलब है की शनिवार को मतदान के दौरान वार्ड संख्या 33 में कवरेज करने गए राजस्थान खोज खबर के सवांददाता तरुण मुखी पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने हमला किया और निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मिडिया पास को फाड़ दिया और मुखी को जान से मारने की धमकी दी। धरने पर बैठे पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार भूरचन्द जैन ने कहा की मिडिया पर हमला घोर निंदनीय है बाड़मेर  के समस्त पत्रकारों को इन घटनाओ का कड़ा विरोध करना चाहिए। सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बीजेपी जिला अध्यक्ष की इस कायरता पूर्ण घृणित कार्य की जीतनी निंदा की जाये काम हे ,उन्होंने पत्रकारों को एकजुट रहकर बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ अभियुआन छेड़ने की बात कही ,इस मौके पर शिवप्रकाश सोनी ने कहा की भाजपा जिलाध्यक्ष के इस कारनामे से उनकी अपनी छवि खराब हुई है और बाड़मेर के सभी पत्रकार इस घटना के विरोध में  एकजुट खड़े है पत्रकारों को संबोधित करते हुए धर्म सिंह भाटी ने कहा की मिडिया कर्मियों पर लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओ दवरा लगातार हमले रहे है अब समय आ गया है की पत्रकारों को एकजुट होकर कड़ा संदेश देना चाहिए इस मौके पर दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने कहा की मीडियाकर्मियों पर हमला लोकतंत्र पर काला धब्बा है और बाड़मेर की  मिडिया सत्ता के नशे में मदहोस बीजेपी कार्यकर्ताओ की गुंडागर्दी  सहन नहीं करेगी धरने को  ,पवन जोशी ,मुकेश मथरानी प्रेमदान देथा सहित कई पत्रकारों ने संबोधित किया  बाड़मेर मिडिया जगत से जुड़े कई पत्रकार इस धरने में भाग लेकर दोनों घटनाओ का विरोध किया 
जिलाधीश को ज्ञापन सौप की कड़ी कार्यवाही की मांग 

दोनों घटनाओ के विरोध में थार प्रेस क्लब से जुड़े बाड़मेर के पत्रकारों ने जिलाधीश बाड़मेर को बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ,प्रेस काउंसिल ऑफ़ इण्डिया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौप कर बीजेपी जिलाध्यक्ष जालम सिंह रावलोत और बीजेपी कार्यकर्ताओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की इस मौके पर पत्रकारों ने दो दिन से मिडिया पर हमले का  पूरा घटनाक्रम जिलाधीश मधुसूधन शर्मा को बताया जिलाधीश ने पत्रकारों  को उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया 
जिस कार्यक्रम में रावलोत उस कार्यक्रम का मिडिया करेगी बहिष्कार 

मीडियाकर्मियों पर हुए लगातार हमलो के विरोध में बाड़मेर के सभी पत्रकारों ने एक शुर में सार्वजनिक रूप से  जालम सिंह रावलोत के बहिष्कार का निर्णय लिया है थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मसिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर में चुनावो के दौरान लगातार मीडियाकर्मियों  हुए हमले हुए है बीजेपी जिलाध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के इशारे पर रविावर को मीडियाकर्मियों से दुर्वव्हार किया गया इसलिए बाड़मेर के सभी मीडियाकर्मी जालम सिंह रावलोत के हर कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे रावलोत के किसी भी कार्यक्रम की कवरेज मीडियाकर्मियों द्वारा नही की जाएगी

रविवार, 23 नवंबर 2014

इतिहास जब सिवाना नरेश ने मरोड़ी अपनी मूंछे. . .और तिलमिला उठे सम्राट अकबर

इतिहास 
जब सिवाना नरेश ने मरोड़ी अपनी मूंछे. . .और तिलमिला उठे सम्राट अकबर
.



राव कल्ला रायमलोत की गौरवगाथा
जीत जाँगिड़ सिवाणा
.
आगरा के किले में अकबर का खास दरबार लगा हुआ था | सभी राजा, महाराजा, राव, उमराव, खान आदि सभी खास दरबारी अपने अपने आसनों पर जमे हुए थे | आज बादशाह अकबर बहुत खुश था,सयंत रूप से आपस में हंसी-मजाक चल रहा था| तभी बादशाह ने अनुकूल अवसर देख बूंदी के राजा भोज से कहा - "राजा साहब हम चाहते है

आपकी छोटी राजकुमारी की सगाई शाहजादा सलीम के साथ हो जाये |"

राजा भोज ने तो अपनी पुत्री किसी मलेच्छ को दे दे ऐसी कभी कल्पना भी नहीं की थी | उसकी कन्या एक मलेच्छ के साथ ब्याही जाये उसे वह अपने हाड़ावंश की प्रतिष्ठा के खिलाफ समझते थे | इसलिए राजा भोज ने मन ही मन निश्चय किया कि- वे अपनी पुत्री की सगाई शाहजादा सलीम के साथ हरगिज नहीं करेंगे |

यदि ऐसा प्रस्ताव कोई और रखता तो राजा भोज उसकी जबान काट लेते पर ये प्रस्ताव रखने वाला भारत का सम्राट अकबर था जिसके बल, प्रताप, वैभव के आगे सभी राजा महाराजा नतमस्तक थे | राजा भोज से प्रति उत्तर सुनने के लिए अकबर ने अपनी निगाहें राजा भोज के चेहरे पर गड़ा दी | राजा भोज को कुछ ही क्षण में उत्तर देना था वे समझ नहीं पा रहे थे कि - बादशाह को क्या उत्तर दिया जाये | इसी उहापोह में उन्होंने सहायता के लिए दरबार में बैठे राजपूत राजाओं व योद्धाओं पर दृष्टि डाली और उनकी नजरे सिवाना के शासक कल्ला रायमलोत पर जाकर ठहर गयी |

कल्ला रायमलोत राजा भोज की तरफ देखता हुआ अपनी भोंहों तक लगी मूंछों पर निर्भीकतापूर्वक बल दे रहा था| राजा भोज को अब उतर मिल चुका था उसने तुरंत बादशाह से कहा - "जहाँपनाह मेरी छोटी राजकुमारी की तो सगाई हो चुकी है|"

"किसके साथ ?" बादशाह ने कड़क कर पूछा |

"जहाँपनाह मेरे साथ, बूंदी की छोटी राजकुमारी मेरी मांग है |" अपनी मूंछों पर बल देते हुए कल्ला रायमलोत ने दृढ़ता के साथ कहा | यह सुनते ही सभी दरबारियों की नजरे कल्ला को देखने लगी इस तरह भरे दरबार में बादशाह के आगे मूंछों पर ताव देना अशिष्टता ही नहीं बादशाह का अपमान भी था | बादशाह

भी समझ गया था कि ये कहानी अभी अभी गढ़ी गयी है पर चतुर बादशाह ने नीतिवश जबाब दिया _

"फिर कोई बात नहीं | हमें पहले मालूम होता तो हम ये प्रस्ताव ही नहीं रखते |" और दुसरे ही क्षण बादशाह ने वार्तालाप का विषय बदल दिया|

यह घटना सभी दरबारियों के बीच चर्चा का विषय बन गयी| कई दरबारियों ने इस घटना के बाद बादशाह को कल्ला के खिलाफ उकसाया तो कईयों ने कल्ला रायमलोत को सलाह दी आगे से बादशाह के आगे मूंछे नीची करके जाना बादशाह

तुमसे बहुत नाराज है | पर कल्ला को उनकी किसी बात की परवाह नहीं थी | लोगों की बातों के कारण दुसरे दिन जब कल्ला दरबार में हाजिर हुआ तो केसरिया वस्त्र (युद्ध कर मृत्यु के लिए तैयारी के प्रतीक) धारण किये हुए था | उसकी मूंछे आज और भी ज्यादा तानी हुई थी| बादशाह उसके रंग ढंग देख समझ गया था और मन ही मन सोच रहा था - "एेसा बांका जवान बिगड़ बैठे तो क्या करदे |" दुसरे ही दिन कल्ला बिना छुट्टी लिए सीधा बूंदी की राजकुमारी हाड़ी को ब्याहने चला गया और उसके साथ फेरे लेकर आगरा के लिए रवाना हो गया | हाड़ी ने भी कल्ला के हाव-भाव देख और आगरा किले में हुई घटना के बारे में सुनकर अनुमान लगा लिया था कि -उसका सुहाग ज्यादा दिन तक रहने वाला नहीं| सो उसने आगरा जाते कल्ला को संदेश भिजवाया - "हे प्राणनाथ ! आज तो बिना मिले ही छोड़ कर आगरा पधार रहे है पर स्वर्ग में साथ चलने का सौभाग्य जरुर देना |"

"अवश्य एेसा ही होगा |" जबाब दे कल्ला आगरा आ गया | उसके हाव भाव देखकर बादशाह अकबर ने उसे काबुल के उपद्रव दबाने के लिए लाहौर भेज दिया,लाहौर में उसे केसरिया वस्त्र पहने देख एक मुग़ल सेनापति ने व्यंग्य से कहा - "कल्ला जी अब ये केसरिया वस्त्र धारण कर क्यों स्वांग बनाये हुए हो ?" "राजपूत एक बार केसरिया धारण कर लेता है तो उसे बिना निर्णय के उतारता नहीं | यदि तुम में हिम्मत है तो उतरवा दो |" कल्ला ने कड़क कर कहा |

इसी बात पर विवाद होने पर कल्ला ने उस मुग़ल सेनापति का एक झटके में सिर धड़ से अलग कर दिया और वहां से बागी हो सीधा बीकानेर आ पहुंचा | उस समय

बादशाह के दरबार में रहने वाले प्रसिद्ध कवि बीकानेर के राजकुमार पृथ्वीराजजी जो इतिहास में पीथल के नाम से प्रसिद्ध है बीकानेर आये हुए थे,कल्ला ने उनसे कहा - "काकाजी मारवाड़ जा रहा हूँ वहां चंद्रसेनजी की अकबर के विरुद्ध सहायतार्थ युद्ध करूँगा | आप मेरे मरसिया (मृत्यु गीत) बनाकर सुना दीजिये|" पृथ्वीराज जी ने कहा -"मरसिया तो मरने के उपरांत बनाये जाते है तुम तो अभी जिन्दा हो तुम्हारे मरसिया कैसे बनाये जा सकते है|"

"काकाजी आप मेरे मरसिया में जैसे युद्ध का वर्णन करेंगे मैं आपको वचन देता हूँ कि मैं उसी अनुरूप युद्ध में पराक्रम दिखा कर वीरगति को प्राप्त होवुंगा।" कल्ला ने दृढ निश्चय से कहा |

हालाँकि पृथ्वीराजजी के आगे ये एक विचित्र स्थिति थी पर कल्ला की जिद के चलते उन्होंने उसके मरसिया बनाकर सुनाये | कल्ला अपने मरसिया गुनगुनाता जब मारवाड़ के सिवाने की तरफ जा रहा था तो उसे सूचना मिली कि अकबर की एक सेना उसके मामा सिरोही के सुल्तान देवड़ा पर आक्रमण करने जा रही है| कल्ला उस सेना से बीच में ही भीड़ गया और बात की बात में उसने अकबर की उस सेना को भागकर लुट लिया | इस बात से नाराज अकबर ने कल्ला को दण्डित करने जोधपुर के मोटा राजा उदयसिंह को सेना के साथ भेजा |

मोटाराजा उदयसिंह ने अपने दलबल के साथ सिवाना पर आक्रमण किया जहाँ कल्ला अद्वितीय वीरता के साथ लड़ते हुए

वीरगति को प्राप्त हुआ | कहते है कि "कल्ला का लड़ते लड़ते सिर कट गया था फिर भी वह मारकाट मचाता रहा आखिर घोड़े पर सवार उसका धड़ उसकी पत्नी हाड़ी के पास गया,उसकी पत्नी ने जैसे गंगाजल के छींटे उसके धड़ पर डाले उसी वक्त उसका धड़ घोड़े से गिर गया जिसे लेकर हाड़ी चिता में प्रवेश कर उसके साथ स्वर्ग सिधार गयी| आज भी उनकी स्मृति में सिवाना दुर्ग पर हर वर्ष मेला लगता हैं और सिवानावासी उनकी समाधी पर श्रद्धा से शीश झुकाते हैं|

आज भी राजस्थान में मूंछों की मरोड़ का उदाहरण दिया जाता है तो कहा जाता है-

"मूंछों की मरोड़ हो तो कल्ला रायमलोत

जैसी |"

बाड़मेर अब एक क्लिक पर अपने गाव के जल का हाल

बाड़मेर अब एक क्लिक पर अपने गाव के जल का हाल
- जल प्रयोगशाला से सहज हुई जाँच ,हजारो सेम्पल जाँचे गए

बाड़मेर

बरसो तक पानी की जाँच के लिए राज्य की राजधानी जयपुर पर निभर रहने वाले बाड़मेर

के लोग अब अपनी ही जमी पर अपने पानी की गुणवत्ता को जान पा रहे है। राष्ट्रिय

ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्ग्रत तहत जिले की आठ ब्लॉक में लग रही जल

प्रोगशालाओ का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। बाड़मेर और बायतु में शुरू हो

चुकी इन जल प्रयोगशालो में अब तक हजारो सेम्प्लो की जाँच कर रिपोर्ट लोगो को

मुहये करने के साथ साथ वेबसाइट पर दी डाला जा रहा है जिससे लोग अपने गाव के

पानी की रिपोर्ट घर बैठे कम्प्यूटर के क्लिक से जान सकते है। जन स्वास्थ्य

अभियांत्रिकी विभाग के सीसीडीयू इकाई के आईईसी कन्सलटेंट अशोकसिंह राजपुरोहित

ने बताया कि जिले की सभी ग्यारह हजार तीन सो नब्बे ढाणियों और सभी गावो के

लोगो को उनके यह मौजूद पेयजल स्रोतों के पानी की गुणवत्ता के बारे मे जानकारी

देने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जल

प्रोगशालाओ की स्थापना की जा रही है जिसमे चलु वित्तीय वर्ष मे अब तक 2200

सेम्पल लेकर उनकी जाँच की जा चुकी है वही बीते वर्ष मे यह आकड़ा 3900 सेम्पल का

था। पहले पानी की जाँच के लिए बाड़मेर जयपुर पर निभर था लेकिन इन जल

प्रोगशालाओ की स्थापना के बाद अपने ही जिले मे पानी की पूरी जानकारी मिल रही

है इतना ही नही यह पूरी जानकारी इण्डिया वाटर की वेबसाइट पर भी डाला जा रहा है

जिससे इसके बारे में कही भी जानकारी ली जा सकती है।जल प्रोगशालाओ मे पिएच

,टीडीएस,हार्डनेश ,नाइट्रेट ,फ्लोराइड ,क्लोराइड ,केल्शियम हार्डनेश मापदंडो

पर बाड़मेर के जल प्रोगशालाओ मे पानी की जाँच की जा रही है इनके लिए इन

प्रोगशालाओ में 6 कार्मिको की तैनातगी भी है।




*हर माह निरक्षण और देखरेख *

राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्ग्रत बाड़मेर में और बायतु में जल

प्रोगशाला बन चुकी है और बाकि जगहों पर इस मार्च से पहले जल प्रयोगशालाएं बन

जाएगी। इस सभी के निर्माण कार्य के साथ साथ सुचारू क्रियान्वयन के लिए जहांहर माह निरक्षण के साथ साथ इनकी नियमित देखरेख भी की जा रही है। जन स्वास्थ्य

अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार इन प्रोगशालाओ के काम

को लेकर गंभीर होने के साथ साथ आम जनता को इनका सीधा लाभ पहुंचे इसके लिए बेहद

गंभीर नजर आते है। विभाग इस बात को लेकर भी गंभीर है की जिले के हर स्थान के

पानी की जाँच की जाये।




*सामान्य से यांत्रिकी जाँच का सफर *

बदलते वक़्त के साथ हर क्षेत्र मे बदलाव आया है ऐसे मे जल की जाँच का पुराना

तरीका अब बाड़मेर में नजर नही आ रहा है। पहले की सामान्य विधि से हटकर अब

पानी की जाँच यांत्रिकी विधि से की जा रही है और इसके लिए युवी विजीवाल

स्पेक्ट्रो फोटो मीटर सरीखी अत्याधुनिक मशीने भी बाड़मेर की जल प्रोगशाला मे

स्थापित किया गया है। नविन अत्याधुनिक मशीनो के लगाने के बाद जहां पहले से

बेहद कम समय मे पानी की जाँच हो पा रही है वही जाँच रिपोर्ट बेहद सटीक भी नजर

आ रही है।बाड़मेर जल प्रोगशाला मे जूनियर केमिस्ट डाक्टर नेमीचंद खत्री की

देखरेख मे हर रोज कई सेंपल की जाँच करते नजर आ रहे है।

बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा मीडिया के साथ दुर्रव्यवहार के विरोध ,-पत्रकारों का धरना आज

बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा मीडिया के साथ दुर्रव्यवहार के विरोध
-पत्रकारों का धरना आज



बाड़मेर।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डाॅ जालमसिंह रावलोत के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा मीडियाकर्मीयों के साथ किये गए र्दुव्यवहार के विरोध में थार प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारोें द्वारा सोमवार को सांकेतिक धरना दिया जाएगा ।
वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि रविवार को बाडमेर में कवरेज कर रहे कुछ प्रिन्ट और इलेक्टोंनिक मीडिया पत्रकारों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत की मौेजूदगी में और उनके इशारे पर मीडिया कर्मियों को ना केवल कवरेज से रोका गया वरन् उनके साथ दुर्रव्यवहार करने हुए उनके कैमरे तक तोडने की धमकी दी गई ।
थार प्रेस क्लब ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष व भाजपा के खिलाफ जिला मुख्यालय एक दिवसीय सांकेतिक धरने का फैसला लिया हेंै!


 

जैसलमेर की बेटी ने गौरव बढ़ाया आर जे एस में स्वाति का हुआ चयन


जैसलमेर की बेटी ने गौरव बढ़ाया आर जे एस  में स्वाति का हुआ चयन 

जैसलमेर कभी बालिका हत्या के रूप में कुख्यात रहे जैसलमेर जिले की बेटिया अब जैसलमेर जिले का नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन कर रही है। विषम भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले जैसलमेर जिले के बाशिंदों का सर एक बार फिर गर्व से ऊँचा हो गया है। सी ए परीक्षा में गीतिका भाटिया तथा सी एस परीक्षा में हार्दिका भाटिया की सफलता बाद अब जैसलमेर की बेटी स्वाति व्यास पुत्री श्री अशोक कुमार व्यास ने राजस्थान न्यायिक सेवा के अंतर्गत आयोजित आर जे एस परीक्षा 2013 में जनरल महिला में पुरे राजस्थान में 1st रैंक प्राप्त की। यह जैसलमेर जिले के लिए बड़े ही गौरव की बात है की इस परिवार के स्वाति व्यास सहित चार सदस्यों ने न्यायिक सेवा उत्तीर्ण की। स्वाति व्यास के पिता श्री अशोक व्यास जयपुर स्थित एम ए सी टी कोर्ट में डी जे है तथा स्वाति के भाई और भाभी भी सवाईमाधोपुर जिले में कनिष्ठ सिविल न्यायधीश के पद पर कार्यरत है। स्वाति व्यास जैसलमेर जिले के भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक स्वर्गीय हरिकृष्ण व्यास(दल्ला भा ) की पोती है। स्वाति व्यास की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पिता श्री अशोक व्यास ट्रांस्फ़ेरेबल जॉब के कारण अलग अलग स्थानो पर हुई लेकिन 5 वर्षीय लॉ कोर्स इन्होने जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी से किया। । स्वाति व्यास 2013 में आयोजित आर जे एस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सबसे काम उम्र की है।स्वाति व्यास ने 222 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किया। हाल ही में उसने अपना 24वा जन्मदिवस 16 नवंबर को मनाया।

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से पाक नागरिक से 117 ग्राम सोना पकड़ा

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से पाक नागरिक से 117 ग्राम सोना पकड़ा 


 बाड़मेरभारत से पाकिस्तान चलने वाले थार एक्सप्रेस पहुंची जोधपुर,थर से शनिवार को  718 यात्री गए पाकिस्तान वही 668 यात्री आये पाकिस्तान से.यात्रियों की इमिग्रेशन और कस्टम जांच के दौरा पाक नागरिक जय कुमार द्वारा छिपा के लाये गए 117 ग्राम सोना कस्टम विभाग ने तलाशी के दौरान जब्त कर लिया। वाही 
एक यात्री को पाकिस्तान जाने से रोका वही पाकिस्तान आये एक युवक से कस्टम विभाग ने पकड़ा 117 ग्राम सोना।लगातार कस्टम विभाग की चौकस निगाह के चलते नहीं बच पाते सोना लाने वाले।लगातार चौथा अवसर हे की कस्टम ने सोना पकड़ा।
 

बाड़मेर युवक को बेरहमी से पीट कर फेंका ,108 ने बचाई जिंदगी

बाड़मेर युवक को बेरहमी से पीट कर फेंका ,108 ने बचाई जिंदगी 



,बाड़मेर। सदर थाना हलके के शिवनगर में एक 23 वर्षीय युवक राजेंद्र/मोतीराम जाट को अज्ञात लोगो ने एक साजिस के तहत फोन पर बुलाकर अपहरण कर लिया गया बाद में पूरी रात बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की गई इतना ही नही उसके कपडे उतारकर सुबह के समय शिवनगर की सड़क पर कड़कड़ाती सर्दी में फेंक कर चल दिए।
        सुबह किसी राहगीर ने युवक को रोड पर कराहते सुनकर पास आया तो माजरा कुछ और ही था बुरी तरह से मारपीट की हुई थी जिससे उसका पूरा शरीर लहूलुहान था फिर किसी ने 108 पर कॉल किया।
घटना की सुचना मिलते ही सदर से 108 एम्बुलेंस के ईएमटी लीलाराम सेजु और पायलट डालूराम ने मोके पर पहुच कर घायल को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय पहुचाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा हँ।

शनिवार, 22 नवंबर 2014

हनुमान मंदिर में पढ़ी गई नमाज: पुजारी ने की मदद, उलेमाओं ने भी ठहराया जायज



आगरा. ताजमहल का दीदार करने आई ईरानी महिलाओं ने गुरुवार को ताज व्यू चौराहे के पास हनुमान मंदिर में नमाज अता की। इस दौरान वहां फूल बेचने वाले ने उन्हें फर्श पर बिछाने के लिए अखबार दिया। मंदिर के पुजारी ने भी उनकी मदद की। इसके बाद इस मामले को लेकर बहस छिड़ गई। हिंदू-मुस्लिम धर्म के लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। इसमें इस्लामी विद्वान मौलाना नदीमुल वाजदी का कहना है कि किसी भी पाक-साफ स्थान पर नमाज अता की जा सकती है। वहीं देवबंदी उलेमाओं ने भी इसे जायज ठहराया है।

हनुमान मंदिर में ईरानी महिलाओं ने अता की नमाज, उलेमाओं ने ठहराया जायज

ईरानी महिलाएं गुरुवार को ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंची थी। वह इसके बाद ताज व्‍यू चौराहे के पास पहुंची। शाम को अशर की नमाज का वक्‍त हो गया। उसने आस-पास मौजूद लोगों से फारसी भाषा में ही मस्जिद के लिए पूछा, लेकिन कोई उनकी बात नहीं समझ सका। कुछ देर वह भटकती रहीं। इसके बाद दोनों को हनुमान मंदिर दिखा। मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले श्रवण इशारों से समझ गया कि उन्हें नमाज पढ़ना है। उसने महिलाओं को वहीं नमाज अता करने को कहा।

हनुमान मंदिर में ईरानी महिलाओं ने अता की नमाज, उलेमाओं ने ठहराया जायज

कोई नहीं समझ पा रहा था दोनों की बात

श्रवण ने बताया कि महिलाओं को बिलकुल उम्‍मीद नहीं थी कि मंदिर में नमाज अता करने के लिए जगह मिलेगी। जब उसने नमाज के लिए इशारा किया तो महिलाएं बेहद खुश हुईं। महिलाओं ने इशारा करके फर्श पर बिछाने को अखबार मांगा। उसने बताया कि उसने अखबार दिया और इसी को बिछाकर महिलाओं ने नमाज अता की।



पुजारी ने कहा- मंदिर सबके लिए है

मंदिर के पुजारी रामब्रज शास्‍त्री कहते हैं कि इबादत के तरीके भिन्‍न-भिन्‍न हो सकते हैं, लेकिन भगवान और अल्‍लाह एक हैं। वह ईरानी पर्यटकों का नाम भी नहीं जानते हैं। मंदिर सबके लिए है। धर्म के नाम पर यहां पर किसी को आने और इबादत करने से नहीं रोका जाना चाहिए। यही उन्‍होंने किया। नमाज जिस तरफ से महिलाएं अता कर रही थीं, उस ओर मंदिर का पट बंद था।


ईरानी पर्यटकों द्वारा आगरा के हनुमान मंदिर में नमाज अता करने को देवबंदी उलमा ने जायज करार दिया है। सहारनपुर स्थित देवबंद दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना मुफ्ती आरिफ कासमी का कहना है कि अगर नमाज पढ़ने वाले के सामने किसी तरह की कोई तस्वीर न हो तो ऐसी सूरत में कहीं पर भी नमाज पढ़ी जा सकती है। 

नमाज अदा करने को लेकर फतवों के शहर देवबंद के उलेमाओं का कहना है कि पूरी कायनात खुदा की देन है। नमाज अता करने के लिए जमीन की कोई बाध्यता नहीं होनी चाहिए और न ही है। उस किसी भी स्थान पर नमाज अता की जा सकती है, जो पाक साफ हो और नमाज अता करने वाले स्थान के आसपास किसी भी तरह की गंदगी न हो। 
 
उलेमाओं का कहना है कि किसी भी धर्म में ईश्वर का नाम लेने के लिए सबसे पहले सफाई पर ही विशेष जोर दिया गया है। सभी धर्मों में उन स्थानों पर साफ-सफाई पर विशेष तौर पर जोर दिया जाता है, जिन स्थानों पर इबादत की जाती है।
 
इस्लामी विद्वान मौलाना नदीमुल वाजदी और जामियातुल अनवरिया के मोहतमिम मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने भी ऐसी ही बातें कहीं।  
 
साभार दैनिक भास्कर 

रिफाइनरी के लिए शर्तें बदलने की तैयारी में राजस्थान सरकार!

रिफाइनरी के लिए शर्तें बदलने की तैयारी में राजस्थान सरकार!


राजस्थान के बाड़मेर में प्रस्तावित तेल रिफाइनरी के लिए राजस्थान सरकार पहले हुए एमओयू की शर्तें बदलने की तैयारी कर रही है। राजस्थान सरकार ने रिफाइनरी के लिए वित्तीय सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है और इसके लिए इच्छुक कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। जिस सलाहकार कंपनी का चयन होगा, वह तीन माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में रिफाइनरी लगाने के लिए पिछली कांग्रेस सरकार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के साथ एमओयू कर चुकी है। इसी के बाद पिछले वर्ष सितंबर में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसका शिलान्यास भी किया था, लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से इसका काम ठप पड़ा है क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार इस एमओयू को प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा नहीं मानती।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले दिनों कहा था कि पिछली सरकार ने एचपीसीएल की ओर से नियुक्त वित्तीय सलाहकार की रिपोर्ट के आधार पर ही एमओयू कर लिया था। सरकार का अपना कोई सलाहकार नहीं था और यही कारण रहा कि ऐसी शर्तों पर एमओयू हो गया, जिसमें प्रदेश के आर्थिक हित प्रभावित हो रहे हैं इसलिए सरकार अब अपना सलाहकार नियुक्त कर फिर से यह जांच कराएगी कि रिफाइनरी का आर्थिक मॉडल कैसा हो और इससे प्रदेश को कितना फायदा हो सकता है?


यह करेगा सलाहकार

यह सलाहकार रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आर्थिक उपयोगिता का आकलन करेगा। रिफाइनरी के लिए सरकार की ओर से कंपनी को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त कर्ज और अन्य आर्थिक सहयोग का आकलन करेगा। साथ ही यह भी देखेगा कि रिफाइनरी की स्थापना के लिए सबसे सही आर्थिक मॉडल कौन-सा हो सकता है और राजस्थान सरकार कैसे इस परियोजना से ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकती है? गौरतलब है कि एचपीसीएल ने इस परियोजना के लिए राजस्थान सरकार से 15 वर्ष तक 3736 करोड़ रुपए सालाना ब्याज मुक्त कर्ज की मांग की है।


बदलेंगी शर्तें तो अटकेगा काम

सूत्रों का कहना है कि सरकार की ओर से सलाहकार नियुक्त किए जाने से अब यह तय माना जा रहा है कि इस परियोजना की शर्तें बदलेंगी। बदली शर्तों पर कंपनी और सरकार की सहमति के बाद ही काम आगे बढ़ेगा। ऐसे में इसका काम शुरू होने में अब करीब छह से आठ माह का समय और लग सकता है।

बाडमेर में 79.87 तथा बालोतरा में 80.26 फीसदी वोट पडे

बाडमेर में 79.87 तथा बालोतरा में 80.26 फीसदी वोट पडे
नगर निकाय चुनाव में उत्साह से हुआ मतदान
बाडमेर, 22 नवम्बर। नगरीय निकाय चुनाव 2014 के तहत शनिवार को जिले में बाडमेर तथा बालोतरा नगर परिषदों के पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर में 79.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बालोतरा नगर परिषद में 80.26 प्रतिशत मतदाताओं ने पार्षद के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने बताया कि बाडमेर में प्रातः 10.00 बजे तक 19.72, दोपहर 1.00 बजे तक 48.46, 3.00 बजे तक 65.55, सायं 5.00 बजे तक 76.46 तथा सायं 6.00 बजे तक 79.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार बालोतरा में प्रातः 10.00 बजे तक 25.00, दोपहर 1.00 बजे तक 50.30, 3.00 बजे तक 63.32, सायं 5.00 बजे तक 76.92 तथा सायं 6.00 बजे तक 80.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत शनिवार को नगर परिषद बाडमेर तथा बालोतरा में पार्षदों के निर्वाचन के लिए वोट डाले गए। शहरी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। दिन ढलने के साथ ही मतदान की गति तेज होती गई।
-0-
शान्तिपूर्ण मतदान पर जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार
बाडमेर, 22 नवम्बर। नगरीय निकायों के लिए शांतिपूर्ण मतदान पर जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने सभी मतदाताओं का आभार जताया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिले में बाडमेर तथा बालोतरा में शनिवार को मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लेकर लोकतन्त्र की मजबूती में योगदान दिया। इसी का परिणाम है कि रिकार्ड बाडमेर में 79.87 तथा बालोतरा में 80.26 फीसदी मतदान हुआ। उन्होने पूरे जिले में शांति पूर्ण तथा सुचारू मतदान के लिए मतदाताओं तथा मतदान प्रक्रिया से जुडे सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों का आभार जताया है।
-0-

बाड़मेर की जनता ने प्रशासन और पुलिस का आभार जताया ,शांतिपूर्वक मतदान सम्पन

बाड़मेर की जनता ने प्रशासन और पुलिस का आभार जताया ,शांतिपूर्वक मतदान सम्पन 

बाड़मेर बाड़मेर जिले की बाड़मेर और बालोतरा नगर परिषद के निकाय चुनाव शनिवार को शांति पूर्वक सम्पन हुए ,शांतिपूर्वक मतदान करने में बाड़मेर के जिला प्रशासन और पुलिस  विशेष योगदान रहा जिन्होंने बेहतरीन व्यवस्थाए की ,

बाड़मेर के जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा और  अधीक्षक परिस देशमुख ने  तत्परता दिखाई ,दोनों ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुँच गड़बड़ी की आशंका को जड़ से ही ख़त्म कर दिया अन्यथा  बस्ती के कुछ मतदान केन्द्रो पर बलवा होना तय था। पुलिस अधीक्षकऔर जिला   कलेक्टर के साथ चुनाव पर्यवेक्षक गिरिराज सिंह कुशवाह ने भी निरंतर मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया ,छत पूत घटनाओ को छोड़ सामान्यतः मतदान शांति पूर्वक रहा ,बीजेपी नेताओ ने माहौल बिगड़ने का असफल प्रयास किया ,खुद बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत ने दो स्थानो पर माहौल बिगड़ने की कोशिश की। 

बाड़मेर की जनता ने पुलिस और प्रशासन का आभार जताया।  

बालोतरा में शांतिपूर्वक हुआ मतदान ,असी फीसदी मतदान

बालोतरा में शांतिपूर्वक हुआ मतदान ,असी फीसदी मतदान 
रिपोर्ट। ओम प्रकाश सोनी 



बालोतरा। बालोतरा में लोकतंत्र का पर्व कहे जाने वाले आम निकाय चुनाव शांतीपूर्वक तरीके से आयोजित हुये। छुट पुट घटनाओ को छोड़कर शहर में कही से भी किसी प्रकार की अप्रिय वारदात की कोई खबर नही है। शुरूवात में मतदान की गती पर सर्द मोसम ने बे्रक लगा रखा था पर बाद में दिन चढने के साथ ही मतदान की गती बढने लगी। दोपहर को एक बजे तक 50 फीसदी मतदान हो चुका था उसें बाद मतदा न की गती बढी ओर शाम को छ बजे तक करी ब 80 फीसदी मतदान हुआ। मतदान को लेकर प्रशासन की ढिलाई के चलते अनेक स्थानो पर आंचार सहिता की धज्जियां उडती भी दिखी। मतदान केन्द्रो के 100 मीटर के दायरो में प्रत्याशियो के चूनावी पोस्टर लगे हुए थे तो मतदान केन्द्रो के अंदर ही प्रत्याशी ओर उनके पोलिंग एजेंट मतदान आंचार सहिता को ताक पर रखकर मांेबाईल का उपयोग कर रहे थे। चुनाव विभाग को जानकारी दिये जाने के बाद भी आंचार सहिता को तोडने वाले लोगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही है। जहां से भी प्रशासन को फर्जी मतदान की शिकायते मिली उन स्थानो पर प्रशासन ने मय पुलिस जाब्ते के जाकर व्यवस्था सुचारू करवाई। वार्ड नंबर सात में भी निदर्लीय प्रत्याशी के पक्ष में फर्जी मतदान की जानकारी थी जिस पर वार्ड 7 के मतदान केन्द्र पर दिन भर भारी पुलिस जाब्ता मोजुद रहा।

बाड़मेर कांग्रेस ने मतदाताओ का जताया आभार



कांग्रेस ने मतदाताओ का जताया आभार

बाड़मेर , 22 नवंबर।नगर निकाय चुनाव में भारी   संख्या में मतदान करने के लिए कांगे्रस पार्टी ने मतदाताओ  का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया हैं। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह खान ने प्रेस बयान जारी कर जिले के नगर निकाय बाड़मेर एव बालोतरा मतदाताओ  का शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने  कहा कि यही सच्चे लोकतन्त्र  की प्रतीक हैं।साथ ही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी , धनराज जोशी ने भी मतदाताओ का आभार जताया।

सीकर:राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों की तिथियाँ घोषित कर दी है.

राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों की तिथियाँ घोषित कर दी है.


सीकर:राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों की तिथियाँ घोषित कर दी है.

जानकारी के अनुसार निर्वाचन की लोक सूचना 2 जनवरी को जारी होगी.चुनाव कार्यक्रमनुसार पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 30 जनवरी को प्रात:8.00बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा.मतगणना 6फरवरी को होगी.जबकि पंच सरपंच का नामांकन 31जनवरी को और मतदान एक फरवरी को होगा.मतगणना उसी दिन मतदान के तुरन्त बाद की जायेगी .

जिला प्रमुख और पंचायत समिति के प्रधानों के निर्वाचन के लिए 9 फरवरी को बैठक होगी और उसी दिन नतीजे आ जायेगे.10 फरवरी को उप जिला प्रमुख व उप प्रधान के निर्वाचन की बैठक होगी और उसी दिन फैसला घोषित होगा.