रविवार, 23 नवंबर 2014

जैसलमेर की बेटी ने गौरव बढ़ाया आर जे एस में स्वाति का हुआ चयन


जैसलमेर की बेटी ने गौरव बढ़ाया आर जे एस  में स्वाति का हुआ चयन 

जैसलमेर कभी बालिका हत्या के रूप में कुख्यात रहे जैसलमेर जिले की बेटिया अब जैसलमेर जिले का नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन कर रही है। विषम भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले जैसलमेर जिले के बाशिंदों का सर एक बार फिर गर्व से ऊँचा हो गया है। सी ए परीक्षा में गीतिका भाटिया तथा सी एस परीक्षा में हार्दिका भाटिया की सफलता बाद अब जैसलमेर की बेटी स्वाति व्यास पुत्री श्री अशोक कुमार व्यास ने राजस्थान न्यायिक सेवा के अंतर्गत आयोजित आर जे एस परीक्षा 2013 में जनरल महिला में पुरे राजस्थान में 1st रैंक प्राप्त की। यह जैसलमेर जिले के लिए बड़े ही गौरव की बात है की इस परिवार के स्वाति व्यास सहित चार सदस्यों ने न्यायिक सेवा उत्तीर्ण की। स्वाति व्यास के पिता श्री अशोक व्यास जयपुर स्थित एम ए सी टी कोर्ट में डी जे है तथा स्वाति के भाई और भाभी भी सवाईमाधोपुर जिले में कनिष्ठ सिविल न्यायधीश के पद पर कार्यरत है। स्वाति व्यास जैसलमेर जिले के भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक स्वर्गीय हरिकृष्ण व्यास(दल्ला भा ) की पोती है। स्वाति व्यास की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पिता श्री अशोक व्यास ट्रांस्फ़ेरेबल जॉब के कारण अलग अलग स्थानो पर हुई लेकिन 5 वर्षीय लॉ कोर्स इन्होने जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी से किया। । स्वाति व्यास 2013 में आयोजित आर जे एस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सबसे काम उम्र की है।स्वाति व्यास ने 222 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किया। हाल ही में उसने अपना 24वा जन्मदिवस 16 नवंबर को मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें