शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

मां ने पहले मासूम बेटे और फिर खुद को लगाई आग



भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे में शुक्रवार को मां ने अपने एक वर्षीय बेटे पर केरोसिन डालकर आग लगा दी।
 mother trying to burnt alive one year old son in  bharatpur

पुलिस के अनुसार कस्बे की अनिता सैनी (24) ने पुत्र कृष्णा पर केरोसीन छिड़क कर आग लगा दी और बाद में खुद पर भी आग लगा ली।




पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से मां बेटे को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना का कारण गृह क्लैश बताया जा रहा हैं। .

 

सीमा पार से होने वाले दुष्प्रचार पर लगेगा अंकुश



जयपुर। केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा पार से होने वाले दुष्प्रचार पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। राठौड ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि सीमा पार से होने वाले दुष्प्रचार को रोक ने का विषय ध्यान में है तथा ऎसे प्रचार पर जरूर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
union minister rajyavardhan singh rathore jaipur visit

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऎसे दुष्प्रचार की बजाए देश के विकास पर जोर रहेगा। वैसे पड़ोसी देश दुष्प्रचार के माध्यम से यहां कुछ नहीं कर पाया और अपने देश में भी कोई विकास नहीं कर सका है। हर देश को अपने संसाधनों को विकास के लिए उपयोग में लेना चाहिए।


उन्होंने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि देश का मीडिया बहुत परिपक्व है और वह अपने पर स्वयं निगरानी रख सकता है तो सरकार की तरफ से मीडिया पर निगरानी रखने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा प्रदेश हैऔर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले तीनों केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्य के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगे।


राठौड़ ने कहा कि केन्द्र के सभी मंत्रालयों में प्रदेश से संबंधित कार्य कराने के लिए सांसदों को भी मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा सप्ताह में एक बार बैठक कर प्रदेश के कामकाजों को पूर्ण कराने के लिए मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रालयों के कामकाज एवं विकास की जानकारी जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की होती है इसलिए इस मंत्रालय का महत्व एवं उपयोगिता बहुत है।


उन्होंने बताया कि इस प्रकार व्यवस्था की जाएगी कि मिसकाल करने पर ही आपको मोबाइल संदेश से जानकारी उपलब्ध हो जाएगी तथा समुन्द्र में मछुआरों को एवं किसानों को समय पर मौसम की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सोशियल मीडिया के लिए अलग विंग बनाई जा रही है तथा अच्छी नीति लोगों तक अवश्य जानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान में मीडिया की अह्म भूमिका रही हैं। 

..
 

जालोर सेवाड़ा की विधवा अनिताकंवर की है दर्दभरी दास्ता, कैन्सररोगी से करवा दी थी शादी


हक के लिए संघर्ष करती विधवा
जालोर सेवाड़ा की विधवा अनिताकंवर की है दर्दभरी दास्ता, कैन्सररोगी से करवा दी थी शादी

रानीवाड़ा।ये बंजर सा शमा, ये बंजर दास्तां, खामोशी बन गयी जीने का बहाना, मेरे ख्वाबों के उजड़े हुए से मंजर में......हर युवती का एक ख्वाब होता है कि शादी के बाद घर में खुशियां कदम चूमें, भरा पूरा घर संसार हो। परन्तु अगर शादी के ८ माह बाद ही सुहाग उजड़ जाए तो उस पर क्या गुजरती होगी। इतना ही नहीं सामाजिक रीति रिवाजों के चलते जिन्दगी अपने दम पर गुजारना मजबूरी सा हो गया है। औलाद नहीं होने एवं पुश्तेनी जमीन का हक भी नहीं मिलने से कोर्ट कचहरी के चक् कर का काटना उसकी नियती हो गई है। यह दास्तान है विधवा अनिताकंवर पत्नि दीपसिंह सोलंकी निवासी सेवाड़ा की। आज वो हक के लिए अपने पिताजी के साथ दो माह से पुलिस के आला अफसरों के दफ्तरों में दस्तक दे रही है।
श्रीमति अनिता कंवर निवासी भागवा जिला बाड़मेर की शादी ४ सितम्बर २००८ को सेवाड़ा निवासी दीपसिंह सोलंकी के साथ हुई थी। वक्त शादी दीपसिंह को कैन्सर की गम्भीर बिमारी थी परन्तु शादी के वक्त अनिता के परिजनों को नहीं बताई। लिहाजा, शादी के मात्र ८ माह के बाद ही दीपसिंह की मौत हो गई। अनिता के ख्वाब व ख्वाहिशों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार अब अनिता दुसरा विवाह नहीं कर सकती। औलाद भी नहीं होने से कष्टप्रद जीवन गुजारने के लिए अब ईश्वर का सहारा रह गया है। (एसं)
अनिता का सुहाग उजडऩे के बाद ससुर, सास व अन्य परिजनों के द्वारा अनिता को ससुराल छोडऩे के लिए प्रताडित करने का दौर शुरू हुआ। दहेज की मांग भी करने लगे। उसी दरम्यिान ससुर ने खेती की जमीन भी बेच दी। अनिता के लिए खेती की जमीन ही जीवन निर्वाह का एक मात्र सहारा था। हक के लिए उसने एसडीएम कोर्ट में दावा भी किया। बाद में ससुराल वालों ने उसको जबरन वाहन में डालकर पीहर भागवा छोड़ दिया। उसके पिता नरपतसिंह ने उसको सहारा देकर न्याय दिलाने के लिए करड़ा थाना में १२ अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई। दो माह गुजरने के बाद भी दहेज के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होने पर जिला पुलिस अधीक्षक व महानिरीक्षक जोधपुर तक खुद पेश होकर न्याय के लिए गुहार लगाई। अब मामले की जांच के लिए कोर्ट ने रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया है। अभी उपाधीक्षक प्यारेलाल मीणा अनिता के इस मामले की जांच कर रहे है। आरोपी बेखौफ घूम रहे है।
हक जरूर मिलेगा
अनिता कंवर ने बताया कि ससुराल वालों ने जानबुझकर कैन्सर की बिमारी छुपाकर मेरी जिन्दगी बरबाद की है। अब जीवन भर मुझे कसक रहेगी। जिन्दगी को गुजारने के लिए मेेरे पास सिर्फ खेत ही सहारा था वो भी ससुरालों ने बेच दिया है। मुझे घरबदर करने वालों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्यवाही भी नहीं कर रही है। इतना विश्वास है कि देर सवेर मुझे हकुमत से हक जरूर मिलेगा।
जांच जारी
अनिता का मामला सामाजिक है, आपस में बातचीत चल रही है। दूसरी शादी करने का रिवाज नही है सो लेनदेन व खेती की जमीन नामे करवाने के लिए समाज के लोग आपसी समझाइस कर रहे है। विधवा के साथ न्याय किया जाएगा।
-, उपाधीक्षक, रानीवाड़ा।


१६ आरएनवी१:- रानीवाड़ा के पास सेवाड़ा निवासी विधवा अनिताकंवर को है न्याय का इन्तजार।

बाड़मेर आग से तीन परिवारो के आशियाने जलकर राख

बाड़मेर आग से तीन परिवारो के आशियाने जलकर राख




रिपोर्टर। जगदीश सेन पनावड़ा 

बाड़मेर/बायतु उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायतु भोपजी के राजस्व गांव रामसरिया में मेघवालो की ढाणी में मेघवालो के तीन परिवारों की ढाणिया आग से जल कर राख हो गई।प्राप्त जानकरी के अनुसार पुरखाराम पुत्र मेहारम मुकनाराम पुत्र मेहाराम जोगेंद्र पुत्र मेहाराम तीनों जाति मेघवाल निवासी बायतु भोपजी रामसरीया के घरो में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने से तीन परिवारो की ढाणीया जल कर राख हो गई। तीनो परिवारों में पुरखाराम पुत्र मेहाराम बीपीएल चयनित तीनो परिवार गरीब है।


पहुंचे ग्रामीण और जनप्रतिनिधि
आगजनी की खबर सुनते ही आसपास से सेकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चूका था। बायतु पुलिस के एएसआई गोमाराम माचरा हरिराम हैड कानिस्टेबल भाजपा नेता चेनाराम कडवासरा भाजयुमो के उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल पूर्व सरपंच सताराम पटवारी ओमप्रकाश सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।आगजनी से हुए नुकशान से उचित मुहावजा दिलाने का आश्वासन दिया।


शॉर्ट सिर्किट से हुआ हादसा
घर में बिजली के तारो में हुए स्पार्क से निकली आग की चिंगारी ने ली लील लिए तीन परिवारो के आशियाने इस आगजनी का कारण बिजली का शॉर्ट सिर्किट बताया जा रहा है


एक माह दो हादसे
इसी महीने में बायतु भोपजी गाँव में आगजनी की दूसरी घटना हैं । गौरतलब हैं की इस माह में बायतु उपखण्ड क्षेत्र में यह दूसरी आगजनी की घटना हैं ।


मुख्यालय पर दमकल का आभाव
बायतु उपखण्ड मुख्यालय और आए दिन अग्निकांड के हादसे होते रहते हैं बायतु उपखंड क्षेत्र में करीब दो सौ सैतालिस ग्राम पंचायत हैं पर कोई दमकल की वयवस्था नही हैं। आए दिन होते हादसे पर सरकार की तरफ ध्यान नजर नही आता दिख रहा हैं ।

बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार ससुर ने बहु की इज़्ज़त लूटी

बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार ससुर ने बहु की इज़्ज़त लूटी 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की शांत आबोहवा में अपराध का ज़हर घुलता जा रहा हे , जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के लिछिया गाँव में एक ससुर ने अपनी ही बहु  इज़्ज़त लूट ली। इस आशय का मामला धोरीमना थाना में दर्ज हुआ ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी। विस्तृत घटनाक्रम आना शेष /

मिस वर्ल्ड खिताब पर जयपुर गर्ल कोयल राणा की नजर

नई दिल्ली। मिस इंडिया कोयल राणा का कहना है कि वह मिस वर्ल्ड 2014 प्रतियोगिता जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। राणा अगले माह लंदन में होने जा रही मिस वर्ल्ड 2014 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।koyal rana says my eyes focused on the crown miss india world 2014
कोयल का कहना है कि वह यह ताज देश के नाम दर्ज कराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा मैंने जब से मिस इंडिया का खिताब जीता है तभी से इस दिन का इंतजार कर रही हूं। कोयल ने कहा कि मैं इतने सम्माननीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

जयपुर की रहने वाली कोयल ने कहा कि यह मौका मुझे मेरे उन सब सपनों को पूरा करने की इजाजत देगा जो मैंने देखे हैं। मेरी नजर खिताब पर है और मैं ताज लाने के लिए अपना सौ प्रतिशत दूंगी। .


 

जोधपुर कोनार्क प्रतिभा खोज सैनिक परिवारो से

जोधपुर कोनार्क प्रतिभा खोज सैनिक परिवारो से  

जोधपुर मिलिट्र्ी स्टेषन में रहने वाले सैनिक परिवार व बच्चों के समग्र विकास व सषक्तिकरण की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए कोनार्क कोर ने 14 नवम्बर 2014 को ‘कोनार्क प्रतिभा खोज’ का आयोजन किया। यह एक बहुप्रतिभा प्रतियोगिता थी, जिसमें जोधपुर मिलिट्र्ी स्टेषन के बच्चों ने अपनी भिन्न-भिन्न प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्षन किया। इस अद्धितीय प्रयास की अगुवाई श्रीमती लीना मैथ्यूज क्षेत्रीय अध्यक्षा, कोणार्क सैनिक पत्नी कल्याण संघ ;आवाद्ध ने की, इस आयोजन से जोधपुर मिलिट्र्ी स्टेषन के बच्चों को अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ तथा उन्हें एक शानदार अनुभव की प्राप्ति हुई।



इस प्रतियोगिता का उद्देष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना तथा उनकी प्रतिभा को उभारना था, इस आयोजन से बच्चों के आत्मविष्वास, अभिव्यक्ति, रचनात्मक, एकाग्रता व कलात्मक विकास में मदद मिली। अलग-अलग फाॅर्मेषन / यूनिट में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम दौर में 14 प्रतिभागियों को चुना गया, अंतिम दौर में पहुंचने वाले प्रतियोगियों ने गायकी, नृत्य व शास्त्रीय नृत्य, वाद्य यंत्रों, हास्यप्रधान नाटक तथा त्वरित चित्रकारी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया।



प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयास व प्रतिभा के लिए ‘प्रतिभागी प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया गया, प्रत्येक वर्ग में हर सफल प्रतिभागी को नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्रीमती लीना मैथ्यूज ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए बच्चों की प्रतिभा का विकास अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

बाड़मेर बच्चो को शिक्षा का अधिकार जरुरी। जोशी

बाड़मेर बच्चो को शिक्षा का अधिकार जरुरी। जोशी 


चोहटन 14 नवम्बरू। भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का बच्चो से विशेष प्रेम होने के कारण उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन की सार्थेकता तभी होगी जब हम सभी मिलकर बच्चो की शिक्षा, स्वास्थ्य,विकास, बाल अधिकारो के प्रति सचेत रहकर बच्चो को सभी अधिकार देने की अपील की।

यह अपील भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र / क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं नवयुवक मंडल चोहटन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को खीमराज डोसी बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय चोहटन में जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने की । जोशी ने कहा कि आज ही हम नेहरू युवा केन्द्र संगठन स्थापना दिवस समारोह भी मना रहे है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के मंत्री मोहन लाल धारीवाल ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चो को हमेशा स्वच्छ रहने के साथ अपने आस-पास गंदगी न फैलाने की भी अपील की।

विद्यालय के प्रधनाध्यापक वेद व्यास तिवारी ने युवाओ कांे सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढने के लिये हमेशा हर प्रकार के नशे से दुर रहना चाहिए और अपना अधिकांश समय शिक्षा व जन जागरूकता फैलाने में करना चाहिए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने युवाओ से स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए नौ-नौ युवाओ की टोली बनाकर अपने क्षेत्र में स्वच्छ गांव बनाने की अपील की। समारोह में नेहरू नवयुवक मंडल के सचिव डूगर राठी ने सामाजिक कुरूतियो के निवारण में युवाओ से आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम में गोपीवल्लभ व्यास, भरत कुमार जोशी, शिवेन्द्र कुमार, गेमर राम, रमेश कुमार डूडी, श्रीमती मोहनी चैधरी, हुकमाराम चैधरी ने भी पंडित जवाहर लाल नेहरू के कार्यो पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेराज गढवी,सीताराम देदूसर, कन्हैया लाल राठौड़ का सराहनीय सहयोग रहा।

अनेक प्रतियोगिताओ एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन-

बाल दिवस व नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस के अवसर पर खीमराज डोसी बाल मंदिर माध्यमिक विद्वालय चोहटन में भाषण प्रतियोगिता, गीत व नाटक प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, तीन टांग की दौड़ प्रतियोगिता, विभिन्न व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन हुआ जिसमें 40 विजेता संभागियो को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं परिसर को युवाओ द्वारा श्रमदान कर स्वच्छ किया गया।

बालोतरा भाजपा के पुष्पराज चोपड़ा निर्विरोध जीते

बालोतरा भाजपा के पुष्पराज चोपड़ा निर्विरोध जीते 

रिपोर्टर। ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा नगरपरिषद के चुनावो को लेकर आज नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीयो को मनाने का दोर शाम को तीन बजे तक जारी रहा। भाजपा से राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी व बायतु विधायक कैलाष चोधरी रूठो को मनाने का प्रयास किया । कांग्रेस से पुर्व विधायक मदन प्रजापत ने निर्दलीयो को बैठाने का प्रयास कियां। पर यहां से कांग्रेस को वार्ड नंबर 5 में झटका लगा है । नाटकिय घटनाक्रम के बाद पहले तो वार्ड नंबर पांच में कांग्रेस के प्रत्याषी कमलकिशोर ने आज अपना नामांकन वापिस ले लिया ओर बाद में मेदान में डटे निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन वापिस ले लिया। वार्ड पांच में सभी प्रत्याशियो के मेदान से बाहर होने पर भाजपा के प्रत्याशी पुष्पराज चोपड़ा को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। वही मान मनोवल के साथ निर्दलीयो के साथ खीचातान भी देखने को मिली। उपख्ंाड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रत्याशियो के समर्थको की भारी भीड़ दिन भर जमा रही जिसको नियंत्रित करने में पुलिस को परेशानियो का सामना करना पड़ा।

बाड़मेर अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज


बाड़मेर अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज
रिपोर्टर छगन सिंह चौहान

बाड़मेर, 14 नवम्बर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। शर्मा द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

निकाय चुनाव स्पेशल खबरे बाड़मेर पैम्पलेट-पोस्टर पर मुद्रक का नाम न होने पर होगी प्रेस जब्त

बाड़मेर पैम्पलेट-पोस्टर पर मुद्रक का  नाम न होने पर होगी प्रेस जब्त
बाड़मेर 14 नवम्बर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान प्रिटिंग प्रेस मालिकों द्वारा पैम्पलेट व पोस्टर के प्रकाशन के दौरान उनके मुख पृष्ठ पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत प्रिटिंग प्रेस की जब्तगी, जुर्माना, कारावास आदि शामिल है।

जिला मजिस्ट्रेट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव 2014 के दौरान पैम्पलेटों एवं पोस्टरों आदि के मुद्रण पर नियंत्रण संबंधी दिशा निर्देश जारी किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय चुनाव 22 नवम्बर को होने है तथा इस चुनाव के सिलसिले में विभिन्न राजनैतिक दलों, अभ्यार्थियों, उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं, व्यक्तियों, संगठनों द्वारा पेम्पलेट, पोस्टर, विज्ञापन, हैण्डबिल आदि के प्रकाशित कराने के लिए मुद्रित करवाया जाना संभावित है, जो किसी राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी के पक्ष में या विपक्ष में चुनाव अभियान को प्रोत्साहित करने वाले हो सकते है।

शर्मा ने बताया कि ऐसे पेम्पलेटो, पोस्टरों आदि के मुद्रण पर नियंत्रण के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के प्रावधानों की पालना करना आवश्यक है। इसमें कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे पेम्पलेट या पोस्टर को प्रकाशित या मुद्रित नहीं करेगा अथवा नहीं करवाएगा, जिसके मुख पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता नही दिया गया हो। कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचक पेम्पलेट या पोस्टर का मुद्रण तब तक नहीं करेगा या करवाएगा जब तक कि उसके प्रकाशन के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा जिनको वह व्यक्तिगत रूप से जानता हो, सत्यापित कर दो प्रतियों में मुद्रक को नहीं दे दी जाती।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि मुद्रित प्रत्येक निर्वाचक पेम्पलेट, पोस्टर या ऐसी अन्य सामग्री पर मुद्रकीय हाशिये में उसके मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम एवं पता स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। इसके साथ निर्धारित प्रपत्र में प्रकाशक के हस्ताक्षरित एक घोषणा पत्र होगा और ऐसे दो व्यक्तियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा जो प्रकाशक को व्यक्तिगत रूप से जानते हो। प्रकाशक की घोषणा और मुद्रित सामग्री की चार प्रतियंा उसके मुद्रित किए जाने के तीन दिनों के भीतर जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित करना आवश्यक होगा।

शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लघंन या अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसमें संबंधित मुद्रणालय के अनुज्ञापत्र को समाप्त कर जब्तगी किए जाने की कार्यवाही के शामिल होने के साथ ही कारावास एवं जुर्माना का प्रावधान है। कारावास छः माह तक तथा जुर्माना दो हजार रूपये तक बढ़ाया जा सकता है या दोनों सहित दण्डनीय भी हो सकता है। उन्होने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पैम्पलेट, पोस्टर, बैनर, होर्डिग आदि बिना सक्षम अनुमति के लगाने पर सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद में पार्षद के चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 60 हजार रूपये निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशियों को परिणाम की घोषणा के तीन दिन में खर्चे का ब्यौरा रिटर्निग अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।

नगरीय चुनाव 2014  कानून व शांति व्यवस्था के लिए जोनल मजिस्टेªट तैनात
बाडमेर, 14 नवम्बर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष व तटस्थ रूप से सम्पन्न कराने तथा कानून व शांति व्यवस्था के लिए जिला मजिस्टेट एवं जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने अलग-अलग आदेश जारी कर नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा के लिए जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किए है।

शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल मजिस्टेªटों को विशेष कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त करते हुए कार्यपालक मजिस्टेªट की समस्त शक्तियां प्रदान की जाकर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133, 143 एवं 144 के अधीन समस्त शक्तियों का प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से सशक्त किया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र संख्या 1, 2, 54, 55, 56, 57, 58 व 59 के लिए अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) डूंगरदास खीची, मतदान केन्द्र संख्या 3, 4, 34, 5, 5 ए, 6 व 6 ए के लिए भू वैज्ञानिक वरिष्ठ भू विज्ञानिक खान एवं भू विभाग दिनेश कुमार चैहान, मतदान केन्द्र संख्या 7, 8, 9, 10, 11 व 12 के लिए व्याख्याता राजकीय महाविद्यालय बाडमेर दिलीप कुमार, मतदान केन्द्र संख्या 13, 14, 15, 15 ए, व 16 के लिए विशेष लेखा परीक्षक बाडमेर किशोर कुमार शर्मा, मतदान केन्द्र संख्या 17, 18, 29, 27, 28, 32, 33 व 30 के लिए राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल, मतदान केन्द्र संख्या 31, 19, 19 ए, 20, 21, 22, 22ए, 23 व 24 के लिए अधिशाषी अभियन्ता बाडमेर लिफ्ट परियोजना खण्ड 1 गंगासिंह राठौड, मतदान केन्द्र संख्या 25 व 26 के लिए अतिरिक्त परियोजना अधिकारी सर्वशिक्षा राजन कुमार शर्मा, मतदान केन्द्र संख्या 35, 36, 37, 38, 51, 52 व 53 के लिए राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता बाबुलाल धनदे, मतदान केन्द्र संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए अधिशाषी अभियन्ता एनएच बाडमेर जे.पी. सुथार तथा मतदान केन्द्र संख्या 46, 47, 47ए, 48, 49, 50, 50ए, 60 व 60ए के लिए अधिशाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी एल.एन. सैनी को जोनल मजिस्टेªेट नियुक्त किया गया है।

शर्मा ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3, 4, 7, 8, व 9 के लिए तहसीलदान पचपदरा हनुमानराम, वार्ड संख्या 10, 11, 12, 13, 14 व 25 के लिए अधिशाषी अभियन्ता सानिवि खण्ड बालोतरा रणछोडराम, वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30 व 31 के लिए तहसीलदार समदडी बद्रीदान चारण, वार्ड संख्या 15, 24, 32, 33 व 34 के लिए तहसीलदार सिणधरी अशोक के पटेल, वार्ड संख्या 17, 21, 22, 23, व 35 के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा गोपीकिशन पालीवाल, वार्ड सख्या 2, 5, 6, 16 व 18 के लिए राउमावि गांधीपुरा बालोतरा के प्राचार्य चम्पालाल व्यास तथा वार्ड संख्या 1, 19 व 20 के लिए वाणिज्य कर अधिकारी बालोतरा सी.एल. जीनगर को जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।

-0-

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 20 को
बाडमेर, 14 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 हेतु मतगणना दलों में नियुक्त गणन पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों का प्रशिक्षण 20 नवम्बर को बाडमेर तथा बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण गोपालराम बिरडा ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर हेतु नियुक्त गणन पर्यवेक्षकों व गणना सहायको का प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर तथा नगर परिषद बालोतरा हेतु नियुक्त गणन पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों का प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे डाॅ. भीमराव अम्बेडकर टाउन हाॅल बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।

-0-

बाड़मेर अजित में ऐ टी एम तोड़ने की वारदात को नाबालिगो ने अंजाम दिया था

बाड़मेर अजित में ऐ टी एम तोड़ने की वारदात को नाबालिगो ने अंजाम दिया था 

रिपोर्टर। सुनील दवे 


समदड़ी  अजितग्राम स्थित एस.बी.बी.जे. बैक शाखा मे गत 4...5 अक्टुम्बर 2014 की मघ्य रात्री को बैंक मे सेधमारी कर बैंक का ए.टी.एम .व स्ट्राग रूम तोडकर चोरी करने के प्रयास कीये गये व चैक बुक वगैरा चोरी कर ले गये वगैरा रिपोर्ट शाखा प्रंबधक श्री सुरेश विश्नोई केश ओफीॅसर एस.बी.बी.जे. बैक अजित द्धारा पेश करने पर प्रकरण संक्ष्या 214/14 मे दर्ज अनुसंधन शरू किया गया

अनुसंधन के दोरान तकनीकी सहायता व मुखबीरान से सुचना प्राप्त कर सुधिग्धो पर नजर रखी जा रही थी एवं अनिल देशमुख परिस पुलीस अधिक्षक   बाड़मेर द्धारा दिये गये निदेशों की पालना मे समदड़ी थाना अधिकारी अमरसिंह उ.नि.पु. के अधिन अभिषेक कुमार कानि.213 नरपतसिंह कानि.812 की टिम गठित की गई/टिम ने निगरानी व तलाश के दोरान संदिग्ध दिलीप कुमार पुत्र शिवलाल प्रजापत नि.रेल्वे स्टेशन समदड़ी महेन्द्रसिंह पुत्र गोपाराम रावणा राजपुत नि.रेल्वे स्टेशन समदड़ी को दस्तयाब कर पुलिस संरक्षण मे लिया गया/

भौतिक रूप से बालिग परन्तु स्कुल रेकर्ड अलुसार नाबालिक बाल अपचारी
दिलीप प्रजापत व महेन्द्रसिह से पुछताछ की गई तो ग्राम अजित स्थित एस.बी.बी.जे.बैंक मे सेधमारी करना व ए.टी.एम व स्टाॅग रूम को तोड़ना स्वीकार कर धटना के वक्त अपयोग मे लिये गये लोहे का लगीया हाथ दस्ताने मुह छुपाने के स्काफ बेग बगेरा को अपनी निशन देही से बरामद करवाये व चैक बुक को जलाना बताया/इसी बैक मे दुसरी बार चोरी करने हेतु कस्बा समदड़ी से ड्रीलीग मशीन किराये परलेना बताया/बाल अपचारी दिलीपकुमार ने घटना के वक्त उपयोग मे ली गई सीम कार्ड को भी तोडना बताया व वारदात से पुर्व बैक मे रेकी भी की गई/ बाल अपचारीरिया के बालिग/नाबालिक सहयोगियो से वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है/अन्य वारदातो के संबंध मे पुछताछ जारी है/और भी वारदाता किये जाने की संभावना है/

नगर निकाय निर्वाचन 2014

बाप से मांगे 20 लाख, बेटी की अश्लील फोटो वॉट्सएप पर डाली -



मदनगंज-किशनगढ़/अजमेर। आकोडिया गांव निवासी एक युवक ने एक युवती की मोबाइल फोन से अश्लील फोटो खींच कर उसके पिता से बीस लाख रूपए की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर फोटो वॉट्स एप पर शेयर कर दी।
photographs posted on whatsapp in ajmer



किशनगढ़ थाना पुलिस ने आरोपित को गुरूवार गिरफ्तार कर लिया। सीआई गोमाराम चौधरी ने बताया कि आकोडिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने गत एक नवम्बर को अरांई थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि गांव के ही राजेंद्र पालीाल (30) ने उसकी बीस वर्षीय बेटी की मोबाइल फोन से अश्लील फोटो खींच ली।




इसके बाद उसने ब्लैकमेल करते हुए उससे 20 लाख रूपए की मांग की। मना करने पर राजेंद्र ने उसकी पुत्री की फोटो को वॉट्स एप पर गांव के अन्य लोगों को शेयर कर दी। मामले की जांच अरांई थाने से बदलकर किशनगढ़ थाना पुलिस को सौंपने जाने पर पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। - 

गुरुवार, 13 नवंबर 2014

बाड़मेर पति की पिटाई से पत्नी की मौत

बाड़मेर पति की पिटाई से पत्नी की मौत 


बाड़मेर जिले के रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की इतनी निर्ममता से पिटाई की कि उपचार के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया ,जानकारी अनुसार मालपुरा निवासी श्रीमती लासी को उसके पति रामराम मेघवाल ने इतनी जोर और निर्ममता से पिटाई की कि वह बुरी तरह घायल हो गयी ,उसे गुड़ा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जन्हा उसने दौरान उपचार के मौत हो गयी ,पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर  पहुँच जायजा लिया। इनकी शादी चार साल पहले हुई थी। 

गिरिराज सिंह कुशवाह बाड़मेर निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त

गिरिराज सिंह कुशवाह बाड़मेर निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त 


जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 46 निकाय क्षेत्रों में होने वाले नगर पालिका आम चुनाव 2014 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 24 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव सत्यप्रकाश बसवाला ने नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख शासन सचिव उद्यानिकी विभाग बाल किशन मीणा को उदयपुर जिले में नियुक्त किया गया है।

इसी तरह शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी दिनेश कुमार को कोटा, कमिशनर व्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन नवीन महाजन को जोधपुर,आयुक्त विभागीय जांच डॉ.आर.वेंकटेशवरन को अजमेर, प्रबंध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कॉर्पोरेशन डॉ.वीना प्रधान को भरतपुर, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन विभाग के डॉ.लोकनाथ सोनी को बीकानेर, प्रमुख शासन सचिव माध्यमिक शिक्षा पवन कुमार गोयल को जयपुर, निदेशक प्रिटिंग एवं स्टेशनरी विभाग वेद सिंह को सीकर, अतिरिकत आयुत एवं संयुक्त सचिव परिवहन विभाग चुन्नीलाल कायल को अलवर, सचिव राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग जगरू प सिंह यादव को टोंक, सदस्य राजस्व मंडल प्रियवत पंडया को सिरोही और निदेशक आईईसी एवं संयुक्त सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नीरज कुमार पवन को बारां जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।


अतिरिक्त निदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान ओमप्रकाश गुप्ता को चित्तौड़गढ़ जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार निदेशकजलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण विभाग मदन सिंह काला को झुंझुनूं, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अंबरीश कुमार को नागौर, सचिव राजस्थान आवासन मंडल सूबेसिंह को चूरू , निदेशक कार्मिक विभाग निष्काम दिवाकर को राजसमंद, निदेशक. मिड डे मील रघुवीर सिंह मीणा को गंगानगर, सचिव संगीत नाटक अकादमी छगनलाल श्रीमाली को पाली, सदस्य राजस्व मंडल सुमति लाल बोहरा को जालौर,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जगदीश राम भादू को हनुमानगढ़, रजिस्टार कोटा विश्वविद्यालय रामनिवास को बांसवाडा, सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग पूसाराम पंडत को जैसलमेर और आयुक्त उपनिवेशन विभाग गिरीराज सिंह कुशवाहा को बाडमेर जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।


सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी बसवाला ने बताया कि सभी पर्यवेक्षक 20 नवंबर से 27 नवंबर तक 24 जिलों में निर्धारित किए गए निकाय क्षेत्रों में रहेंगे और नगर निकाय आम चुनाव से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेंगे ताकि प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें। ये पर्यवेक्षक समय समय पर कानून एवं व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, सुचारू चुनाव सम्पन्न होने की रिपोर्ट के साथ संभावित पुनर्मतदान की स्थिति की सूचना भी आयोग को देंगे।




इसके साथ ही ये सभी पर्यवेक्षक अपने अपने निकाय क्षेत्रों में मतगणना संबंधी समस्त व्यवस्थाओं पर भी पैनी नजर रखेंगे और निर्वाचन अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश भी देंगे। पर्यवेक्षकगण सभी निकाय क्षेत्रों में 26 नवंबर को नगर पालिका अध्यक्षीय चुनाव एवं 27 को उपाध्यक्षीय चुनाव का भी पर्यवेक्षण करेंगे। .