शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

बाप से मांगे 20 लाख, बेटी की अश्लील फोटो वॉट्सएप पर डाली -



मदनगंज-किशनगढ़/अजमेर। आकोडिया गांव निवासी एक युवक ने एक युवती की मोबाइल फोन से अश्लील फोटो खींच कर उसके पिता से बीस लाख रूपए की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर फोटो वॉट्स एप पर शेयर कर दी।
photographs posted on whatsapp in ajmer



किशनगढ़ थाना पुलिस ने आरोपित को गुरूवार गिरफ्तार कर लिया। सीआई गोमाराम चौधरी ने बताया कि आकोडिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने गत एक नवम्बर को अरांई थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि गांव के ही राजेंद्र पालीाल (30) ने उसकी बीस वर्षीय बेटी की मोबाइल फोन से अश्लील फोटो खींच ली।




इसके बाद उसने ब्लैकमेल करते हुए उससे 20 लाख रूपए की मांग की। मना करने पर राजेंद्र ने उसकी पुत्री की फोटो को वॉट्स एप पर गांव के अन्य लोगों को शेयर कर दी। मामले की जांच अरांई थाने से बदलकर किशनगढ़ थाना पुलिस को सौंपने जाने पर पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें