बालोतरा भाजपा के पुष्पराज चोपड़ा निर्विरोध जीते
रिपोर्टर। ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा नगरपरिषद के चुनावो को लेकर आज नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीयो को मनाने का दोर शाम को तीन बजे तक जारी रहा। भाजपा से राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी व बायतु विधायक कैलाष चोधरी रूठो को मनाने का प्रयास किया । कांग्रेस से पुर्व विधायक मदन प्रजापत ने निर्दलीयो को बैठाने का प्रयास कियां। पर यहां से कांग्रेस को वार्ड नंबर 5 में झटका लगा है । नाटकिय घटनाक्रम के बाद पहले तो वार्ड नंबर पांच में कांग्रेस के प्रत्याषी कमलकिशोर ने आज अपना नामांकन वापिस ले लिया ओर बाद में मेदान में डटे निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन वापिस ले लिया। वार्ड पांच में सभी प्रत्याशियो के मेदान से बाहर होने पर भाजपा के प्रत्याशी पुष्पराज चोपड़ा को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। वही मान मनोवल के साथ निर्दलीयो के साथ खीचातान भी देखने को मिली। उपख्ंाड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रत्याशियो के समर्थको की भारी भीड़ दिन भर जमा रही जिसको नियंत्रित करने में पुलिस को परेशानियो का सामना करना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें