गुरुवार, 6 नवंबर 2014

जैसलमेर सैलानियों को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सुरत में नहीं बख्शा जायेगा



जैसलमेर सैलानियों को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सुरत में नहीं बख्शा जायेगा
सैलानियों की सुरक्षा एवं लपकों पर अंकुश लगाने हेतु मीटिंग का आयोजन
आॅपरेशन वेलकम में उप निरीक्षक पुलिस के पद के प्रभारी की नियुक्त
लपकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्देश
जैसलमेर बिना लाईसेंस गाईडिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
जैसलमेर पर्यटन सीजन के कारण जिले में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मुद्धें को अहम मानते हुए तथा शहर मंे आये दिन लपकों द्वारा सैलानियों को परेशान करने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा आॅपरेशन वेलकम अभियान के तहत आज दिनंाक 06.11.2014 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में प्रभारी आॅपरेशन वेलकम टीम संजीव कुमार उप निरीक्षक पुलिस, तनाराम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सम, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल अर्जुनसिंह मय स्टाॅफ, गोधाराम सउनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर, खेतदान प्रभारी सीटी कंट्रोल रूम एवं सिगमा स्टाॅफ के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग के आयोजन का मुख्य बिन्दू था। शहर में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा करना तथा ज्यादा से ज्यादा लपकों के विरूद्ध कार्यवाही करना है। इसक मुद्धे के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रभारियांे को मेलजोल एवं समन्वय बनाकर कार्य करते हुए लपकों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आॅपरेशन वेलकम टीम के प्रभारी संजीव कुमार उप निरीक्षक को तैनात कर उनको अलग से वाहन स्वीकृत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी यातायात शाखा को लपकोें द्वारा उपयोग की जाने वाली मोटर साईकिलों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा समस्त को मेलजोल कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को निर्देशित किया गया कि शहर में बिना वैध लाईसंेस गाईडिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे तथा शहर के मुख्य पर्यटक स्थलों पर तैनात फिक्स पिकेट को निर्देशित किया गया है कि स्थलों पर सैलानियों के साथ आने वाले गाईडों के लाईसेंस चैक किये जाये तथा अगर किसी के पास वैध लाईसेंस नहीं हो तो उसकी सुचना तुरंत प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल तथा सीटी कंट्रोल रूम को देवे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी आॅपरेशन वेलकम टीम एवं प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को निर्देशित किया कि वह लगातार बाडमेर एवं जोधपुर रोड पर गश्त करते रहेगे तथा मोटर साईकिल लपकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाईगें । इसके अलावा शहर में बाहर से आने वाले रेलों एवं बसों पर निगरानी रखकर बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेण्ड पर उपस्थित रहकर सैलानियों से छीना छपटी करने वालें लपकों, टेक्सी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में ली जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया कि गडीसर तालाब पर बोटिंग की व्यवस्था करने वाले ठेकेदार से मिलकर बोटिंग के समय सैलानियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये तथा बोटिंग बिना सेफ्टी के न करावे व लाईव जैकेट पहनाकर रखे तथा रात्रि में सनसेट के बाद बोटिंग हर सुरत मंे न करावे।



देव दीपावली पर्व पर दीपों की रोशनी से जगमगाया बाड़मेर

देव दीपावली पर्व पर दीपों की रोशनी से जगमगाया बाड़मेर

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर में गुरुवार को कार्तिक मास की पूर्णिमा को देव दीपावली का पर्व शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर थार नगरी दीपकों से जगमगाती नजर आई। महिलाओं व कन्याओं ने अपने घरों के आंगन पर विभिन्न प्रकार की रंगोलिया उकेरी तथा रंग-बिरंगी रोशनियों के साथ घर-आंगन में दीपक भी लगाएं। वहीं बच्चों, युवतियों सहित सभी ने पटाखें छोड़ उत्सव का आनंद उठायाइस दिन मंदिरों में भगवान लक्ष्मीनाथ सहित अन्य देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। पूरा शहर दीपको कि रोशनी से जगमगया नजर आया।
 

-:देव दीपावली :-

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली) कहा जाता है. इसे आम बोलचाल की भाषा में कतकी भी कहते हैं. शास्त्रों में इस दिन स्नान-दान और मां गंगा को दीपों से श्रृंगार करने का विधान बताया गया है. चूंकि इस दिन महादेव जी ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार किया था. इसलिए इसे ‘त्रिपुरी पूर्णिमा’ भी कहते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन अगर कृतिका नक्षत्र हो तो यह ‘महाकार्तिकी’होती है. भरणी नक्षत्र होने पर विशेष फल मिलता है और रोहणी नक्षत्र होने पर इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान से निरोगी काया और सुख-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है.

सरकार ने तय की समय सीमा, जल्द बनवाएं आधार कार्ड!

government asked the UIDAI and NPR to complete enrolment till march
नई दिल्ली। सरकार ने यूआईडीएआई और एनपीआर को पूरी आबादी का नामांकन मार्च तक पूरा करने को कहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने पिछले महीने आधार परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौैरान यह निर्देश दिया था। इससे पहले भी सरकार ने इस काम को करने की समय सीमा दिसंबर से घटाकर जून कर दी थी। यूआईडीएआई अब तक देश भर में 70 करोड़ आधार संख्या जारी कर चुका है। 9 राज्यों में 90 प्रतिशत लोगों को जबकि 16 राज्यों में 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को आधार नंबर जारी किया जा चुका है। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, मनरेगा, पेंशन, स्कॉलरशिप, डीबीटीएल, यूएएन (ईपीएफओ), पीडीएस, पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड को जरूरी बना दिया है।

जोधपुर। जरा सी बात... और घोंप दिया चाकू

जोधपुर। रातानाड़ा थानान्तर्गत सुभाष चौक स्थित वीडियो गेम की दुकान के बाहर बैठे युवक के पेट में बुधवार रात एक अन्य युवक ने चाकू मार दिया। घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुभाष चौक में बादाम मीट वाली गली निवासी अंकित (18) पुत्र आनंद सिंह गहलोत क्षेत्र में ही वीडियो गेम की एक दुकान पर काम करता है। 


रात को वह दुकान के बाहर बैठा था। तभी पास ही रहने वाला फारूख उर्फ बबलू वहां आया। उसने गाली-गलौच करने का आरोप लगाया। इस पर अंकित ने इनकार कर दिया। फारूख उससे झगड़े पर उतारू हो गया। आवेश में आए आरोपी ने अंकित के पेट में बाई तरफ चाकू से वार कर दिया और भाग निकला। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए आस-पास के लोेगों ने घायल को एमजीएच पहुंचाया। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश की जा रही है। -

मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते कर्नल सोनाराम और गजेन्द्रसिंह शेखावत

 

बाड़मेर मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत और अजमेर सांसद सांवरमल जाट को जगह मिल सकती है। गौरतलब है की राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटो पर भाजपा ने अपना परचम लहराया था उसके बावजूद मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के समय अपने मत्रीमडल में राजस्थान के एक सांसद निहालचंद मेगवाल को ही जगह मिली थी। सूत्रों की माने तो कर्नल सोनाराम चौधरी और गजेन्द्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री बन सकते हैं. अभी अरुण जेटली के पास वित्त मंत्रालय के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय का प्रभार है भी है. गोवा के सीएम पर्रिकर की छवि एक ईमानदार नेता की है.सूत्रों के मुताबिक गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने पर राजेंद्र आर्लेकर को गोवा का सीएम बनाया जा सकता है. आज 9 नवंबर को मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होना है. 5 से 10 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. अभी मंत्रिमंडल में 46 मंत्री हैं.सूत्रों के हवाले से खबर है कि मनोहर पर्रिकर के अलावा बिहार से सांसद गिरिराज सिंह, यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा और यूपी के भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी मंत्री बन सकते हैं.


9 नवंबर को हो सकता मोदी कैबिनेट का विस्तार


सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी से ग्रामीण विकास मंत्रालय लेकर किसी और को दिया जा सकता है. मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की खबरों के बीच मनोहर पर्रिकर ने बुधवार शाम दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.पीएम से मुलाकात के बाद पर्रिकर ने कहा कि कैबिनेट को लेकर पीएम से उनकी कोई बात नहीं हुई. पर्रिकर ने गोवा का सीएम बने रहने का ही दावा किया.
मुख्तार अब्बास नकवी, राजीव प्रताप रूडी जैसे कई नेता है कि जो इस कैबिनेट विस्तार में अपनी संभावनाओं को परवान चढ़ते देख सकते हैं

हल्ला मचा बम का निकला पटाखा

जोधपुर। नागौरी गेट से शिप हाउस रोड पर बिजली घर के सामने कचरे के ढेर में बुधवार को सुबह बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। डबल फ्फ्यूजवायर होने से लोगों ने बम समझ लिया लकिन बम निरोधक दस्ते ने की जांच में यह अतिशबाजी के काम आने वाले पटाखा निकला। 

Screaming about the bomb out of the cracker

इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। नागौरी गेट थानाधिकारी नितिन दवे के अनुसार सुबह कचरे के ढेर में बमनुमा वस्तु दिखाई दी। बम समझकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों यहां जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो यह फ्यूजवायर निकले और इसके बाद मामला शांत हुआ। सामान्यतया यह निकले हुए नहीं होते हैं, एसे में एतियात के तौर पर पुलिस नेभीड़ को वहां से हटा दिया बाद में बीडीएस वहां पहुंची व जांच शुरू की। पुलिस का यह कहना है कि मंगलवार को यह आतिशबाजी बम सड़क के दूसरी तरफ दिखाई दिया था जिसे यहां फैंक दिया गया है। - 

कल से नामांकन, दीवारों पर पोस्टर तो मामला दर्ज

जयपुर। प्रदेश के 46 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए 7 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव सत्यप्रकाश बसवाला ने बुधवार को बताया कि नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर है।

12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 नवंबर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्हों का आवंटन 15 नवंबर को किया जाएगा। इन सभी निकायों में 22 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 

enter case of poster paste on walls and enrollment from today

मतगणना सभी नगरपालिका क्षेत्र मुख्यालयों पर 25 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली बार नगर निकाय चुनाव में फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की गई है। बसवाला ने बताया कि इनके साथ ही 12 निकायों के 13 वार्डो के रिक्त पदों पर भी उप चुनाव कराए जाएंगे।

कलक्टर ने ली बैठक
नगर निगम चुनाव प्रचार में यदि पोस्टर बैनरों से दीवारें गंदी की तो सम्बन्घित लोगों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज कराए जाएंगे। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बुधवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। इसके अलावा प्रशासन ने नामांकन के लिए कक्ष और प्रत्याशियों के प्रवेश द्वार तय कर दिए हैं।

वार्ड नं.- कमरा नं.- प्रवेश द्वार संख्या
1 से 14 - 58 - 4
15 से 21 -68 -2
22 से 31 -48 -3
32 से 44- 50 -3
45 से 51 -72 -2
52 से 60-116- 4
61 से 70- 26- 4
71 से 79 - 69-1
80 से 90 -20- 1
91 से 18 - 1 - 

शिक्षक के थप्पड़ से फटा कान का पर्दा

जयपुर। तमाम आदेशों के बावजूद स्कूलों में शारीरिक प्रताड़ना पर रोक नहीं लग पाई है। राजधानी में जेएलएन मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निकट स्थित जयपुरिया स्कूल में बुुधवार को शिक्षक के थप्पड़ से छात्र के कान का पर्दा फट गया।


दर्द से कराहते छात्र को स्कूल से कोई डॉक्टर के पास लेकर नहीं गया। घर पहुंचने के बाद परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए तो पता चला कि कान का पर्दा फट चुका है। सुनने की क्षमता कम हो गई है।

पिछले दिनों गणित का होमवर्क नहीं करने पर 10वीं के छात्र रविशंकर शर्मा समेत कुछ बच्चों को शिक्षक महेश राजोरिया ने एक माह तक जमीन पर बैठने की सजा दी थी।

बुधवार को कमर दर्द के कारण रविशंकर पीछे दीवार के पास जाकर खड़ा हो गया। इस पर शिक्षक राजोरिया ने थप्पड़ जड़ दिया। छात्र के परिजनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

घटना गलत है, इसकी जांच होगी। छात्र को पीड़ा पहुंची है तो यह हमारी पीड़ा है। मैं अभी पटियाला में हूं, सोमवार सुबह जयपुर पहुंचंुगी।
प्रतिमा शर्मा, स्कूल प्राचार्या

छात्र मेरे पास जांच के लिए आया था, उसके कान का पर्दा फटा है। सुनने में परेशानी है। और जांच होंगी, उपचार में समय लगेगा।
डॉ. रितु गुप्ता

जूतों में छिपाकर लाए 6.25 लाख का सोना पकड़ा

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार को सुबह 12.30 बजे मस्कट से आने वाली ओमान एयरवेज की फ्लाइट से आ रहे डीडवाना निवासी यात्री के पास 233 ग्राम सोना जब्त किया।

विभाग की ओर से सोने की वेल्युएशन करने पर इसकी कीमत 6.25 लाख रूपए आंकी गई है। 

gold worth rs 6.25 lakh seized from jaipur airport

विभाग के आयुक्त होनहार सिंह ने बताया कि यह यात्री 30 हजार मूल्य की विदेशी एलईडी लाइट लेकर आ रहा था, उसकी पूछताछ में सोना छिपा होने का खुलासा हुआ।

सिंह ने बताया कि इस यात्री ने अपने जूतों के सोल में ये दो बिस्कुट छिपा रखे थे, जिनकी कीमत करीब सवा छह लाख रूपए है। विभाग ने हाल ही में दोयात्री से 767 ग्राम सोना जब्त किया था। 

बाड़मेर एम्बुलेंस में लक्ष्मी का जन्म

बाड़मेर एम्बुलेंस में लक्ष्मी का जन्म 



बाड़मेर,05 नवम्बर। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 108 एम्बुलेंस को बोल गाँव का एक केस मिला। गरीब परिवार से होने के कारन और ढाणी भी डामर रोड से थोडा दूर होने के कारण उनको गाड़ी की व्यवस्था नही होने के कारन 108 एम्बुलेंस ने गरीब परिवार का सहारा दिया।

दरिया देवी पत्नी श्री दीपाराम उम्र-19 जाती-मेघवाल को बोला से राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाते समय रात के 2:28 बजे प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण emt लीलाराम सेजु और पायलट कंवरा राम ने 108 में ही सुरक्षित डेलिवरी करवाई फिर अस्पताल में जच्चा बच्चा को भर्ती करवाया गया। परिवार वालो ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

सांध्य दैनिक सीधा प्रहार

हॉट एयर बैलून उतारने की अनुमति निरस्त, जांच के आदेश

अजमेर। अजमेर जिला प्रशासन ने केन्द्रीय कारागार परिसर में हॉट एयर बेलून उतारने वाली कंपनी स्काई वाल्टज की उड़ान अनुमति को बुधवार को निरस्त करने के साथ ही पुलिस में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। जिला कलेक्टर डॉ. आरू षि मलिक ने बताया कि कंपनी ऑपरेटर द्वारा संवेदनशील स्थानों पर हॉट एयर बैलून उतारने की घटना के मद्देनजर कंपनी की उड़ान अनुमति को निरस्त कर दिया हैं। 

hot air balloon lands near ajmer prison, probe ordered

दूसरी ओर जेल प्रशासन की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। उल्लेखनीय है कि कंपनी के बैलून ने मंगलवार शाम पुष्कर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद अजमेर में केन्द्रीय कारागार परिसर सहित तीन जगह बैलून उतारे थे। उस समय बैलून में दो विदेशी महिला पर्यटक मौजूद थी।

कंपनी के बैलून के जेल परिसर में उतरने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया था। इस जेल में कई आतंकवादी बंद है। जिला कलेक्टर ने जेल प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और पूरे मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट हरफूल सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।

पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश ने कंपनी के बैलूनों को घनी आबादी वाले क्षेत्रों के साथ ही जेल परिसर में उतारने को गंभीर बताते हुए कहा कि यह जनसुरक्षा के लिए खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कंपनी के खिलाफ जेल नियमों के तहत कार्रवाई होगी। इसके अलावा बैलून ऑपरेटर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। - 

देवर ने लूटनी चाही अस्मत, भाभी ने दी खौफनाक सजा

जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने मौसरे भाई की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर पीडिता ने चाकू से आरोपी का गुप्तांग काट डाला।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत में सुधार है। इधर, बयानों में आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास करने से इनकार किया, वहीं महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और अपराध स्वीकार नहीं करने का मामला दर्ज कराया है।

woman attempted rape in jaipur

थानाधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि अरोपी रतनलाल बैरवा (45) गोविंदपुरा में परिवार सहित रहता है। वह झाड़-फूंक कर लोगों का इलाज करता है। बुधवार को वह अपनी पत्नी को लेकर चोखी ढाणी के पीछे एक कॉलोनी में रहने वाले अपने मौसेरे भाई के घर पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि जिस समय आरोपी पीडिता के घर पहुंचा, उस समय उसका भाई पीछे बन रहे एक निर्माणधीन मकान में काम करने गया था। घर पर उसकी 35 वर्षीय पत्नी थी।

दोपहर को रतन लाल ने पीडिता से पानी मांगा। पानी लेकर वह जैसे ही कमरे में गई तो आरोपी उससे ज्यादती करने लगा। पीडिता ने इसका विरोध किया।

जब वही नहीं माना तो पीडिता ने कमरे में रखे चाकू से उसके गुप्तांग पर वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आरोपी की पत्नी भी कमरे में आ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बालोतरा। बामसीन गांव के पास लुणी नदी के ब्रिज के नीचे अवेध खनन। खनन विभाग,प्रशासन व रेल्वे नींद मे,हादसे का सबब बन सकता है ब्रिज

बालोतरा। बामसीन गांव के पास लुणी नदी के ब्रिज के नीचे अवेध खनन। खनन विभाग,प्रशासन व रेल्वे नींद मे,हादसे का सबब बन सकता है ब्रिज


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के समदड़ी तहसिल क्षेत्र में लुणी नदी में अवेध खनन का सिलसिला थम नही रहा है। लुणी नदी में खनन की लीज प्राप्त करने वाले ठेकदारो द्वारा ही खनन के मानको को ताक पर रखकर लुणी नदी में खनन किया जा रहा है जिससे नदी की प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान हो रहा है। समदड़ी तहसिल मुख्यालय से सटे बामसीन गांव के समीप लुणी नदी पर बने रेल्वे के ब्रिज के ऐन नीचे खनन के मानको को ताक पर रखकर लीज प्राप्त करने वाले ठेकेदारो द्वारा बजरी का खनन किया जा रहा है।



नियमानुसार रेल ब्रिज के ऐन पास से किसी प्रकार का खनन नही किया जा सकता है। वही खनन के मानको के अनुसार नदी में से महज तीन मीटर तक की गहराई तक ही बजरी का खनन लीज ठेकदार कर सकता है पर इस ब्रिज के नीचे करीब दस से पन्द्रह मीटर तक की गहरी खुदाई हो चुकी है। यहां पर रात के समय बजरी का खनन हो रहा है। पुल के खंबो के नीचे से अवेध खनन होने से अंग्रेजो के समय नदी पर बने इस इलाके के सबसे लंबे व मजबूत पुल को क्षति पहुंच रही है।



नदी में पानी की आवक के समय पुल के पास हुए अवेध खनन से पुल को खतरा उत्पन्न हो जायेगा। गोरतलब है कि इस व्यस्ततम रेल मार्ग पर प्रतिदिन दो दर्जन से ज्यादा मालगाडि़यो ओर सवारी गाडि़यो का आवागमन होता है। स्थानिय लोगो द्वारा लंबे समय से पुल के समीप हो रहे खनन को बंद करवाने की मांग हो रही है पर खनन विभाग,प्रशासन ओर रेल विभाग की कुंभकर्णी नींद नही खुल रही है। प्रशासन ओर खनन विभाग की बेरूखी से ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। 



पर्यावरण प्रेमी सिलोर गांव के निवासी राजेन्द्रसिंह सोढा मान बताते है कि पुल के नीचे बजरी का गहराई तक खनन होने से नदी में बने पुल के पिल्लर कमजोर हो रहै है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है क्योकि इस रेल मार्ग पर मालगाडि़यो की आवाजाही बढ गई है। ग्रामीणो ने पुल के नीचे से पुल के दायरे में हो रहे खनन को रूकवाने की मांग की है।



बालोतरा। समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल,मरीज बेहाल। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र एक चिकित्सक के भरोसे

बालोतरा। समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल,मरीज बेहाल। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र एक चिकित्सक के भरोसे


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के दूसरे सबसे बड़े कस्बे समदड़ी तहसिल मुख्यालय पर स्थित सरकारी अस्पताल में चिकित्सको के पद रिक्त होने से लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।


समदड़ी तहसिल के आस पास के दो दर्जन से ज्यादा गावों लोगो के लिये समदड़ी कस्बे का सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ही बीमारियो में ईलाज का एकमात्र जरिया है। यहां पर प्रतिदिन बड़ी तादाद में मरीज इलाज के आश में आते है पर उनको मायूस होकर निजी चिकित्सालयो ओर नीम हकीमो के पास जाना पड़ता है। इस अस्पताल मे केवल एक चिकित्सक की नियुक्ती है। महज एक चिकित्सक के होने के कारण से मरीजो को इलाज में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में चिकित्सको के इंतजार करते मरीजो की भीड़ देखी जा रही है।समदड़ी में महिला रोग विशेषज्ञ का पद तो दस वर्षो से नही भरा गया है। प्रदेष में चिकित्सका का ढर्रा सुधारने के ढोल पीटने वाली भाजपा के स्थानिय पदाधिकारी खुद मान रहे है कि चिकित्सको के पद रिक्त होने से लोगो को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है पर अस्पताल में रिक्त पड़े पदो पर चिकित्सको की नियुक्ती कब होगी इसका जवाब उनके पास भी नही है। 

आप भी देखे इन फोटुओ में समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालत
:- सुनिल दवे / समदड़ी 












बुधवार, 5 नवंबर 2014

फेसबुक से खुली पोल, युवक के 16 महिलाओं से रिश्ते



एक ऎसे जालसाज शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो अपनी चार बीवीयों, सात मंगतेरों और पांच गर्लफ्रेंड्स को काफी समय से बेवकूफ बना रहा था।
Man arrested for having four wives, seven fiancees and five girlfriends


वह इतना चालाक था कि उसने कभी भी अपनी बीवी, गर्लफ्रेंड या मंगेतर को एक दूसरे से मिलने का मौका ही नहीं दिया। लेकिन कहते हैं कि सच छिपाए नहीं छिपता, एक दिन हकीकत सामने आ ही जाती है।




एक दिन उस शख्स का भांडाफोड़ हो गया और महिलाओं से धोखेबाजी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ये मामला सामने आया है ऑस्ट्रिया में।




28 वर्षीय सोंको तिजान ने 4 शादियां की। इन शादियों से इतर भी उसने 7 महिलाओं से सगाई की, इतना ही नहीं उसने 5 यवुतियों से प्यार की पींगे भी पढ़ता रहा।




तिजान का मैनेजमेंट इतना जबरदस्त था कि उसने इन 16 महिलाओं को एक-दूसरे से मिलने नहीं दिया और ना ही अपनी असलियत का पता चलने दिया।




लेकिन विएना में उसे तब पकड़ा गया जब उसकी दो बीवीयों को लगा कि उनका पति एक ही है और वे आपस में झगड़ने लगीं।




उस वक्त वह वहां से फरार हो गया। इस पर उन दोनों ने तिजान के खिलाफ थाने मेें मामला दर्ज कराया। जांच मेें पुलिस को चौंकाने वाली बात समाने आई। उसके 16 महिलाओं से संबंध थे। सभी को लगता था कि उन्होेने अपने लिए मनचाहा शख्स चुना है।




आरोपी युवक ने उन महिलाओं से यौन संबंध बनाए और उनसे पैसे भी उधार लिए और कभी नहीं लौटाए।




एक पीडित युवती ने बताया कि उसने फेसबुक पर अपने पति जैसे शख्स को दूसरी महिला के साथ घूमते हुए एक तस्वीर देखी। जब उसने उस महिला से बात की तब दोनों को लगा कि वे दोनों एक ही शख्स की बीवी हैं।




इस पर दोनों ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी चार बीवीयों से बच्चे भी हैं। उसकी दो गर्लफ्रेंड्स गर्भवती हैं।