गुरुवार, 6 नवंबर 2014

जैसलमेर सैलानियों को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सुरत में नहीं बख्शा जायेगा



जैसलमेर सैलानियों को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सुरत में नहीं बख्शा जायेगा
सैलानियों की सुरक्षा एवं लपकों पर अंकुश लगाने हेतु मीटिंग का आयोजन
आॅपरेशन वेलकम में उप निरीक्षक पुलिस के पद के प्रभारी की नियुक्त
लपकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्देश
जैसलमेर बिना लाईसेंस गाईडिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
जैसलमेर पर्यटन सीजन के कारण जिले में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मुद्धें को अहम मानते हुए तथा शहर मंे आये दिन लपकों द्वारा सैलानियों को परेशान करने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा आॅपरेशन वेलकम अभियान के तहत आज दिनंाक 06.11.2014 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में प्रभारी आॅपरेशन वेलकम टीम संजीव कुमार उप निरीक्षक पुलिस, तनाराम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सम, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल अर्जुनसिंह मय स्टाॅफ, गोधाराम सउनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर, खेतदान प्रभारी सीटी कंट्रोल रूम एवं सिगमा स्टाॅफ के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग के आयोजन का मुख्य बिन्दू था। शहर में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा करना तथा ज्यादा से ज्यादा लपकों के विरूद्ध कार्यवाही करना है। इसक मुद्धे के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रभारियांे को मेलजोल एवं समन्वय बनाकर कार्य करते हुए लपकों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आॅपरेशन वेलकम टीम के प्रभारी संजीव कुमार उप निरीक्षक को तैनात कर उनको अलग से वाहन स्वीकृत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी यातायात शाखा को लपकोें द्वारा उपयोग की जाने वाली मोटर साईकिलों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा समस्त को मेलजोल कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को निर्देशित किया गया कि शहर में बिना वैध लाईसंेस गाईडिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे तथा शहर के मुख्य पर्यटक स्थलों पर तैनात फिक्स पिकेट को निर्देशित किया गया है कि स्थलों पर सैलानियों के साथ आने वाले गाईडों के लाईसेंस चैक किये जाये तथा अगर किसी के पास वैध लाईसेंस नहीं हो तो उसकी सुचना तुरंत प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल तथा सीटी कंट्रोल रूम को देवे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी आॅपरेशन वेलकम टीम एवं प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को निर्देशित किया कि वह लगातार बाडमेर एवं जोधपुर रोड पर गश्त करते रहेगे तथा मोटर साईकिल लपकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाईगें । इसके अलावा शहर में बाहर से आने वाले रेलों एवं बसों पर निगरानी रखकर बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेण्ड पर उपस्थित रहकर सैलानियों से छीना छपटी करने वालें लपकों, टेक्सी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में ली जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया कि गडीसर तालाब पर बोटिंग की व्यवस्था करने वाले ठेकेदार से मिलकर बोटिंग के समय सैलानियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये तथा बोटिंग बिना सेफ्टी के न करावे व लाईव जैकेट पहनाकर रखे तथा रात्रि में सनसेट के बाद बोटिंग हर सुरत मंे न करावे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें