गुरुवार, 6 नवंबर 2014

जोधपुर। जरा सी बात... और घोंप दिया चाकू

जोधपुर। रातानाड़ा थानान्तर्गत सुभाष चौक स्थित वीडियो गेम की दुकान के बाहर बैठे युवक के पेट में बुधवार रात एक अन्य युवक ने चाकू मार दिया। घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुभाष चौक में बादाम मीट वाली गली निवासी अंकित (18) पुत्र आनंद सिंह गहलोत क्षेत्र में ही वीडियो गेम की एक दुकान पर काम करता है। 


रात को वह दुकान के बाहर बैठा था। तभी पास ही रहने वाला फारूख उर्फ बबलू वहां आया। उसने गाली-गलौच करने का आरोप लगाया। इस पर अंकित ने इनकार कर दिया। फारूख उससे झगड़े पर उतारू हो गया। आवेश में आए आरोपी ने अंकित के पेट में बाई तरफ चाकू से वार कर दिया और भाग निकला। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए आस-पास के लोेगों ने घायल को एमजीएच पहुंचाया। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश की जा रही है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें