जोधपुर। नागौरी गेट से शिप हाउस रोड पर बिजली घर के सामने कचरे के ढेर में बुधवार को सुबह बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। डबल फ्फ्यूजवायर होने से लोगों ने बम समझ लिया लकिन बम निरोधक दस्ते ने की जांच में यह अतिशबाजी के काम आने वाले पटाखा निकला।
इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। नागौरी गेट थानाधिकारी नितिन दवे के अनुसार सुबह कचरे के ढेर में बमनुमा वस्तु दिखाई दी। बम समझकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों यहां जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो यह फ्यूजवायर निकले और इसके बाद मामला शांत हुआ। सामान्यतया यह निकले हुए नहीं होते हैं, एसे में एतियात के तौर पर पुलिस नेभीड़ को वहां से हटा दिया बाद में बीडीएस वहां पहुंची व जांच शुरू की। पुलिस का यह कहना है कि मंगलवार को यह आतिशबाजी बम सड़क के दूसरी तरफ दिखाई दिया था जिसे यहां फैंक दिया गया है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें