गुरुवार, 6 नवंबर 2014

बाड़मेर एम्बुलेंस में लक्ष्मी का जन्म

बाड़मेर एम्बुलेंस में लक्ष्मी का जन्म 



बाड़मेर,05 नवम्बर। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 108 एम्बुलेंस को बोल गाँव का एक केस मिला। गरीब परिवार से होने के कारन और ढाणी भी डामर रोड से थोडा दूर होने के कारण उनको गाड़ी की व्यवस्था नही होने के कारन 108 एम्बुलेंस ने गरीब परिवार का सहारा दिया।

दरिया देवी पत्नी श्री दीपाराम उम्र-19 जाती-मेघवाल को बोला से राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाते समय रात के 2:28 बजे प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण emt लीलाराम सेजु और पायलट कंवरा राम ने 108 में ही सुरक्षित डेलिवरी करवाई फिर अस्पताल में जच्चा बच्चा को भर्ती करवाया गया। परिवार वालो ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

सांध्य दैनिक सीधा प्रहार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें