बुधवार, 24 सितंबर 2014

वैज्ञानिकों ने रचा इतिहास, मंगल मिशन कामयाब

नई दिल्ली। सवा सौ करोड़ भारतीयों की गगनचुंबी उम्मीदों का भार लिए भारत का महत्वाकांक्षी मिशन मंगलयान बुधवार सुबह मंगल की कक्षा में स्थापित कर दिया।
mangalyaan to enter in mars orbit
भारत पहली बार ये मुकाम हासिल करने वाला पहला देश बन गया है। इस ऎतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद टेलीमेंट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) केंद्र में मौजूद हैं।एशिया का पहला, दुनिया का चौथा देश होगा भारत
इस मिशन के कामयाब होते ही भारत मंगल की कक्षा में उपग्रह स्थापित करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का चौथा देश होगा।

अभी तक केवल अमेरिका, रूस और यूरोपीय यूनियन को ही यह उपलब्धि प्राप्त है। जापान और चीन ने भी मंगल की ओर अपने उपग्रह भेजे थे लेकिन वे अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाए।

चीन का उपग्रह पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण से बाहर नहीं निकल पाया था। इस यान के साथ पांच प्रायोगिक उपकरण मीथेन सेंसर, कंपोजिट एनालिसिस, फोटोमीटर, कलर कैमरा और इमेजिंग स्पेक्ट्रोमीटर लगे हैं जो मंगल ग्रह के रहस्यों पर से पर्दा उठाने में वैज्ञानिकों की मदद करेंगे। मंगलयान करीब छह महीने तक सेवा में रहेगा। - 

जैसलमेर हाइफा हीरो का बलिदान दिवस मनाया


जैसलमेर हाइफा हीरो का बलिदान दिवस मनाया

{प्रथम विश्वयुद्ध में जोधपुर सेना की तरफ से तुर्की सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी

  


डेडानसररोड स्थित ग्रामीण रावणा राजपूत छात्रावास में मंगलवार को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का शहीदी दिवस मनाया गया। मेजर साब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। छात्रावास के छात्रों एवं समाज बंधुओं ने दो मिनट का मौन रखकर मेजर साब को श्रद्धांजलि दी।

छात्रावास अधीक्षक दशरथसिंह सिंहड़ार ने बताया कि कार्यक्रम में कई समाज बंधु एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मेजर साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। सभी छात्रों से आग्रह किया गया कि वे भी मेजर साहब की तरह साहस का परिचय देते हुए समाज एवं देश हित में कार्य करें। उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में जोधपुर सेना की तरफ से तुर्की सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जिसने अपने साहस ओर धैर्य के साथ तुर्की की सेना को धूल चटाई थी। पवन सिंह, हड़मत सिंह, सुरेंद्र सिंह, मदन सिंह सहित अन्य ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रावास में बॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सीनियर टीम ने जूनियर टीम को हराया। साथ ही क्विज प्रतियोगिता एवं रंगमंच कार्यक्रम भी हुए।

रामगढ़.प्रथमविश्व युद्ध के दौरान वर्तमान इजराइल के हेफा शहर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए वीर गति को प्राप्त हुए जोधपुर निवासी मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस मनाया गया। स्थानीय समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम मे शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई सीमाजन कल्याण समिति के तहसील मंत्री हमीरसिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता देरावरसिंह भाटी ने की। शहीद का जीवन परिचय करवाते हुए धीरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि इनका जन्म जोधपुर में 26 जनवरी को कर्नल हरिसिंह शेखावत के यहां हुआ। इनके पिता प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी थे। इनकी शिक्षा दीक्षा जोधपुर में ही सम्पन्न हुई। अदम्य साहस वीरता का परिचय देने के कारण इन्हें मिलिट्री क्रॉस से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं वरन अमर हो जाते हैं। कार्यक्रम में श्यामसिंह, भवानीसिंह, महेन्द्रसिंह, शैतानसिंह, केशरसिंह, शोभसिंह आदि के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

कब और कैसे हुआ नवरात्र का शुभारंभ

कल से आश्चिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्र का शुभ प्रारम्भ हो रहा है। इस दिन हस्त नक्षत्र, प्रतिपदा तिथि के दिन शारदिय नवरात्रों का पहला नवरात्र होगा। शास्त्रों में वर्णित है कि नवरात्रों में श्री राम ने आदशक्ति की पूजा करने के उपरांत अपनी खोई हुई शक्तियों को वापिस पाया था।कब और कैसे हुआ नवरात्र का शुभारंभ
मार्कण्डेय पुराण के मतानुसार, दुर्गा सप्तशती में मां भगवती ने वचन किए हैं कि शक्ति-पूजा नवरात्र के दिनों में महापूजा है। भारतीय संस्कृति में नवरात्र पूजन का विशिष्ट महत्त्व है। नवरात्र के दिनों में रामलीला, रामायण, भागवत पाठ, अखंड कीर्तन आदि सामूहिक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। पावन पर्व नवरात्र में देवी दुर्गा की कृपा, सृष्टि की सभी रचनाओं पर समान रूप से बरसती है।

नव शब्द का अर्थ है नौ अथवा नया। अमावस्या की रात से अष्टमी तक या पड़वा से नवमी की दोपहर तक व्रत नियम चलने से नौ रात यानी ‘नवरात्र’ नाम सार्थक है। इनको व्यक्तिगत रूप से महत्त्व देने के लिए नौ दिन नौ दुर्गाओं के लिए कहे जाते हैं।

पुरातन समय में दुर्गम नाम के दैत्य ने कठोर तप के बल पर परम पिता ब्रह्मा को खुश कर उनसे वर प्राप्ति के उपरांत चार वेदों व पुराणों को अपने अधीन करके कहीं छिपा दिया। वेदों पुराणों के प्रत्यक्ष न होने से सारे जग में वैदिक कर्मकाण्ड बंद हो गए और पृथवी वासी घोर अकाल से तड़पने लगे। सभी दिशाओं में हाहाकार मच गया। सृष्टि विनाश के कगार पर पहुंच गई।

सृष्टि को बचाने के लिए देवताओं ने उपवास रखकर नौ दिन तक मां दुर्गा की उपासना की और माता से सृष्टि को बचाने की विनती की। अपने भक्तों की पुकार पर मां ने असुर दुर्गम को युद्ध के लिए ललकारा। दोनों के बीच भंयकर युद्ध का आगाज हुआ। मां ने दुर्गम का संहार कर देवताओं को निर्भय कर दिया। तभी से नव व्रत अर्थात नवरात्र का शुभारंभ हुआ।

मंगलवार, 23 सितंबर 2014

देशभर में 'स्वच्छ भारत' अभियान की शुरूआत से पहले मोदी भी लगाएंगे झाड़ू



दो अक्टूबर को 'स्वच्छ भारत' अभियान शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह खुद झाड़ू लेकर सफाई करेंगे.
देशभर में
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए वे हर सप्ताह अपने दो घंटे उन्हें बतौर 'दान में' दें.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुद झाड़ू लगाने के लिए बाहर निकल रहा हूं. लोग अक्सर हैरत जताते हैं कि मैं क्यों ऐसी छोटी बातों पर जोर देता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं एक छोटा आदमी हूं. ये छोटे लोग अपने छोटे कार्यों से देश को सर्वोच्च ऊंचाई तक ले जा सकते हैं’’.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं देशवासियों से दान मांग रहा हूं. दान में, मैं आपसे साल में आपके 100 घंटे मांगता हूं. हम एक साथ स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे. आप सप्ताह में दो घंटे दीजिए. जैसे आप किसी अतिथि के लिए अपने घर की सफाई करते हैं, अगर हम सभी गंदगी दूर कर दें तो खुशहाली हमारे देश में आएगी’’.

इस दौरान मोदी ने कांग्रेस की सफाई की बात भी कह डाली. इस कार्यक्रम में मोदी ने नारा दिया कि वे न गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देंगे.

मोदी ने कहा, कामयाब हुई 'जन धन योजना'

प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली कर्नाटक यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने 'जन धन योजना' के कामयाब होने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इन खातों में 'जीरो बैलेंस' की सुविधा होने के बावजूद निर्धन लोगों ने चार करोड़ नए खातों में 1500 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि जमा कराई है.

दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा गरीबों के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किए जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने सवाल किया कि क्या उद्देश्य हासिल हो सके हैं.

उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि गरीब लोग अब भी साहूकारों के यहां जाते हैं और काफी ज्यादा दरों पर ब्याज लेते हैं तथा कभी भी ऋण लौटाने की स्थिति में नहीं हो पाते.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनने के लिए कमर कसते हुए रेलवे ने देशभर में दो अक्टूबर को विशेष रूप से नामित कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई को अंजाम देने के लिए 119 स्टेशनों की पहचान की है.
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनने के लिए कमर कसते हुए रेलवे ने देश भर में दो अक्टूबर को विशेष रूप से नामित कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई को अंजाम देने के लिए 119 स्टेशनों की पहचान की है। -  

OMG: पुरुषों के साथ डेटिंग से परेशान थी तो सर्जरी से करवाई तीन ब्रेस्ट!




एक महिला पुरुषों के साथ डेटिंग कर इतनी परेशान हो गई कि उनसे दूर होने के लिए खुद को बेडौल बनाने का अनोखा तरीका अपनाया. उसने सर्जरी से अपनी तीन ब्रेस्ट करवा ली. जी हां, इस महिला का नाम जैस्मिन त्रीडेविल है और इसके पास तीन ब्रेस्ट है. इस सर्जरी के लिए इसने 20000 डॉलर खर्च किए है. हैरानी की बात ये है कि इसकी इस अजीबो-गरीब सर्जरी के लिए 50 से 60 डॉक्टरों ने साफ मना कर दिया था. वैसे तो जैस्मिन सेलिब्रिटी बनना चाहती है लेकिन सर्जरी के पीछे पुरुषों से दूर रहने का जो कारण उसने बताया है, वो थोड़ा अट-पटा है. जैस्मिन ने बताया कि उसकी तीसरी ब्रेस्ट भी बाकी दो की तरह सामान्य है.


जैस्मिन ने इस अजीबो-गरीब सर्जरी के लिए दो साल तक पैसे भी जमा किए.



खैर जैस्मिन की इस हरकत से उसके माता-पिता बिल्कुल भी खुश नहीं है. उसके माता-पिता ने उससे बात तक करनी छोड़ दी है.

जैसलमेर में दफनाये गये शव का फिर होगा पोस्टमार्टम



जैसलमेर जिले के सीतोड़ाई गांव के कमाल खान के दफनाए गए शव को फिर से निकाल कर उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा.
  जैसलमेर में दफनाये गये शव का फिर होगा पोस्टमार्टम
उसकी 8 सितम्बर को हत्या कर दी गयी थी .

मृतक के परिजनों ने कमाल खान के शव का फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए कहा है कि हत्या के समय के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की रिपोर्ट में अंतर है.

जैसलमेर जिला कलेक्टर एन. एल . मीणा ने सोमवार को बताया कि कमाल खान हत्या के मामले में जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक की तरफ से दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने की अनुमति के सम्बध में पत्र मिला है.

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की टीम को बुलाने के लिए लिखा गया है, दोबारा पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा, अभी तक पोस्टमार्टम की तिथि तय नहीं हुई है.

पुलिस के अनुसार कमाल खान की गत आठ सितम्बर को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमाल खां की मौत 24 से 48 घंटे पहले होना बताया गया था जबकि पुलिस की रिपोर्ट में उसी दिन सुबह हत्या होने की बात कही गई थी.

ऐसे में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर दफनाए गए शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी.

बाड़मेर में निर्माण कार्यो से बढ़ी वायुसेना की चिंता

बाड़मेर। पश्चिमी सीमा पर सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण वायुसेना क्षेत्र उत्तरलाई के लिए तेल क्षेत्र के कारण बढ़ी गतिविधियां और इर्द-गिर्द हो रहे निर्माण चिंता की वजह बन गए हैं। concern of the construction work force grew from Barmer
जिप्सम के अवैध खनन के साथ सौ मीटर की परिधि में द्रुतगति से हो रहे निर्माण, नए रास्ते निकलने, पानी की टंकियां खड़ी करने, होटल और रेस्टोरेंट निर्माण के साथ हजारों बाहरी लोगों का जमावड़ा फिक्र बढ़ा रहा है। वायुसेना की ओर से तीन मामलों में तो रक्षा मंत्रालय से पत्र व्यवहार किया गया है।

नियमानुसार उत्तरलाई वायुसेना क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि में इन गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित है, लेकिन तेल उत्पादन के चलते निजी कंपनियों के आने के बाद उत्तरलाई गांव रहवासी से व्यावसायिक इलाके मेें तब्दील हो रहा है।

इसके निकट की ग्राम पंचायतों कुड़ला, बाड़मेर आगोर आदि क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हैं। ऊंचे भवन, रेस्टोरेंट बन गए हैं। मजदूरों का जमावड़ा रहने लगा है।

वायुसेना क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, तकनीकी क्षेत्र के निकट जहां पहले कोई आवास नहीं था, वहां तक लोगों के निवास हो गए हैं। प्रतिष्ठानों की संख्या दो सौ के करीब पहुंच गई है।

तारबंदी से ऊपर तक की पानी की टंकियां और वायुसेना क्षेत्र के निकट से सड़कों का निर्माण होने लगा है। वायुसेना जहां अपने इस बेस को और मजबूत करने की कवायद में जुटी है वहीं दूसरी ओर ये अवांछित गतिविधियां उसके लिए परेशानी का सबब बन रही हैं।

वायुसेना ने इसके लिए जिला प्रशासन से दकल कर कार्य रूकवाने को कहा है। तीन मामलों में रक्षा मंत्रालय से पत्र व्यवहार कर इन गतिविधियों को रूकवाने का आग्रह किया गया है।

पक्षी परेशानी का सबब
तेल कंपनियों में कार्य करने वाले बाहरी जिलों के मजदूर व अन्य कार्मिक यहां पहुंच रहे हैं। इसको लेकर भी फिक्र बढ़ रही है। सड़ी-गली खाद्य सामग्री को वायुसेना क्षेत्र के निकट डालने से यहां पक्षियों के झुण्ड मण्डराने लगे हैं। विमान की उड़ान में पक्षी बहुत बड़ी बाधा बनते हैं।

बनने लगी सुरक्षा दीवार
पहले उत्तरलाई वायुसेना क्षेत्र के चारों तरफ तारबंदी ही थी अब वहां सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है ताकि भीतर की गतिविधियां बाहर से नजर नहीं आए। पूर्व में तारबंदी होने से यहां खड़े विमान तक नजर आते थे।

मिली है शिकायत
वायुसेना की ओर से शिकायत मिली है। वायुसेना क्षेत्र की सौ मीटर की परिधि में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है। इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। देश की सुरक्षा के हित में कार्य होगा।
राकेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, बाड़मेर - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/concern-of-the-construction-work-force-grew-from-barmer/1188354.html#sthash.NmGBpovT.dpuf

बाड़मेर में निर्माण कार्यो से बढ़ी वायुसेना की चिंता

बाड़मेर में निर्माण कार्यो से बढ़ी वायुसेना की चिंता




बाड़मेर। पश्चिमी सीमा पर सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण वायुसेना क्षेत्र उत्तरलाई के लिए तेल क्षेत्र के कारण बढ़ी गतिविधियां और इर्द-गिर्द हो रहे निर्माण चिंता की वजह बन गए हैं।
concern of the construction work force grew from Barmerजिप्सम के अवैध खनन के साथ सौ मीटर की परिधि में द्रुतगति से हो रहे निर्माण, नए रास्ते निकलने, पानी की टंकियां खड़ी करने, होटल और रेस्टोरेंट निर्माण के साथ हजारों बाहरी लोगों का जमावड़ा फिक्र बढ़ा रहा है। वायुसेना की ओर से तीन मामलों में तो रक्षा मंत्रालय से पत्र व्यवहार किया गया है।

नियमानुसार उत्तरलाई वायुसेना क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि में इन गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित है, लेकिन तेल उत्पादन के चलते निजी कंपनियों के आने के बाद उत्तरलाई गांव रहवासी से व्यावसायिक इलाके मेें तब्दील हो रहा है।

इसके निकट की ग्राम पंचायतों कुड़ला, बाड़मेर आगोर आदि क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हैं। ऊंचे भवन, रेस्टोरेंट बन गए हैं। मजदूरों का जमावड़ा रहने लगा है।

वायुसेना क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, तकनीकी क्षेत्र के निकट जहां पहले कोई आवास नहीं था, वहां तक लोगों के निवास हो गए हैं। प्रतिष्ठानों की संख्या दो सौ के करीब पहुंच गई है।

तारबंदी से ऊपर तक की पानी की टंकियां और वायुसेना क्षेत्र के निकट से सड़कों का निर्माण होने लगा है। वायुसेना जहां अपने इस बेस को और मजबूत करने की कवायद में जुटी है वहीं दूसरी ओर ये अवांछित गतिविधियां उसके लिए परेशानी का सबब बन रही हैं।

वायुसेना ने इसके लिए जिला प्रशासन से दकल कर कार्य रूकवाने को कहा है। तीन मामलों में रक्षा मंत्रालय से पत्र व्यवहार कर इन गतिविधियों को रूकवाने का आग्रह किया गया है।

पक्षी परेशानी का सबब
तेल कंपनियों में कार्य करने वाले बाहरी जिलों के मजदूर व अन्य कार्मिक यहां पहुंच रहे हैं। इसको लेकर भी फिक्र बढ़ रही है। सड़ी-गली खाद्य सामग्री को वायुसेना क्षेत्र के निकट डालने से यहां पक्षियों के झुण्ड मण्डराने लगे हैं। विमान की उड़ान में पक्षी बहुत बड़ी बाधा बनते हैं।

बनने लगी सुरक्षा दीवार
पहले उत्तरलाई वायुसेना क्षेत्र के चारों तरफ तारबंदी ही थी अब वहां सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है ताकि भीतर की गतिविधियां बाहर से नजर नहीं आए। पूर्व में तारबंदी होने से यहां खड़े विमान तक नजर आते थे।

मिली है शिकायत
वायुसेना की ओर से शिकायत मिली है। वायुसेना क्षेत्र की सौ मीटर की परिधि में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है। इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। देश की सुरक्षा के हित में कार्य होगा।
राकेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, बाड़मेर -

चूरू में एक परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर

चूरू में एक परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर


three members of family commit suicide in churu rajasthanचूरू। राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में स्थित रैया टुण्डा गांव में सोमवार रात को एक परिवार के तीन व्यक्तियों ने जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार रैया टुण्डा निवासी कम्मा देवी (70) उसके पुत्र गोविन्द दास (35) तथा पुत्री परमेश्वरी (26) ने बीती देर रात जहरीला पदार्थ खा कर आत्म हत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पड़ोसियों की इत्तिला पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचाए तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार मां बेटे और पुत्री के सामूहिक आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल कोई पता नही चला है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। - 

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें


जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें।  अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 25 सितंबर, गुरुवार से हो रहा है, जिसका समापन 3 अक्टूबर, शुक्रवार को होगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने व एक खास उपाय करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप का पूजन करें व कौन सा उपाय करें-

मां शैलपुत्री का पूजन करें पहले दिन

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन (25 सितंबर, गुरुवार) मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा। हिमालय हमारी शक्ति, दृढ़ता, आधार व स्थिरता का प्रतीक है। मां शैलपुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिन योगीजन अपनी शक्ति मूलाधार में स्थित करते हैं व योग साधना करते हैं।

हमारे जीवन प्रबंधन में दृढ़ता, स्थिरता व आधार का महत्व सर्वप्रथम है। अत: इस दिन हमें अपने स्थायित्व व शक्तिमान होने के लिए माता शैलपुत्री से प्रार्थना करनी चाहिए। शैलपुत्री का आराधना करने से जीवन में स्थिरता आती है। हिमालय की पुत्री होने से यह देवी प्रकृति स्वरूपा भी है। स्त्रियों के लिए उनकी पूजा करना ही श्रेष्ठ और मंगलकारी है।

उपाय- प्रतिपदा यानी पहले दिन माता को घी का भोग लगाएं तथा उसका दान करें। इस उपाय से रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा शरीर निरोगी होता है।

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें
दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी का पूजन
 
नवरात्रि के दूसरे दिन (26 सितंबर, शुक्रवार) मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।मां ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती हैं कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें।योग शास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान चक्र में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।

उपाय- द्वितीया तिथि यानी नवरात्रि के दूसरे दिन माता को शक्कर का भोग लगाएं तथा उसका दान करें। इससे साधक को लंबी उम्र प्राप्त होती है।

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें
तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा का पूजन

नवरात्रि का तीसरा दिन (27 सितंबर, शनिवार) माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप है। इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था।

नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।

उपाय- तृतीया तिथि को माता को दूध चढ़ाएं तथा इसका दान करें। ऐसा करने से सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है।

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें
चौथे दिन करें मां कूष्मांडा का पूजन

नवरात्रि के चौथे दिन (28 सितंबर, रविवार) की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।
नवरात्रि के चतुर्थ दिन इनकी पूजा और आराधना की जाती है। मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्र जागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।

उपाय- चतुर्थी तिथि को माता को मालपूआ चढ़ाएं व गरीबों को दान कर दें। इससे सभी प्रकार की समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं।

पांचवे दिन करें स्कंदमाता का पूजन

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें

नवरात्रि के पांचवें दिन (29 सितंबर, सोमवार) स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। पांचवे दिन इस शक्ति की उपासना होती है। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा-आराधना करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती है। 

उपाय- पंचमी तिथि यानी नवरात्रि के पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं व गरीबों को केले का दान करें। इससे आपके परिवार में सुख-शांति रहेगी। 

छठे दिन करें मां कात्यायनी का पूजन

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें

शारदीय नवरात्रि के छठे दिन (30 सितंबर, मंगलवार) आदिशक्ति श्री दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी की पूजा-अर्चना का विधान है। महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं।
नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।

उपाय- षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं व इसका दान भी करें। इस उपाय से धन आगमन के योग बनते हैं।

सातवे दिन करें मां कालरात्रि का पूजन
 
जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें

महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप है कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि के सातवें दिन (1 अक्टूबर, बुधवार) मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए।
इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पलभर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती है।

उपाय- सप्तमी तिथि को माता को गुड़ की वस्तुओं का भोग लगाएं तथा दान भी करें। इससे दरिद्रता का नाश होता है।

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें
आठवे दिन करें मां महागौरी का पूजन
 
नवरात्रि के आठवें दिन (2 अक्टूबर, गुरुवार) मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्र जागृत करने का दिन है। सोम चक्र उर्ध्व ललाट में स्थित होता है। आठवें दिन साधना करते हुए अपना ध्यान इसी चक्र पर लगाना चाहिए। श्री महागौरी की आराधना से सोम चक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।

उपाय- अष्टमी तिथि के दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं तथा नारियल का दान भी करें। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

जानिए नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी का पूजन व क्या उपाय करें
अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री का पूजन
 
इस बार शारदीय नवरात्रि का समापन 3 अक्टूबर, शुक्रवार को होगा। नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए।

ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के 
आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

उपाय- नवमी तिथि के दिन माता को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाएं व यथाशक्ति गरीबों में दान करें। इससे लोक-परलोक में आनंद व वैभव मिलता है।

मां ने किया वेश्‍यावृत्‍त‍ि के लिए मजबूर, 18 की उम्र तक 1800 लोगों के साथ बनाने पड़े संबंध

मां ने किया वेश्‍यावृत्‍त‍ि के लिए मजबूर, 18 की उम्र तक 1800 लोगों के साथ बनाने पड़े संबंध

लंदन: ब्रिटेन में एक लड़की को अपनी मां के दबाव में 1800 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनाबेल फॉरेस्‍ट (असली नाम नहीं) की मां अपने एक साथी के साथ मिलकर सेक्‍स पर आधारित एक पंथ चलाती थी। फिलहाल, 34 वर्ष की हो चुकीं फॉरेस्‍ट ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में वेल्‍स ऑनलाइन नाम की वेबसाइट को दिए इंटरव्‍यू में बताया है। इसके अलावा, अपने यौन शोषण के दर्दनाक अनुभवों को उन्‍होंने अपनी किताब The Devil on the Doorstep: My Escape from a Satanic Sex Cult में भी सामने रखा है।
मां ने किया वेश्‍यावृत्‍त‍ि के लिए मजबूर, 18 की उम्र तक 1800 लोगों के साथ बनाने पड़े संबंध
(फोटो: पीड़‍ित महिला की मां जैक्‍लीन मार्लिंग और उसका साथी कॉलिन बेटली। बच्‍चों के यौन शोषण के मामले में ये दोनों 2011 से ही जेल में हैं। )

एनाबेला ने वेल्‍स ऑनलाइन को बताया कि उन्‍होंने 7 साल की उम्र में अपनी मां को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाते देखा। जब वह 11 साल की हुईं तो उनके साथ बलात्‍कार किया गया। इसके तीन साल बाद अपनी मां के साथ उन्हें जबरन ग्रुप सेक्‍स में शामिल होने पर मजबूर किया गया।

किताब में फॉरेस्‍ट ने लिखा है कि इस तरह के वाकयों के बाद उनकी मां पूछती थीं कि क्‍या उसने एन्जॉय किया और उन्‍हें मजबूरी में 'हां' कहना पड़ता था। उनकी मां जिस पंथ की अनुयायी थीं, उसके लिए पैसे जुटाने के लिए उन्‍हें वेश्‍यावृत्‍त‍ि का पेशा अपनाना पड़ा और 18 साल की उम्र होने तक उन्होंने 1800 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाया। उन्‍होंने किताब में यह भी लिखा है कि दिन में वह एक आम स्‍कूली लड़की की तरह रहती थीं, लेकिन रात में उनके साथ सेक्‍स स्लेव्स की तरह बर्ताव होता था। मां का साथी बेटली पड़ोसियों को अपने घर पर आमंत्रित करता था, जिसके बाद उनके जैसे कई बच्‍चों का यौन शोषण किया जाता था। 

मां के दबाव में 18 की उम्र तक 1800 लोगों के साथ करना पड़ा सेक्‍स
(पीड़‍ित महिला की मां जैक्‍लीन मार्लिंग।)

मां को हो चुकी है सजा
एनाबेल फॉरेस्‍ट की मां जैक्‍लीन मार्लिंग और उसका पार्टनर कॉलिन बेटली बच्‍चों के यौन शोषण के अपराध में 2011 से जेल में हैं। इन दोनों ने कार्मेंथेशायर स्थित अपने घर पर इस अपराध को अंजाम दिया था। बेटली की पत्‍नी इलेन को भी एक बच्‍चे और सेक्‍स वर्कर का शारीरिक शोषण करने का दोषी ठहराया गया था। दो बच्‍चों की मां फॉरेस्‍ट ने कहा है कि उनकी मां एक बुरी महिला हैं और वह उसे कभी माफ नहीं करेंगी।

Exclusive News:- बालोतरा। थाने के हवालात में कैदियों को मिल रही है ऐशो आराम की सुविधाए

Exclusive News:- बालोतरा। थाने के हवालात में कैदियों को मिल रही है ऐशो आराम की सुविधाए


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा का पुलिस थाना अब अपराधियो के लिये ऐशगाह बन गया है। बालोतरा थाने में फरियादियो ओर पीडि़त लोगो को राहत मिले या नही मिले पर अपराधियो के लिये लागत मुल्य से कुछ अधिक कीमत पर सभी सुविधांए थाने में सहज ही उपलब्ध हो रही है। थाने के हवालात में बंद केदियो के लिये घर के खाना उपलब्ध करवाना हो या बीड़ी-सीगरेट- गुटखां सब कुछ टेक्स देने पर सेल में होम डीलीवरी आ जाता है। सोमवार की शाम को बालोतरा पुलिस जब वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के मामले में अपनी तारिफ के कसीदे पढ रही थी उस समय दुसरी ओर थाने के हवालात में बंद वाहन चोर बीडि़या फूंक कर गम को गलत करने में लगे हुए थे। अचानक केमरे का फ्लेष सेल में पड़ने पर बीड़ी पी रहे अपराधी घबरा गये ओर बीड़ी को छूपा दिया। सेल के बाहर ताला रखने वाले स्थान पर भी माचिस की दो डिब्बीयां रखी हुई थी। सेल में बीड़ी पीते अपराधी के केमरे में केद होने से गेट पर तैनात संतरी भी हड़बड़ा गया। संतरी को पूछा गया कि सेल मे बीड़ी कैसे पहुची तो उसने कहा कि उसे पता नही है,क्योकि वो तो अभी अभी आया है। वही मामले में बालोतरा पुलिस के आला अधिकारी भी किसी प्रकार की टिप्पणी करने से बच रहे है। ऐसे में बालोतरा थाने में राम राज्य है ऐसा कहा जाये तो अतिषयोक्तिी नही होगी। 






बालोतरा। कांग्रेस ने की मांग-शुरू करो रिफायनरी का काम

बालोतरा। कांग्रेस ने की मांग-शुरू करो रिफायनरी का काम

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। पचपदरा मे रिफायनरी के शिलान्यास को सोमवार को एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस रिफायनरी का काम जल्द शुरू करवाने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा रिफायनरी शिलान्यास स्थल पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्षन करने की भी खबर है। बाद में शाम को कांग्रेसी नेताओ ने उपखंड अधिकारी को सरकार के नाम का ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन देने के दोरान पुर्व मंत्री हेमाराम चैधरी,पुर्व सांसद हरीश चोधरी, पचपदरा के पुर्व विधायक मदन प्रजापत, कांग्रेसी नेता महंत निर्मलदास सहित अनेक कांग्रेसी नेता मोजुद रहे।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

रिजवान अख्तर होंगे आईएसआई के नए प्रमुख

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अर्धसैनिक रेंजर्स के प्रमुख रिजवान अख्तर को खुफिया विभाग आईएसआई का प्रमुख नियुक्त किया गया है। rizwan akhtar will be next isi chief
सेना के पे्रस विंग ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

रिजवान को सेना प्रमुख राहिल शरीफ का करीबी माना जाता है। सिंध से पहले यह दक्षिण वजीरिस्तान में तैनात थे और उन्हें आतंकवाद रोधी मसलों का जानकार माना जाता है।

रिजवान एक अक्टूबर से आईएसआई प्रमुख का पद संभालेंगे।

3.43 करोड़ की सुपर स्पोर्ट्स कार हरकान भारत में लांच -

मुंबई। इतालवी कार निर्माता कंपनी लाम्बोर्गीनि ने सोमवार को 3.43 करोड़ रूपए कीमत वाली अपनी लग्जरी सुपर स्पोर्ट्स कार हरकान एलपी610-4 लांच करने के साथ ही भारतीय बाजार में कदम रखा। Lamborghini huracan lp610-4 launched for rs 3.43 crore in indian market
वी10 इंजन से लैस यह कार 325 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार तक जा सकती है। यह 3.2 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। आटोमोबीली लाम्बोर्गीनि के दक्षिण पूर्व एशिया प्रमुख सेबेस्टियन हेनरी ने कहा कि हम लाम्बोर्गीनि हरकान एलपी610-4 को आधिकारिकरूप से पेश करके बेहद गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

कंपनी ने पहली बार स्पोट्र्स कार के बाहरी हिस्से में एलईडीमार्किंग का इस्तेमाल करने का प्रयोग किया है। इसका ढांचा कार्बन फाइबर और एल्युमीनियम का बना है जो बेहद हल्का है। कार का वजन 1422 किलोग्राम है। इसमें लगा डुएल क्लच इसकी खासियतों मे से एक है।