मंगलवार, 23 सितंबर 2014

जैसलमेर में दफनाये गये शव का फिर होगा पोस्टमार्टम



जैसलमेर जिले के सीतोड़ाई गांव के कमाल खान के दफनाए गए शव को फिर से निकाल कर उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा.
  जैसलमेर में दफनाये गये शव का फिर होगा पोस्टमार्टम
उसकी 8 सितम्बर को हत्या कर दी गयी थी .

मृतक के परिजनों ने कमाल खान के शव का फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए कहा है कि हत्या के समय के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की रिपोर्ट में अंतर है.

जैसलमेर जिला कलेक्टर एन. एल . मीणा ने सोमवार को बताया कि कमाल खान हत्या के मामले में जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक की तरफ से दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने की अनुमति के सम्बध में पत्र मिला है.

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की टीम को बुलाने के लिए लिखा गया है, दोबारा पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा, अभी तक पोस्टमार्टम की तिथि तय नहीं हुई है.

पुलिस के अनुसार कमाल खान की गत आठ सितम्बर को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमाल खां की मौत 24 से 48 घंटे पहले होना बताया गया था जबकि पुलिस की रिपोर्ट में उसी दिन सुबह हत्या होने की बात कही गई थी.

ऐसे में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर दफनाए गए शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें