बालोतरा। बालोतरा का पुलिस थाना अब अपराधियो के लिये ऐशगाह बन गया है। बालोतरा थाने में फरियादियो ओर पीडि़त लोगो को राहत मिले या नही मिले पर अपराधियो के लिये लागत मुल्य से कुछ अधिक कीमत पर सभी सुविधांए थाने में सहज ही उपलब्ध हो रही है। थाने के हवालात में बंद केदियो के लिये घर के खाना उपलब्ध करवाना हो या बीड़ी-सीगरेट- गुटखां सब कुछ टेक्स देने पर सेल में होम डीलीवरी आ जाता है। सोमवार की शाम को बालोतरा पुलिस जब वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के मामले में अपनी तारिफ के कसीदे पढ रही थी उस समय दुसरी ओर थाने के हवालात में बंद वाहन चोर बीडि़या फूंक कर गम को गलत करने में लगे हुए थे। अचानक केमरे का फ्लेष सेल में पड़ने पर बीड़ी पी रहे अपराधी घबरा गये ओर बीड़ी को छूपा दिया। सेल के बाहर ताला रखने वाले स्थान पर भी माचिस की दो डिब्बीयां रखी हुई थी। सेल में बीड़ी पीते अपराधी के केमरे में केद होने से गेट पर तैनात संतरी भी हड़बड़ा गया। संतरी को पूछा गया कि सेल मे बीड़ी कैसे पहुची तो उसने कहा कि उसे पता नही है,क्योकि वो तो अभी अभी आया है। वही मामले में बालोतरा पुलिस के आला अधिकारी भी किसी प्रकार की टिप्पणी करने से बच रहे है। ऐसे में बालोतरा थाने में राम राज्य है ऐसा कहा जाये तो अतिषयोक्तिी नही होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें