रविवार, 14 सितंबर 2014

बीकानेर जेल में हुए खूनी संघर्ष में दो गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर जेल गैंगवार के दौरान तीन बंदियों की मौत के मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसमें हनुमान सिंह जाखड़ चूरू का रहने वाला है।accuse of bikaner jail gangwar arrested from jaipur
उसे बीकानेर में दबोचा और उसकी निशानदेही से दूसरे आरोपित देवी सिंह को जयपुर के लालकोठी क्षेत्र से पकड़ा।

एसओजी के एडीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपितों को बीकानेर ले जाकर रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इन लोगों ने जेल में किस तरह हथियार पहुंचाए इस पर जानकारी के लिए आरोपितों को रिमाण्ड पर लेने की कोशिश की जाएगी।

पूछताछ में पता चला है कि हनुमान सिंह के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

इन दोनों ने ही जयप्रकाश को आनंदपाल पर फायरिंग करने के लिए तैयार किया था।

हमले में घायल आनंदपाल और एक साथी को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गत 24 जुलाई को जेल के बाहर और भीतर जो घटनाक्रम चला उसकी रिकॉर्ड पर आई फुटेज से आशंका बनी कि काफी लोग ष्ाडयंत्र के नेटवर्क से जुड़े हैं।

इस क्रम में हथियार पहुंचाने के आरोप में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने इनकी तलाशी में बाहरी राज्यों में भी दबिश दी थी।

उधर, अलवर में हसन खां मेवात नगर स्थित राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह से शुक्रवार रात्रि को दीवार तोड़कर पांच बाल अपचारी फरार हो गए हैं।

फरार होने वाले पांचों बाल अपचारी पिछले छह माह से यहां रह रहे थे। इन अपचारियों के खिलाफ दुष्कर्म, दहेज प्रताड़ना और डकैती के मामले दर्ज हैं। - S 

रेड लाइट एरिया से निकली इस बेटी को मिला संयुक्त राष्ट्र का विशेष सम्मान

मुंबई। रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में रहने वाली 19 वर्षीय श्वेता कट्टी का चयन शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिए जाने वाले 'यूथ करेज अवार्ड' के लिए हुआ है। लड़कियों को उनके साहस और लड़कियों की शिक्षा एवं महिलाओं की प्रतिष्ठा के उद्देश्य को बढ़ावा देने की उपलब्धि के लिए यह विशेष पुरस्कार हर साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कार्यालय ने एक ईमेल भेजकर
इस अवार्ड की पुष्टि की है।

यह अवार्ड मुंबई की उन लड़कियों के जीवन में उम्मीद की किरण लेकर आया है जो पिछले कई साल से रेड लाइट एरिया में रह रही थीं और अब मुंबई की एनजीओ 'क्रांति' द्वारा शिक्षित होने की ओर अग्रसर हैं। श्वेता की पढ़ाई भी इस एनजीओ के प्रयास से संभव हो सकी।

न्यूयॉर्क के कॉलेज ने दी 28 लाख की छात्रवृति

न्यूयॉर्क के बार्ड कॉलेज ने श्वेता कट्टी को मनोविज्ञान में डिग्री कोर्स के लिए दी थी 28 लाख की छात्रवृति। श्वेता 2017 तक न्यूयॉर्क में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। श्वेता कामठीपुरा के नगर निगम के स्कूल में पढ़ी हैं। श्वेता की मां एक देवदासी थीं। श्वेता को बचपन से ही संघर्ष करना पड़ा। मुंबई की क्रांति संस्था से जुड़ी रोबिन चौरसिया के मुताबिक श्वेता रेड लाइट एरिया से निकली वही पहली लड़की है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने इस अवार्ड के लिए चुना है।



पिता ने किया यौन शोषण

एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि नगर निगम स्कूल में पढ़ने के दौरान उन्हें स्कूल से जल्दी आना पड़ता था क्योंकि शाम को उनके घर की गलियां ग्राहकों से भर जाती थी। श्वेता की मां सेक्स वर्कर नहीं थीं, लेकिन उन्हीं के बीच रहने को विवश थीं। वह सुबह ही काम के लिए निकल जाया करती थीं। ऐसे में सेक्स वर्कर श्वेता को तैयार करके स्कूल भेजती और लौटने पर मेरी देखभाल करती थीं। एक दौर ऐसा भी आया जब श्वेता के कथित पिता ने उसका यौन शोषण करने का प्रयास भी किया। ऐसे विपरीत माहौल में भी श्वेता ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई को जारी रखा। घर में पढ़ाई का माहौल न होने के कारण श्वेता ने सेक्स वर्कर के बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था संग काम शुरू किया। वह महिलाओं को शिक्षित करने के काम के साथ खुद पढ़ाई भी करती थीं।

क्रांति एनजीओ संग जुड़कर

सावले रंग रूप के चलते बचपन में श्वेता को काली नाम मिला। काली ने न सिर्फ खुद पढ़ाई की बल्कि देवदासियों के बच्चों को भी शिक्षित करने का काम किया। श्वेता ने यह काम मुंबई की एक एनजीओ 'क्रांति' के संग जुड़ कर किया। 'क्रांति' संस्था के साथ जुड़ने से उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ। यह संस्था रेड लाइट एरिया की लड़कियों के पुनर्वास का काम करती है। संस्था की सहायता से श्वेता कमाठीपुरा से कांदीवली आ गई। 12वीं करने के बाद श्वेता ने एक साल पढ़ाई छोड़कर राजस्थान, नेपाल और झारखंड का दौरा किया और लड़कियों को यौन शिक्षा के प्रति जागरुक किया।

देह व्यापार को कानूनी वैधता दिलाना चाहती हैं श्वेता

श्वेता का सपना है की वह न्यूयॉर्क से भारत वापस आकर मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट एरिया में एक क्लीनिक खोलें जहां वह शोषण का शिकार होती महिलाओं की मदद कर सकें। श्वेता चाहती हैं कि हमारे देश में सेक्स वर्कर्स को अपना अधिकार मिले और देह व्यापार को कानूनी वैधता प्रदान की जाए।

चमत्कार : एक दरगाह, जहां उंगलियों से उछाल देते हैं 90 किलो वजनी पत्थर

दुनियाभर में कई सारे चमत्कार हैं जो किसी आश्चर्य से कम नहीं। हालांकि हममें से कई ऐसे चमत्कारों पर भरोसा नहीं करते हैं बावजूद सच इससे अलग है, जिसे हम अपनी आंखों से भी देख सकते हैं। ऐसे ही एक चमत्कार का सच पुणे के एक गांव में दिखाई देता है। पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित शिवपुर गांव में कमर अली दरवेश बाबा की एक दरगाह है। यहां एक ऐसा चमत्कार है जिसे देखकर दुनिया हैरत में पड़ जाती है।
 चमत्कार : एक दरगाह, जहां उंगलियों से उछाल देते हैं 90 किलो वजनी पत्थर
माना जाता है कि कमर अली दरवेश की दरगाह की शक्ति ही कुछ ऐसी है यहां एक साथ 11 लोग मिलकर अपनी तर्जनी अंगुली से 90 किलो का भारी पत्थर कई फीट ऊपर उठाकर उछाल देते हैं। हालांकि इस चमत्कारिक कमाल के पीछे लोग बाबा कमर अली दरवेश की शक्ति और आशीर्वाद मानते हैं। खास बात यह है कि यह चमत्कार बाबा की मजार के आस-पास यानी सिर्फ दरगाह क्षेत्र में और सिर्फ 11 लोगों के एकसाथ प्रयास करने पर ही संभव है। कहते हैं कि अगर 11 व्यक्ति से कम या एक भी ज्यादा व्यक्ति पत्थर उठाने का प्रयास करते हैं तो यह कारनामा नहीं हो पाता। 
 
शिवपुर के हजरत कमर अली को लोग काफी श्रद्धा से सम्मान देते हैं।  कहा जाता है कि शिवपुर में आज से 800 वर्ष पहले हजरत कमर अली आए और यहीं बस गए। उनकी मृत्यु के बाद गांव में उनकी कब्र पर इस मजार का निर्माण कर दिया गया। कहा जाता है कि तभी से बाबा की शक्ति इस दरगाह में निवास करती है। 

शनिवार, 13 सितंबर 2014

चीनी राष्ट्रपति के डिनर में सजेगी बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी -

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सिंतबर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अहमदाबाद पहुंचेंगे तो उनके खाने में 100 से ज्यादा गुजराती व्यंजनों के साथ बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे।
एयरपोर्ट से जिनपिंग वस्त्रपुर स्थित हयात होटल जाएंगे। यहां पर अहमदाबाद नगर निगम और चीन के ग्वांगदोंग प्रांत की सरकार के बीच आपसी सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे। इस दौरान मोदी और जिनपिंग वहां पर मौजूद होंगे। हयात होटल में चीनी राष्ट्रपति को गुजराती थाली लंच के लिए परोसी जाएगी। इसके बाद मोदी जिनपिंग को अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक साबरमती रिवर फ्रंट के दौरे पर ले जाएंगे।
chinese president xi jinping to visit ahmedabad on 17th september
शी जिनपिंग अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगे। इस दौरान एक भी चाइनिज या नॉन वेज डिश नहीं परोसा जाएगा, बल्कि चीनी राष्ट्रपति को गुजराती व्यंजन खिलाएं जाएंगे। जिनपिंग को बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी सहित 100 से ज्यादा चीजें सर्व की जाएंगी। डिनर में सूप से लेकर डेजर्ट तक सभी कुछ होगा। कुल 250 से अधिक मेहमानों के लिए गुजराती-काठियावाड़ी व्यंजन का इंतजाम किया जा रहा है। -  

मुख्यमंत्री की पहल पर ,अफीम की खेती के लिए बनेगी नई नीति

मुख्यमंत्री की पहल पर ,अफीम की खेती के लिए बनेगी नई नीति

जयपुर, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर केन्द्र सरकार अफीम की खेती के लिए नई नीति बना रही है। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के अनुसार अगले कुछ सप्ताह में अफीम की बुआई का सीजन शुरू होने से पहले ही यह नीति घोषित हो जायेगी।
राजस्थान में चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, भीलवाड़ा व बाड़मेर में अफीम की खेती की जाती है लेकिन इसके लिए लाइसेंस व्यवस्था की खामियों के चलते बुआई क्षेत्र 10 वर्ष पहले के 26,000 हैक्टेयर के मुकाबले 5,800 हैक्टेयर रह गया है। 10 वर्ष पहले राज्य में 1.6 लाख किसान अफीम की खेती से जुड़े हुए थे, अब उनकी संख्या घटकर मात्र 46,000 रह गई है। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश में भी अफीम की खेती की जाती है लेकिन वहां बुआई क्षेत्र बहुत कम है।
अफीम की वर्तमान नीति में सबसे बड़ी खामी लाइसेंस प्रक्रिया की है। जिन किसानों को अफीम उगाने का लाइसेंस मिलता हैं उनकी फसल मौसमी या अन्य कारणों से खराब हो जाने पर कोई मुआवजा नहीं मिलता और लाइसेंस भी निरस्त हो जाता है।
अफीम का उपयोग कई तरह की दवाईयां बनाने के अलावा खस-खस या पोस्त दाना बनाने में उपयोग होता है। देश में पोस्त दाने का उत्पादन मांग का मात्र 20 प्रतिशत है। इसलिए अफीम के किसान लगातार बुआई क्षेत्र बढ़ाने व लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग करते रहे हंै।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सीतारमन के अनुसार किसानों की संख्या कम होने के बावजूद उनका मंत्रालय इस मुद्दे पर बहुत गम्भीर हैं और मुख्यमंत्री श्रीमती राजे से फोन पर चर्चा के तुरन्त बाद उन्होंने अपने विभाग, राजस्व विभाग व केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को तुरन्त अफीम उत्पादन नीति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
इस संदर्भ में राजस्थान सहित अफीम उत्पादक अन्य राज्यों के किसानों, क्षेत्रीय सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक भी हो चुकी है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह मामला पिछले कई वर्षों से लटका हुआ है लेकिन अब इसमें देरी नहीं होगी।
-----

जैसलमेर सेना का वाहन पलटा एक जवान की मौत सात घायल

जैसलमेर सेना का वाहन पलटा एक जवान की मौत सात घायल 


जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा के निकट सीमातर्वी तनोट किषनगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर सेना के वाहन के अचानक पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में सेना के एक जवान की मृत्यु हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई हैं, सभी घायलो को सेना, वायुसेना के दो हेलिकोप्टर के जरिये जोधपुर में सेना के हाॅस्पिटल ले जाया गया। सेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के आर्डर दिये हैं। यह जवान यहां नियमित अभ्यास के लिए यहां आये हुवें थे। उच्च सैन्य अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना की 6 मद्रास रेजीमेंट के जवान सेना के बड़े ट्रक में भारत-पाक सीमा के निकट तनोट क्षेत्र में नियमित अभ्यास के लिए जा रहे थे कि किषनगढ़ मार्ग पर सेना के वाहन के आगे अचानक जानवर आ जाने से ड्राईवर संतुलन खो बैठा तथा वाहल पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान गाड़ी में बैठे हुवें करीब एक दर्जनोे से ज्यादा जवानो में से 7-8 जवान घायल हो गए। घायल जवानो द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देने पर भारतीय वायुसेना के एम.ई.17 और सेना का ए.एल.एच हेलिकोप्टर थोड़ी देर में घटना स्थल पहुंचा तथा दोनो हेलिकोप्टरो के जरिये सभी घायलो को जोधपुर लाकर सेना के हाॅस्पिटल भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सेना के जवान की मृत्यु हो गई तथा इनमें अभी भी तीन जवानो की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने इस घटना की पुष्टि करते हुवें बताया कि सेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के ओर्डर दिए हैं।
सूत्रों ने बताया कि सेना की यह जवान अपने नियमित अभ्यास के लिए यहां आये हुवें थे।

बाड़मेर बाईस कोचिंग बंद करने की मांग ,छात्रों और संचालको की दादागिरी से परेशान मोहल्लेवासी

बाड़मेर बाईस कोचिंग बंद करने की मांग ,छात्रों और संचालको की दादागिरी से परेशान मोहल्लेवासी 
बाड़मेर जिला मुख्यलर पर संचालित एक निजी कोचिंग सेंटर में पढने आने वाले छात्रों और संचालको की गुंडागर्दी से परेशान मोहल्लेवासियों ने कोचिंग बंद कराने की मांग को लेकर आंदोलन का रुख अपना दिया हैं इसके तहत मोहल्लेवासी पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा से मिल कोचिंग छात्रों और संचालको के कारन तनाव का माहौल बनाने की कहानी बयां की ,मोहल्लावासियों ने तत्काल कोचिंग बंद करने की बात कही 

पुलिस अधीक्षक को सौंपे परिवाद में लिखा हे की पिछले चार पांच वर्षो से आवासीय भवन में कोचिंग सेन्टर बाईस कोचिंग संचालित की जा रही है।

  इस कोचिंग सेन्टर में आने वाले छात्रों द्वारा मौहल्ले में उत्पात मचाना, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार छेड़छाड़ तथा फब्तीयां कसने जैसी हरकतें की जाती रही है। जिसकी दो मर्तबा शिकायतें सिटी कोतवाली को की गई थी। साथ ही श्रीमान जिला कलेक्टर द्वारा तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर से भी जांच कराई थी। जिसमें पुलिस तथा प्रशासन द्वारा कोचिंग संचालको को पाबन्द कर कराई थी। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा कोचिंग संचालकों को पाबन्द कर कोचिंग सेन्टर गैर आवासीय जगह स्थापित करने को पाबन्द किया था।

  उक्त कोचिंग में आने वाले छात्रों के वाहनों के लिये किसी प्रकार की पार्किग व्यवस्था नही होने के कारण मौहल्ले में सैकड़ों मोटर साईकिले खड़ी कर रास्ता जाम कर देते है। जिससे मौहल्ले की महिलाओं का आना जाना दुभर हो जाता है।

 उक्त कोचिंग में 10.09.2014 को प्रातः 8 बजे कोचिंग सेन्टर के दो अज्ञात छात्रों द्वारा मोहल्ले के बाहर खड़ी महिलाओं की मोबाईल से विडियों क्लीप बनानी शुरू कर दी पर मौहल्लेवासियों ने लड़को को टोका तो लड़के मारपीट पर उतारू हो गये, गाली गलौच करने लगे तब तक कोचिंग सेन्टर संचालक धर्मेश बोहरा जो सरकारी अध्यापक है उसकी पोस्टिंग रा.मा.वि. विशाला में है बाहर आया तथा मौहल्लेवासियों के साथ अपना राजनीतिक रसूख बताते हुये आरोपी लड़को को शह देने लगा तथा इन आवारा लड़को द्वारा मौहल्लेवासियों को धमकाया कि मैं जब चाहूं फोटो और विडियों बनाऊगां रोकने की हिम्मत हो तो रोक लेना।

 कोचिंग सेन्टर अनाधिकृत रूप से संचालित की जा रही है ंजिसके कारण मौहल्ले का माहौल खराब हो रहा है तथा मौहल्ले की बालिका है तथा महिलाऐं असुरक्षित महसूस कर रही है।

 उक्त कोचिंग सेन्टर को तत्काल बंद कराया जांए तथा कोचिंग संचालक धर्मेश बोहरा पुत्र हस्तीमल बोहरा तथा दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ आई.टी.एक्ट छेड़छाड़ वातावरण दूषित करने मारपीट करने का मामला दर्ज कराया जाए तथा न्यायोचित अमल में लाई जावें। आगामी 24 घन्टे में संतोषजनक कार्यवाही न होने की स्थिति में महिलाओं का धरना प्रदर्शन तथा उग्र आन्दोलन न्याय के लिए किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस तथा जिला प्रशासन की होगी।

जैसलमेर चुनाव ड्यूटी में गए गृह रक्षा दल के जवान की सड़क हादसे में मौत

जैसलमेर चुनाव ड्यूटी में गए गृह रक्षा दल के जवान की सड़क हादसे में मौत 

जैसलमेर से झुंझनु में उपचुनाव के लिये चुनावी ड्यूटी में जा रही बोर्डर होमगार्ड की एक कंपनी के वाहन को नागौर थानान्तर्गत शनिवार अलसुबह सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मारी इस दुर्घटना में होमगार्ड के एक जवान की उपचार के दौरान मृत्यु तथा करीब 22 जवान घायल। मृतक का नाम इंद्रा राम पुत्र शेरा राम, 50 वर्ष जाति रावणा राजपूत निवासी सिहडार, जैसलमेर बताया गया हैं परिजनों ने मुवावजा की मांग को मृतक का शव जैसलमेर कलेक्टर परिसर में लाकर रखा है।जन्हा परिजन जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे थे ,जिला प्रशासन की और से अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने परिजनों को मुआवजे के लिए आश्वस्त किया तब शव को उठाया गया ,जवान का शव उसके पेट्रिक गांव ले जाया गया हैं। 

थाने पर पथराव के बाद बूंदी के नैनवां में कर्फ्यू

बूंदी। बूंदी जिले के नैनवां कस्बे के निकट स्थित खानपुरा गांव में शुक्रवार रात धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ को लेकर आक्रोशित लोगों के पुलिस पर पथराव करने तथा रोडवेज की बस फूंकने के बाद प्रशासन ने शनिवार तड़के कर्फ्यू लगा दिया। Curfew imposed in rajasthan bundi district
उपखण्ड अधिकारी रामजीवन मीणा ने बताया कि थाने में तोड़फोड़ करने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि सिंदूर का भार बढ़ जाने से मूर्ति के चोला छोड़ देने के कारण लोगों को गलत फहमी हो गई थी कि किसी बदमाश ने मूर्ति से छेड़छाड़ है।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर समझा बुझा कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नैनवां कस्बे में बीती रात एक पूजास्थल पर तोड़फोड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोेगों ने पुलिस पर पथराव किया तथा रोडवेज की बस में आग लगा दी थी।

सूत्रों ने बताया कि हालात बेकाबू होने से बचने के लिए प्रशासन ने नैनवां कस्बे में तड़के पांच बजे से कर्फ्यू लगा दिया है। उपखण्ड अधिकारी रामजीवन मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौके पर पहुंच गए और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


 

कोटा में पूर्व मंत्री की गिरेबां पकड़ी, कार के शीशे तोड़े -

कोटा। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शनिवार को मतदान के दौरान तीन जगहों पर जमकर हंगामा हुआ।ex minister Surendra Pal Singh Tt in kota handhelded
विज्ञान नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करणपुर (गंगानगर) विधायक व पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी से दुर्व्यवहार करते हुए उनकी गिरेबां पकड़ ली और कार के शीशे तोड़ दिए।

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए टीटी को यहां से निकाला। सूचना मिलते ही सांसद ओम बिरला, विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी संदीप शर्मा व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। बिरला ने घटना की जानकारी ली।

मेघवाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया। इससे करीब आधे घंटे तक रास्ता जाम रहा।

कार्यवाहक एसपी मनीष अग्रवाल, एएसपी (सिटी) राजन दुष्यंत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाइश की, लेकिन कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे रहे।

इस दौरान कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के यहां आने पर टकराव की नौबत आ गई। लेकिन पुलिस व आरएसी के जवान भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दीवार बन खड़े हो गए। बिरला ने समझाइश कर मामला शांत किया। -  

भरतपुर।ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के दौरान फायरिंग



भरतपुर। भरतपुर जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित जतीपुरा में महाराष्ट्र और गुजरात से ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा देने आए श्रद्धालुओं के ठहराव स्थल पर हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी से यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। attack on Vraj chaurasi kosi parikrama pilgrims in mathura
पुलिस सूत्रों ने बताया गिरि गोवर्धन की परिक्रमा दे रहे महाराष्ट्र और गुजरात के श्रद्धालुओं की करीब एक दर्जन बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की तथा लाखों रूपए का सामान और नकदी लूट कर ले गए।

सूत्रों ने बताया कि बदमाशों की गोली से यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्ड पोप सिंह की मौत हो गई। इस वारदात से घबराए गुजरात और महाराष्ट्र के यात्री ब्रज चौरासी कोस की यात्रा को बीच में ही छोड़ कर लौटने लगे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस वारदात के बाद राजस्थान पुलिस ने यात्रा के राजस्थान वाले मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

मंगल मिशन 96 फीसदी दूरी तय, 11 दिन शेष

बेंगलूरू। लाल ग्रह की लंबी यात्रा पर निकले भारतीय उपग्रह मंगलयान को 11 दिन बाद मंगल की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। वक्त अब बहुत कम रह गया है और मंगलयान काफी दूर निकल चुका है। मंगल पर पहुंचने का समय नजदीक आने के साथ ही वैज्ञानिकों की उत्सुकता बढ़ने के साथ ही मिशन की तैयारियां भी अंतिम दौर में है।Mars mission complete 96% Journey
इसरो के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर मंगलयान 65 करोड़ किलोमीटर दूरी तय कर चुका है और धरती से 22 करोड़ किलोमीटर दूर है। मंगलयान 96 फीसदी से अधिक दूरी तय कर चुका है और यान तथा मंगल के बीच की दूरी महज 38 लाख किलोमीटर रह गई है। अब मंगलयान से धरती तक टेलीमेट्री संकेत पहुंचने में 703 सेकेंड यानी लगभग 12 मिनट (एक तरफ से) लग रहा है।

इसरो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर को मंगलयान में यान में सभी कमांड क्रमानुसार अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद 22 सितम्बर को यान के 440 न्यूटन वाले तरल इंजन को चालू किया जाएगा। इंजन को चालू किए जाने के बाद 5 सेकेंड तक तरल एपोगी मोटर (लैम) फायर कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इंजन 24 सितम्बर को निर्णायक घड़ी में दगा नहीं देगा। विश्व के कई अभियान इसी निर्णायक क्षण में नाकाम हो गए। इसरो कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है और इसलिए दो दिन पहले इंजन परीक्षण का निर्णय किया गया है। अगर कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटी और सबकुछ ठीक रहा तो आगामी 24 सितम्बर की सुबह 8 .15 बजे मंगल मिशन की सफलता के समाचार मिल सकते हैं। -  

पत्नी संग रंगरलियां मना रहे प्रेमी के किए टुकड़े-टुकड़े

कानपुर. आपत्तिजनक हालत में देखकर शख्स ने पत्नी के प्रेमी की धारदार हथियार से चार टुकड़े कर दिए। इसके बाद शव के टुकड़ों को चार जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कानपुर में जेसीबी मशीन का ड्राइवर है। मामला चार सितंबर का है और इस मामले के खुलासे में पुलिस लगी हुई थी। 
 पत्नी संग रंगरलियां मना रहे प्रेमी के किए टुकड़े-टुकड़े
जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के रामबख्श खेड़ा गांव का है। यहां रहने वाला रजयपाल कानपुर में जेसीबी मशीन का ड्राइवर है। वह अक्सर घर के बाहर ही रहता था। उसकी पत्नी की उसी थाना क्षेत्र के एक युवक रंजीत से जान पहचान हो गई। वह घंटों फोन पर लगी रहती और रात में फोन बंद कर देती। पत्नी की इस हरकत से रजयपाल को संदेह हुआ और वह पत्नी पर निगाह रखने लगा।

रजयपाल ने बताया कि पत्नी की इस हरकत पर, उसका शक गहरा गया। वह घर आया, तो पत्नी के फोन से वह नंबर निकाला जिस पर सबसे अधिक बातें हुई थीं। वह फोन नंबर इसी थाना क्षेत्र के गांव सुमरहा के रहने वाले रंजीत का निकला। उसके बाद उसका शक पक्का हो गया। उसने रंजीत को रंगे हाथ पकड़ने की साजिश रची। 

रजयपाल ने 30 अगस्त को अपने भतीजे से महिला की आवाज में रंजीत से बात करने को कहा। उसने रंजीत को बताया कि रजयपाल 31 अगस्त की दोपहर में वापस कानपुर अपने काम पर लौट जाएगा। इसलिए तुम शाम को घर आ जाओ और रात में घर पर ही रुक जाना... क्योंकि घर पर कोई नहीं होगा... एक हफ्ता हो गए, तुमसे मिले हुए। 

लव जिहाद: शादीशुदा शख्‍स ने बीच सड़क पर भर दी नाबालिग लड़की की मांग, BJP भड़की

भागलपुर (बिहार). 'लव जिहाद' से जुड़े मामलों को लेकर यहां माहौल गरम हो गया है। गुरुवार को जिला मुख्‍यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज में सरेआम शादीशुदा और दो बच्चों के पिता इमरान ने दसवीं कक्षा की दलित छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने किसी तरह मामले को ठंडा किया। वहीं, तीन महीने की गुमशुदगी के बाद मिली लड़की लूसी ने कोर्ट में बयान दिया है कि उसे निकाह के बाद जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए पीटा जाता था। बीजेपी ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आंदोलन का एलान कर दिया है। वहीं, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह 'लव जिहाद' के विषय को टाल गए। इससे जुड़े एक सवाल पर वह बोले, ''लव जिहाद क्या है? लव जिहाद के बारे में नहीं जानता।'' 

मांग में सिंदूर भरकर भाग गया इमरान
सुल्‍तानगंज की घटना के बारे में पीड़ित लड़की ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा है कि वह स्कूल से निकलकर किसी काम से बाजार गई थी। रास्‍ते में इमरान ने उसे रोका और उसकी मांग में सिंदूर भरकर भाग गया। छात्रा ने स्कूल पहुंचकर यह बात अपनी बहन को बताई। उसकी बहन उसे और अपनी सहेलियों को लेकर आरोपी की दुकान पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी भड़क गए। उन्‍होंने सड़क जाम कर दिया और आरोपी दर्जी इमरान की दुकान को आग लगाने की कोशिश की। बवाल के डर से दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस ने भीड़ को तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी को दिलगौरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
 लव जिहाद: शादीशुदा शख्‍स ने बीच सड़क पर भर दी नाबालिग लड़की की मांग, BJP भड़की
लूसी का दावा- निकाह के बाद धर्म परिर्वतन करने के लिए कर रहा था मारपीट 
कुछ महीने लापता रहने के बाद घर लौटी जिले के नवगछिया इलाके की लड़की लूसी ने मजिस्‍ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा है कि उसे जुबेर ने भागलपुर के भीखनपुर में अपने चाचा के घर रखा था और वहीं निकाह किया। वह वहां सात दिन रही। इस दौरान ही वह धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने लूसी को उसके परिवार को सौंप दिया है और आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनीति तेज 
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लव जेहाद की घटना को रोकने के लिए आंदोलन का एलान किया है। गुरुवार को भाजपा के तीन नेता भागलपुर में कथित तौर पर लव जिहाद की शिकार हुई दो लड़कियों से मिले। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि साजिश के तहत प्रेम के नाम पर इन लड़कियों से पहले निकाह किया गया और बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश हुई। राज्‍य सरकार इन घटनाओं पर रोक लगाने के बदले बढ़ावा दे रही है। पटेल ने कहा कि प्रदेश स्तर पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भाजपा ठोस रणनीति बनाएगी। 

हर 41 साल में एक बार कहां देते हैं हनुमान दर्शन

नई दिल्ली। पवनपुत्र हनुमान इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल गुरूवार को खबर थी कि भगवान हनुमान के नाम आधार कार्ड जारी हुआ है, जिस पर बकायदा उनके पिता का नाम पवन लिखा गया है। अब खबर है कि श्रीलंका के जंगलों में हनुमान जी की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। रामायण काल में जन्में हनुमान जी के बारे में कहा जाता है कि वे अमर हैं और सैकड़ों साल बाद महाभारत काल में भी जिंदा थे। कहा जाता है कि महाभारत की लड़ाई से पहले हनुमान जी पांडवों से मिले थे। Lord Hanuman visit SriLanka forests once in every 41 years

अब इस डिजिटल युग में भी हनुमान जी के जीवित होने के संकेत मिले हैं। दरअसल न्यू इंडिया एक्सप्रेस नाम के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक श्रीलंका के जंगलों में कुछ ऎसे कबीलाई लोगों का पता चला है जिनसे हनुमान जी मिलने आते हैं। अखबार ने यह सनसनीखेज खुलासा इन जनजातियों पर अध्ययन करने वाले संगठन "सेतु" के हवाले से किया है।
खबर के मुताबिक हनुमान जी इस साल हाल ही इस जनजाति के लोगों से मिलने आए थे। इसके बाद अब वे 41 साल बाद यानी कि 2055 में आएंगे। इन लोगों को "मातंग" नाम से जाना जाता है और इनकी तादाद काफी कम है। सेतु के मुताबिक इस कबीले का इतिहास रामायण काल से जुड़ा है।

हनुमान जी को वरदान था कि उनकी कभी मृत्यु नहीं होगी। भगवान राम के स्वर्ग सिधारने के बाद हनुमान जी अयोध्या से दक्षिण भारत के जंगलों में लौट गए थे। उसके बाद वे श्रीलंका के जंगलों में गए जहां इस कबीले के लोगों ने उनकी सेवा की। हनुमान जी ने इस कबीले के लोगों को ब्रह्मज्ञान का बोध करवाया और वादा किया कि हर 41 साल बाद वे इस कबीले की पीढियों को ब्रह्मज्ञान देने आएंगे।

बताया जाता है कि हनुमान जी इस कबीले के साथ रहते हैं, कबीले का मुखिया हर बातचीत और घटना को एक लॉग बुक में दर्ज करता है। सेतु इसी लॉग बुक का अध्ययन कर रहा है। सेतु ने इस किताब का पहला पाठ अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सेतु डॉट एशिया पर पोस्ट किया है। इसी के जरिए यह खुलासा हुआ है कि हनुमान जी ने इस जंगल में आखिरी दिन 27 मई 2014 को बिताया था। -